उत्पाद विभाग एवं स्थानीय पुलिस के सयुंक्त दल ने अबैध शराब के भट्टी पर किया छापामारी 1000 kg जावा महुआ तथा 25 लीटर चूलाई शराब बरामद*
*
सरायकेला : जिला उत्पाद अधीक्षक सरायकेला खरसावा के निर्देशानुसार उत्पाद दल,जिला सशस्त्र बल एंव खरसावां थाना ने संयुक्त द्वारा छापामारी कर खरसावां थानांतर्गत ग्राम कातीडिरी, रीडिंग दा, धातकीडीह सरायकेला आदि जगहों में संचालित अवैध देशी महुआ शराब भट्टी पर छापामारी कर 1000 kg जावा महुआ तथा 25 लीटर चूलाई शराब बरामद किया।
संबंधित फरार ,भट्टी संचालक के विरुद्ध उत्पाद वाद दर्ज किया गया।
सूत्र के अनुसार एक तरफ जिला प्रशासन द्वारा नशा मुक्त का अभियान चलाकर लोगो को जागरुकता किया जा रहा है। दूसरी ओर देशी महुआ चुलाई से आम संचालको को कम समय पर मोटा रकम कमाने की जरिया बन गया है।
इस गोरख धंधा में संचालक द्वारा कुछ खाकी बर्दीधारी की मिली भगत से देशी शराब भट्टी के संचालक फलफूल रहा है। जब जब उत्पाद विभाग द्वारा देशी दारू भटी पर छापामारी करने पहुंचते हैं, उस समय कभी भी संचालक की गिरफ्तारी नही हो पाती है ।
सिर्फ भट्टी को ध्वस्त किया जाता है । और उसके विरोध मामला दर्ज होता है । उसके बाद संचालक द्व जुर्मना देकर छूट जाते हैं।
Nov 05 2023, 16:02