भाजपा का आरोप ईडी के अफसरों को नक्सलियों और गैंगस्टरों से मिल रही है धमकी, इसपर कांग्रेस ने क्या कहा जानने केलिए पढ़े पूरी खबर...
रांची : भारतीय जनता पार्टी ने हाल के दिनों में आई खबरों पर गहरी चिंता व्यक्त की है जिनमें बताया जा रहा है कि झारखंड में हजारों करोड़ रूपए के घोटाले की जांच कर रहे ईडी के अफसरों को नक्सलियों और गैंगस्टरों की ओर से धमकी दी जा रही है।
प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता प्रतुलनाथ शाहदेव ने रांची में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि ईडी के अफसर स्टेट स्पॉन्सर करप्शन की जांच कर रहे हैं। इस जांच को प्रभावित करने के लिए अधिकारियों को फर्जी मामलों में उन्हें फंसा कर डराने और धमकाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि है एक बहुत बड़ी साजिश है जिसके तहत प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों और उनके परिजनों को धमकी दी जा रही है।
वही उन्होंने राज्य सरकार से मांग किया कि ईडी के अफसरों और उनके परिजनों को टारगेट करने से जुड़े पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराई जाए।
ईडी के अफसरों को मिली धमकी के विषय को लेकर जब कांग्रेस के पूर्व विधायक बंधु तिर्की से बात की तो उन्होंने कहा कि अखबारों में आई इस तरह के बातो को लेकर आरोप लगाते है तो इसे कहा जा सकता है कि आप हर मुद्दे को राजनीति चसमे से देखते है। यह एक जांच का विषय है सरकार इस पर विचार कर जांच करेगी।
Nov 05 2023, 15:59