नगरपालिका सेवा संवर्ग सुयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में त्रुटी मामले की न्यायिक जांच हो – नेता प्रतिपक्ष
अभ्यर्थियों पर हुए एफआईआर को सरकार अविलंब वापस ले – अमर बावरी
झारखंड में नवनियुक्त नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बावरी ने सरकार को घेरते हुए एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की है जिसमे उन्होंने कहा है कि नगरपालिका सेवा संवर्ग सुयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में त्रुटियों के कारण पांच केन्द्र की परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा की गयी इस गलती और बच्चों के भविष्य के साथ हो रहे इस तरह के खिलवाड़ को राज्य की जनता बरदास्त नही करेगी। सरकार द्वारा झारखण्ड की नौकरी को बेचने का जो असफल प्रयास किया जा रहा है वह स्वीकार्य नहीं है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अविलंब इसकी जांच एक उच्चस्तरीय कमिटी से करवाये। वहीं उन्होंने मांग किया कि जिन अभ्यर्थियों पर आवाज उठाने के कारण केस दर्ज किया गया है सरकार उन पर से अविलंब केस को वापसे ले।
वही नेता प्रतिपक्ष ने अपने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से सरकार से पूछा कि नगरपालिका सेवा संवर्ग सुयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में हुई त्रुटी मात्र पांच परीक्षा केन्द्र पर ही क्यो और कैसे हुई है। यह एक अति संवेदनशील मामला है। सरकार इस मामले की न्यायिक जांच करवाये एवं आरोपी अधिकारियों के खिपाफ सख्त कार्रवाई करे।
ज्ञात हो कि नगरपालिका सेवा संवर्ग संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 29 अक्तूबर को रांची, जमशेदपुर व धनबाद के विभिन्न केंद्रों पर ली गयी थी। पांच केंद्रों पर विभिन्न पालियों में ली गयी परीक्षा को झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) की ओर से रद्द करने का निर्णय लिया गया है। जिसमें संत पॉल कॉलेज रांची, संत थॉमस स्कूल रांची, वैली व्यू स्कूल जमशेदपुर, विद्या भारती चिनम्य विद्यालय, जमशेदपूर एवं डीएवी पब्लिक स्कूल, अलकुसा, धनबाद के केन्द्र शामिल है। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग इन केन्द्रों पर पुनः परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया है। जेएसएससी ने परीक्षा के बारे में प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर उक्त निर्णय लिया है।
Nov 03 2023, 14:40