Amethi

Oct 29 2023, 16:28

*झांकी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर बालाजी दुर्गा पूजा समिति ठेंगहा को मिला*


अमेठी। रामघाट विकास सेवा समिति के अध्यक्ष अनुपम मिश्र ने बताया कि मुख्य अतिथि में जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरी मसाला भाजपा नेता अमरेंद्र सिंह पिंटू एव भेटुआ ब्लॉक प्रमुख आकर्ष शुक्ल सुधीर सिंह गायत्री उपाध्याय रहे मौजूद समिति द्वारा संस्कृति प्रोग्राम हनुमान जी राम संवाद और काली माता मेलआर्थियों को खूब लुभाया

झांकी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर बालाजी दुर्गा पूजा समिति ठेंगहा और दूसरे स्थान पर मां दुर्गा पूजा समिति बदलापुर और तीसरे स्थान पर श्री स्वामी परमहंस रामलीला समिति बबुरी रही।

समिति के प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे। जिनमें अध्यक्ष अनुपम मिश्र संरक्षक आशुतोष मिश्र प्रबंधक करुणेश चंद्र मिश्र कोषाध्यक्ष राधवेन्द्र प्रताप सिंह, संगठन मन्त्री आलोक मिश्र उपाध्यक्ष धीरेंद्र शुक्ला अरुण सिंह महामंत्री मनोज मिश्र पुलक मिश्र, अनुराग मिश्रा सक्रिय सदस्य मीडिया प्रभारी सौरभ सिंह, उपस्थित रहे। महेंद्र मिश्रा अभिनव पांडे विनय पांडे निर्णायक भूमिका में रहे सुबह से लेकर देर रात तक लगभग 105 मूर्तियों का हुआ विसर्जन।

Amethi

Oct 28 2023, 19:11

अमेठी में राष्ट्रीय पशु के साथ हैवानियत,गौशाला में मृत गाय को ट्रैक्टर से बांधकर घसीटा,वीडियो वायरल

अमेठी - मृत राष्ट्रीय पशु के साथ हैवानियत की तस्वीर सामने आई जहां गौशाला में मृत एक गाय को ट्रैक्टर में बांधकर घसीटा गया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।वीडियो अमेठी के भेटुआ ब्लॉक के टिकरी गांव के अस्थाई गौशाला का बताया जा रहा है जिसका ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।यही नही मौके पर ग्राम प्रधान के पति भी मौजूद थे लेकिन इसका विरोध तक नही किया।

मामला अमेठी के भेटुआ ब्लॉक स्थित टिकरी गांव के अस्थाई गौशाला का है जहां गौशाला में मृत एक गाय को ट्रैक्टर से बांधकर घसीटा गया जिसका वीडियो किसी ग्रामीण ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।बताया जा रहा है कि टिकरी ग्राम सभा की ग्राम प्रधान अमरावती के पति राम करन यादव भी मौके पर मौजूद थे लेकिन उन्होंने इसका विरोध नहीं किया।

एसडीएम ने कहा

वही एसडीएम प्रीति तिवारी ने कहा कि वीडियो संज्ञान में आया है बीडीओ ने बात की है वीडियो ने बताया कि बीमारी की वजह से मौत हुई थी उसे वहां से उठाकर ले जाया गया था।

बीडीओ ने कहा

वही भेटुआ ब्लाक के बीडीओ विनय वर्मा ने कहा कि आज छुट्टी का दिन था इसीलिए जेसीबी नही मिल पाई।गाय मृत थी इसलिए उसको हटाना भी जरूरी था इसलिए गौशाला से सिंर्फ 30 मीटर दूर मृत गाय को ले जाकर दफनाया गया।

Amethi

Oct 28 2023, 16:53

*अमेठी एसपी डॉ इलामारन जी की दरियादिली, सड़क पर घायल पड़े बेजुबान का किया इलाज*

अमेठी- शुक्रवार शाम बाजार शुकुल इलाके में मूर्ति विसर्जन के सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने निकले एसपी की दरियादिली सामने आई जहाँ उन्होंने सड़क पर घायल पड़े एक बेजुबान का खुद प्राथमिक इलाज किया और अच्छे इलाज के लिए अपनी देखरेख में पशु अस्प्ताल भेजा।एसपी की इस दरियादिली का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

दरअसल ये पूरा मामला बाजार शुकुल इलाके के सत्थिन चौकी क्षेत्र का है जहाँ कल माँ की प्रतिमाओं का विसर्जन हो रहा था।विसर्जन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने एसपी डॉ इलामारन जी पहुँचे और निरीक्षण के बाद वापस आरहे थे इसी बीच किसी बाइक सवार ने सड़क पार कर रहे बकरे को टक्कर मार दी।घटना के बाद बकरा बीच सड़क तड़पता रहा और बाइक सवार मौके से फरार हो गया।पीछे से आरहे एसपी की नजर बकरे पर पड़ी जिसके बाद वो अपनी गाड़ी से उतरे और बकरे का इलाज करने के बाद अपनी निगरानी में उसे इलाज के लिए पशु चिकित्सालय भेजा।इसा बीच किसी ने एसपी की दरियादिली का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

एसपी ने कहा

वही एसपी डॉ इलामारन जी ने कहा कि किसी बाइक की टक्कर से बकरा घायल हो गया था और सड़क पर पड़ा हुआ था।मौके पर उसका प्राथमिक इलाज किया गया और उचित इलाज के लिए पशु चिकित्सालय भिजवा दिया गया है।

Amethi

Oct 28 2023, 16:52

*देश की राजधानी में सम्मानित हुईं अमेठी की प्रगतिशील किसान, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने किया सम्मानित*

अमेठी - जनपद में किसानों की हक की लड़ाई लड़ने वाली किसान नेत्री रीता सिंह देश की राजधानी नई दिल्ली में सम्मानित की गई किसानों को आत्मनिर्भर बनाने में रीता सिंह का अहम योगदान है इसके साथ ही रीता सिंह हमेशा किसानों के हक की लड़ाई लड़ती हैं और कई बार किसान नेत्री रीता सिंह को अब तक सम्मानित किया जा चुका है

गौरीगंज के सरांयभागमानी गांव की रहने वाली है रीता सिंह

किसान नेत्री रीता सिंह अमेठी जनपद के गौरीगंज जिला मुख्यालय के सरायभागमानी गांव की रहने वाली है आपको बताने की समय-समय पर किस नेत्री रीता सिंह किसानों की आवाज उठाती रहती हैं कभी बिजली की समस्या को लेकर तो कभी खराब सड़कों की समस्या के साथ किसानों से जुड़ी मुद्दे को और जनहित से जुड़े मुद्दे को उठाने के लिए कई बार रेट सिंह आंदोलन कर चुकी हैं एक बार फिर उन्हें देश की राजधानी दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने प्रमाण पत्र और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया है

अमेठी के लोगों का मिलता है साथ

इस सम्मान को लेकर किसान नेत्री रीता सिंह ने कहा कि यह अमेठी की लोगों का प्यार दुलार है जो हम इस लायक और इस स्थान पर पहुंचे हैं समय-समय पर किसानों की आवाज उठाने के साथ-साथ हम जनहित की मुद्दों पर लड़ाई लड़ते हैं और अमेठी के लोगों के सहयोग से हमें हर बार सफलता मिलती है यह सब उन्हीं कार्यों का परिणाम है कि हमें इस योग्य समझा गया कि हमें सम्मानित किया जा रहा है मैं हमेशा सबके आशीर्वाद की आकांक्षी रहूंगी

Amethi

Oct 28 2023, 16:51

*पराली जलाने पर किसान पर गया जुर्माना*

अमेठी- आईसीएआर (भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली) द्वारा बुलेटिन संख्या-43 के अन्तर्गत तहसील अमेठी के ग्राम महमदपुर विकास खण्ड अमेठी में फसल अवशेष जलाये जाने का कोर्डिनेट प्राप्त हुआ, जिसका तत्काल कृषि विभाग के तकनीकी सहायक अरविन्द कुमार वर्मा एवं राजस्व विभाग के लेखपाल कुवर बहादुर सिंह द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया गया, पराली जलाने की पुष्टि की गयी। जिस पर नियमानुसार कृषक सत्यनरायन एवं गुरूदीन पुत्र रामस्वरूप निवासी ग्राम महमदपुर पर आर्थिक दण्ड के रूप में रू 2500 वसूली करते हुए चेतावनी दी गयी कि भविष्य में पुनरावृत्ति होने पर कठोरतम कार्यवाही की जायेगी।

धान की कटाई के बाद फसल अवशेष जलाने को राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण द्वारा दण्डनीय अपराध घोषित किया गया है धान की कटाई कम्बाइन मशीन से करने के बाद फसल अवशेष न जलाने हेतु जिला प्रशासन तथा कृषि विभाग किसानो को जागरूक कर रहा है फिर भी कुछ किसानो द्वारा जनपद में फसल अवशेष जला दिये जा रहे है। जिसकी निगरानी भारत सरकार द्वारा सेटेलाइट के माध्यम से जलाये गये खेत की प्रतिदिन निगरानी की जा रही है तथा प्रतिदिन सेटेलाइट द्वारा प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार जलाये गये खेत पर लोगिट्यूड लेटीट्यूड के माध्यम से उन खेतो तक गूगल मैप के माध्यम से पहुंचकर ग्राम के सम्बन्धित लेखपाल तथा कृषि विभाग के कर्मचारियों द्वारा रिपोर्ट देने के उपरान्त सम्बन्धित तहसील द्वारा निर्धारित जुर्माना सम्बन्धित किसानो से वसूला जा रहा है। 02 एकड तक रु 2500, 02 एकड से 05 एकड तक रू0 5000 तथा 05 एकड से अधिक खेत होने पर 15000 तक जुर्माना वसूलने का प्रावधान है, तथा इस घटना को सम्बन्धित किसान द्वारा दोबारा करने पर कारावास का भी प्रावधान है। समस्त किसान भाईयो से अपील है कि फसल अवशेष न जलाये उसके नियंत्रण हेतु पूसा बायोडिकम्पोजर आदि का प्रयोग करे अथवा फसल अवशेष को खेत के बाहर निकालकर उसे एक गड्ढे में एकत्रित कर उसको सडाकर कम्पोस्ट खाद बनाकर अपने खेत्र में प्रयोग करें। तथा जुर्माने से बचे।

Amethi

Oct 27 2023, 19:03

राजस्व विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के चलते सैनिक के बैनामे की जमीन पर दबंगों ने किया कब्जा

अमेठी-जहां एक तरफ सैनिक देश व आमजनमानस की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने से भी पीछे नहीं हटते,पर राजस्व विभाग की लापरवाही के चलते उनके परिवार को भी नही मिल पाता न्याय,ऐसा ही मामला अमेठी तहसील के पश्चिम दुआरा से सामने आया है,जहां सैनिक के बैनामें की जमीन पर दबंगों ने किया कब्जा,सैनिक का पूरा परिवार अमेठी तहसील के चक्कर काटने को हुआ मजबूर,कई बार उच्च अधिकारियों से शिकायत के बाद भी नहीं मिला पा रहा सैनिक के परिवार को न्याय,न्याय ना मिलने से हताश परिवार ने लगाई मीडिया से न्याय की गुहार,

वही सैनिक की पत्नी किरण सिंह ने बताया कि हमारे बैनामें की जमीन पर कुछ लोगों के द्वारा जबरन कब्जा कर लिया गया,मेरे पति देश की सेवा के लिए सैनिक के पद पर तैनात हैं,पर हम लोगों को भी राजस्व प्रशासन के द्वारा न्याय नहीं मिल पा रहा,कई बार शिकायत की गई पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई।

सैनिक के पिता सुरेश बहादुर सिंह ने बताया कि 2013 में हमने अपनी बहु सुनीता सिंह के नाम सराय खेमा गांव में बैनामा लिया था,जिस पर हमारा कब्जा था,पर कुछ लोगों के द्वारा जबरन जमीन पर कब्जा कर लिया गया है,पूछने पर उक्त लोगो के द्वारा कहा जाता है की हमने जमीन का बैनामा लिया है,जिसको लेकर उक्त लोग दबंगई दिखाते हुए,हमारी जमीन पर कब्जा कर ले रहे है,जिसकी शिकायत हमने कई बार तहसील प्रशासन से की,बार-2 तहसील के चक्कर लगाने के बावजूद भी किसी तरह की कोई कार्यवाही नहीं की गई,ना ही हमें हमारी जमीन मिली,एसडीएम अमेठी ने पैमाइश का आदेश दिया था,पर पैमाइश के बाद भी किसी तरह का निर्णय नहीं हुआ,जब देश की रक्षा करने वाले सैनिक के परिवार को ही न्याय के लिए दर-2 की ठोकर खानी पड़ रही है।

तो,आम जनता को कैसे मिलता होगा न्याय,जब इस विषय में उच्च अधिकारियों से न्याय की मांग करते हैं तो अधिकारियों द्वारा टाल मटोल कर चकबंदी का बहाना बनाया जाता है,जबकि 2013 में हमने जमीन का बैनामा लिया था,पर राजस्व विभाग के अधिकारी व कर्मचारी हमे हमारी जमीन दिलाने की जगह टाल- मटोल करते है,लगातार हमारा पूरा परिवार तहसील प्रशासन के चक्कर लगा रहा है पर अभी तक हमें हमारी जमीन पर कब्जा नहीं मिल पाया।

Amethi

Oct 27 2023, 15:18

*मेड बांधने के विवाद में दबंगों ने अधेड़ को जमकर पीटा*

अमेठी के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के टीकरमाफी चौकी अंतर्गत नोनरा करनाईपुर में शुक्रवार की सुबह खेत मे मेड़ बांधने के विवाद में घर पर बुलाकर अधेड़ की दबंगों ने धारदार हथियार और लाठी डंडे से जमकर पिटाई कर दी।बचाने पहुंची पत्नी को भी दबंगों ने नही बख्शा।गंभीर रूप से घायल अधेड़ शिकायत करने थाने पहुँचा तो पुलिस ने इलाजे के बजाय दो घंटो तक थाने में बैठाए रखा।इस दौरान घायल के सिर से लगातार खून बहता रहा ।

दरअसल ये पूरा मामला संग्रामपुर थाना क्षेत्र के नोनरा करनाईपुर गांव का है जहाँ गांव का रहने वाला राजकुमार पुत्र सूरजु 45 वर्ष शुक्रवार की सुबह घर से खेत में बाजरे का लक्ट्ठा बांधने जा रहे थे तभी घर बुलाकर मेड बांधने के विरोध में अर्जुन और भीम सरोज पुत्र कालेश्वर ने धारदार हथियार से सिर पर वार कर दिया। वही बचाने पहुँची घायल की पत्नी ललिता को भी दबंगो ने जमकर पीट दिया।

गंभीर रूप से घायल राजकुमार को लेकर परिजन संग्रामपुर सीएचसी पहुंचे जहां से प्राथमिक इलाज के बाद कार्यवाही के लिए परिजन घायल को लेकर संग्रामपुर थाने पहुंचे।जहां परिजनों का आरोप है कि पुलिस उनके तहरीर पर कार्यवाही तथा मेडिकल परीक्षण व इलाज कराने के बजाय 2 घंटे संग्रामपुर थाने पर बैठाये रखा।इस दौरान घायल के सिर से खून बहता रहा।

दो घंटे बाद पुलिस ने घायल को मेडिकल परीक्षण व इलाज के लिए सीएचसी भेजा।जहां से घायल की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

Amethi

Oct 27 2023, 15:17

*किशोर की हत्या के आरोपी दोनो नाबालिक गिरफ्तार*


अमेठी।अमेठी में तीन दिन पहले हुई किशोर की चाकू से काटकर हुई हत्या के मामले में शामिल दोनो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त दो चाकू और दो मोबाइल फोन भी बरामद किया है।दोनो हत्यारोपी नाबालिक है।

दअरसल पूरा मामला जगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र के मोहब्बतपुर गांव का है जहाँ का रहने 14 वर्षीय किशोर मेराज पुत्र बक़रीदी का गांव से पांच सौ मीटर दूर झाड़ियों में खून से लतपथ शव मिला था।घटना के बाद पिता बक़रीदी ने थाने में गांव के ही दो नाबालिको पर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी।

तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी।देर शाम पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दोनो नाबालिक आरोपी रानीगंज ओवरब्रिज के पास मौजूद है जिसके बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने दोनो को गिरफ्तार कर लिया।हत्यारो की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू को गांव के बाहर से जबकि मृतक के दो मोबाइल को डोमाडीह गांव के पास नाले से बरामद कर लिया।

गाली देने पर हुई थी हत्या
पूछताछ में दोनों नाबालिक आरोपियों ने बताया कि मेराज मृतक हम दोनों की दोस्ती से जलता था और बीच समाज में गाली देता था।कई मारा पीटा करता था जिस कारण हम लोगों ने उसे मार दिया और मेराज (मृतक) के दो मोबाइल डोमाडीह नाला व नाले के बगल में फेंक दिया था तथा जिस चाकू से मारा था उसे वहीं झाड़ियों में फेक दिया था।

Amethi

Oct 27 2023, 15:15

*एक ही परिवार के तीन लोग हुए लापता मचा हड़कंप*

अमेठी जिले के मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र में 60 वर्षीय बुजुर्ग के साथ 21 वर्षीय विवाहिता और मासूम के लापता होने से हडंकप मचा हुआ है फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की छानबीन शुरू की है। मामला मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र का है जहां मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के मल्हार पासी गांव के रहने वाले लक्ष्मण ने अपनी 60 वर्षीय नकुट्टा देवी अपनी बहन कंचन के साथ अपने भांजे सात्विक के लापता होने की तहरीर दर्ज कराई है लक्ष्मण ने दी गई तहरीर में या कहा है कि परिवार के तीन सदस्य 23 अक्टूबर को मुसाफिरखाना से प्रयागराज गंगा स्नान करने निकले थे लेकिन इन तीनों लोगों का पता नहीं चल पा रहा। फिलहाल लक्ष्मण की तहरीर पर मुस वहीं पूरे मामले पर मुसाफिरखाना थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि पूरे मामले पर तहरीर मिली है लापता लोगों की तलाश की जा रही है जल्द से जल्द उन्हें बरामद कर लिया जाएगा

Amethi

Oct 26 2023, 16:15

*बीचबचाव करने युवक पर दबंगों ने किया हमला,युवक को आई गंभीर चोटें, सीएचसी में इलाज जारी*

अमेठी। जिले में देर रात दो पक्षों में हो रहे मारपीट में बीच बचाव करना युवक को महंगा पड़ गया।युवक के बीच बचाव करने से नाराज आधा दर्जन से अधिक दबंगो धारदार हथियार और लाठी डंडो से हमला कर दिया।दबंगो के हमले में युवक बुरी तरह घायल हो गया।जिसे इलाज के लिए अमेठी सीएचसी में भर्ती कराया गया था।पीड़ित के भाई की तहरीर पर पुलिस ने सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

दरअसल ये पूरा मामला अमेठी कोतवाली क्षेत्र के छोटा रामनाथपुर गांव का है जहाँ कल देर शाम आधा दर्जन से अधिक दबंग करन, सुरेश,मोनू,बिक्कू समेत कई अन्य पास के ही रहने वाले उमाशंकर यादव को बुरी तरह मार रहे थे इसी बीच पास में ही मौजूद शिवभवन सरोज को जानकारी हुई तो वो बीच बचाव करने चले गए।बीच बचाव करने से नाराज दबंगो ने शिव भवन पर लाठी डंडो औए धारदार हथियार से हमला कर दिया।दबंगो के हमले में शिवभवन गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए अमेठी सीएचसी में भर्ती कराया गया है।वही पूरे मामले पर अमेठी एसएचओ अरुण द्विवेदी ने कहा कि संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया मामले की जांच की जा रही है।

दो आरोपी है शातिर अपराधी

युवक पर हमला करने वाले दो आरोपी करन और मोनू शातिर अपराधी है जो कई बार जेल भी जा चुके है।