Katihar

Oct 29 2023, 11:37

कटिहार के इस सबसे खास सड़क पर सब्जी बेचने वालों के अतिक्रमण से आम लोग परेशान, महापौर ने कार्रवाई करने की कही बात

कटिहार शहर का राजेन्द्र प्रसाद रोड शहर का लाइफ लाइन माना जाता है। इस सड़क से ही शहर के अन्य जगहों पर जाने की आवाजाही होती है। लेकिन इस रोड पर सब्जी वालों के अतिक्रमण से लोग परेशान है। अब महापौर ने कार्रवाई की बात की है।

कटिहार : शहर के लाइफ लाइन कहे जाने वाले राजेंद्र प्रसाद रोड पर सब्जी मंडी के अतिक्रमण से सिर्फ आम लोग ही नहीं खास भी परेशान है। गौरव पथ के दर्जा हासिल वाले इस सड़क पर सब्जी विक्रेताओं के अतिक्रमण ने लोगों का जीना मुहाल है। 

शहर की महापौर ने भी इस बात को स्वीकार करते हुए कही कि मामले को लेकर पहले भी कई बार सब्जी विक्रेताओं को आगाह किया गया है। मगर तस्वीर नहीं बदली है। हाल के दिनों में उन्होंने लगातार खुद से बाजार से जुड़े सब्जी विक्रेताओं के पास पहुंचकर उन लोगों से सड़क को छोड़कर पीछे हटकर दुकानदारी या अन्य जगहों पर दुकान लगाने की अपील कर चुकी है। मगर इससे भी कोई खास फर्क नहीं पड़ रहा है। 

उन्होंने कहा कि सब्जी विक्रेताओं की मनमानी से शहर के महत्वपूर्ण सड़क जाम होने के कारण शहर की यातायात व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हो रही है। अब इसे लेकर नगर निगम के तरफ से करवाई की जाएगी।  

महापौर उषा अग्रवाल ने कहा कि शहर के इस महत्वपूर्ण रोड पर सब्जी मंडी के कब्जे के कारण शहर में कई समस्या हो रहा है। इसे देखते हुए अब नगर निगम कार्रवाई करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।

कटिहार से श्याम

Katihar

Oct 28 2023, 17:33

कटिहार: दो पक्ष की जमीन विवाद में आठ लोग घायल

कटिहार में दो पक्ष की जमीन विवाद में आठ लोग घायल, फलका थाने क्षेत्र के सालेपुर महेशपुर गांव कि इस घटना के बारे में बताया जा रहा है दो पक्ष के इस विवाद में कुल 14 लोग घायल हुए थे, जिसमें आठ लोगों की स्थिति गंभीर होने के कारण उन्हें स्थानीय स्तर पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 चर्चा यह है दबंगों के द्वारा गांव के जमीन जोतने को लेकर विवाद शुरू हुआ, जहां ग्रामीणों के साथ विवाद में पूरा इलाका कुछ देर के लिए रण क्षेत्र में तब्दील हो गया हालांकि पुलिस के पहल से फिलहाल मामले को नियंत्रित कर लिया गया है और घायलों का इलाज जारी है।

Katihar

Oct 27 2023, 18:52

आग लगने से लगभग 17 परिवार का 38 घर जलकर हुई राख ।

 

कटिहार कुरसेला प्रखंड के जरलाही पंचायत अंतर्गत मधेली बंगाली टोला में आज दोपहर अचानक आग लगने से लगभग 17 परिवार का 38 घर जलकर राख हो गया। 

जिसमें अनुमानित लगभग 10 लाख नगद रुपए सहित 30 लाख का संपत्ति जलकर खाक होने की बात सामने आ रही है ।

मिली जानकारी के अनुसार मधेली गांव के वार्ड संख्या 9 में स्थित बंगाली टोला में शुक्रवार को सभी लोग मस्जिद में जुम्मे का नमाज अदा करने गए थे । 

इसी बीच अचानक बंगाली टोला में आग लग गई । जबकि आग लगने का कारण अभी तक स्पस्ट नही हो पाया है । गांव के लोग आग लगने का अलग अलग कारण बता रहे हैं ।

आग ने विकराल रूप धारण कर लिया जब घरों में रखें पांच गैस सिलेंडर ब्लास्ट कर गए ।

जिससे आग और भयावह रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते कई घरों को अपने चपेट में ले लिया। हलकी ग्रामीणों के द्वारा आग बुझाने की कोशशी की गई पर घर में रखे गैस सिलेंडर ब्लास्ट करने से आग बुझाने में काफी कठिनाई आ रहा थी ,फिलहाल कई दमकल की गाड़ी घटना स्थल पर पहुंच कर आग पर काबू पाया गया ,वही मौके पर पहुंचकर राजस्व कर्मचारी ने क्षति का आकलन करने में जुट गए है।

Katihar

Oct 27 2023, 18:39

निबंधन एवं परामर्श केंद्र से जुड़े कर्मियों ने अपने पांच सूत्री मांगों को लेकर शुरू किया अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन

कटिहार जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र से जुड़े कर्मियों ने अपने पांच सूत्री मांगों को लेकर शुरू किया अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन, बिहार राज्य सिंगल विंडो ऑपरेटर असिस्टेंट संघ के बैनर तले शुरू किए गये

, इस सामूहिक हड़ताल के बारे संघ के जिला अध्यक्ष ने बताया कि उन लोगों ने अपने पांच सूत्री मांगों को लेकर यह प्रदर्शन शुरू किया है और जब तक उन लोगों के मांग नहीं मान लिया जाएगा यह प्रदर्शन जारी रहेगा।

Katihar

Oct 27 2023, 17:20

कटिहार रेलमंडल में आरपीएफ कमांडेंट कमल सिंह की अध्यक्षता में 75 दिन के फिटनेस कार्यक्रम के तहत 5 किलोमीटर तक की मैराथन दौड़ का किया गया आयोजित

 जिसे माननीय गृह और सहकारिता मंत्री भारत सरकार अमित शाह जी ने सरदार बल्लव भाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी हैदराबाद के प्रांगण से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 

   

 इस कार्यकर्म में पूरे भारतवर्ष में लगभग 2.5 लाख पुलिस कर्मी और विभिन्न बलो के सदस्य और उनके परिवार के बलो ने हिसा लिया।

    

  

इसका मुख्य उद्देश्य पुलिस सुरक्षा बलो और उनके परिवार को स्वस्थ रखने के लिए प्रारंभ किया गया है। 

जिस दौरान शुक्रवार को ओ टी पारा आरपीएफ बैरक के प्रांगण से लगभग 60 अधिकारियों और जवानों की टोली 5 किलोमीटर मैराथन के लिए रवाना हुई। यह कार्यकर्म आम जनता में स्वस्थ के प्रति जागरूकता अभियान के तौर पर भी माना जा सकता है। 

    

आयोजित मैराथन में आरपीएफ कमांडेंट कमल सिंह, सहायक कमांडेंट दिलीप कुमार शर्मा, आरपीएफ इंस्पेक्टर राकेश कुमार, राजकुमार सहित डिवीजन के कई आरपीएफ के अधिकारी और जवानो ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।

Katihar

Oct 26 2023, 19:27

राम मंदिर का उद्घाटन किसी पार्टी के लिए नही होगा चुनावी मुद्दा : तारकिशोर प्रसाद

कटिहार : 23 जनवरी 2024 राम मंदिर के उद्घाटन तिथि की घोषणा होते ही बिहार के राजनीतिक माहौल में भी इसे लेकर गहमा गहमी तेज हो गई है। 

इसी कड़ी में बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद ने कटिहार में बड़ा बयान देते हुए कहा कि राम मंदिर भाजपा या इंडिया गठबंधन के लिए चुनाव का मुद्दा नहीं है। यह कड़ोरो भारतीय का आस्था का विषय है। 

उन्होंने कहा कि जहां तक चुनाव की बात है। भाजपा 9 साल में जितना विकास किया है। उसी के आंकड़े के आधार पर चुनाव लड़ा जाएगा। 

लेकिन राम मंदिर भारतीय संस्कृति का आस्था का प्रतीक है, इसे लेकर किसी के द्वारा भी ओछी राजनीति को भाजपा कहीं बर्दाश्त नहीं करेंगी।

कटिहार से श्याम

Katihar

Oct 25 2023, 15:49

कटिहार में अपराधियों ने दिनदहाड़े एक व्यक्ति को मारी गोली, स्थानीय लोगों की मदद से दो आरोपी गिरफ्तार

कटिहार : जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां अपराधियों ने दिनदहाड़े एक व्यक्ति को गोली मार दी। घटना मे गंभीर रुप से घायल व्यक्ति का पूर्णिया के निजी नर्सिंग होम में इलाज चल रहा है। 

जिले के फलका थाना क्षेत्र के महेशपुर गांव के इस मामले में पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से पिस्तौल और गोली भी बरामद हुआ है। 

प्रारंभिक जांच में जो बातें सामने आई है उसमें घायल मोहम्मद अतीक जमीन के खरीद बिक्री के काम से जुड़े हुए थे और इसी को लेकर दुश्मनी में गोली मारने की आशंका जताई जा रही है। 

हालांकि पुलिस जांच के बाद ही मामला पूरी तरह स्पष्ट हो पाएगा। एसपी जितेंद्र कुमार ने घटना की पुष्टि की है।

कटिहार से श्याम

Katihar

Oct 25 2023, 11:35

गोली लगने से इलाजरत डीएसपी के बॉडीगार्ड दीपक की मौत, घटना के मामले में सामने आई यह नई बात

कटिहार : जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां बीएनपी- 7 के डीएसपी सी.पी यादव के बॉडीगार्ड दीपक कुमार की इलाज के दौरान मौत हो गई है। आज डीएसपी के बॉडीगार्ड दीपक कुमार के खुद को गोली मार लेने की खबर सामने आई थी। जिसके बाद उसे इलाज के लिए कटिहार मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। जहां उसकी इलाज के दौरान अब मौत हो गई है। 

वहीं इस पूरे घटनाक्रम में नया मोड़ आ गया है। पहले बताया जा रहा था कि बीएनपी- 7 के डीएसपी सी.पी यादव का बॉडीगार्ड दीपक कुमार ने तनाव में आकर इस घटना को अंजाम दिया था। उसने खुद ही अपने सिर में गोली मार थी। लेकिन अब दूसरी बात सामने आई है। 

गार्ड प्रभारी ने लिखित रूप से बीएमपी- 7 को सूचना दिया है कि ड्यूटी जाने के दौरान पिस्टल में गोली भरते समय मिस हैंडलिंग के कारण चली गोली से बॉडीगार्ड दीपक कुमार घायल हुआ था। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई है। कटिहार सहायक थाना बीएमपी-7 परिसर से जुड़े इस मामला में फिलहाल एफएसएल टीम जांच कर रही है। 

मृतक पुलिस जवान दीपक नवगछिया साधुपुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं। उनके परिजनों भी बीएनपी 7 परिसर तक पहुंच चुके हैं। फिलहाल परिजनों की मौजूदगी में आगे की प्रक्रिया जारी है।

कटिहार से श्याम

Katihar

Oct 25 2023, 09:43

डीएसपी के बॉडीगार्ड ने खुद को मारी गोली, हालत गंभीर

कटिहार : जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां डीएसपी के बॉडीगार्ड ने खुद को गोली मार ली है। बॉडीगार्ड को इलाज के लिए कटिहार मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है। 

बताया जा रहा है कि बीएनपी- 7 के डीएसपी सी.पी यादव का बॉडीगार्ड दीपक कुमार ने तनाव में आकर इस घटना को अंजाम दिया है। उसने खुद ही अपने सिर में गोली मार लिया है। फिलहाल गंभीर हालत में कटिहार मेडिकल कॉलेज में उनका इलाज चल रहा है। 

बीएमपी-7 के कमांडेंट, सदर डीएसपी और अन्य वरीय पदाधिकारी ने मेडिकल कॉलेज पहुंचकर घायल बॉडीगार्ड के हालात का जायजा लिया है। जवान दीपक की हालत गंभीर बताई जा रही है। 

बीएमपी- 7 और पुलिस विभाग के वरीय पदाधिकारी फिलहाल मामले पर कुछ भी कहने के लिए तैयार नहीं है।

कटिहार से श्याम

Katihar

Oct 24 2023, 19:05

विजयदशमी के मौके पर कटिहार में विहिप और बजरंग दल द्वारा किया गया शस्त्र पूजन

कटिहार : जिले में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के द्वारा दशहरा के मौके पर बजरंग दल कार्यालय के बाहर पंडाल लगाकर भव्य तरीके से शस्त्र पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया।

पहली बार बिहार के सीमांचल के किसी जिले में इस तरह के आयोजन को लेकर लोगों में अलग तरह का उत्साह देखने को मिला।

सनातन संस्कृति के मामले में सीमांचल के नागपुर कहे जाने वाले कटिहार में विजयदशमी के मौके पर शस्त्र पूजन को लेकर आयोजकों ने कहा कि यह हमारी संस्कृति की पुरानी परंपरा रही है।

कटिहार से श्याम