Patna

Oct 27 2023, 11:49

राजद विधायक द्वारा हिन्दू देवी-देवाताओं पर किए गए टिप्पणी पर बीजेपी का पलटवार, कहा-तुस्तीकरण की राह पर चल रहे महागठबंधन के नेता

पटना - बिहार में हिंदू देवी देवताओं को लेकर विवादित बयान देने की राजद नेताओं में होड़ लगी है। एक तरफ शिक्षा मंत्री लगातार हिंदू धर्म ग्रंथों को लेकर विवादित बयान देते रहे हैं। अब राजद के एक विधायक उनसे भी एक कदम आगे जाते हुए मां दुर्गा के अस्तित्व पर सवाल उठाते हुए उन्हें काल्पनिक बता दिया है। साथ ही उनकी प्रतिमा पर होनेवाले लाखों के खर्च को भी उन्होंने फिजूलखर्ची बता दिया है। इस दौरान माननीय विधायक ने हिन्दू धर्म के 33 करोड़ देवी देवताओं पर भी सवाल उठाया है।

इधर राजद नेताओं के इस बायनबाजी पर बीजेपी की ओर से पलटवार किया गया है। बीजेपी प्रवक्ता प्रभाकर मिश्र ने कहा है कि महागठबंधन के नेता तुस्टीकरण के राह पर चल रहे है और यही कारण है की हिन्दु देवी देवताओं पर टिप्पण्णी की जा रही है।  

बेगूस्राय् की घटना मे शोभा यात्रा पर पत्थर फेके गये।महागठबंधन के नेताओं के ब्यान से खास समुदाय के लोगो का मनोबल बढ़ा है और वो माता के शोभा यात्रा पर पत्थर फेक रहे है। मूर्ति को तोर रहे है।

बीजेपी प्रवक्ता ने कहा महागठबनध्न् के नेता को चेतावनी दी सनातन धर्म से छेड़छर न करे नही तो यही सनातन आपको वोटो के चोट से जवाब देगा।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Oct 27 2023, 09:44

पारस एचएमआरआई में हेमोडियाफिल्ट्रेशन मशीन से अब डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध , सामान्य डायलिसिस के बाद होनेवाले परेशानी से मिलेगी निजात

पटना : बिहार-झारखंड के अत्याधुनिक निजी मेडिकल संस्थान में शुमार पारस एचएमआरआई में डायलिसिस की नवीनतम ऑन-लाइन हेमोडियाफिल्ट्रेशन मशीन से अब किडनी मरीज डायलिसिस करा सकेंगे। गुरूवार को इसका उद्घाटन किया गया। पारस एचएमआरआई के सर्जरी विभाग के डायरेक्टर डॉ. एए हई, पारस हेल्थ के जोनल डायरेक्टर डॉ. विक्रम सिंह चौहान और नेफ्रोलॉजी विभाग के अध्यक्ष व डायरेक्टर डॉ. शशि कुमार ने फीता काटकर किया। 

नेफ्रोलॉजी विभाग के अध्यक्ष व डायरेक्टर डॉ. शशि कुमार ने नए मशीन के बारे मरीजों को विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि इस ये मशीन एक नवप्रवर्तन है जो शरीर में इकट्ठा होने वाली गंदगी को ज्यादा अच्छे से निकाल पाती है। फलस्वरूप मरीज के सामान्य स्वास्थ्य में बढ़ोतरी तो होता ही है साथ ही साथ डायलिसिस होने वाले मरीज की आयु भी बढ़ाता है। यह मशीन बमुश्किल कुछ साल पहले प्रैक्टिस में आई है। 

कहा कि बिहार-झारखंड के किसी अस्पताल में यह मशीन पहली बार लगाई गई है। इस मशीन से डायलिसिस कराने पर खर्च में भी मामूली अंतर आता है। ऑन-लाइन हेमोडियाफिल्ट्रेशन मशीन से शरीर में बननेवाले एक बड़े मीडिल माल्यूकल भी निकल सकता है जिसकी वजह से डायलिसिस के बाद होनेवाली खुजली, भूख का अभाव, कमजोरी, उल्टी, अच्छा अनुभव नहीं होना आदि से निजात मिल जाता है और संपूर्णता में देखा जाए तो उम्र भी मरीज की बढ़ जाती है। देश के अन्य अस्पतालों में भी यह मशीन आसानी से उपलब्ध नहीं है। चुनिंदा अस्पताल में ही यह मशीन अबतक लग पाई है। 

मौके पर पारस हेल्थ के जोनल डायरेक्टर डॉ. विक्रम सिंह चौहान ने कहा कि पारस एचएमआरआई मरीजों की बेहतरी के लिए हमेशा तत्पर रहता है। इसलिए हमलोगों ने डायलिसिस की नवीनतम मशीन को लगाए हैं। उम्मीद है बिहारवासी इससे लाभान्वित होंगे। भविष्य में भी इस तरह के प्रयास जारी रहेंगे।

इस मौके पर किडनी विभाग के कंसल्टेंट डॉ. अभिषेक कुमार , कंसल्टेंट डॉ. जमशेद अनवर एंव कई अन्य डॉक्टर और चिकित्साकर्मी मौजूद रहे।

बताते चले कि पारस एचएमआरआई, पटना बिहार और झारखंड का पहला कॉर्पोरेट हॉस्पिटल है। 350 बिस्तरों वाले पारस एचएमआरआई में एक ही स्थान पर सभी चिकित्सा सुविधाएं हैं। हमारे पास एक आपातकालीन सुविधा, तृतीयक और चतुर्धातुक देखभाल, उच्च योग्य और अनुभवी डॉक्टरों के साथ अत्याधुनिक चिकित्सा केंद्र है। पारस इंस्टीट्यूट ऑफ कैंसर केयर बिहार में अपनी विशेषज्ञता, बुनियादी ढांचे और व्यापक कैंसर देखभाल प्रदान करने के लिए अंतरराष्ट्रीय प्रोटोकॉल के लिए प्रसिद्ध है।

Patna

Oct 26 2023, 20:55

इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान पटना कार्डियोलॉजिकल समिति के बैनर तले 29 वां दो दिवसीय वार्षिक अधिवेशन का किया गया आयोजन

राज्य में हृदय रोग मैं बेहतर इलाज के लिए इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान पटना कार्डियोलॉजिकल समिति के बैनर तले 29 वां दो दिवसीय वार्षिक अधिवेशन का आयोजन किया जा रहा है जिसमे कई राज्यो से हृदय रोग

विशेषज्ञ पहुंचेंगे इस मौके पर पटना पी एम सी एच के हृदय रोग सर्जरी विभाग के डॉ वरुण ने बताया राज्य में हृदय रोग को बेहतर बनाने के लिए यह सम्मेलन किया जा रहा है वैज्ञानिक सत्र में बिहार के कई

कार्डियोलॉजिस्ट के साथ-साथ देश के कई नामचीन विशेषज्ञ हृदय रोगों पर चर्चा करेंग वही डॉ वरुण ने बताया कार्डियोलॉजी के क्षेत्र में बिहार काफी प्रगति हुई है।

 

Patna

Oct 26 2023, 17:05

पूर्व सांसद आरके सिन्हा ने नीतीश सरकार पर साधा निशाना कहा कायस्थ जाति को नजर अंदाज न करें

पटना 26 अक्टूबर। कार्तिक शुक्लपक्ष द्वितीय यानि, आगामी 15 नवम्बर को आयोजित होने वाली चित्रगुप्त पूजा की तैयारियां पूरे पटना महानगर में जोरशोर से शुरू कर दी गई है। इसको लेकर पटना की पूजा समितियों की एक बड़ी बैठक भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद और भाजपा के संस्थापक सदस्य सह चित्रगुप्त आदि मंदिर प्रबंधक समिति के अध्यक्ष आर के सिन्हा की अध्यक्षता में की गई I बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए श्री सिन्हा ने कहा कि 16 नवम्बर को श्री चित्रगुप्त भगवान की प्रतिमा का सामूहिक विसर्जन किया जाएगा। इसके बाद रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी मंदिर परिसर में किया जाएगा। 

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बाद सुरुचिपूर्ण भाई-भोज की व्यवस्था होगी। इस बैठक में दानापुर से लेकर पटना सिटी तक की विभिन्न चित्रगुप्त पूजा समितियों ने बड़े उल्लास के साथ इस कार्यक्रम को मनाने का निर्णय लिया गया है। इस बार लगभग डेढ़ दर्जन से ज्यादा नए स्थानों पर भी भगवान चित्रगुप्तजी की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। कुल मिलाकर 75 मूर्तियाँ शोभायात्रा में शामिल होगीं I लगभग एक दर्जन कलश भी यात्रा में रहेंगे जहाँ पहले स्थाई मूर्तियाँ पहले से ही स्थापित है 

इस दौरान श्री आरके सिन्हा ने नीतीश सरकार द्वारा पिछले दिनों की जाति आधारित गणना के प्रकाशन में कायस्थ जाति की संख्या सिर्फ 7 लाख 80 हजार दिखाए जाने पर आश्चर्य और नाराजगी जताई और कहा कि कायस्थ जाति इतनी भी कम नही है कि सरकार उसे दरकिनार या कमजोर दिखाए। अकेले पाटलिपुत्र और पटना साहिब लोकसभा के दस ऐसे विधानसभा क्षेत्र है, जहाँ कायस्थ जाति निर्णायक भूमिका निभाता हैI इसके अतिरिक्त सभी जिला और अनुमंडल केन्द्रों पर कायस्थ मतदाता निर्णायक भूमिका में है जिसका असर अगले चुनावों में स्पष्ट दिखेगा 

श्री सिन्हा ने कहा कि प्रदेश के हर जिले के लगभग हर विधानसभा में कायस्थ जाति की संख्या ठीकठाक है। कई विधानसभा में तो कायस्थ जाति के जनप्रतिनिधि भी जीत कर आते हैं I ग्रामीण इलाके नरकटियागंज से रश्मि वर्मा, सिकटा से दिलीप वर्मा जैसे कई कायस्थ जाति के प्रतिनिधि हैं। सरकार द्वारा जो संख्या बताई जा रही है, उसका आधार ही गलत है। 

अकेले पटना में कायस्थों की आबादी 10 लाख से अधिक है। क्या बाकि जगहों कायस्थों की गिनती नहीं की गई है क्या? उन्होंने सरकार पर गंभीर आरोप लगते हुए कहा की कायस्थों की संख्या कम बताने की एक साजिश है। कायस्थ जाति एक पढ़ी लिखी जाति है जो गंभीरता से अध्धयन कर सरकार को चुनती है यह वह जाति है जो किसी के बहकावे में नही आती है अतः सरकार हमें कमजोर न समझे। 

उन्होंने कहा कि आनेवाले चित्रगुप्त पूजा में हमलोग अपनी ताकत को दिखायेंगे, उन्होंने पुरे बिहार के कायस्थों को आह्वान करते हुए कहा कि बड़े ही धूमधाम और सामूहिक रूप से विसर्जन करें ताकि कायस्थों की संख्या देखकर नितीश सरकार द्वारा की गई जाति आधारित गणना और गणना करने वालो की पोल खुल सकें 

श्री सिन्हा ने बताया कि सभी चित्रगुप्त पूजा समितियों ने भगवान चित्रगुप्त की सभी मूर्तियों को सामूहिक रूप से पटना सिटी के चित्रगुप्त घाट (पुराना नाम नौजर घाट) स्थित श्री चित्रगुप्त आदि मंदिर परिसर के तालाब में विसर्जित करने का निर्णय लिया है। चित्रगुप्त पूजा के विसर्जन शोभा यात्रा को लेकर पूरे पटना शहर को तोरणद्वारों से सजाने का भी फैसला लिया गया है।

Patna

Oct 26 2023, 16:52

मरीज के मौत के बाद परिजनों ने किया हॉस्पिटल हंगामा


 

खबर राजधानी से जहा शिवम हॉस्पिटल मे जच्चा बच्चा की इलाज के दौरान हुए मौत पर परिजनों ने जमकर बबाल काटा और तोर फोर भी की।तोर फोर की घटना cctv मे देखी जा सकती है।

वही परिजनों ने बताया की इलाज मे लापरवाही से जान गयी है।वही अस्पताल कर्मचारी ने इस बात से इंकार किया और परिजनों के द्वारा तोर फोर और मारपीट की बाते कही ।

Patna

Oct 26 2023, 14:38

दरभंगा एयरपोर्ट पर सुविधा का है अभाव, वसूल किया जा रहा मनमाना किराया

पटना : बिहार सरकार के जल संसाधन मन्त्री संजय झा ने केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है।

कहा कि दरभंगा एयरपोर्ट पर सुविधा का अभाव है। दरभंगा से दिल्ली और मुंबई का किराया पटना से तिंगुना है। 

लगातार केंद्र की सरकार से मांग करने के बावजूद हवाई जहाज़ कंपनी ने लूट मचा रखा है। 

दीपावली और छठ के समय आने और जाने वाले को सिंगापुर और दुबई के बराबर किराया वसूल की जा रही है। यह सही नहीं है। 

केंद्र की सरकार से कई बार बात की है लेकिन कोई नतीजा नहीं निकल सका है।

मनीष प्रसाद की रिपोर्ट

Patna

Oct 26 2023, 14:35

बीपीएससी दफ्तर के बाहर दिव्यांग अभ्यर्थियों ने दिया धरना, पुलिस ने खदेड़ा

पटना : बीपीएससी द्वारा आयोजित शिक्षक बहाली परीक्षा का रिजल्ट घोषित होने के साथ ही लगातार अभ्यर्थी रिजल्ट में धांधली का आरोप लगा रहे हैं। 

वहीं अब बीपीएससी ऑफिस के बाहर काफी संख्या में दिव्यांग शिक्षक अभ्यर्थी धरना पर बैठ गए। 

अभ्यर्थियों का कहना है कि कट ऑफ से ज्यादा अंक लाने के बावजूद हमारा रिजल्ट नहीं आया, हम लोगों को अपना अधिकार चाहिए। 

वही मौके पर प्रशासन पहुंचकर सभी दिव्यांग अभ्यर्थियों पर हल्का बल प्रयोग कर बीपीएससी दफ्तर से भगा दिया। 

इस दौरान मजिस्ट्रेट ने कहा गर्दनीबाग धरना स्थल है वहां पर जाकर धरना दीजिए।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Oct 26 2023, 14:33

कॉंग्रेस प्रदेश मुख्यालय सदाकत आश्रम के मैदान मे मनाई गई डॉ. श्रीकृष्ण की जयंती,राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद भी रहे मौजूद

पटना : बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ श्रीकृष्ण सिंह की 136 वी जयंती समारोह पटना के कॉंग्रेस प्रदेश मुख्यालय सदाकत आश्रम के मैदान मे मनाई गई।

राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया एवं फोटो पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया। 

इसमें कांग्रेस के शीर्ष केंद्रीय नेतृत्व से अखिलेश प्रसाद सिंह,मीरा कुमार , प्रमोद तिवारी , तारिक अनवर , बिहार प्रभारी भक्त चरण दास ,अजय कपूर व अन्य नेता मौजूद रहें।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Oct 26 2023, 12:52

NCERT की इंडिया की जगह भारत शब्द के इस्तेमाल की सिफारिश पर भड़के बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी, सीधे पीएम पर लगाया आरोप

पटना - राष्ट्रीय शैक्षणिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) की एक उच्च स्तरीय समिति ने स्कूली किताबों में ‘इंडिया’ की जगह ‘भारत’ शब्द के इस्तेमाल की सिफारिश की है। हालांकि, एनसीईआरटी के अध्यक्ष दिनेश सकलानी ने कहा, समिति की सिफारिशों पर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है।

इधरप एनसीईआरटी के इस सिफारिश पर बिहार सरकार के मंत्री व जदयू नेता अशोक चौधरी ने कड़ा एतराज जताया है। उन्होंने इसे लेकर सीधे-सीधे प्रधानमंत्री पर साजिश करने का आरोप लगाया है। 

अशोक चौधरी ने कहा कि NCERT को क्या राइट है कि देश का नाम क्या हो। प्रधानमंत्री अगर इंडिया को भारत करना चाहते हैं तो सदन में बिल लाना चाहिए। अगर प्रधानमंत्री में हिम्मत है तो बिल लाय, बैक डोर से काम ना करें।

उन्होंने कहा कि बकरी के साथ जो बच्चा सो रहा है उसे राम मंदिर से क्या मतलब। रोजगार और महंगाई पर बात करने की जगह केन्द्र सरकार यही सब कर रही है। 

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Oct 25 2023, 20:56

डांडिया का आयोजन पटनावासियों के लिए रहा खास

पटना : आरजी एंटरटेनमेंट एंड मीडिया व इवेंट क्राफ्ट के संयुक्त बैनर तले आयोजित डी 3 - डिस्को डीजे डांडिया का आयोजन पटनावासियों के लिए खास रहा। शगुना - खगौल रोड स्थित ऑर्गनो रिसोर्ट में आयोजित इस कार्यक्रम में बॉलीवुड अभिनेत्री डेज़ी शाह की मौजूदगी ने पटनावासियों ने नवरात्रि के जश्न को दोगुना बढ़ा दिया। 

पहली बार पटना आई बॉलीवुड दिवा डेज़ी शाह ने का लोगों द्वारा जबरदस्त स्वागत किया गया। अपने हिट सॉन्ग्स पर परफॉर्म करके डेज़ी शाह ने भी लोगों में उत्साह भर दिया। एक से बढ़कर एक डांडिया - गरबा गीतों पर मस्ती करते लोग रातभर झूमते रहे। 

कार्यक्रम में मौजूद सिंगर्स और एंकर ने भी अपने प्रस्तुति से माहौल को बांधे रखा। आरजी एंटरटेनमेंट एंड मीडिया के निदेशक व कार्यक्रम संयोजक जीशान फरीदी ने बताया कि लोगों ने इस कार्यक्रम का सिर्फ लुत्फ ही नहीं उठाया बल्कि काफी सराहना भी की है। डेज़ी शाह के आने से कार्यक्रम का माहौल ही बदल गया।

 जीशान ने कहा कि कार्यक्रम के पहले दिन भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने भी अपने जबरदस्त परफॉरमेंस से लोगों का दिल जीता था। इस दो दिवसीय कार्यक्रम में हमें पटनावासियों का बहुत प्यार और सहयोग मिला है जिसे मैं आगे भी बरकरार रखूँगा।

 कार्यक्रम के सफल आयोजन में राहुल, सोनू, अमान सहित अन्य लोगों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।