Patna

Oct 26 2023, 16:52

मरीज के मौत के बाद परिजनों ने किया हॉस्पिटल हंगामा


 

खबर राजधानी से जहा शिवम हॉस्पिटल मे जच्चा बच्चा की इलाज के दौरान हुए मौत पर परिजनों ने जमकर बबाल काटा और तोर फोर भी की।तोर फोर की घटना cctv मे देखी जा सकती है।

वही परिजनों ने बताया की इलाज मे लापरवाही से जान गयी है।वही अस्पताल कर्मचारी ने इस बात से इंकार किया और परिजनों के द्वारा तोर फोर और मारपीट की बाते कही ।

Patna

Oct 26 2023, 14:38

दरभंगा एयरपोर्ट पर सुविधा का है अभाव, वसूल किया जा रहा मनमाना किराया

पटना : बिहार सरकार के जल संसाधन मन्त्री संजय झा ने केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है।

कहा कि दरभंगा एयरपोर्ट पर सुविधा का अभाव है। दरभंगा से दिल्ली और मुंबई का किराया पटना से तिंगुना है। 

लगातार केंद्र की सरकार से मांग करने के बावजूद हवाई जहाज़ कंपनी ने लूट मचा रखा है। 

दीपावली और छठ के समय आने और जाने वाले को सिंगापुर और दुबई के बराबर किराया वसूल की जा रही है। यह सही नहीं है। 

केंद्र की सरकार से कई बार बात की है लेकिन कोई नतीजा नहीं निकल सका है।

मनीष प्रसाद की रिपोर्ट

Patna

Oct 26 2023, 14:35

बीपीएससी दफ्तर के बाहर दिव्यांग अभ्यर्थियों ने दिया धरना, पुलिस ने खदेड़ा

पटना : बीपीएससी द्वारा आयोजित शिक्षक बहाली परीक्षा का रिजल्ट घोषित होने के साथ ही लगातार अभ्यर्थी रिजल्ट में धांधली का आरोप लगा रहे हैं। 

वहीं अब बीपीएससी ऑफिस के बाहर काफी संख्या में दिव्यांग शिक्षक अभ्यर्थी धरना पर बैठ गए। 

अभ्यर्थियों का कहना है कि कट ऑफ से ज्यादा अंक लाने के बावजूद हमारा रिजल्ट नहीं आया, हम लोगों को अपना अधिकार चाहिए। 

वही मौके पर प्रशासन पहुंचकर सभी दिव्यांग अभ्यर्थियों पर हल्का बल प्रयोग कर बीपीएससी दफ्तर से भगा दिया। 

इस दौरान मजिस्ट्रेट ने कहा गर्दनीबाग धरना स्थल है वहां पर जाकर धरना दीजिए।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Oct 26 2023, 14:33

कॉंग्रेस प्रदेश मुख्यालय सदाकत आश्रम के मैदान मे मनाई गई डॉ. श्रीकृष्ण की जयंती,राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद भी रहे मौजूद

पटना : बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ श्रीकृष्ण सिंह की 136 वी जयंती समारोह पटना के कॉंग्रेस प्रदेश मुख्यालय सदाकत आश्रम के मैदान मे मनाई गई।

राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया एवं फोटो पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया। 

इसमें कांग्रेस के शीर्ष केंद्रीय नेतृत्व से अखिलेश प्रसाद सिंह,मीरा कुमार , प्रमोद तिवारी , तारिक अनवर , बिहार प्रभारी भक्त चरण दास ,अजय कपूर व अन्य नेता मौजूद रहें।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Oct 26 2023, 12:52

NCERT की इंडिया की जगह भारत शब्द के इस्तेमाल की सिफारिश पर भड़के बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी, सीधे पीएम पर लगाया आरोप

पटना - राष्ट्रीय शैक्षणिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) की एक उच्च स्तरीय समिति ने स्कूली किताबों में ‘इंडिया’ की जगह ‘भारत’ शब्द के इस्तेमाल की सिफारिश की है। हालांकि, एनसीईआरटी के अध्यक्ष दिनेश सकलानी ने कहा, समिति की सिफारिशों पर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है।

इधरप एनसीईआरटी के इस सिफारिश पर बिहार सरकार के मंत्री व जदयू नेता अशोक चौधरी ने कड़ा एतराज जताया है। उन्होंने इसे लेकर सीधे-सीधे प्रधानमंत्री पर साजिश करने का आरोप लगाया है। 

अशोक चौधरी ने कहा कि NCERT को क्या राइट है कि देश का नाम क्या हो। प्रधानमंत्री अगर इंडिया को भारत करना चाहते हैं तो सदन में बिल लाना चाहिए। अगर प्रधानमंत्री में हिम्मत है तो बिल लाय, बैक डोर से काम ना करें।

उन्होंने कहा कि बकरी के साथ जो बच्चा सो रहा है उसे राम मंदिर से क्या मतलब। रोजगार और महंगाई पर बात करने की जगह केन्द्र सरकार यही सब कर रही है। 

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Oct 25 2023, 20:56

डांडिया का आयोजन पटनावासियों के लिए रहा खास

पटना : आरजी एंटरटेनमेंट एंड मीडिया व इवेंट क्राफ्ट के संयुक्त बैनर तले आयोजित डी 3 - डिस्को डीजे डांडिया का आयोजन पटनावासियों के लिए खास रहा। शगुना - खगौल रोड स्थित ऑर्गनो रिसोर्ट में आयोजित इस कार्यक्रम में बॉलीवुड अभिनेत्री डेज़ी शाह की मौजूदगी ने पटनावासियों ने नवरात्रि के जश्न को दोगुना बढ़ा दिया। 

पहली बार पटना आई बॉलीवुड दिवा डेज़ी शाह ने का लोगों द्वारा जबरदस्त स्वागत किया गया। अपने हिट सॉन्ग्स पर परफॉर्म करके डेज़ी शाह ने भी लोगों में उत्साह भर दिया। एक से बढ़कर एक डांडिया - गरबा गीतों पर मस्ती करते लोग रातभर झूमते रहे। 

कार्यक्रम में मौजूद सिंगर्स और एंकर ने भी अपने प्रस्तुति से माहौल को बांधे रखा। आरजी एंटरटेनमेंट एंड मीडिया के निदेशक व कार्यक्रम संयोजक जीशान फरीदी ने बताया कि लोगों ने इस कार्यक्रम का सिर्फ लुत्फ ही नहीं उठाया बल्कि काफी सराहना भी की है। डेज़ी शाह के आने से कार्यक्रम का माहौल ही बदल गया।

 जीशान ने कहा कि कार्यक्रम के पहले दिन भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने भी अपने जबरदस्त परफॉरमेंस से लोगों का दिल जीता था। इस दो दिवसीय कार्यक्रम में हमें पटनावासियों का बहुत प्यार और सहयोग मिला है जिसे मैं आगे भी बरकरार रखूँगा।

 कार्यक्रम के सफल आयोजन में राहुल, सोनू, अमान सहित अन्य लोगों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Patna

Oct 25 2023, 18:19

शिक्षक अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर बिहार में शुरु हुई सियासत, बीजेपी ने जमकर साधा निशाना

पटना : राजधानी पटना में शिक्षक अभ्यर्थियों पर हुए लाठी चार्ज को लेकर प्रदेश की सियासत गरम हो गई। प्रदेश की मुख्य विपक्षी पार्टी बीजेपी ने इसे लेकर नीतीश पर जमकर निशाना साधा है

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि ये सरकार घोटाले की आदि हो चुकी है। शिक्षकों का ही उपयोग शिक्षक बहाली में किया जा रहा है। जो नियोजित शिक्षक हैं उन्हें ही बहाल कर शिक्षक बहाली की प्रक्रिया को पूरा किया जा रहा है।

वहीं जदयू के ट्विटर बम पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा का स्पष्ट मानना है कि आप मुख्यमंत्री को आतंकवादी घोषित नहीं कर सकते। जदयू के द्वारा नीतीश कुमार को एक सुसाइड बमर बनाकर प्रयोग करना ये अपराध की श्रेणी में है। 

उन्होने कहा कि मैं नीतीश कुमार से मांग करता हूं कि आप बिहार के गृह मंत्री हैं और आपमें अगर हिम्मत है तो आप इसपर कार्रवाई करे। आपका ही इमेज खराब हो रहा है आप एक मुख्यमंत्री से सुसाइड बमर हो रहे हैं। इससे बड़ा दुर्भाग्य क्या होगा। इस पर तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए। 

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Oct 25 2023, 16:49

आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर पुर्व सांसद रामा किशोर सिंह की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर की गयी बैठक

आज दिनांक 25 .10 2023 . को माननीय पुर्व सांसद रामा किशोर सिंह उर्फ रामा सिंह जी के अध्यक्षता में पटना के आइ एम ए हाल में अपने राजनीतिक सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर एक बैठक किया गया । जिसमें आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा किया गया।

अपने कार्यकर्ताओं के राजनैतिक भागीदारी को सुनिश्चित करने के लिए पटना के मिलर स्कूल मैदान में 26 नवंबर 2023 को संकल्प सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया गया। जिसमें बिहार के सभी जिलों एवं प्रखंड स्तर के रामाकिशोर सिंह उर्फ रामा सिंह जी के समर्थकों को  को ज्यादा से ज्यादा राजनैतिक भागीदारी हासिल हो इसका संकल्प लिया जायेगा । 

बैठक का संचालन विजय सिंह पुर्व मुखिया ने किया। बैठक को संबोधित करने वाले नोताओ में डा रवि सोनु सिंह । विजय सिंह अध्यक्ष जिला परिषद शिवहर रिंकु तिवारी हैदर आजाद श्री सिंह शशि सिंह धनवंत सिंह राठौड़ ।लाला सिंह । दिनेश सिंह सत्येन्द्र सिंह कुंदन सिंह अंशु सिंह सिकिरिवार । हेमनारायण सिंह राजेश सिंह। हरी सिंह धिरेन्दर सिंह। मनोज ठाकुर मुखिया देवेंद्र कुंवर । 

 डा विक्रम सिंह । उदय कुमार सिंह संजय सिंह । टुनटुन सिंह दिलिप कुमार साहू  अनील सिंह इत्यादि प्रमुख लोग थे ।  आगामी 26 नवंबर को विशाल संकल्प सम्मेलन आयोजित होगा

Patna

Oct 25 2023, 14:36

जदयू मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार के ट्वीट पर घमासान जारी, अब बीजेपी प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने कसा यह तंज

पटना : 2024 के राजनीतिक टाइम बम फिट हो चुका है समय का इंतजार कीजिए, जनता दल यूनाइटेड के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार के इस ट्वीट के बाद बीजेपी जदयू पर हमलावर हो गई है।

भाजपा प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने नीरज कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि जो लोग नीतीश कुमार जी को टाइम बम दिखला रहे हैं वह 2024 के चुनाव में बस सुतली और फूस बम साबित होने वाला है।

उन्होंने कहा कि माता सीता के स्वंयवर में हजारों राजाओं के लिए धनुष तोड़ना तो दूर उनके लिए उठना भी संभव नहीं हो पाया था। वहीं श्री राम चंद्र जी आराम से उठा लिए। 

धनुष तोड़ने वाले श्री राम चंद्र जी उनका शत्रु दिखते थे। वही हाल घमंडिया गठबंधन के लोगों का है। उन्हें प्रधानमंत्री मोदी शत्रु दिखते हैं। लेकिन सीता माता के स्वंयवर में हर राजा की तरह लज्जित और शर्मिंदा महसूस कर रहे थे वही हाल इनका होनेवाला हैं।

श्री मिश्रा ने कहा कि केवल राजद जदयू नहीं अभी तो पाकिस्तान, चाइना, भ्रष्टाचारी, आतंकवादी सबको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शत्रु दिखते हैं।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Oct 25 2023, 10:35

जदयू की सोच लश्कर-ए-तैयबा और अल कायदा जैसी : अरविन्द सिंह

पटना : जदयू प्रवक्ता के ट्विटर हैंडल से पोस्ट किए गए इस एनीमेशन पर भाजपा ने तीखी नाराजगी जाहिर की है। बीजेपी के प्रवक्ता अरविंद सिंह ने इसे लश्कर-ए-तैयबा और अलकायदा जैसी मानसिकता बताया है। अरविंद सिंह ने नाराजगी जताते हुए कहा कि यह एनीमेशन जदयू की वह सच बताता है जिसमें वह मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति कर भारत को ऐसी आतंकी विचार में धकेल देना चाहते हैं। अरविंद सिंह ने कहा कि इस एनीमेशन में नीतीश कुमार को आत्मघाती बम दिखाया गया है।

भाजपा प्रवक्ता अरविंद कुमार सिंह ने जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार से पूछा है कि जदयू आखिर वह इस एनीमेशन के जरिए क्या मानसिकता दिखाना चाहती है? क्या वह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अलकायदा के आत्मघाती दस्ते के रूप में दिखाना चाहती है? यां बिहार के लिए मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी आत्मघाती बम हो गए हैं। 

वही जिस तरीके से अफगानिस्तान के बामियान बुद्ध की विशाल मूर्ति पर तोप और रॉकेट के गोले दाग कर उनकी मूर्ति को तोड़ा गया था। वैसी ही आतंकी प्रवृत्ति को इस एनीमेशन के जरिए जदयू एक बार फिर से जिंदा करने की कोशिश कर रही है? पूरी दुनिया ने अफगानिस्तान में तालिबानों को इसी तरह बुद्ध की मूर्ति पर गोला बरसाने की तस्वीर देखी है। 

अरविंद सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बुद्ध बताने की कोशिश की और उन्होंने यह कहा कि वह लगातार पूरी दुनिया में शांति का संदेश और आतंकवाद के खात्मे का संदेश दे रहे हैं।

पटना से मनीष प्रसाद