*अमेठी का ऐतिहासिक भरत मिलाप सकुशल सम्पन्न,हजारों की भीड़ हुई शामिल,सुरक्षा के रहे पुख्ता इंतजाम*
अमेठी में पूरी रात चला ऐतिहासिक भरत मिलाप आज सुबह सकुशल सम्पन्न हो गया।शहर के गांधी चौक पर पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ संजय सिंह और जिला पंचायत अद्यक्ष राजेश अग्रहरी समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने विजेता चौकियों को पुरस्कार और प्रस्सति पत्र देख सम्मानित किया।वही सुरक्षा को लेकर बड़ी संख्या में पुलिस भी चप्पे चप्पे पर तैनात रही।
दरअसल पिछले 70 वर्षों से चली आरही अमेठी के ऐतिहासिक भरत मिलाप का आयोजन किया गया।मेले में कलात्मक चौकियों ने धार्मिक ग्रंथों पर आधारित चित्रों का मंचन किया।
कलात्मक चौकियों को देखने के आसपास के जिलों के अलावा हजारों की भीड़ मौके पर मौजूद रही।भरत मिलाप का उद्द्घाटन देर रात करीब 12 बजे स्थानीय सपा विधायक महाराजी प्रजापति ने किया और समापन पूर्व केंद्रीय मंत्री डा संजय सिंह ने किया।
एसपी ने भी लिया सुरक्षा का जायजा
देर रात एसपी डॉ इलामारन जी अमेठी कस्बा पहुँचे और सुरक्षा को लेकर पूरे मेले का भ्रमण किया।सुरक्षा को लेकर सीओ समेत कई थानों की फोर्स और पीएसी भी रात भर मेले का भ्रमण करती रही।
बिजली विभाग भी रहा एलर्ट
मेले के भारी भीड़ और किसी भी असामान्य स्थिति से निपटने के पूरे कस्बे में जबरदस्त लाइटिंग की गई थी और बिजली विभाग के अधिकारी कर्मचारी मेला क्षेत्र में डटे रहे।
Oct 26 2023, 16:15