Amethi

Oct 26 2023, 13:38

*अमेठी का ऐतिहासिक भरत मिलाप सकुशल सम्पन्न,हजारों की भीड़ हुई शामिल,सुरक्षा के रहे पुख्ता इंतजाम*

अमेठी में पूरी रात चला ऐतिहासिक भरत मिलाप आज सुबह सकुशल सम्पन्न हो गया।शहर के गांधी चौक पर पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ संजय सिंह और जिला पंचायत अद्यक्ष राजेश अग्रहरी समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने विजेता चौकियों को पुरस्कार और प्रस्सति पत्र देख सम्मानित किया।वही सुरक्षा को लेकर बड़ी संख्या में पुलिस भी चप्पे चप्पे पर तैनात रही।

दरअसल पिछले 70 वर्षों से चली आरही अमेठी के ऐतिहासिक भरत मिलाप का आयोजन किया गया।मेले में कलात्मक चौकियों ने धार्मिक ग्रंथों पर आधारित चित्रों का मंचन किया।

कलात्मक चौकियों को देखने के आसपास के जिलों के अलावा हजारों की भीड़ मौके पर मौजूद रही।भरत मिलाप का उद्द्घाटन देर रात करीब 12 बजे स्थानीय सपा विधायक महाराजी प्रजापति ने किया और समापन पूर्व केंद्रीय मंत्री डा संजय सिंह ने किया।

एसपी ने भी लिया सुरक्षा का जायजा

देर रात एसपी डॉ इलामारन जी अमेठी कस्बा पहुँचे और सुरक्षा को लेकर पूरे मेले का भ्रमण किया।सुरक्षा को लेकर सीओ समेत कई थानों की फोर्स और पीएसी भी रात भर मेले का भ्रमण करती रही।

बिजली विभाग भी रहा एलर्ट

मेले के भारी भीड़ और किसी भी असामान्य स्थिति से निपटने के पूरे कस्बे में जबरदस्त लाइटिंग की गई थी और बिजली विभाग के अधिकारी कर्मचारी मेला क्षेत्र में डटे रहे।

Amethi

Oct 25 2023, 19:35

फुरसतगंज रेलवे स्टेशन का नाम तपेश्वरनाथ धाम करने की मांग

अमेठी के कई रेलवे स्टेशनों के नाम बदलने की मांग के बाद अब फुरसतगंज रेलवे स्टेशन का नाम भी बदलने की मांग की गई है।केंद्रीय मंत्री और अमेठी सांसद स्मृति ईरानी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर फुरसतगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की मांग की है।

दरअसल अभी कुछ दिन पहले की केंद्रीय मंत्री और सांसद स्मृति ईरानी ने अमेठी के आठ रेलवे स्टेशनों के नाम को बदलने की मांग की थी और रेल मंत्री और मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था।अब एक बाद फिर सांसद ने रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर फुरसतगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदल कर तपेश्वर नाथ धाम करने की मांग की।तपेश्वरनाथ धाम एक सिद्ध पीठ है जो फुरसतगंज में स्थित है।इसी धाम के नाम पर सांसद ने स्टेशन का नाम करने की मांग की है।

नाम बदलने को लेकर आस्वस्त है सांसद

अभी कुछ दिन पहले अमेठी दौरे पर आई सांसद ने जिले के कई रेलवे स्टेशनों के नाम बदलने को लेकर कहा था उन्होंने रेलमंत्री और मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है और वो पूरी तरह से आश्वत है कि इन सभी रेलवे स्टेशनों के नाम जल्द ही बदलकर अमेठी अमेठी के सिद्धपीठों और महापुरुषो के नाम पर होगा।

Amethi

Oct 25 2023, 19:33

अमेठी: 75 वर्षीय लोकतंत्र सेनानी की मौत

सुल्तानपुर मजरे मोचवा ग्राम पंचायत में एक लोकतंत्र रक्षक सेनानी की बीमारी के चलते मौत हो गई। प्रशासनिक अधिकारियों ने अनभिज्ञता जाहिर किया है।

मोचवा ग्राम पंचायत के सुल्तानपुर गांव निवासी 75 वर्षीय राम लखन मौर्य लोकतंत्र रक्षक सेनानी थे। बीमारी के चलते मंगलवार की देर शाम घर पर मौत हो गई। प्रशासनिक अधिकारियों ने मामले से अनभिज्ञता जताई है। श्री मौर्या के एक पुत्र श्री राम मौर्य तथा चार पुत्रियां हैं।

राजकीय सम्मान के साथ होता है दाह संस्कार

लोकतंत्र रक्षक सेनानी का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ होता है। लेकिन लोकतंत्र रक्षक सेनानी की मौत की जानकारी खंड विकास अधिकारी, पुलिस अधिकारियों तथा प्रशासनिक अधिकारियों को नहीं है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ददन यादव ने बताया लोकतंत्र रक्षक सेनानी का अंतिम संस्कार गुरुवार को होगा। इसके लिए तैयारी की जा रही है।

नियमानुसार होगा अंतिम संस्कार

उप जिलाधिकारी प्रीति तिवारी ने बताया लोकतंत्र रक्षक सेनानी का अंतिम संस्कार नियमानुसार कराया जाएगा। मौके पर तहसीलदार गए थे।

Amethi

Oct 24 2023, 19:14

रामलीला आयोजन समिति द्वारा हनुमान गढ़ी मंदिर से गाजे बाजे के साथ निकाला गया राम रथ, जगह-जगह हुआ स्वागत

अमेठी। कस्बे से है जहा रामलीला आयोजन समिति के निर्देशन में हनुमानगढ़ी मंदिर से शाम को गाजे बाजे के साथ राम रथ निकाला गया । राम रथ पर प्रतिकात्मक रूप में भगवान श्री राम माता सीता अनुज लक्ष्मण और हनुमान जी विराजमान है।

राम रथ पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था में पुरे कस्बे में भ्रमण करते हुए तिराहे चौराहे से होते हुए रामलीला मैदान पहुंचेगा जहा रामलीला मैदान में रामलीला मंचन के लिए सजाए गए मंच पर रामलीला का आयोजन होगा जिसमें रामलीला देखेने के लिए मेले में हजारों लोगो की भीड़उमड़ी हुई है। रामलीला में राम रावण युद्ध में भगवान श्री राम रावण का वध करते ही 35 फीट के तैयार रावण में अग्नि के तीर से रावण का दहन करेंगे।

Amethi

Oct 24 2023, 19:08

राम ने जैसे ही तीर का प्रहार किया वैसे ही धू-धू कर जल उठा रावण का पुतला

अमेठी। विजयादशमी के मौके अमेठी के रामलीला मैदान में राम ने रावण का वध कर असत्य पर सत्य की विजय का संदेश दिया।हजारों की भीड़ और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शहर के रामलीला मैदान में रावण का दहन हुआ।

दरअसल आज विजयादशमी के मौके पर अमेठी कस्बे के रामलीला मैदान में रावण का राम के हाथों वध हुआ।दशहरे के मौके पर आयोजित मेले में हजारों की भीड़ मौजूद रही।वही भीड़ को देखते हुए आसपास की थानों के अलावा पीएसी को भी तैनात किया गया था और खुद सीओ लल्लन सिंह मेला सुरक्षा व्यवस्था की मॉनिटरिंग कर रहे थे।रामलीला समिति द्वारा शहर के ककवा रोड से गाजे बाजे के साथ राम रथ निकाला गया जो हनुमान गढ़ी में पूजा पूजा अर्चना के बाद पूरे शहर के भ्रमण पर निकला।शाम करीब पांच बजे राम रथ रामलीला मैदान पहुँचा जहाँ राम रावण युद्ध का मंचन किया गया।मंचन के बाद राम ने रावण रूपी पुतले पर अपने तीर का प्रहार किया जिसके बाद रावण धू धू कर जल उठा।

सुरक्षा के रहे पुख्ता इंतजाम

विजयादशमी के दिन अमेठी में बड़ैया मेला लगता है जिसमे हजारों की भीड़ मौजूद रहती है।सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पीएसी के अलावा कई थानों की फोर्स को चप्पे चप्पे पर तैनात किया गया था।वही एसडीएम प्रीति तिवारी और सीओ लल्लन सिंह पूरे मेला क्षेत्र का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे।

Amethi

Oct 23 2023, 18:39

अमेठी में आकर्षण का केंद्र बना दुर्गापूजा पंडाल

अमेठी के जामो ब्लाक स्थित कटारी गांव में दुर्गापूजा पंडाल आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।इस बार विंध्यवासिनी गुफा समिति द्वारा दुर्गा पूजा पंडाल को चंद्रयान तीन के रूप में बनाया जो चर्चा का विषय बना हुआ है।

दअरसल जामों के ब्लाक के कटारी में पिछले 40 वर्षों से बड़े धूमधाम से मनाया दुर्गा पूजा का महोत्सव मनाया जाता है।हर वर्ष दुर्गा पूजा महोत्सव को एक भव्य तरीके से मनाने के लिए सभी समितियों के आयोजक अपने अपने पंडालों को एक आकर्षक रूप देते है।इस बार ग्राम सभा कटारी में एक दर्जन से अधिक देवी मां के पंडाल स्थापित किए गए हैं जिसका अष्टमी के दिन से मां की प्रतिमा का नेत्र पूजन किया जाता है।उसके बाद से दशहरें से मेला शुरू होता है।

कटारी गांव का दुर्गा पूजा देखने के लिए दूर दराज से भक्त पहुंचते हैं और दर्शन करते हैं।इस बार कटारी गांव में जगत जननी मां विंध्यवासिनी गुफा समिति द्वारा चंद्रयान-3 के स्वरूप में चंद्रयान-3 पंडाल को स्थापित किया गया है।वहीं तीन पंडाल और ऐसे बन रहे हैं जो आकर्षक का केंद्र बना हुआ है।

24 अक्टूबर से शुरू होगा दुर्गा पूजा महोत्सव

शिवसहाय कौशल ने बताया की इस बार हम लोग अलग तरीके से पंडाल बना रहे हैं।स्थानीय लोगों के सहयोग से इस पंडाल को बनाया गया है जोकि जिले में कहीं इस तरीके से पंडाल नहीं बना है।जिस तरीके से हमारे देश के वैज्ञानिकों ने चंद्रायन-3 का लांच किया और वह सफल हुआ और अब गगन यान को भी लांच किया है यह हम देश वासियों के लिए गर्व का दिन है।

हम लोग इस तरीके से पंडाल बनाकर लोगों को राष्ट्र हित के प्रति जागरूक करने का प्रयास कर रहे हैं

Amethi

Oct 23 2023, 18:39

भाजपा नेता ने मां कालिकन धाम में सुख समृद्धि की कामना की

अमेठी के पौराणिक मंदिर व अमृत कुंड पर विराजमान मां कालिकन धाम में संध्या आरती के समय श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगी रही।

सभी श्रद्धालु संध्या आरती में शामिल हुए और मां के जयकारे से गूंज उठा पूरा मंदिर परिसर ।

शारदीय नवरात्र के पावन पर्व पर आदि शक्ति मां कालिकन धाम में संध्या आरती में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ इकट्ठा हुई जिसमें अमेठी के लोकप्रिय भाजपा नेता अमरेंद्र सिंह पिंटू अपने परिवार के साथ मां कलिकन धाम के संध्या आरती में शामिल हुए और मां कालिकन धाम में पूजा अर्चना कर अमेठी की जनता को सुख समृद्धि प्राप्त होने की भी दुआ मांगी और वहीं मंदिर पर प्रसाद वितरण भी कराया इस संध्या आरती में पूरे मंदिर परिसर में भक्तों की भारी भीड़ रही।

भाजपा नेता अमरेंद्र सिंह उर्फ पिंटू ने कहा कि दीदी स्मृति ईरानी अमेठी की भलाई के लिए जिले के मंदिरों में जाकर अमेठी वासियों क लिए प्रार्थना की है। जबकि इसके पहले अमेठी में और सांसद भी हुए है लेकिन उनके द्वारा मंदिरों में जाकर प्रार्थना नहीं की जाती थी।

Amethi

Oct 23 2023, 18:34

कामाख्या मंदिर का होगा कायाकल्प,शासन ने जारी की एक करोड़ से अधिक की धनराशि जारी

जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक और प्रदेश सरकार में पूर्व राज्य मंत्री सुरेश पासी के अथक प्रयास से नवरात्र के पर्व पर क्षेत्र वासियों को बड़ा तोहफा दिया है।बाजार शुकुल के मांझगांव स्थित कामाख्या देवी धाम का जल्द ही कायाकल्प शुरू हो जाएगा इसके लिए पर्यटन विभाग को एक करोड़ से अधिक की धनराशि शासन द्वारा जारी की गई है।शासन द्वारा उठाये गए कदम की जानकारी मिलते क्षेत्र वासियों में खुशी की लहर है।

दरअसल क्षेत्रीय विधायक सुरेश पासी के विधायक बनते ही जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र के सभी प्रमुख मंदिरों के कायाकल्प को लेकर एक योजना तैयार की थी।उनके निर्देश पर एक प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा गया था। शासन की ओर से बाजार शुकुल ब्लॉक में स्थित मां कामाख्या देवी मंदिर के कायाकल्प के लिए एक करोड़ तीन लाख रुपए की राशि जिले के पर्यटन विभाग को जारी की गई है।

 इसमें से 5.66 लाख की लागत से मूर्ति का निर्माण कराया जाएगा। यह मूर्तियां ललित कला अकादमी द्वारा तैयार की जायेंगी। जबकि शेष राशि से मंदिर और परिसर में अन्य कार्य कराए जाएंगे। मां कामाख्या मंदिर को लेकर श्रद्धालुओं में गहरी आस्था है।लोगों की आस्था के प्रतीक मंदिर के कायाकल्प के लिए भी एक करोड़ तीन लाख रुपए जारी किए गए हैं।इसके लिए यूपीपीसीएल को नामित किया गया है।

पर्यटन अधिकारी ने कहा

प्रभारी पर्यटन सूचना अधिकारी महेंद्र मिश्र ने बताया कि कामख्या देवी मंदिर के लिए बजट आवंटन का पत्र आया है।जल्द ही मानक के अनुसार कार्य पूरा कराया जाएगा।

ग्राम प्रधान ने खुशी जाहिर की

वहीं ग्राम प्रधान जय सिंह सहित ग्राम वासियों ने विधायक के इस निर्णय को सराहा और खुशी जताई है।जय सिंह सहित सैकड़ो लोगों ने खुशी जताते हुए विधायक के इस निर्णय पर आभार जताया है और कहा कि जिस कार्य को पूर्ववर्ती किसी भी सरकार में लोगों ने नहीं किया इसे स्थानीय विधायक सुरेश पासी ने किया है।

जिससे आम जन मानस में खुशी है और इसको लेकर ग्राम प्रधान जयसिंह द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व सांसद अमेठी स्मृति ईरानी एवं क्षेत्र के विधायक को धन्यवाद दिया।कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सभी ग्राम वासियों ने उत्तर प्रदेश सरकार व सांसद स्मृति ईरानी का धन्यवाद किया है।

Amethi

Oct 22 2023, 11:05

*नाबालिक से गैंगरेप और हत्या के मामले में कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा,65-65 हजार का लगाया अर्थदंड*

अमेठी । जिले में तीन साल पहले हुए दलित नाबालिक की गैंगरेप और हत्या के मामले में रायबरेली की स्पेशल पॉक्सो कोर्ट ने कड़ी सजा सुनाते हुए दोनो आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा और 65-65 हजार का अर्थदंड लगाया है।

दरअसल अमेठी एसपी के निर्देशन में संयुक्त निदेशक अभियोजन अमेठी नीरज श्रीवास्तव के कुशल पर्यवेक्षण में महिला सम्बन्धी अपराधों में अपराधियों के विरुद्ध न्यायालय मे चल रहे अभियोगों में मानीटरिंग सेल द्वारा प्रभावी पैरवी कर डीजीपी द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन कन्विक्शन अभियान के तहत रायबरेली न्यायालय में मुकदमा संख्या 8/2020 धारा 302,34,376 डी,328 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट थाना फुरसतगंज के अभियुक्तो पंकज कोरी पुत्र रामसुमेर,धर्मेंद्र यादव पुत्र नन्हेलाल को उक्त मिशन शक्ति के अभियोग में दोष सिद्ध कराने में सफलता प्राप्त हुई है।रायबरेली कब स्पेशल जज पाक्सो प्रथम ने धारा 302,34 भादवि में आजीवन कारावास और 25-25 हजार रुपए अर्थदण्ड लगाया है।धारा 376डी में आजीवन कारावास और 20-20 हजार रुपय अर्थडण्ड लगाया है साथ ही धारा 328 भादवि में 10 वर्ष का कठोर कारावास और 10-10 हजार रुपए अर्थडण्ड एवं उक्त अभियुक्त धर्मेंद्र यादव को धारा 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट में आजीवन कारावास एवं 10,000 रुपए अर्थदंड लगाया गया।

14 जनवरी 2020 को हुई थी वारदात

14 जनवरी 2020 को गांव की ही रहने वाली एक नाबालिक दलित किशोरी की नशीला पदार्थ खिलाकर गैंगरेप के बाद हत्या कर दी गई थी।घटना के बाद पिता की तहरीर पर फुरसतगंज थाने में पंकज कोरी पुत्र रामसुमेर और धर्मेंद्र यादव पुत्र नन्हेलाल पर धारा 302,328,376डी और 5/6 पाक्सो एक्ट व 3(2)5 एससी/एसटी का मुकदमा दर्ज किया गया था।मुकदमे की विवेचना तत्कालीन सीओ राजकुमार सिंह द्वारा की गयी थी।विवेचना के दौरान पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने के बाद आरोप पत्र संख्या ए-81 दिनांक 05.07.2020 को न्यायालय भेजा गया था जिस पर कोर्ट ने फैसला सुनाया।

Amethi

Oct 21 2023, 19:18

सेल्फ डिफेंस के प्रशिक्षणार्थियों को वितरित किया प्रमाण पत्र व किट

अमेठी- महिला सशक्तिकरण के तहत हो रहे विकास खंड में छः दिवसीय बालिकाओं का प्रशिक्षण समाप्त हो गया। गौरतलब हो कि जिले में महिला सशक्तिकरण के तहत पांच विकास खंड के 750 बालिकाओं को सेल्फ डिफेंस का प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं । जिसमें भेटुआ और बहादुरपुर विकासखंड में प्रशिक्षण कार्य हो चुका हैं। विकास खंड शाहगढ़ के प्रशिक्षण का आयोजन श्री निषाद राज अखंडानंद पी जी कालेज किटियावा में हुआ। जिसमें 150 बालिकाओं के छः दिवसीय सेल्फ डिफेंस प्रशिक्षण दिया गया।

कार्यक्रम के समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सैनिक स्कूल अमेठी लेफ्टिनेंट कर्नल गीता महाडीक प्रधानाचार्य ने सरस्वती का पूजन अर्चना की, और बालिकाओं को सम्बोधित किया कि बेटियां हर क्षेत्र में सर्वांगीण विकास होना चाहिए। लड़कियां आज फाइटर प्लेन उड़ा रही हैं। चंद्रयान की सफलता में लड़किया उस टीम का हिस्सा रही। और सदैव आत्मरक्षा को लेकर सजग और जीवन में जीने के आत्म निर्भर रहना होगा। हमको कभी असुरक्षित नहीं महसूस करना चाहिए और अपने जीवन के लम्हों को साझा करते हुए कहा कि कभी हम भी पढ़ाई कर रहे थे, देश की सेवा करने का जज्बा था, जो 15 वर्ष सेना में रखे देश सेवा करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में सेवा कर रही हैं।

उन्होंने बालिकाओं का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि देश की भविष्य हो देश की सेवा के लिए सेना से जुड़ों या फिर जिस क्षेत्र में बेहतर करने का इरादा रखती हो उस क्षेत्र में जाकर मां बाप समाज और देश का नाम रोशन करो। प्रशिक्षक टीम द्वारा कर्नल को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रबंधक शिव प्रसाद कश्यप, जिला कोर्डिनेटर मनोज सिंह प्रशिक्षक पूजा, अंशिका, लक्ष्मी, अंशिका, अनुराग, अनिल यादव आदि मौजूद रहे।