रामलीला आयोजन समिति द्वारा हनुमान गढ़ी मंदिर से गाजे बाजे के साथ निकाला गया राम रथ, जगह-जगह हुआ स्वागत
अमेठी। कस्बे से है जहा रामलीला आयोजन समिति के निर्देशन में हनुमानगढ़ी मंदिर से शाम को गाजे बाजे के साथ राम रथ निकाला गया । राम रथ पर प्रतिकात्मक रूप में भगवान श्री राम माता सीता अनुज लक्ष्मण और हनुमान जी विराजमान है।
राम रथ पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था में पुरे कस्बे में भ्रमण करते हुए तिराहे चौराहे से होते हुए रामलीला मैदान पहुंचेगा जहा रामलीला मैदान में रामलीला मंचन के लिए सजाए गए मंच पर रामलीला का आयोजन होगा जिसमें रामलीला देखेने के लिए मेले में हजारों लोगो की भीड़उमड़ी हुई है। रामलीला में राम रावण युद्ध में भगवान श्री राम रावण का वध करते ही 35 फीट के तैयार रावण में अग्नि के तीर से रावण का दहन करेंगे।
Oct 25 2023, 19:33