कटिहार में ग्रीन सोपारा दुर्गा पूजा समिति द्वारा बांग्ला परंपरा के अनुसार सिंदूर खेला करकर मां दुर्गा को किया गया विदा
कटिहार - में ग्रीन सोपारा दुर्गा पूजा समिति द्वारा बंगाली परंपरा के तहत सिंदूर खेला के माध्यम से मां दुर्गा को खास तरीके से विदाई दिया गया।
दरअसल विजयदशमी के मौके पर बिहार में अगर आपको बंगाल के नजारा देखना हो तो कटिहार में विजयदशमी पर इस खास आयोजन के माध्यम से उस परंपरा को समझ सकते हैं।
यहां की महिलाएं देवी मां को अपना बेटी मानती है और मां के विदाई वेला में अगले साल फिर आना मां की गुहार के साथ देवी माँ को मिठाई खिलाकर और सिंदूर लगाकर उन्हें विदा करती है।
साथ ही महिलाएं एक दूसरे सुहागन को सिंदूर लगाकर विजयदशमी मनाती हैं।
कटिहार से श्याम











Oct 24 2023, 19:05
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.8k