विजयदशमी पर गोरक्षपीठाधीश्वर एवं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया गुरु गोरखनाथ का विशिष्ट पूजन

Image 2Image 3Image 4Image 5

गोरखनाथ मंदिर में विजयदशमी पर्व का शुभारंभ प्रातः काल श्रीनाथ जी (भगवान शिव के अवतार गुरु गोरक्षनाथ) के विशिष्ट पूजन अनुष्ठान से हुआ। गोरक्षपीठाधीश्वर के विशेष परिधान में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परंपरा का अनुसरण करते हुए विधि विधान से श्रीनाथ जी की पूजा-आराधना की। ततपश्चात मंदिर में प्रतिष्ठित सभी देव विग्रहों का विशिष्ट पूजन किया। मुख्यमंत्री ने करबद्ध होकर श्रीनाथ और सभी देव विग्रहों की परिक्रमा भी की और प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि की प्रार्थना की। 

इस दौरान नाथपंथ के परंपरागत विशेष वाद्य यंत्र नागफनी, शंख, ढोल, घंट, डमरू की गूंज से पूरा मंदिर परिसर भक्ति भाव में तरंगित रहा।

शाहरुख खान के बेटे को गिरफ्तार करने वाले समीर वानखेड़े को मिल रही है धमकियां, बोले- 'मुझे डर नहीं लगता'

Image 2Image 3Image 4Image 5

एंटी ड्रग्स एजेंसी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के मुंबई जोन के पूर्व निदेशक समीर वानखेड़े ने अपने एक इंटरव्यू में कहा कि वो अंडर वर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम जैसे क्रिमिनल को अधिक तवज्जो नहीं देते। मेरा मानना है कि देश के खिलाफ काम करने वाले लोगों को महत्व नहीं देना चाहिए। वो क्रिमिनल है तथा उनकी जगह जेल की सलाखों के पीछे होनी चाहिए। आए दिन मिल रही धमकियों पर समीर वानखेड़े का कहना है कि उन्हें एवं उनके बच्चों को कायरों से निरंतर धमकियां मिल रही हैं। इस मामले की शिकायत वो मुंबई पुलिस से भी कर चुके हैं। पुलिस द्वारा मामले की तहकीकात भी की जा रही है। साथ ही उन्होंने कहा, "मैं ऐसी किसी धमकियों से डरने वाला नहीं हूं, जो मुझे धमकी देते हैं, मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं।"

बीते कुछ दिनों से समीर वानखेड़े के राजनीति में आने की चर्चा भी चल रही है। इस मामले पर उन्होंने कहा कि फिलहाल इस पर वो कोई भी टिप्पणी नहीं करना चाहते हैं। वो एक छोटे से सरकारी नौकर हैं, तथा पब्लिक की सेवा करना ही उनका मुख्य उद्देश्य होता है। मैं राजनीति में आने के बारे में अधिक कुछ नहीं कहना चाहता हूं। पब्लिस सर्विस करनी है तथा वो किसी भी रूप में हो सकती है। राजनीति में आने पर किस पार्टी में सम्मिल्लित होना चाहेंगे, इस पर भी समीर वानखेड़े ने कुछ नहीं कहा। शाहरुख खान की फिल्म जवान के एक चर्चित डायलॉग के बारे में उन्होंने कहा कि वो ऐसी बातों को अधिक अहमियत नहीं देते। 

 

वानखेड़े को वर्ष 2019 में NCB का जोनल डायरेक्टर बनाया गया था। बाद में उन पर घूंस लेने का आरोप भी लगा। ऐसा आरोप है कि समीर वानखेड़े ने 4 अपराधियों के साथ मिलकर आर्यन खान को जेल से बाहर निकालने के बदले में 25 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगी थी। आपको बता दें कि कार्डेलिया क्रूज ड्रग मामले में बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन को गिरफ्तार किया गया था। तब ऐसा बताया गया था कि उसके पास से ड्रग्स जब्त हुई थी। समीर वानखेड़े के खिलाफ नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के ही डिप्टी लीगल एडवाइजर जापान बाबू ने मानहानि की शिकायत दर्ज करवा राखी है। दिल्ली की कोर्ट में दाखिल अपनी याचिका में जापान बाबू ने समीर वानखेड़े के उस दावे को खारिज किया है जो उन्होंने बॉम्बे उच्च न्यायालय में दी अपनी रिट याचिका में किया है। इस पर समीन वानखेड़े ने कहा, "मामला उच्च न्यायालय में है, मैं अभी उस पर कुछ भी नहीं कहूंगा। मगर उसका न्यायिक रूप से जवाब दिया जाएगा।"

बराक ओबामा ने इजराइल को दी चेतावनी, बोले-गाजा में इजरायल की सैन्य कार्रवाई का हो सकता है उलटा असर

#israel_palestine_conflict_barack_obama_warns_israel

Image 2Image 3Image 4Image 5

इजरायल और फिलिस्तीनी आतंकवादी संगठन हमास के बीच जंग तेज हो गई है।हमास-इजरायल युद्ध के बीच अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इजरायल को चेतावनी दी है।ओबामा ने सोमवार को कहा कि हमास के खिलाफ युद्ध में इजरायल की कुछ कार्रवाइयां, जैसे गाजा के लिए भोजन और पानी में कटौती फिलिस्तीनी रवैये को बदल सकती है और इसे सख्त कर सकती है। 

ओबामा का बड़ा बयान

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, ओबामा ने कहा कि इजरायली सरकार गाजा में लोगों के लिए भोजन, पानी और बिजली काटने के इजरायली सरकार के फैसले से न केवल बढ़ते मानवीय संकट का खतरा है, बल्कि यह पीढ़ियों के लिए फिलिस्तीनी रवैये को और अधिक सख्त कर सकता है, इजरायल के लिए अंतरराष्ट्रीय समर्थन को खत्म कर सकता है, इजरायल के दुश्मन इसका इस्तेमाल कर सकते हैं और इलाकों में शांति और स्थिरता हासिल करने के कोशिशों को कमजोर कर सकता है।

युद्ध हमेशा दुखद होता है-ओबामा

एक बयान में उन्होंने कहा, गाजा पर बमबारी की वजह से पहले ही हजारों फलस्तीनी मारे जा चुके हैं, जिसमें कई बच्चे भी शामिल हैं। सैकड़ों हजारों को अपने घरों से बेघर होना पड़ा है।उन्होंने कहा, युद्ध हमेशा दुखद होता है।यहां तक की सैन्य अभियान भी नागरिकों को जोखिम में डालते हैं, चाहे अभियान को कितने ही नियोजित या सावधानी से क्यों किया जाए।

बराक ओबामा अमेरिका के राष्ट्रपति रहते हुए गाजा में हमास के खिलाफ संघर्ष में इजरायल के अधिकारों का हिमायत करते रहे हैं।हालांकि, उन्होंने गाजा पट्टी में मरने वालों की संख्या को बढ़ते हुए देखकर इजरायल से संयम बरतने की अपील की।

खड़गे का पीएम मोदी को खत, ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ में नौकरशाहों की तैनाती पर उठाया सवाल, जानें क्या है पूरा मामला

#mallikarjun_kharge_wrote_letter_to_pm_modi

मोदी सरकार की पिछले 9 साल की उपलब्धियों को गिनाने के लिए 20 नवंबर से 25 जनवरी तक देश भर में 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' निकाली जाएगी। यात्रा से पहले विवाद शुरू हो गया है।दरअसल, इस यात्रा में सीनियर ब्यूरोक्रेट्स को भी शामिल किया जा रहा है।कांग्रेस अध्यक्ष ने इस बाबत प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में नौकरशाही का राजनीतिकरण का आरोप लगाया है औऱ इस आदेश को वापस लेने की गुजारिश की है।

Image 2Image 3Image 4Image 5

खड़गे ने अपने पत्र में 18 अक्टूबर को जारी सरकारी आदेश पर आपत्ति जताई और दावा किया कि आदेश में संयुक्त सचिव, निदेशक और उपसचिव जैसे उच्च रैंक के वरिष्ठ अधिकारियों को देश के सभी 765 जिलों में ‘रथ प्रभारी’ के रूप में तैनात किया जाना है, जो ‘भारत सरकार की पिछले नौ वर्षों की उपलब्धियों का प्रचार करेंगे।

केंद्रीय सिविल सेवा (आचरण) नियम, 1964 का उल्लंघन-खड़गे

कांग्रेस अध्यक्ष ने 9 अक्टूबर, 2023 के रक्षा मंत्रालय के एक अन्य आदेश का भी हवाला दिया, जिसमें वार्षिक छुट्टी पर गए जवानों को ‘सैनिक राजदूत’ बनाते हुए सरकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार में समय बिताने का निर्देश दिया गया है। खड़गे ने आरोप लगाया कि वरिष्ठ अधिकारियों को मौजूदा सरकार की ‘प्रचार गतिविधि’ में लगाया जा रहा है। उन्होंने दावा किया, ‘यह केंद्रीय सिविल सेवा (आचरण) नियम, 1964 का स्पष्ट उल्लंघन है, जो निर्देश देता है कि कोई भी सरकारी कर्मचारी किसी भी राजनीतिक गतिविधि में भाग नहीं लेगा।

सेना को राजनीति से रखें दूर-खड़गे

खरगे ने आगे कहा कि लोकतंत्र में यह बेहद जरूरी है कि सशस्त्र बलों को राजनीति से दूर रखा जाए। हर जवान की निष्ठा देश और संविधान के प्रति है। हमारे सैनिकों को सरकारी योजनाओं का मार्केटिंग एजेंट बनने के लिए मजबूर करना सशस्त्र बलों के राजनीतिकरण की दिशा में एक खतरनाक कदम है।

क्या है केंद्र का फरमान

बता दें कि कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग के द्वारा एक दिशानिर्देश जारी किया गया है। इसमें देश में 2.69 लाख ग्राम पंचायतों को कवर करने वाले प्रत्येक 765 जिलों में जिला रथ प्रभारियों (विशेष अधिकारियों) के रूप में तैनाती के लिए विभिन्न सेवाओं से संबंधित संयुक्त सचिव/निदेशक/उप सचिव स्तर के अधिकारियों का नाम मांगा गया है।

क्या करेंगे अधिकारी

भारत सरकार द्वारा पिछले 9 वर्षों की उपलब्धियों के प्रदर्शन/उत्सव के बारे में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के सचिव का पत्र संख्या 15-9/2023-एनएमएनएफ दिनांक 14 अक्टूबर 2023 (तत्काल संदर्भ के लिए प्रतिलिपि संलग्न)। “विकसित भारत संकल्प यात्रा” के माध्यम से 20 नवंबर 2023 से 25 जनवरी 2024 तक ग्राम पंचायत स्तर पर सूचना के प्रसार, जागरूकता और सेवाओं के विस्तार के लिए पूरे देश में आयोजित करने का प्रस्ताव है।

दिल्ली में प्रदूषण का प्रहारः वातावरण पर धुंध का पहरा, AQI पहुंचा 300 के पार

#delhi_ncr_pollution

Image 2Image 3Image 4Image 5

देश की राजधानी दिल्ली दिल्ली पर एक बार पिर प्रदूषण ने कड़ा प्रहार किया है। एक तरफ सुबह-शाम सर्दी का एहसास होने लगा है तो दूसरी तरफ मौसम शुष्क होने से दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स यानी AQI 'बहुत खराब' श्रेणी में पहुंच गया है। वहीं नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम सहित सभी जगहों पर प्रदूषण में लगातार इजाफा हो रहा है। आज रावण दहन के बाद हवा और जहरीली हो सकती है।

आज यानि मंगलवार को दिल्ली का AQI 303 दर्ज किया गया। हालांकि, कल के मुकाबले AQI थोड़ा कम है। कल दिल्ली का AQI 306 था। ग्रैप-2 के तहत पाबंदियां लागू हो गई हैं, लेकिन इसका कोई असर दिल्ली की हवा में नहीं दिख रहा है।

दिल्ली के धीरपुर आनंद विहार, लोधी रोड के आसपास भी हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में दर्ज की गई। हालांकि, बीते तीन दिनों से दिल्ली की हवा लगातार खराब श्रेणी में दर्ज की जा रही है। इससे पहले दिल्ली में 17 मई को वायु गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में दर्ज की गई।

दिल्ली की हवा समग्र रूप से हवा बेहद खराब दर्ज की गई। सुबह के समय स्मॉग रहा, जोकि धूप निकलने के बाद कम हो गया। कमोबेश यही स्थिति पूरे सप्ताह बने रहने का अनुमान है। विशेषज्ञों के अनुसार हवा की दिशा व गति बदलने से स्मॉग छा रहा है। वहीं, पराली का धुआं अब और परेशान करेगा। बता दें दिल्ली में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप) का दूसरा चरण लागू है।

बता दें कि जब एक्यूआई 0 से 50 के बीच रहता है तो हवा की गुणवत्ता ‘अच्छी’ मानी जाती है। वहीं, 51 से 100 के बीच AQI को ‘संतोषजनक’ माना जाता है। AQI 101 से 200 के बीच हो तो वायु की गुणवत्ता ‘मध्यम’ स्तर की मानी जाती है। 201 से 300 के बीच हवा की गुणवत्ता को ‘खराब’ श्रेणी में माना जाता है। 301 से 400 के बीच की AQI को ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच जब एक्यूआई दर्ज होता है तो ऐसी हवा की क्वालिटी ‘गंभीर’ मानी जाती है, मतलब कि ऐसी हवा में सांस लेने से लोग बीमार हो सकते हैं।

ईरान ने इजराइल को दी धमकी, कहा-हमले ना रुके तो बेकाबू हो जाएंगे खाड़ी देशों के हालात

#iran_warns_israel_to_stop_war_in_gaza

7 अक्टूबर को हमास के हमले के बाद इजराइल से साथ शुरू हुई जंग लगातार जारी है। इजरायल ने गाजा में हमास के ठिकानों पर हमला तेज कर दिया है। एक दिन में 320 जगहों पर बमबारी की गई है। इस बीच ईरान ने इजरायल को चेतावनी दी ईरान ने इजराइल को गाजा पर हवाई हमले बंद न करने पर मध्य पूर्व की हालात कंट्रोल से बाहर होने की चेतावनी दी है।

Image 2Image 3Image 4Image 5

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ईरानी विदेश मंत्री होसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन ने रविवार को इज़राइल और अमेरिका को चेतावनी दी है, अगर वे गाजा में मानवता के खिलाफ अपराध और नरसंहार को तुरंत नहीं रोकते हैं, तो किसी भी वक्त कुछ भी मुमकीन है और इलाका कंट्रोल से बाहर हो जाएगा। 

अमीर अब्दुल्लाहियन ने तेहरान में अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में गाजा युद्ध के सवाल पर कहा, मैं अमेरिका और उसके प्रॉक्सी इजरायल को चेतावनी दे रहा हूं। अगर उन्होंने गाजा में मानवता के खिलाफ अपराध और नरसंहार को तुरंत नहीं रोका तो किसी भी समय कुछ भी संभव है। ये जारी रहा तो फिर पूरा रीजन नियंत्रण से बाहर हो जाएगा। जंग की वकालत करने वालों के लिए इसके परिणाम दूरगामी और बेहद खराब सकते हैं।

इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इस बीच अपने सैनिकों को हमास के खिलाफ इस जंग को "करो या मरो" की लड़ाई कहा है। नेतन्याहू ने कहा कि उनके लोग अपने जीवन की लड़ाई में हैं। हम इस जंग को अंजाम तक लेकर आएंगे।

हमास ने 7 अक्टूबर करो इजराइल पर हमला कर 1500 लोगों को मार डाला था। इसके बाद से इजरायल गाजा पर हमले कर रहा है। इजरायल के सामने दो आतंकी संगठन हमास सलड़ रहा है। वहीं हिजबुल्ला ने भी इजरायल के खिलाफ लड़ने का ऐलान किया है। इजरायल इन दोनों ही संगठनो की मदद करता है। एक तरफ अमेरिका और इजरायल ईरान को इन संगठनों की मदद के लिए चेता रहे हैं।

महुआ मोइत्रा के साथ तस्वीरें वायरल होने पर शशि थरूर ने तोड़ी चुप्पी, बोले-यह घटिया राजनीति, मेरे लिए वह बच्ची जैसी

#congress_mp_shashi_tharoor_on_his_pictures_with_tmc_mp_mahua_moitra

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा के साथ अपनी तस्वीर वायरल होने पर चुप्पी तोड़ी है। थरूर ने इसकी आलोचना की और इसे 'घटिया राजनीति का कृत्य' करार दिया।उन्होंने कहा कि यह कोई सीरियस मुद्दा नहीं है। इतना ही नहीं, उन्होंने इस फोटो के पीछे की हकीकत को भी बताया है और कहा कि यह उस दिन की तस्वीर है, जब उनकी जन्मदिन की पार्टी में हमलोग मिले थे।

Image 2Image 3Image 4Image 5

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, टीएमसी सांसद महुआ मित्रा के साथ अपनी वायरल तस्वीरों पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा, मेरा जीवन लोगों को समर्पित है। इस तरह के ट्रोल सस्ती राजनीति का हिस्सा हैं। मेरी राय में यह कोई गंभीर मुद्दा नहीं है। तिरुवनंतपुरम के सांसद ने स्पष्ट किया कि वह महुआ मोइत्रा की जन्मदिन की पार्टी में मौजूद थे, जिसमें उनकी बहन सहित लगभग 15 लोग शामिल थे।

थरूर ने केरल के कोट्टायम में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि मेरे लिए वह बच्ची जैसी ही हैं। वह मुझसे 20 साल छोटी हैं।शशि थरूर ने कहा, यह उनकी जन्मदिन की पार्टी थी, जिसमें मेरी बहन सहित लगभग 15 लोगों ने भाग लिया था। पूरी तस्वीर दिखाने के बजाय, इसे काट-छांट और एडिट कर फैलाया जा रहा है।शशि थरूर ने आगे कहा कि वह ऐसे ट्रोल्स को महत्व नहीं देते और लोगों के लिए काम करने में व्यस्त हैं. ट्रोल्स को जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि वे इसे एक सीक्रेट मीटिंग के रूप में फैला रहे हैं, मगर फिर सवाल उठता है कि आखिर तस्वीर किसने क्लिक की?

मोइत्रा ने इससे पहले कहा था कि वह भाजपा की ट्रोल आर्मी द्वारा सोशल मीडिया पर प्रसारित की जा रही उनकी कुछ निजी तस्वीरों को देखकर 'बहुत खुश' हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उन्होंने पोस्ट किया, मुझे सफेद ब्लाउज की तुलना में हरे रंग की पोशाक ज्यादा पसंद है। और क्रॉपिंग की जहमत क्यों उठाई। डिनर पर बाकी लोगों को भी दिखाएं कि बंगाल की महिलाएं एक जीवन को जीती हैं।

रुमर्ड गर्लफ्रेंड के साथ रोमांटिक अंदाज में स्पॉट हुए ईशान खट्टर, हाथ थामे आए नजर

Image 2Image 3Image 4Image 5

डेस्क: शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर पिछले कुछ महीनों से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। ईशान को इसके पहले भी कई बार मलेशियाई मॉडल चांदनी बेंज के साथ स्पॉट किया जा चुका है। तभी से ईशान खट्टर की लव लाइफ को लेकर कई तरह अटकलें लगाई गईं। हालांकि दोनों इन अटकलों पर अभी तक कोई रिएक्शन नहीं दिया है, लेकिन दोनों को आए दिन एक-साथ देखा जाता है। हाल ही में ईशान और चांदनी डिनर डेट के बाद नजर आए थे। दोनों रेस्टोरेंट के बाहर हाथों में हाथ डाले दिखाई दिए, जिससे उनके रिश्ते के बारे में चल रही अफवाहों को और हवा मिल गई।

ईशान खट्टर-चांदनी बेंज हुए स्पॉट 

रविवार, 22 अक्टूबर की रात को 'धड़क' फेम ईशान खट्टर को उनकी रुमर्ड गर्लफ्रेंड चांदनी बेंज के साथ कार से बाहर निकलते देखा गया। ईशान सफेद शर्ट और ग्रे पैंट के साथ और चांदनी ने सफेद टॉप और डेनिम स्कर्ट, सफेद स्नीकर्स के साथ सफेद पर्स कैरी किया हुआ था। दोनों काफी स्टाइल लुक में नजर आए। अफवाह के बीच दोनों के जोड़े को हाथों में हाथ डाले मुंबई के रेस्टोरेंट के अंदर जाते हुए देखा गया। कुछ समय पहले दोनों को एक सगाई के फंक्शन में भी साथ देखा गया था। 

ईशान-चांदनी के बारे में

ईशान खट्टर के बारे में पहले अफवाह थी कि वह फिल्म 'खाली पीली' में अपनी को-स्टार अनन्या पांडे के साथ रिलेशन में हैं। हालांकि, रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले साल दोनों अलग हो गए थे। बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर के छोटे भाई ईशान खट्टर-चांदनी के साथ अपेन रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं। चांदनी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। वह एक फैशन मॉडल हैं। इन अफवाहों के बावजूद ईशान और चांदनी ने अपने रिश्ते को लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है। 

ईशान खट्टर का वर्कफ्रंट

ईशान खट्टर के वर्कफ्रंट की बात करे तो उन्होंने 'बियॉन्ड द क्लाउड्स' से अपने अभिनय की शुरुआत की थी। हालांकि 2018 में रिलीज हुई रोमांटिक ड्रामा 'धड़क' से उन्हें पहचान मिली। इसके अलावा वो 'ए सूटेबल बॉय', 'खाली पीली' और 'फोन भूत' जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं। वहीं वो जल्द ही 'वॉर ड्रामा पिप्पा' में भी नजर आने वाले हैं। इसके अलावा अभिनेता आगामी नेटफ्लिक्स सीरीज़ 'द परफेक्ट कपल' में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते नजर आएंगे।

पूर्व भारतीय कप्तान बिशन सिंह बेदी का निधन, 77 की उम्र में ली आखिरी सांस

#former_indian_cricketer_bishan_singh_bedi_passes_away

Image 2Image 3Image 4Image 5

भारत की मेजबानी में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बीच एक बुरी खबर सामने आई है।भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बिशन सिंह बेदी का निधन हो गया है। बिशन सिंह बेदी 77 साल के साथ के थे।बेदी काफी वक्त से बीमार चल रहे थे और सोमवार 23 अक्टूबर को उन्होंने अंतिम सांस ली।

बिशन सिंह का जन्म 25 सितंबर 1946 को अमृतसर पंजाब में हुआ था। बिशन सिंह बेदी ने भारत के लिए 1966 में टेस्ट डेब्यू किया और वह अगले 13 साल तक टीम इंडिया के लिए सबसे बड़े मैच विनर साबित हुए। 1979 में संन्यास लेने से पहले तक बिशन सिंह बेदी ने 67 टेस्ट मैच खेले और 28.71 के शानदार औसत से 266 विकेट हासिल किए। इस दौरान वो भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे।

बेदी की गिनती भारत के सर्वश्रेष्ठ स्पिन गेंदबाजों में होती थी। उन्हें खेलने से वेस्टइंडीज के बल्लेबाज भी कतराते थे। उन्होंने भारत के लिए 1966 से 1979 तक टेस्ट क्रिकेट खेला है और वे प्रसिद्ध भारतीय स्पिन चौकड़ी (बेदी, प्रसन्ना, चंद्रशेखर, राघवन) का हिस्सा भी थे। उन्होंने 67 टेस्ट मैचों में 266 विकेट चटकाए, जिसमें 14 बार पांच विकेट हॉल हासिल किए थे। इसके अलावा उन्होंने 10 वनडे मैचों में 7 विकेट चटकाए थे। उन्होंने 1560 विकेटों के साथ अपना फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर खत्म किया। 

अपने सरल लेकिन खूबसूरत एक्शन और फ्लाइट के कारण खास पहचान बनाने वाले बिशन सिंह बेदी लंबे वक्त तक भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। उन्होंने 31 दिसंबर 1966 को वेस्टइंडीज के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में अपना टेस्ट डेब्यू किया था और 1979 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट खेला था।बिशन सिंह बेदी ने भारत के अलावा विदेशी धरती पर भी अपनी गेंदबाजी का लोहा मनवाया। उन्होंने भारतीय टीम के लिए 22 टेस्ट मैचों में कप्तानी की थी, जिसमें भारत ने 6 जीते थे और 11 में हार सामना करना पड़ा था। वहीं 5 मुकाबले ड्रॉ पर समाप्त हुआ थे। जिन 22 टेस्ट मैचों में उन्होंने कप्तानी की। उसमें 106 विकेट हासिल किए थे।

वाघ बकरी चाय के डायरेक्टर पराग देसाई का निधन, स्ट्रीट डॉग ने कर दिया था अटैक

#wagh_bakri_tea_groups_executive_director_parag_desai_passes_away

वाघ बकरी चाय समूह के कार्यकारी निदेशक पराग देसाई का आज सोमवार को 49 साल की उम्र में निधन हो गया। कंपनी ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी शेयर की है।जानकारी के मुताबिक, कुछ दिन पहले वो मॉर्निंग वॉक के दौरान कुत्तों के दौड़ाने से घायल हो गए थे। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया। हालत बिगड़ने पर उन्हें प्राइवेट हॉस्पिटल में ट्रांसफर किया गया, जहां उनका इलाज के दौरान ब्रेन हैमरेज से निधन हो गया है।

Image 2Image 3Image 4Image 5

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पराग देसाई देसाई 15 अक्टूबर को उस समय दुर्घटना का शिकार हो गए थे जब वह अपने घर के पास सुबह सैर पर निकले थे। इस दौरान उन्हें आवारा कुत्तों ने दौड़ा लिया था, जिसके बाद सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां ब्रेन हैमरेज से रविवार देर शाम को उनकी मौत हो गई।

रिपोर्ट के मुताबिक पराग देसाई इस्कॉन अम्बली रोड पर वॉक के दौरान डॉग अटैक में घायल हुए थे। उन्हें तत्काल शेल्बी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।इसके बाद उन्हें सर्जरी के लिए जायडस हॉस्पिटल ले जाया गया था, जहां उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था।22 अक्टूबर यानी रविवार को उनका निधन हो गया। कहा जा रहा है कि ब्रेन हेमरेज की वजह से उनका निधन हुआ ।

पराग देसाई वाघ बकरी चाय कंपनी के 6 ग्रुप ऑफ डायरेक्टर्स में से एक थे। वह कंपनी में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर की पोस्ट पर थे। उन्होंने अमेरिका की लॉन्ग आइडैंड यूनिवर्सिटी से एमबीए किया था। वह वाघ बकरी के लिए मार्केटिंग, सेल्स और एक्सपोर्ट डिपार्टमेंट का काम देखते थे।इसके साथ ही पराग देसाई एक टी टेस्टर एक्सपर्ट भी थे।

देसाई वाघ बकरी चाय समूह के प्रबंध निदेशक रसेश देसाई के पुत्र थे। उनके परिवार में उनकी पत्नी विदिशा और बेटी परीशा हैं।