कामाख्या मंदिर का होगा कायाकल्प,शासन ने जारी की एक करोड़ से अधिक की धनराशि जारी
जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक और प्रदेश सरकार में पूर्व राज्य मंत्री सुरेश पासी के अथक प्रयास से नवरात्र के पर्व पर क्षेत्र वासियों को बड़ा तोहफा दिया है।बाजार शुकुल के मांझगांव स्थित कामाख्या देवी धाम का जल्द ही कायाकल्प शुरू हो जाएगा इसके लिए पर्यटन विभाग को एक करोड़ से अधिक की धनराशि शासन द्वारा जारी की गई है।शासन द्वारा उठाये गए कदम की जानकारी मिलते क्षेत्र वासियों में खुशी की लहर है।
दरअसल क्षेत्रीय विधायक सुरेश पासी के विधायक बनते ही जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र के सभी प्रमुख मंदिरों के कायाकल्प को लेकर एक योजना तैयार की थी।उनके निर्देश पर एक प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा गया था। शासन की ओर से बाजार शुकुल ब्लॉक में स्थित मां कामाख्या देवी मंदिर के कायाकल्प के लिए एक करोड़ तीन लाख रुपए की राशि जिले के पर्यटन विभाग को जारी की गई है।
इसमें से 5.66 लाख की लागत से मूर्ति का निर्माण कराया जाएगा। यह मूर्तियां ललित कला अकादमी द्वारा तैयार की जायेंगी। जबकि शेष राशि से मंदिर और परिसर में अन्य कार्य कराए जाएंगे। मां कामाख्या मंदिर को लेकर श्रद्धालुओं में गहरी आस्था है।लोगों की आस्था के प्रतीक मंदिर के कायाकल्प के लिए भी एक करोड़ तीन लाख रुपए जारी किए गए हैं।इसके लिए यूपीपीसीएल को नामित किया गया है।
पर्यटन अधिकारी ने कहा
प्रभारी पर्यटन सूचना अधिकारी महेंद्र मिश्र ने बताया कि कामख्या देवी मंदिर के लिए बजट आवंटन का पत्र आया है।जल्द ही मानक के अनुसार कार्य पूरा कराया जाएगा।
ग्राम प्रधान ने खुशी जाहिर की
वहीं ग्राम प्रधान जय सिंह सहित ग्राम वासियों ने विधायक के इस निर्णय को सराहा और खुशी जताई है।जय सिंह सहित सैकड़ो लोगों ने खुशी जताते हुए विधायक के इस निर्णय पर आभार जताया है और कहा कि जिस कार्य को पूर्ववर्ती किसी भी सरकार में लोगों ने नहीं किया इसे स्थानीय विधायक सुरेश पासी ने किया है।
जिससे आम जन मानस में खुशी है और इसको लेकर ग्राम प्रधान जयसिंह द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व सांसद अमेठी स्मृति ईरानी एवं क्षेत्र के विधायक को धन्यवाद दिया।कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सभी ग्राम वासियों ने उत्तर प्रदेश सरकार व सांसद स्मृति ईरानी का धन्यवाद किया है।
Oct 23 2023, 18:39