*कल एक दिवसीय दौरे पर अमेठी आएंगी सांसद स्मृति ईरानी*
अमेठी।केंद्रीय मंत्री और अमेठी सांसद स्मृति ईरानी कल एक दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी आएंगी जहाँ वो लोकसभा क्षेत्र में स्थित 6 माता के मंदिरों में माथा टेक कर पूजा अर्चना करेंगी।इसके साथ ही सांसद आम जनमानस से मुलाकात करने के साथ भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष के घर जाकर शोक संवेदना व्यक्त करेंगी।
रात आठ बजे के बाद सांसद लखनऊ होते हुए दिल्ली के लिए रवाना हो जाएगी।
दरअसल केंद्रीय मंत्री और सांसद स्मृति ईरानी नवरात्र के मौके पर कल एक दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुँच रही है जहां वो पूरे लोकसभा क्षेत्र के आधा दर्जन शक्तिपीठों में जाकर माथा टेकने के साथ पूजा अर्चना करेंगी।कार्यक्रम के अनुसार दोपहर एक बजे सांसद स्मृति ईरानी अमेठी पहुंचेगी जहाँ वो सबसे पहले सिंहपुर विकासखंड में स्थित माता अहोरवा भवानी मंदिर में पूजा अर्चना करेंगी इसके बाद केंद्रीय मंत्री का काफिला मुसाफिरखाना पहुंचेगी जहां वो मां हिंगलाज धाम में पूजा अर्चना करेंगी।
इसके बाद केंद्रीय मंत्री करीब 3:30 बजे शमसेरियन माता मंदिर पहुंचेंगीं यहां पर भी केंद्रीय मंत्री पूजा अर्चना करेंगी। इसके साथ करीब 4.30 बजे केंद्रीय मंत्री भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष उमाशंकर पांडे के घर पहुंचेंगीं यहां पर उनके पत्नी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करेंगी। इसके बाद उनका काफिला दुर्गन भवानी धाम पहुंचेगी यहां पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पूजा अर्चना करेंगीं।दुर्गन भवानी के धाम के बाद केंद्रीय मंत्री अमेठी कस्बे में स्थित देवीपाटन मंदिर पहुंचेगी यहां पर वे दर्शन पूजन करने के साथ कालिकन धाम के लिए रवाना होंगी।कालिकन धाम में भी केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पूजा पाठ करेंगीं इसके बाद में यहां से वो सलोन विधानसभा के दुर्गा मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना करेंगे।इन सभी कार्यक्रमों के बाद देर शाम करीब 8 बजे स्मृति ईरानी लखनऊ के रास्ते दिल्ली के लिए रवाना हो जाएगी।
Oct 20 2023, 19:13