*अस्पतालों में बढ़ने लगी मरीजों की संख्या,मौसम बदलते ही बढ़ रहे है मलेरिया,टाइफाइड बुखार के मरीज*
अमेठी।अमेठी में मौसम बदलते ही अस्पतालों में मरीजो की संख्या भी बढ़ने लगी है।जिला अस्पताल सहित जिले के सभी सीएचसी और पीएचसी में मरीज अपना इलाज करवाने आरहे है।सबसे ज्यादा सर्दी जुकाम,बुखार,मलेरिया और टाइफाइड के मरीज अपना इलाज करवाने अस्पतालों में आरहे है।डाक्टरो का दावा है बुखार आते ही मरीजों के प्लेटलेट्स डाउन होते चले जा रहे है जिससे मरीजो को कमजोरी आ रही है।
ऐसे मरीजो को तत्काल अस्प्ताल आने की सलाह भी दी जा रही है।दरअसल पिछले कुछ दिनों जिले के सभी अस्पतालों में एकाएक मरीजो की संख्या बढ़ गई है।अस्पतालों में इलाजे करावाने सबसे ज्यादा बुखार मलेरिया और टाइफाइड के मरीज आरहे है।ऐसे में अस्पतालों में भारी भीड़ उमड़ रही है।
बताया जा रहा है हर 10 में से 7 आदमी बुखार से पीड़ित है मलेरिया और टाइफाइड के मरीजों की संख्या भी अधिक है।जिन अस्पतालों में ओपीडी 100 में थी उन अस्पतालों की ओपीडी इस समय चार सौ के पार पहुँच रही है।
सीएचसी प्रभारी ने कहा
अमेठी के भेटुआ सीएचसी प्रभारी डॉ अभिमन्यु वर्मा ने बताया की बुखार आते ही लोगों की प्लेटलेटस अचानक घटने लगती है और धीरे धीरे मरीज कमजोर होता चला जाता है।अगर ऐसा मरीज को लगे या लगातार बुखार आने लगे तो सीएचसी पर तुरंत आकर अपना इलाज कराये।इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही मरीजो द्वारा न कि जाय।
Oct 20 2023, 19:11