*बच गई अमेठी ब्लाक प्रमुख मंजू मौर्य की कुर्सी*
अमेठी।अमेठी में पिछले कई दिनों से चली आरही अमेठी ब्लाक प्रमुख की डांवाडोल कुर्सी आखिरकार बच ही गई।अमेठी ब्लाक परिसर में एसडीएम की मौजूदगी में हुए अविस्वाश प्रस्ताव पर हुई चर्चा में विपक्ष के सिर्फ 21 सदस्य शामिल हुए।जिससे मौजूदा ब्लाक प्रमुख की कुर्सी सुरक्षित बच गई।
दरअसल कुछ दिन पहले 47 क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने डीएम को पत्र देकर अमेठी ब्लाक प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की मांग की थी।अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए डीएम ने आज का दिन तय किया था।आज अमेठी एसडीएम प्रीति तिवारी की मौजूदगी में अमेठी ब्लाक सभागार में अविस्वाश प्रस्ताव पर चर्चा की शुरुवात हुई जिसमें विपक्ष से सिर्फ 21 क्षेत्र पंचायत ही चर्चा में शामिल हुए।62 सदस्यों वाली इस ब्लॉक की मौजूदा ब्लाक प्रमुख मंजू देवी है।
एसडीएम ने कहा
एसडीएम ने कहा
अविस्वाश प्रस्ताव पर हुई चर्चा को लेकर अमेठी एसडीएम प्रीति तिवारी ने कहा कि आज ब्लाक सभागार में अविस्वाश प्रस्ताव पर चर्चा के लिए बैठक की गई थी।जिसमे सिर्फ 21 क्षेत्र पंचायत सदस्य ही शामिल हुए।डीएम के यहां अमेठी ब्लाक प्रमुख के खिलाफ अविस्वाश की मांग की गई थी जिसमे डीएम ने 19 अक्टूबर को सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक अविस्वाश पर चर्चा के लिए समय दिया था।कुल 62 क्षेत्र पंचायत सदस्य थे जिसमें सिंर्फ 21 क्षेत्र पंचायत सदस्य ही उपस्थित हो पाए इसलिए चर्चा को निरस्त कर दिया गया।
Oct 20 2023, 15:59