*मृतक के घर पहुँचे जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरी, दी 50 हजार की आर्थिक सहायता, लोटा चोरी के आरोप में हुई थी युवक की हत्या*
अमेठी । जिले के परसौली गांव में 5 अक्टूबर को लोटा चोरी के आरोप में हुई युवक की हत्या के मामले में आज जिला पंचायत अध्यक्ष अमेठी राजेश अग्रहरि मृतक के घर पहुंच कर अपनी संवेदना व्यक्त की।राजेश ने मृतक के परिवार को गुजरे के लिए 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता भी दी इन दौरान मुरादाबाद के विधान परिषद सदस्य भी मौजूद रहे।
दरअसल बीते पांच अक्टूबर को अमेठी थाना क्षेत्र के परसौली गांव में लोटा चोरी करने के आरोप में 19 वर्षीय राम औतार की लाठी डंडो से पीटकर हत्या कर दी गई।कुछ दिन पहले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा का एक प्रतिनिधि मंडल पीड़ित परिवार के घर पहुँचा और उनसे मुलाकात की।आज जिला पंचायत अध्यक्ष और मुरादाबाद के विधान परिषद सदस्य पीड़ित परिवार के घर पहुँचे और उनसे मुलाकात की।राजेश ने पीड़ित परिवार को 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता भी दी।
जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा
वही जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरी ने कहा परिवार के साथ उनकी पूरी संवेदना है।घटना बहुत दुखद है मैं इसकी कड़े शब्दों में निंदा करता हूं और यह उन्होंने कहा कि सभ्य समाज में एक बड़ी असभ्य घटना है।राजेश अग्रहरी ने कहा कि परिवार के साथ जो भी हुआ वह बहुत दुखद है।मोदी और योगी की सरकार है कानून से कोई बच नहीं सकता है परिवार को इंसाफ मिले हम सब का पूरा प्रयास होगा।सांसद स्मृति ईरानी का संसदीय क्षेत्र है कानून पूरी निष्पक्षता से अपना काम करेगा।परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है जो भी संभव होगा परिवार की मदद की जाएगी।सांसद स्मृति ईरानी तथा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से बात कर सरकार से भी मदद दिलाई जाएगी।
Oct 19 2023, 15:43