*मृतक के घर पहुँचे जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरी, दी 50 हजार की आर्थिक सहायता, लोटा चोरी के आरोप में हुई थी युवक की हत्या*

अमेठी । जिले के परसौली गांव में 5 अक्टूबर को लोटा चोरी के आरोप में हुई युवक की हत्या के मामले में आज जिला पंचायत अध्यक्ष अमेठी राजेश अग्रहरि मृतक के घर पहुंच कर अपनी संवेदना व्यक्त की।राजेश ने मृतक के परिवार को गुजरे के लिए 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता भी दी इन दौरान मुरादाबाद के विधान परिषद सदस्य भी मौजूद रहे।

दरअसल बीते पांच अक्टूबर को अमेठी थाना क्षेत्र के परसौली गांव में लोटा चोरी करने के आरोप में 19 वर्षीय राम औतार की लाठी डंडो से पीटकर हत्या कर दी गई।कुछ दिन पहले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा का एक प्रतिनिधि मंडल पीड़ित परिवार के घर पहुँचा और उनसे मुलाकात की।आज जिला पंचायत अध्यक्ष और मुरादाबाद के विधान परिषद सदस्य पीड़ित परिवार के घर पहुँचे और उनसे मुलाकात की।राजेश ने पीड़ित परिवार को 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता भी दी।

जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा

वही जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरी ने कहा परिवार के साथ उनकी पूरी संवेदना है।घटना बहुत दुखद है मैं इसकी कड़े शब्दों में निंदा करता हूं और यह उन्होंने कहा कि सभ्य समाज में एक बड़ी असभ्य घटना है।राजेश अग्रहरी ने कहा कि परिवार के साथ जो भी हुआ वह बहुत दुखद है।मोदी और योगी की सरकार है कानून से कोई बच नहीं सकता है परिवार को इंसाफ मिले हम सब का पूरा प्रयास होगा।सांसद स्मृति ईरानी का संसदीय क्षेत्र है कानून पूरी निष्पक्षता से अपना काम करेगा।परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है जो भी संभव होगा परिवार की मदद की जाएगी।सांसद स्मृति ईरानी तथा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से बात कर सरकार से भी मदद दिलाई जाएगी।

24 घंटे में गोलीकांड की दूसरी वारदात,हिस्ट्रीशीटर अपराधी को बदमाशों ने मारी गोली

अमेठी। 24 घंटे के भीतर अमेठी में गोली कांड की दूसरी वारदात सामने आई जहां घर के बाहर खड़े एक युवक को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए।मौके पर पहुंचे परिजन युवक को लेकर मुसाफिरखाना सीएससी पहुंचे जहां से उसे गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर रिफर कर दिया गया।घायल युवक दीपक सिंह हिस्ट्रीशीटर अपराधी बताया जा रहा है जो कुछ दिन पहले ही जेल से छुटकारा आया था।

दरअसल यह पूरा मामला मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के दादर गांव का है जहां गांव का रहने वाला हिस्ट्री सीटर दीपक सिंह शाम करीब 5:00 बजे अपने घर के सामने खड़ा था इसी बीच बाइक से आए अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी घटना को अंजाम देने के बाद बाइक कर बदमाश मौके से फरार हो गए।

ग्रामीणों ने की आयुष्मान कार्ड योजना बनाने की मांग

शाहगढ़/अमेठी। सरकार की अतिमहत्वाकांक्षी आयुष्मान कार्ड योजना धरातल पर दम तोड़ती नजर आ रही हैं।विकास खंड भेटुआ के पूरब दुआरा न्याय पंचायत की ग्राम सभा के पुरवों में इसकी शुरूवात ही नहीं हो सकी। जबकि प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने 60 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके सैकड़ों बुजुर्ग नागरिकों का आयुष्मान कार्ड बनाने में तेजी लाने का निर्देश दिया हैं।

भाजपा पूर्व प्रदेश परिषद सदस्य नि. मंडल अध्यक्ष महेन्द्र प्रताप सिंह ने मांग की हैं कि ग्राम सभा में आयुष्मान कार्ड न बनाया जाना बहुत ही चिंतनीय हैं। इलाज की उम्मीद लगाए बैठे सैकड़ों की संख्या में बुजुर्ग कार्ड बनने की राह जोह रहे हैं। ग्रामीण राकेश सिंह, दिनेश सिंह, कृष्ण कुमार सिंह, अनिल आदि ने जिलाधिकारी अमेठी से बुजुर्गो का आयुष्मान कार्ड बनाने की मांग की हैं।

बालिकाओं के आत्मरक्षा व आत्मनिर्भरता को लेकर आयोजित हो रहा प्रशिक्षण

शाहगढ़/अमेठी। महिला मिशन शक्ति के तहत विकास खंड के श्री निषादराज अखंडानन्द पी जी कॉलेज किटियावां में छ: दिवसीय बालिकाओं का प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हो रहा हैं। जिसमें बालिकाओं को आत्मरक्षा और आत्मनिर्भर का प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं। यह प्रशिक्षण का आयोजन 16 अक्टूबर से समापन 21 अक्टूबर तक चलेगा।

*सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने डीएम को सौंपा ज्ञापन,श्री राम लीला मैदान से अवैध अतिक्रमण हटाने की मांग*

अमेठी । जिले में गौरीगंज स्थित रामलीला मैदान में अवैध अतिक्रमण का मामला थमने का नाम नही ले रहा है।एक दिन पहले जहाँ स्थानीय लोगों ने प्रसाशन को ज्ञापन सौंपकर अवैध अतिक्रमण को खाली करवाने की मांग की तो आज स्थानीय सपा विधायक राजेश प्रताप सिंह ने डीएम को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग की।

दरअसल ये पूरा मामला अमेठी के जिला मुख्यालय गौरीगंज का है जहाँ सैठा रोड पर सालों पुराना श्रीराम लीला मैदान स्थित है।इसी राम मैदान पर पिछले 109 सालों से राम लीला का मंच होता है।राम लीला मैदान के आस पास मौजूद कुछ लोगों द्वारा अवैध तरीके से बैनामा कर जमीन को बेच दी गई।जमीन बेचने के बाद खरीददारों द्वारा उस पर कब्जा किया जाने लगा।स्थानीय लोगों ने इसे पूरी तरह अवैध बताया और एडीएम अर्पित गुप्ता को एक दिन पहले ज्ञापन देकर कार्यवाही की मांग की।आज गौरीगंज के सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने डीएम अमेठी राकेश मिश्रा को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग की है।

विधायक ने कहा

विधायक राकेश प्रताप सिंह ने कहा कि वर्षों ने रामलीला मैदान पर रामलीला का मंचन होता आरहा है और रावण का दहन भी होता है लेकिन इस वर्ष नही होगा।अगर रामलीला की जमीन पर अवैध अतिक्रमण है तो इसे अविलंब हटाया जाए।अगर गौरीगंज बाजार में रामलीला की जमीन नही है तो किसी दूसरी जगह प्रस्ताव किया जाए जिससे कि वर्षों पुरानी रामलीला का मंचन हो सके साथ ही रावण दहन भी हो सके विधायक ने धार्मिक भावनाओं को देखते हुए अविलंब कार्यवाही की मांग की है।

*एक दिन की सीएमओ बनी सताक्षी सिंह,स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के दिये निर्देश*

अमेठी । जिले में मिशन शक्ति अभियान को लेकर विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है।महिला सशक्तिकरण महिला स्वावलंबन महिला आत्मनिर्भर अभियान को लेकर महिलाओं को जागरूक करने के लिए विभिन्न पहल की जा रही है।

इसी क्रम में आज मिशन शक्ति अभियान के तहत एक छात्रा को अमेठी का मुख्य चिकित्सा अधिकारी बनाया गया।छात्रा शताक्षी सिंह मुख्य चिकित्सा अधिकारी का पदभार संभालने के बाद आम जनमानस की समस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण करती नजर आई। इसके साथ ही शताक्षी सिंह ने इस पहल को लेकर सरकार का धन्यवाद भी दिया।

दरासल बीते शनिवार प्रदेश सरकार ने मिशन शक्ति अभियान की शुरुआत की थी।मिशन शक्ति अभियान फेज 4 के अंतर्गत विभिन्न जिलों में जागरूकता कार्यक्रम चलाने के निर्देश दिए गए थे।

इसी क्रम में आज अमेठी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पर एसजेएस स्कूल के कक्षा 7 की छात्रा सताक्षी सिंह को एक दिन का मुख्य चिकित्सा अधिकारी बनाया है।इस दौरान अमेठी सीएमओ बनी छात्रा शताक्षी सिंह एक्शन मूड में नजर आई। शताक्क्षी सिंह ने जनसुनवाई के साथ साथ आयुष्मान कार्ड अभियान सहित अन्य समस्याओं को सुना और उनके निस्तारण की निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए

छात्रा ने कहा

एक दिन की सीएमओ बनी छात्र शताक्षी सिंह ने कहा कि आज हम मुख्य चिकित्सा अधिकारी बने हैं और हमें बहुत ही अच्छा महसूस हो रहा है।हमने जनसुनवाई की इस दौरान आयुष्मान कार्ड को लेकर कुछ लोगों की समस्याएं थी।

उनके निस्तारण के लिए हमने जिम्मेदारों को निर्देश दिया है। इसके साथ ही हम सिर्फ यही संदेश देना चाहते हैं कि हर हाल में बाल विवाह पर अंकुश लगाया जाए यदि बाल विवाह पर अंकुश लगेगा तो हर महिला सुरक्षित होगी।

*जूते चप्पल की दुकान में लगी आग, हजारों के सामान जलकर राख,फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने पाया आग पर काबू*

अमेठी। जिले के जामा मस्जिद में स्थित जूते चप्पल की दुकान में अज्ञात कारणों से आग लग।दुकान के अंदर से धुआं उठाता देख बड़ी संख्या में दुकानदार मौके पर इकट्ठा हो गए जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।जानकारी मिलते ही अमेठी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुँची और फायर ब्रिगेड को सूचना दी।सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो गाड़िया मौके पर पहुँची और आग पर काबू पाया।आग से हजारों का सामान जलकर राख हो गया।

दरअसल ये पूरा मामला अमेठी कोतवाली क्षेत्र के कस्बे का है।जहाँ जामा मस्जिद में स्थित जूते चप्पल की दुकान फैशन फुटवेयर की दुकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई।दुकान के अंदर से तेज धुंआ देख मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए और पुलिस को सूचना दी।जानकारी मिलते ही अमेठी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुँची और फायर ब्रिगेड को सूचना दी।सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो गाड़िया मौके पर पहुँची और आग पर काबू पाया।आग से हजारों का जूता चप्पल जलकर राख हो गया।

दुकान मालिक ने कहा

वही दुकान मालिक मो सैफुद्दीन ने कहा की कुछ लोगों से जानकारी मिली कि आपके दुकान में आग लगी है।मौके पर पहुँचा तो देखा कि दुकान में आग लगी है।स्थानीय लोगो की मदद से शटर को खोलकर देखा तो एक लाख रुपए से अधिक का सामना जलकर राख हो गया था।आग कैसे लगी इसकी जानकारी अभी नहीं हो पाई है।

*जनता के नाम जेल में लिखें संजय सिंह के संदेश को घर-घर पहुंचाएगी आप*

,अमेठी । सोमवार को आम आदमी पार्टी कार्यालय अमेठी पर जिलाध्यक्ष हरिशंकर जायसवाल के नेतृत्व मे पत्रकारों के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया। जहां आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी सांसद संजय सिंह द्वारा जेल में लिखें जनता के नाम संदेश को कार्यकर्त्ता पम्पलेट्स के जरिये घर-घर पहुँचाएंगे और संजय सिंह अपने जेल पत्र से जनता को अवगत कराएंगे कि मोदी सरकार ने उन्हें क्यों गिरफ्तार किया है ? जेल पत्र में उल्लेख है कि हमारा गुनाह सिर्फ इतना है कि जनता की आवाज को अपनी आवाज दी मोदी अडानी के भ्रष्टाचार की पोल खोली।

किसान, नौजवान, कर्मचारी, दलित, वँचित, शोषित हर वर्ग के लोगों की आवाज को सड़क से सदन तक बेखौफ़ होकर उठाया और आख़री सांस तक आगे भी उठाता रहूँगा।जिला अध्यक्ष हरिशंकर जायसवाल ने प्रेसवार्ता कर ये जानकारी देते हुए उन्होंने कहा संजय सिंह की गिरफ्तारी गैर - संवैधानिक है। बिना समन के साजिशन उन्हें गिरफ्तार किया गया है।

2024 में मोदी इंडिया गठबंधन से चुनाव हार रहे हैं। इसी बौखलाहट में इंडिया की मजबूत आवाज संजय सिंह को गिरफ्तार किया गया है। ED भाजपा के दबाव में काम कर रही है। इसलिए सांसद संजय सिंह को गिरफ्तार करने से पहले समन तक नहीं भेजा गया। भाजपा की फ़ितरत रही है। जहां जनता वोट नहीं दे रही वहां विपक्ष के नेताओं को ED से गिरफ्तार करा लो।

संजय सिंह लगातार मोदी अडानी के भ्रष्टाचार के खिलाफ सड़क से लेकर सदन तक लड़ाई लड़ते रहे और उन्होंने अडानी के घोटाले के साक्ष्य ED के सामने प्रस्तुत करें। लेकिन ED ने अडानी के खिलाफ कार्रवाई न करते हुए मोदी के दबाव में आकर संजय सिंह को ही गिरफ्तार करवा दिया ।जिला अध्यक्ष ने कहा सांसद संजय सिंह के खिलाफ यह मामला फर्जी, बेबुनियाद और राजनीति से प्रेरित है हम लोग इससे डरने वाले नहीं है।

संजय सिंह की फर्जी गिरफ्तारी को लेकर कार्यकर्ताओं और जनता में भारी गुस्सा है। जगह-जगह आंदोलन, प्रदर्शन किये जा रहे हैं। पूरा देश सांसद संजय सिंह के साथ खड़ा है। मोदी की तानाशाही से डरने वाले नहीं है। इस तानाशाही के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगी।

जिला अध्यक्ष हरिशंकर जायसवाल ने कहा कि तथाकथित शराब घोटाले के मुख्य अभियुक्त ने 14 बार ईडी को बयान दिए। लेकिन उन बयानों में कभी संजय सिंह का नाम नही लिया। संजय सिंह को गिरफ्तार करने के मकसद से अचानक अभियुक्त से जबरन सांसद संजय सिंह के खिलाफ बयान दिलवाया गया, 12 घंटे चली ईडी की रेड मे संजय सिंह के घर से कुछ नहीं मिला। बिना सबूत के ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।इस मौके पर वरिष्ठ जिला महासचिव धर्मेन्द्र नाथ शुक्ला,जिला महासचिव रत्नेश पाण्डेय, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष पवन कुमार सरोज (फौजी), अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष मुनव्वर अली सैफी, महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष उर्मिला गुप्ता, जिला मीडिया/सोशल मीडिया प्रभारी हृदय नारायण सोनी आदि उपस्थित रहे।

*जिलाधिकारी ने किया बन्धन बैंक की शाखा का उद्घाटन*

अमेठी। जिला मुख्यालय गौरीगंज में जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने बंधन बैंक की गौरीगंज-अमेठी शाखा का उद्घाटन किया। जिलाधिकारी ने फीता काटकर और दीप प्रज्वलित कर बैंक के संचालन के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यह बैंक छोटे-छोटे ऋण और महिला समूहों को ऋण देने का कार्य करने की दिशा में अच्छा कार्य कर रहा है।

इस मौके पर मौजूद रीजनल हेड अनुराग श्रीवास्तव ने बताया कि बन्धन बैंक ने महिला सशक्तीकरण के लिए महिला समूह ऋण से व्यवसाय शुरू किया था। बन्धन बैंक को 2015 में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया से बैंकिंग लाइसेन्स प्राप्त हुआ और वर्तमान में देश भर में 1600 से अधिक शाखाएँ कार्यरत हैं। इस समय 5500 से अधिक महिला समूह बैंक के ऋण से संचालित हैं। बन्धन बैंक में सभी बैंकिंग सेवायें जैसे पैसे की जमा-निकासी, बचत खाता, चालू खाता, फिक्स डिपॉजिट और ऋण की सुविधाएं उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि अन्य बैंकों की तुलना में बचत खाता में 6 प्रतिशत और फिक्स डिपॉजिट में 7.85 और वरिष्ठ नागरिक को 8.35 प्रतिशत ब्याज दरें देय है।

जल्दी ही लाकर की सुविधा भी इस शाखा पर उपलब्ध होगी। इस अवसर पर क्लस्टर हेड सौरभ सिन्हा,शाखा प्रबंधक,आशीष द्विवेदी, सहायक शाखा प्रबंधक बृजेश सिंह, सहायक प्रबंधक राहुल शर्मा व कैशियर अर्चना पाण्डेय के अलावा पूर्व विधायक चन्द्र प्रकाश मटियारी, पूर्व सभासद सतीश श्रीवास्तव, व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष अखिलेश शुक्ल आदि उपस्थित रहे।

मां के दर्शनों के लिए उमड़ी मंदिरों में भीड

जायस , अमेठी। रविवार की शाम देवी आराधना का महापर्व शारदीय नवरात्रि की शुरूआत हो गई है।9 दिन तक चलने वाला ये पर्व 23 अक्टूबर तक मनाया जाएगा। इस दौरान श्रद्धालु मां देवी दुर्गा के 9 स्वरूपों की पूजा अर्चना करते हैं। रविवार से मां देवी दुर्गा का नौ दिवसीय पर्व नवरात्रि शुरू हो गया है।नवरात्र के पहले दिन माता के दर्शन करने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु स्थापित मां दुर्गा के पंडालों में पहुंच रहे हैं।

जायस नगर में कमरी देहात स्थित काली माता वा चौधराना स्थित शक्तिपीठ सिंह द्वार मन्दिर, काली माता मन्दिर कंचना सहित सभी मंदिर में मां जगदम्बे की उपासना की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। सुबह से ही घटस्थापना के साथ ही मां दुर्गा की शैलपुत्री के रूप में पूजा अर्चना शुरू हुई। जो 9 दिन तक नवरात्रों में प्रतिदिन अलग-अलग रूपों में की जाएगी।सुबह से ही माता के सभी मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ आनी शुरू हो गई है और विभिन्न धार्मिक आयोजन शुरू हो चुके हैं। रविवार से श्री राम यश वर्णन समिति जायस के नेतृत्व में मोहल्ला चौधराना की प्राचीन रामलीला भी प्रारम्भ हो रहा है।

जगतजननी मां के शैल पुत्री स्वरुप की हुई पूजा

शिवगढ़।शारदीय नवरात्रि पर पहले दिन श्रद्धालुओं ने कलश स्थापना कर आदि शक्ति जगतजननी मां के शैल पुत्री स्वरुप की पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की ह्ण क्षेत्र के प्रसिद्ध देवी मंदिर माँ सिद्धिदात्री शक्ति पीठ अहलादगढ़ मे जहां भक्तों की भारी भीड़ रही हर कोई माँ की एक झलक पाने को बेताब दिखाई दिया वहीं घर घर गृहणियों ने कलश स्थापन कर व्रत उपवास रखा और माँ की सोलह प्रकार से पूजा अर्चना की ह्ण शाम को मंदिरों में शंख घंट घड़ियाल के बीच माँ की दिव्य आरती उतारी गयी ह्ण फिर माँ के गगन भेदी जयकारों से वाता वरण भक्ति मय हो गया।