Katihar

Oct 19 2023, 13:37

20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति में कटिहार जिला का संयुक्त रुप से उपाध्यक्ष बनाए जाने पर बोले कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनील यादव, जिम्मेवारी

कटिहार : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में जिला स्तरीय 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति को लेकर नई टीम का ऐलान कर दिया है। नई टीम में जहां 20 जिलों के प्रभारी मंत्री की नियुक्ति भी कर दी गई है। वहीं मुंगेर को छोड़ बाकि 37 जिलों में कमेटी का भी गठन कर दिया गया है।

इधर कटिहार जिला की कमान प्रभारी मंत्री सुरेंद्र यादव अध्यक्ष जबकि कटिहार जिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुनील यादव और जदयू के जिला अध्यक्ष शमीम इकबाल उपाध्यक्ष बनाये गए है। 

जबकि जदयू के वरिष्ठ नेता सतीश ठाकुर के साथ-साथ कुल 25 लोगों को सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया है। 

जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष चुने जाने के बाद कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुनील यादव ने कहा कि बिहार के तमाम बड़े नेताओं ने उन्हें जो जिम्मेदारी दिया है। उस पर वह खड़े उतरने की कोशिश करेंगे। साथ ही जिला में विकास की गति को तेज करने की कोशिश करेंगे।

कटिहार से श्याम

Katihar

Oct 18 2023, 11:30

15 लाख के लागत से बने ग्रोवर बालिका उच्च विद्यालय के दो कमरा और बरामदा का पूर्व डिप्टी सीएम ने किया लोकार्पण

कटिहार - सदर विधायक व बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद ने 15 लाख के लागत से बने ग्रोवर बालिका उच्च विद्यालय के दो कमरा और बरामदा का लोकार्पण किया। 

इस मौके पर पूर्व डिप्टी सीएम सह सदर विधायक तार किशोर प्रसाद ने कहा कि यह विद्यालय इस इलाके के लिए बेहद महत्वपूर्ण है और इसका भवन काफी जर्जर हो चुका था। 

उनके अनुशंसा पर विधायक कोष से इसका निर्माण करवाया गया है। ताकि छात्राओं को पठन-पाठन कार्य में आसानी हो सके।

कटिहार से श्याम

Katihar

Oct 17 2023, 11:08

कटिहार में धूमधाम से मनाई गई अग्रसेन महाराज की जयंती,भव्य शोभा यात्रा निकाला गया

कटिहार : जिले में धूमधाम से अग्रसेन महाराज की जयंती मनाई गई।

इस मौके पर शहर के अग्रसेन भवन से अग्रवाल समाज के कुल देवता अग्रसेन महाराज का भव्य शोभा यात्रा निकाला गया। 

यह शोभा यात्रा शहर के विभिन्न मार्ग से होते हुए अग्रसेन भवन में आकर समाप्त हुआ।

इस अवसर पर अग्रवाल समाज के लोगों ने अपने कुल देवता के प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए आगे समाज के लोगों ने निर्णय लिया जाति धर्म से ऊपर उठकर सेवा परम धर्म के भाव से समाज की सेवा करेंगे। 

विधान पार्षद अशोक अग्रवाल और महापौर उषा अग्रवाल इस शोभा यात्रा में विशेष रूप से शामिल थे।

कटिहार से श्याम

Katihar

Oct 16 2023, 19:43

कांग्रेस कार्यालय राजेन्द्र आश्रम में मिलन समारोह का हुआ आयोजन, एससी/एसटी प्रकोष्ठ के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष राजेश कुमार उरांव का किया गया अभिनं

कटिहार - कांग्रेस कार्यालय राजेंद्र आश्रम में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सुनील कुमार यादव के नेतृत्व में मिलन समारोह का आयोजन किया गया। वहीं इस मिलन समारोह की अध्यक्षता कांग्रेस किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष दिलीप विश्वास ने किया। जबकि इस मिलन समारोह का संचालन कांग्रेस नेता संजय कुमार सिंह ने किया। इस मिलन समारोह में एससी/एसटी प्रकोष्ठ के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष राजेश कुमार उरांव का जोरदार अभिनंदन किया गया। 

बताते चले कि इस मिलन समारोह में कांग्रेस से जुड़े समर्थकों द्वारा राजेश कुमार उरांव को एससी/एसटी प्रकोष्ठ का जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर जोरदार अभिनंदन किया गया। इस मिलन समारोह में राजेश कुमार उरांव का फूल मालाओं से जोरदार अभिनंदन किया गया। वही कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सुनील कुमार यादव के अलावा मौजूद कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने नवनिर्वाचित एससी/ एसटी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष राजेश कुमार उरांव को मनोनयन पत्र देकर मनोनीत किया गया।

मौके पर कांग्रेस के कटिहार जिला अध्यक्ष सुनील कुमार यादव ने कहा कि राजेश कुमार उरांव को एससी-एसटी प्रकोष्ठ का जिला अध्यक्ष बनाए जाने से उम्मीद करते हैं कि राजेश कुमार उरांव एससी/एसटी प्रकोष्ठ के संगठन को मजबूत करेंगे और एससी/एसटी समुदाय से जुड़ी समस्याओं को लेकर मजबूती से उनकी आवाज को बुलंद करेंगे। कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुनील कुमार यादव ने कहा कि लगातार संगठन का विस्तार किया जा रहा है और इसी क्रम में मिलन समारोह आयोजित कर राजेश कुमार उरांव को एससी-एसटी प्रकोष्ठ का जिला अध्यक्ष का पद सौंपा गया है। 

उन्होंने कहा की उम्मीद करते हैं कि राजेश कुमार उरांव कांग्रेस को मजबूत करेंगे और कांग्रेस पार्टी के विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का काम करेंगे।

कटिहार से श्याम

Katihar

Oct 16 2023, 17:38

इनकम टैक्स की रेड को लेकर अल करीम विश्वविद्यालय के ट्रस्टी का बड़ा आरोप, अल्पसंख्यक होने के कारण की जा रही कार्रवाई

कटिहार – पिछले दिनों बिहार के कई शहरों में शिक्षण संस्थान में इनकम टैक्स की रेड हुई थी। जिसमें कटिहार स्थित अल करीम विश्वविद्यालय भी शामिल था। 

इनकम टैक्स की टीम लगातार चार दिनों तक संस्थान में दस्तावेजों को खंगाला। वहीं चार दिनों तक चले इस रेड के खत्म होने के बाद अल करीम यूनिवर्सिटी के ट्रस्टी ने बड़ा आरोप लगाया है। 

आज अल करीम यूनिवर्सिटी के ट्रस्टी अहमद अशफाक करीम ने ऐसे रेड को राजनीतिक रंजिश बताया। 

वहीं बार-बार अल करीम यूनिवर्सिटी में अलग-अलग संस्थाओं द्वारा रेड पर राज्यसभा सांसद अहमद अशफाक करीम ने कहा कि उन्हें अल्पसंख्यक होने का खामियां आज भुगतना पड़ रहा है। 

कटिहार से श्याम

Katihar

Oct 16 2023, 12:00

कटिहार के सबसे बड़े दुर्गा मंदिर परिसर में पूजा के मौके पर लगने वाले मेला को लेकर ओपन डाक के सिस्टम में 47 लाख से भी अधिक की लगी बोली, पिछले साल की तुलना में तीन गुना है ज्यादा


कटिहार - जिले के सबसे बड़ा दुर्गा मंदिर परिसर में दुर्गा पूजा के मौके पर लगने वाले मेला को लेकर इस बार ओपन डाक के सिस्टम से किये गए बोली के माध्यम से 47 लाख से भी अधिक की बोली लगी है। पिछले साल लगी बोली 15 लाख से यह राशि तीन गुना अधिक है। 

बताते चले कटिहार दुर्गा स्थान कमेटी के अध्यक्ष अनुमंडल पदाधिकारी होते हैं और उनके निगरानी में ही इस मेला और पूजा का आयोजन होता है।  

अनुमंडल पदाधिकारी ने ओपन डाक के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि नालंदा के एक व्यक्ति ने ओपन बोली के माध्यम से यह टेंडर प्राप्त किया है और उनके द्वारा ही अब मेला का आयोजन किया जा रहा है। 

उन्होंने बताया कि पिछले बार से अलग कुछ नया झूला लगने वाला है। हालांकि इन झूलों से जुड़कर टिकट को लेकर कोई विशेष बढ़ोतरी नहीं होगी।  

अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा है, कुल मिलाकर कटिहार दुर्गा स्थान में दुर्गा पूजा के मौके पर लगने वाले सबसे बड़ा मेला को लेकर तैयारी जोड़ों पर है।

कटिहार से श्याम

Katihar

Oct 15 2023, 16:13

दुर्गापूजा के दौरान सुरक्षा समेत अन्य बातों को लेकर प्रशासन की पूरी तैयारी, लोगों को नही होगी कोई परेशानी : प्रभारी जिलाधिकारी

कटिहार : दुर्गा पूजा के मामले में कटिहार को मिनी कोलकाता कहा जाता है बात अगर सिर्फ शहर से जुड़े हुए इलाका का ही करें तो शहर में ही 50 से अधिक पंडाल में दुर्गा पूजा का आयोजन होता है। जिसमें 10 से अधिक पंडाल ऐसा है इसके आयोजन में 10 से 15 लाख की खर्च होता है। इससे आप कटिहार के दुर्गा पूजा की भव्यता का अंदाजा लगा सकते हैं। 

पूजा में धार्मिक माहौल और भव्यता को देखते हुए कटिहार जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और नगर निगम ने एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित कर दुर्गा पूजा में लोगों को पूजा पंडाल तक पहुंचने में दिक्कत न हो इसके लिए ट्रैफिक प्लान, रोड पर लाइटिंग और अन्य बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा किया है। 

प्रभारी डीएम सौरभ सुमन ने इस मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि जिला प्रशासन व्यवस्थित ढंग से पूजा संपन्न करवाने के लिए पूरी तरह संकल्पित है।

वहीं एसपी जितेंद्र कुमार ने बताया कि सुरक्षा व्यस्ता को ध्यान में रखते हुए भी पुख्ता तैयारी किया गया है, जिसमें ट्रैफिक प्लन भी एक महत्वपूर्ण पार्ट है, कुल मिलाकर कटिहार जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन सभी लोगों से शांति और सौहार्द के साथ दुर्गा पूजा को मनाने का अपील किया है।

कटिहार से श्याम

Katihar

Oct 15 2023, 16:11

कटिहार के अल करीम यूनिवर्सिटी में चार दिनों से चल रहा इनकम टैक्स का रेड खत्म, रजिस्ट्रार ने दी यह जानकारी

कटिहार: बिहार कई शहरों के साथ-साथ कटिहार के अल करीम यूनिवर्सिटी में चार दिनों से चले इनकम टैक्स का रेड अब समाप्त हो चुका है। 

इस बीच अल करीम यूनिवर्सिटी के रजिस्टर ने इस पर बयान जारी करते हुए इस बार भी इनकम टैक्स द्वारा कोई महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट बरामद नहीं होने की बात कह रहे हैं। 

हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि इनकम टैक्स की टीम कुछ इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से जुड़े डाटा और कुछ दस्तावेज जरूर साथ ले गए हैं।

कटिहार से श्याम

Katihar

Oct 15 2023, 11:40

महज 24 घंटे के अंदर वृद्ध महिला की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, इस वजह से घटना को दिया गया था अंजाम

कटिहार : पुलिस ने महज 24 घंटे के अंदर वृद्ध महिला की हत्या के मामले को सुलझा लिया है। फलका थाना क्षेत्र के राजधानी गांव से जुड़ा हुआ इस मामले में बूगिया देवी को 12 अक्टूबर के रात दबिया से वार कर हत्या कर दिया गया था। 

प्रारंभिक जाँच में अज्ञात अपराधियों द्वारा किये गए इस हत्या का कारण पुलिस को कुछ समझ में नहीं आया। मगर फिर जब पुलिस ने अपने सोर्सेज के माध्यम से मामले को टटोलना शुरू किया तो जो बातें सामने आई उसमें मामला डायन होने के संदेह पर हत्या को अंजाम देने से जुड़ी मिली। पुलिस इस पर जांच करते हुए एक महिला समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। 

एसपी जितेंद्र कुमार ने पूरे मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि पांचो अपराधी के गिरफ्तारी के साथ-साथ जिस दबिया से वार कर हत्या की गई थी, उसे भी बरामद कर लिया गया है।  

इस मामले में विकसित होते बिहार में अभी सुदूर इलाके में किस तरह से अंधविश्वास अभी है जिस कारण लोग ओझा गुनी के चक्कर में आकर एक दूसरे का जान लेने के लिए भी गुरेज नहीं करते हैं। यह मामला भी काफी चौंकाने वाला है।  

फिलहाल पांचो अपराधी पुलिस के गिरफ्त में है और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई हैं।

कटिहार से श्याम

Katihar

Oct 15 2023, 09:58

एनएच 31 कोसी पुल पर कार व टैंकलाॅरी के बीच हुई टक्कर, बड़ा सड़क हादसा होने से टला

कटिहार कुरसेला थाना क्षेत्र के एनएच 31 कोसी पुल पर कार व टैंकलाॅरी के बीच हुई टक्कर, बड़ा सड़क हादसा होने से टला ।

 जानकारी के अनुसार रविवार की अहले सुबह तकरीबन चार बजे किशनगंज से महेशखुंट जा रहे कार को नवगछिया से कुरसेला की ओर आ रही गैस टैंकलोरी ने ओवरटेक करने के क्रम में टक्कर मार दी ।

 जिससे कार पुल के रेलिंग व टैंकलाॅरी के बीच दब कर फंस गई। हालांकि इस घटना में कार सवार सभी लोग बाल बाल बच गए पर सभी लोग कार में ही फंस गए। हालाकि एनएच पर पेट्रोलिंग कर रही कुरसेला पुलिस को सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची कर कार के डिक्की के गेट को खोल कर कार सवार सभी को बाहर निकाला । 

पुल पर एक्सीडेंट होने के कारण पुल के दोनो ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। कुरसेला पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद वन वे चालू करवाया पर लगभग तीन घंटे तक कोसो पुल के दोनो ओर वाहनों की लंबी कतार लगी रही । 

जिसके बाद एनएचएआई और कुरसेला पुलिस द्वारा किरान की सहायता के टैंकलाॅरी को पुल से हटाकर यातायात को पुनः सुचारू रूप से बहाल किया गया ।