*सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने डीएम को सौंपा ज्ञापन,श्री राम लीला मैदान से अवैध अतिक्रमण हटाने की मांग*
अमेठी । जिले में गौरीगंज स्थित रामलीला मैदान में अवैध अतिक्रमण का मामला थमने का नाम नही ले रहा है।एक दिन पहले जहाँ स्थानीय लोगों ने प्रसाशन को ज्ञापन सौंपकर अवैध अतिक्रमण को खाली करवाने की मांग की तो आज स्थानीय सपा विधायक राजेश प्रताप सिंह ने डीएम को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग की।
दरअसल ये पूरा मामला अमेठी के जिला मुख्यालय गौरीगंज का है जहाँ सैठा रोड पर सालों पुराना श्रीराम लीला मैदान स्थित है।इसी राम मैदान पर पिछले 109 सालों से राम लीला का मंच होता है।राम लीला मैदान के आस पास मौजूद कुछ लोगों द्वारा अवैध तरीके से बैनामा कर जमीन को बेच दी गई।जमीन बेचने के बाद खरीददारों द्वारा उस पर कब्जा किया जाने लगा।स्थानीय लोगों ने इसे पूरी तरह अवैध बताया और एडीएम अर्पित गुप्ता को एक दिन पहले ज्ञापन देकर कार्यवाही की मांग की।आज गौरीगंज के सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने डीएम अमेठी राकेश मिश्रा को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग की है।
विधायक ने कहा
विधायक राकेश प्रताप सिंह ने कहा कि वर्षों ने रामलीला मैदान पर रामलीला का मंचन होता आरहा है और रावण का दहन भी होता है लेकिन इस वर्ष नही होगा।अगर रामलीला की जमीन पर अवैध अतिक्रमण है तो इसे अविलंब हटाया जाए।अगर गौरीगंज बाजार में रामलीला की जमीन नही है तो किसी दूसरी जगह प्रस्ताव किया जाए जिससे कि वर्षों पुरानी रामलीला का मंचन हो सके साथ ही रावण दहन भी हो सके विधायक ने धार्मिक भावनाओं को देखते हुए अविलंब कार्यवाही की मांग की है।
Oct 17 2023, 18:41