कटिहार के सबसे बड़े दुर्गा मंदिर परिसर में पूजा के मौके पर लगने वाले मेला को लेकर ओपन डाक के सिस्टम में 47 लाख से भी अधिक की लगी बोली, पिछले साल की तुलना में तीन गुना है ज्यादा
कटिहार - जिले के सबसे बड़ा दुर्गा मंदिर परिसर में दुर्गा पूजा के मौके पर लगने वाले मेला को लेकर इस बार ओपन डाक के सिस्टम से किये गए बोली के माध्यम से 47 लाख से भी अधिक की बोली लगी है। पिछले साल लगी बोली 15 लाख से यह राशि तीन गुना अधिक है।
बताते चले कटिहार दुर्गा स्थान कमेटी के अध्यक्ष अनुमंडल पदाधिकारी होते हैं और उनके निगरानी में ही इस मेला और पूजा का आयोजन होता है।
अनुमंडल पदाधिकारी ने ओपन डाक के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि नालंदा के एक व्यक्ति ने ओपन बोली के माध्यम से यह टेंडर प्राप्त किया है और उनके द्वारा ही अब मेला का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि पिछले बार से अलग कुछ नया झूला लगने वाला है। हालांकि इन झूलों से जुड़कर टिकट को लेकर कोई विशेष बढ़ोतरी नहीं होगी।
अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा है, कुल मिलाकर कटिहार दुर्गा स्थान में दुर्गा पूजा के मौके पर लगने वाले सबसे बड़ा मेला को लेकर तैयारी जोड़ों पर है।
कटिहार से श्याम
Oct 16 2023, 17:38