मां के दर्शनों के लिए उमड़ी मंदिरों में भीड
जायस , अमेठी। रविवार की शाम देवी आराधना का महापर्व शारदीय नवरात्रि की शुरूआत हो गई है।9 दिन तक चलने वाला ये पर्व 23 अक्टूबर तक मनाया जाएगा। इस दौरान श्रद्धालु मां देवी दुर्गा के 9 स्वरूपों की पूजा अर्चना करते हैं। रविवार से मां देवी दुर्गा का नौ दिवसीय पर्व नवरात्रि शुरू हो गया है।नवरात्र के पहले दिन माता के दर्शन करने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु स्थापित मां दुर्गा के पंडालों में पहुंच रहे हैं।
जायस नगर में कमरी देहात स्थित काली माता वा चौधराना स्थित शक्तिपीठ सिंह द्वार मन्दिर, काली माता मन्दिर कंचना सहित सभी मंदिर में मां जगदम्बे की उपासना की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। सुबह से ही घटस्थापना के साथ ही मां दुर्गा की शैलपुत्री के रूप में पूजा अर्चना शुरू हुई। जो 9 दिन तक नवरात्रों में प्रतिदिन अलग-अलग रूपों में की जाएगी।सुबह से ही माता के सभी मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ आनी शुरू हो गई है और विभिन्न धार्मिक आयोजन शुरू हो चुके हैं। रविवार से श्री राम यश वर्णन समिति जायस के नेतृत्व में मोहल्ला चौधराना की प्राचीन रामलीला भी प्रारम्भ हो रहा है।
जगतजननी मां के शैल पुत्री स्वरुप की हुई पूजा
शिवगढ़।शारदीय नवरात्रि पर पहले दिन श्रद्धालुओं ने कलश स्थापना कर आदि शक्ति जगतजननी मां के शैल पुत्री स्वरुप की पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की ह्ण क्षेत्र के प्रसिद्ध देवी मंदिर माँ सिद्धिदात्री शक्ति पीठ अहलादगढ़ मे जहां भक्तों की भारी भीड़ रही हर कोई माँ की एक झलक पाने को बेताब दिखाई दिया वहीं घर घर गृहणियों ने कलश स्थापन कर व्रत उपवास रखा और माँ की सोलह प्रकार से पूजा अर्चना की ह्ण शाम को मंदिरों में शंख घंट घड़ियाल के बीच माँ की दिव्य आरती उतारी गयी ह्ण फिर माँ के गगन भेदी जयकारों से वाता वरण भक्ति मय हो गया।
Oct 16 2023, 16:58