पूर्व सांसद अरुण कुमार द्वारा जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह पर लगाए गए आरोप पर बीजेपी की बड़ी प्रतिक्रिया, आरोप पर गंभीरता से होना चाहिए
पटना - पूर्व सांसद अरुण कुमार ने जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को खाने में टैबलेट मिलाकर दे रहे हैं, जिससे नीतीश कुमार की मेमोरी लॉस हो गया है।
इधर अरुण कुमार के इस आरोप को लेकर बीजेपी विधायक जीवेश मिश्रा ने बयान देते हुए कहा कि अरुण जी जेडीयू के सांसद रहे है। अगर उन्होंने कोई बात कही है तो इसे गंभीरता से लेनी चाहिए। इस पर विचार करना चाहिए की सीएम साहब के साथ ललन सिंह क्या तेला बेली कर रहे हैं।
श्री मिश्रा ने कहा कि आजकल सीएम नीतीश कुमार को भूलने की बीमारी हो गई है। कोई न कोई आदमी उनको गुप्त रूप से टॉर्चर कर रहा है और ललन सिंह ने तो बहुत पहले ही कहा था की मैं ही सर्जन हूं। नीतीश के पेट में कहा-कहा दांत है सर्जरी कर के मैं निकाल दूंगा। धीरे-धीरे नीतीश कुमार की जो हालत हो रही है उसको लेकर ललन सिंह पर लोगो का संदेह जा रहा है।
उन्होंने कहा कि अरुण कुमार ने कहा है तो कहीं ना कहीं वह कुछ गोपनीय बात जानते होंगे। इस नाते उन्होंने बात कही है इसकी जांच होनी चाहिए। ललन सिंह अपनी बात पर टिकते नहीं है। पहले उन्होंने कहा नीतीश कुमार के पेट का दांत हम निकालेंगे,दूसरी बार बोले आरजेडी के साथ सरकार बनाना पड़ा तो पान का दुकान कर लेंगे। पूछ लीजिए की कब खोलेंगे पान का दुकान। इस समय वो आरजेडी के साथ मिले हुए है और जोर का झटका धीरे से दे रहे है जेडीयू को ये बात भी राजनीतिक लोग अच्छे से समझ रहे है।
पटना से मनीष प्रसाद
Oct 16 2023, 14:35