*अमेठी के नागरिकों के लिए सम्मान है प्रेम है और युवा शक्ति के लिए आशीर्वाद है: स्मृति ईरानी*
अमेठी। केंद्रीय मंत्री अमेठी सांसद स्मृति ईरानी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज जो हमारे देश के समाज का आदर हो रहा है आज वो हमारे प्रदेश व देश का भविष्य है एक नई ऊर्जा के साथ मुख्यमंत्री के सम्मुख नए सपनों को उड़ान देने के लिए उपस्थित है मोदी का हम सब लोग आभार प्रकट करते हैं कि अपने से उन्होंने अत्यंत व्यस्त समय निकालकर हम सबको संबोधित किया और संदेश दिया और यह इस बात का संकेत है की कि भले ही प्रधानमंत्री इस धरा पर आज से लगभग 4 साल पहले पधारे थे लेकिन आज भी उनके मन में अमेठी और अमेठी के नागरिकों के लिए सम्मान है प्रेम है और युवा शक्ति के लिए आशीर्वाद है ।
मुख्यमंत्री हमारे इस पूरे जनपद लोकसभा क्षेत्र के इतिहास में कभी ऐसा नहीं हुआ कि सामान्य परिवार में जन्मे एक बेटी जो खेल के मैदान में अपना जौहर दिखाती है उसे पुरस्करित किया जाता है आज यह इतिहास में पहली बार हो रहा है, जबसे हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी बने और आप मुख्यमंत्र बने तबसे विकास की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है। स्मृति इरानी ने कांग्रेस पार्टी पर साधा निशाना, स्मृति इरानी ने कहा की एक समय था जब कांग्रेस के लोग चुनें गए और देश पर अपनी सत्ता जमाई ये वो लोक सभा क्षेत्र हैं जिसमें कुछ लोगों ने भाईचारे की साइकिल भी नहीं चलाई और विकास कार्यों को भी बाधित रख्खा लेकिन इस लोक सभा क्षेत्र में हुई समस्या में जब गरीब किसान की जमीन ले ली गई ।
मेडिकल कॉलेज के नाम पर यहां भी जनता से छलावा किया गया और कुछ कार्य नहीं हुआ, स्मृति ईरानी ने कहा कि अमेठी एवं किसानों की ओर से आपका अभिनन्दन व्यक्त करती हूं अमेठी वर्षों तक अंधेरों में लेकिन विकास कार्यों की शुरुआत तब हुई जब मुख्यमंत्री आप प्रदेश में बनें मोदी जी देश में प्रधानमंत्री बने 2 लाख 30 हजार परिवारों को क्षेत्र है जो एक परिवार एक परिवार के नाम से जाना जाता लेकिन क्षेत्र में शौचालय उस बेटी को तब मिला जब प्रदेश में योगी और केन्द्र में मोदी की सरकार थी कांग्रेस ने कहा था की हम मनरेगा के माध्यम से क्रांति लाएंगे लेकिन दिया सिर्फ चिराग तले अंधेरा रहा यहां तीन प्रतिशत लोगों के हाथ को भी काम नहीं मिलता था मुख्यमंत्री योगी जी और मोदी जी के कार्यकाल के दौरान आज विकास कार्य तेजी से हो रहा है स्मृति ईरानी ने कहा कि एक समय था क्षेत्र है ना सांसद दिखता था ना सांसद का कोई फंड दिखता था ।
आज मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रमों से 600 करोड़ से ज्यादा का काम आप सबके सम्मुख प्रस्तुत हुआ है यहां पर जिला पंचायत अध्यक्ष जी के सौजन्य से संसद के सौजन्य से और प्रदेश की सरकार प्रधानमंत्री मोदी जी की खेल जगत में अमेठी का गांव के युवा खिलाड़ियों ने शिक्षक निरीक्षकों के साथ समाज के संस्थानों के साथ हमारा सहयोग किया यह उपलब्धि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हमारा मान बढ़ाएगी कांग्रेस ने जहां पर सरकार की जमीन कब्जाई खानदान में की मेडिकल कॉलेज बनाएंगे और आज अपने लिए गेस्ट हाउस बना दिया और मुख्यमंत्री जी के प्रयास से मेडिकल कॉलेज की व्यवस्था देने के लिए मुख्यमंत्री जी आपका और देश के यशस्वी प्रधानमंत्री का बहुत-बहुत आभार व्यक्त करती हूं मुख्यमंत्री जी बहन के घर आएंगे तो खाली हाथ नहीं जाएंगे एके 203 की राइफल फैक्ट्री के लिए इन्वेस्टर समिति के माध्यम से 7000 करोड़ से ज्यादा की लागत की फैक्ट्री के लिए जाना जाता है।
सांसद गए तो ऐसा गए प्रदेश छोड़कर दक्षिण भारत में गए और आज भी हिम्मत नहीं हो रही है की चुनाल लड़ेंगे तो कैसे लड़ेंगे मुख्यमंत्री जी ने यहां पर उद्घाटन किया है शक्ति और महिला की सुरक्षा मुख्यमंत्री जी की प्राथमिकता रही है और मुख्यमंत्री जी प्राथमिकता को देखते हुए मुख्यमंत्री जी मैं आपसे कहना चाहती हूं कि यहां पर बेटियां बालिका इंटर कॉलेज के लिए तरसती थी पॉलिटेक्निक के लिए तरसती थी आपने उनके वर्षों के संघर्ष को भी समाप्त किया बेटी सम्मान से रहे बेटियों की ओर से मै आपका हृदय की गहराई से आभार व्यक्त करती हूं।
Oct 15 2023, 20:49