अयोध्या राममंदिर निर्माण कार्य का महंत नृत्य गोपाल दास ने लिया जायजा

अयोध्या । श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास आज सांयकाल श्रीराम लला का दर्शन कर नव निर्मित श्रीराम जन्मभूमि पर चल रहे निर्माण कार्यों का अवलोकन किया।विगत बारह अक्टूबर को मणिराम दास छावनी में आयोजित बैठक के पश्चात नृत्य गोपाल दास महाराज रविवार को मंदिर निर्माण को देखने पहुंचे।इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्य देख रहे प्रोजेक्ट मैनेजर और इंजीनियरों का भी हाल चाल लिया। 

उन्हों ने कहा श्रीराम मंदिर निर्माण में देव शक्ति समाहित है।ट्रस्ट हर कार्य पर गंभीर है,विश्वास है आगामी जनवरी माह तक गर्भ गृह पूर्ण रूप से तैयार होगा और लाखों राम भक्त अपने आराध्य को नमन कर सकेंगे।

उन्होंने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह विश्वव्यापी बनेगा जिसमें सामाजिक, धार्मिक और एकता का समावेश होगा। अयोध्या धाम के नागरिक स्वयं बाहर से आने वाले भक्तों के प्रति संवेदनशील हैं और स्वागत के लिये तत्पर हैं । इस अवसर पर ट्रस्टी मंहत दिनेंद्र दास महाराज,शरद शर्मा, पुजारी संतोष जी,प्रेम चंद्र संत जानकी दास,रामशंकर उपस्थित रहे।

भगवान राम की कुलदेवी के मंदिर में आस्था का उमड़ा जनसैलाब

अयोध्या।शारदीय नवरात्र के पहले दिन रामनगरी स्थित देवी मंदिरों में भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। शाक्त परम्परा के देवी मंदिरों के अलावा वैष्णव परम्परा के मंदिरों में कलश स्थापना के साथ नौ दिवसीय अनुष्ठान का श्रीगणेश हो गया। देवी मंदिरों में जहां दुर्गा सप्तशती का पारायण शुरू हुआ। 

वहीं श्री राम जन्मभूमि व हनुमानगढ़ी सहित सभी वैष्णव मंदिरों में श्रीरामचरितमानस का नवाह्न पारायण भी शुरू हो गया है।

    

 नवरात्र को लेकर भगवान श्रीराम की कुलदेवी कहलाने वाली मां बड़ी देवकाली के अलावा अयोध्या नगर के छोटी देवकाली सहित विभिन्न देवी मंदिरों रविवार भोर से ही आज तक का जनसैलाब देखने को मिला। मां दुर्गा के पूजन महोत्सव के लिए पंडाल भी सजने लगे हैं।

   

 भक्त नवरात्रि के पहले दिन मां दुर्गा के शैलपुत्री स्वरूप की पूजा कर रहे है। पंडित राहुल शास्त्री ने बताया कि पर्वतराज हिमालय के यहां पुत्री रूप में उत्पन्न होने के कारण इनका नाम शैलपुत्री पड़ा। पूर्व जन्म में ये प्रजापति दक्ष की कन्या थीं, तब इनका नाम सती था। इनका विवाह भगवान शंकर से हुआ था। 

प्रजापति दक्ष के यज्ञ में सती ने अपने शरीर को भस्म कर अगले जन्म में शैलराज हिमालय की पुत्री के रूप में जन्म लिया । पार्वती और हैमवती भी उन्हीं के नाम हैं। उपनिषद की एक कथा के अनुसार, इन्हीं ने हैमवती स्वरूप से देवताओं का गर्व- भंजन किया था। नवदुर्गाओं में प्रथम शैलपुत्री का महत्व और शक्तियां अनन्त हैं। नवरात्र पूजन में प्रथम दिन इन्हीं की पूजा और उपासना की जाती है।

सोहावल अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष सुधीर कुमार मिश्र की होनहार बेटी ने बढ़ाया मान

सोहावल अयोध्या ।सोहावल अधिवक्ता संघ-अयोध्या के पूर्व अध्यक्ष सुधीर कुमार मिश्र की होनहार बेटी मीनाक्षी मिश्रा उर्फ श्रेया ने तालाब की मिट्टी से माँ दुर्गा जी की मूर्ति बनाई । मीनाक्षी मिश्रा उर्फ श्रेया के इस सराहनीय कार्य से पूरे परिवार गाँव और क्षेत्र में मिट्टी से माँ दुर्गा की मूर्ति इस बेटी द्वारा बनाने की तारीफ हो रही है । इस काबिलियत पर मीनाक्षी मिश्रा उर्फ श्रेया को काफी संख्या में अधिवक्ताओं पत्रकारों समेत अन्य स्थानीय लोगो ने बधाई दिया है ।

सोहावल तहसील छेत्र के मजनावां पूरे शिव प्रसाद निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता सुधीर कुमार मिश्र की होनहार बेटी मीनाक्षी मिश्रा उर्फ श्रेया की इस काबिलियत पर सभी लोगो ने और छेत्र के अधिवक्ताओं और सभी पत्रकार साथियों ने शुभकामनाएं देते हुए इस बेटी को बहुत बहुत बधाई दिया है ।

अयोध्या में अखिल भारतीय छत्रीय कल्याण परिषद की बैठक आयोजित

अयोध्या।अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद, अयोध्या के नगर इकाई की बैठक नगर अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह,नगर उपाध्यक्ष अनिल सिंह, नगर कोषाध्यक्ष दुर्गेश प्रताप सिंह के संयोजन में RBS होटल,बाईपास जनौरा पर सम्पन्न हुई। बैठक के मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह एवं अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अम्बरीष सिंह ने किया।

विशिष्ट अतिथियों में प्रदेश सचिव सूर्यभान सिंह,जिला महामंत्री डी पी सिंह,नगर अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह उपस्थित रहे। सर्वप्रथम राष्ट्र गौरव महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा पर माल्यर्पण करके नियमानुसार संगठन गीत गाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

बैठक में नगर इकाई का विस्तार करते हुये पूर्व एवं नवनियुक्त पदाधिकारियों और सदस्यों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजेश कुमार सिंह ने सभी को संगठन के विषय में बताते हुये कहा कि अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद राष्ट्रीय स्तर का संगठन है,इसके संस्थापक और वरिष्ठ पदाधिकारी गण उच्च पदों से सेवानिवृत्त सम्मानित लोग हैं जिनके अनुभव और कुशल दिशा निर्देशन में कार्य करते हुए हमें अपने समाज और राष्ट्र को पूरे विश्व में पुनः प्रतिष्ठित करना है।

उन्होंने ऐतिहासिक तथ्यों पर प्रकाश डालते हुये कहा कि प्राचीन काल में हमारे महापुरुषों ने भारत देश को सोने की चिड़िया के रूप में विश्व में स्थापित किया था,इसके लिए उन्होंने बहुत बलिदान दिया था, परन्तु विडम्बना है कि आज हमारा क्षत्रिय समाज हाशिये पर है। अतः अब हमें अपने वरिष्ठ एवं अनुभवी लोगों के दिशानिर्देशन में अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद के साथ जुड़कर पुनः उस सम्मान प्रतिष्ठा को प्राप्त करने का प्रयास करना है।

श्री सिंह ने कहा कि हम अयोध्या के क्षत्रिय भगवान श्री राम जी के वंशावली से हैं,भगवान श्रीराम ने पूरी दुनिया में आदर्श मर्यादा की स्थापना की थी,अतः हमें श्रीराम जी की मर्यादाओं का अनुसरण करना है। जिलाध्यक्ष अम्बरीष सिंह ने कहा कि हमारे कल्याण परिषद में सदस्य और पदाधिकारियों में कोई भेद नहीं किया जाता है,सभी को बराबर का सम्मान मिलता है,अतः संगठन के सभी व्यक्ति अपने को महत्वपूर्ण समझें।

कल्याण परिषद की अयोध्या इकाई अपने समाज के जरूरतमंद परिवारों की तरह तरह से सहायता करने का कार्य कर रही है। आज नगर इकाई का विस्तारीकरण किया जा रहा है। हम अपेक्षा करते हैं कि जल्द ही आप सबके सहयोग से अयोध्या महानगर के सभी 60 वार्डों में हमारा संगठन विस्तारित हो जाएगा। प्रदेश सचिव सूर्यभान सिंह ने संगठन की स्थापना, संरचना और कार्यों पर प्रकाश डालते हुई कहा कि हमारा संगठन नियमित रूप से अपने क्षत्रिय समाज के जरूरतमंद परिवारों की मदद करता रहता है,जिसमे गरीब परिवार की कन्याओं के विवाह,बच्चों की शिक्षा और रोजगार की व्यवस्था की जाती है।

जिला महामंत्री डी पी सिंह ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि हमे अपने परिवार में प्रतिदिन कम से कम 30 मिंनट भगवान श्रीराम की मर्यादाओं की चर्चा अवश्य करनी चाहिए, जिससे हमारे परिवार में आदर्श संस्कार का पालन हो। होम्योपैथी के प्रतिष्ठित चिकित्सक एवं अवध होम्यो क्लिनिक के संस्थापक एवं कल्याण परिषद के वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य डॉ धर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि हमे अपनी अगली पीढ़ी के बच्चों को अपनी परंपरा और संस्कार सिखाने की आवश्यकता है जिससे हमारे समाज के युवाओं में उत्तपन्न हो रही विसंगतियों को समाप्त किया जा सके।

डॉ राम मनोहर लोहिया, अवध वि वि के कर्मचारी संघ के अध्यक्ष और कल्याण परिषद के नवनियुक्त पदाधिकारी डॉ राजेश सिंह ने सभी को आश्वस्त किया कि जो दायित्व उन्हें दिया गया है उसे बढ़ चढ़कर पूर्ण करेंगे। बैठक मे उपस्थित अन्य सदस्य, पदाधिकारियों ने संगठन में आस्था विश्वास दिखाते हुई अपने अपने विचार रखे।

अंत मे नगर अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने सभी का अभिवादन करते हुये बैठक के समापन की घोषणा की । बैठक में नगर उपाध्यक्ष अनिल सिंह,जिला कोषाध्यक्ष रविन्द्र सिंह,जिला सचिव समर बहादुर सिंह, नगर कोषाध्यक्ष दुर्गेश सिंह,नगर महामंत्री जितेंद्र सिंह,जनमोर्चा अखबार के संचालक सूर्य नारायण सिंह,मीडिया प्रभारी अमरदीप सिंह,अजयेंद्र सिंह,राधिका सिंह,राजा सिंह,योगेंद्र सिंह,परिक्रमा सिंह,विजय बहादुर सिंह, शेर बहादुर सिंह, दिनेश सिंह,कौशलेंद्र सिंह,जंग बहादुर सिंह, अवधेश सिंह,प्रमोद सिंह,विपिन सिंह सहित अन्य क्षत्रिय बन्धु उपस्थित रहे । राष्ट्रगान के साथ बैठक का समापन किया गया।

दीपोत्सव के घाटों की मार्किंग के लिए सहायक कुलसचिव मोहम्मद सहील नें संभाली जिम्मेदारी

अयोध्या।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशानुरूप अयोध्या के दीपोत्सव को एतिहासिक बनाने के लिए विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल के दिशा-निर्देशन में विश्वविद्यालय के सहायक कुलसचिव मोहम्मद सहील ने रविवार को दोपहर में राम की पैड़ी एवं चैधरी चरण सिंह घाट पर दीए सजाने के स्थलों का निरीक्षण किया।

इसके साथ ही उन्होंने विश्वविद्यालय के कर्मियों के साथ दीए सजाने वाले स्थलों की नाप-जोख की। विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा 11 नवम्बर के दीपोत्सव में छठवी बार विश्व रिकार्ड बनाने के लिए सहायक कुलसचिव मोहम्मद सहील को घाटों की मार्किंग की जिम्मेदारी कुलपति द्वारा सौपी गई है।

इनके द्वारा दोपहर में कर्मियों के साथ चिन्हित स्थलों का निरीक्षण किया गया एवं दीए बिछाने की स्थल का नाप जोख कराई गई।विवि दीपोत्सव नोडल अधिकारी प्रो0 संत शरण मिश्र ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन की मंशानुरूप 21 लाख दीए प्रज्ज्वलित करने के लिए दोनों स्थलों के घाटों पर 24 लाख दीए सजाने के रेखांकन का कार्य शुरू कर दिया गया है।

विश्वविद्यालय की कुलपति, कुलसचिव, उपकुलसचिव दिनेश कुमार मौर्य, पूर्व दीपोत्सव नोडल अधिकारी प्रो0 शैलेन्द्र कुमार वर्मा सहित अन्य शिक्षकों द्वारा जायजा लिया जा रहा है। घाटों पर मार्किंग की जिम्मेदारी सहायक कुलसचिव को सौपी गई है।

एक सप्ताह में घाटों की मार्किंग का कार्य पूरा करा लिया जायेगा। विश्वविद्यालय द्वारा तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। शीघ्र ही स्वयंसेवकों को दीए सजाने व जलाने का प्रशिक्षण दिया जायेगा। विवि के सहायक कुलसचिव मोहम्मद सहील ने बताया कि घाटों के चिन्हित स्थानों के रेखाकंन का कार्य शुरू कर दिया गया है।

एक सप्ताह में दीए सजाने वाले स्थानों में मार्किेग कार्य को अंतिम रूप दिया जायेगा।

अस्थाई संविदा कर्मी कई वर्षों से बना है एसडीएम का स्टेनो

अयोध्या।मिल्कीपुर तहसील में अस्थाई रूप से तैनात एक संविदा कर्मी से एस डी एम स्टेनो पद पर कार्य लिए जाने का मामला प्रदेश के मुख्यमंत्री के दरबार जा पहुंचा है । जहां तहसील क्षेत्र स्थित रानिकपुर गांव निवासी द्वारा की गई शिकायत के क्रम में प्रदेश के संयुक्त सचिव राजस्व भूपेंद्र बहादुर सिंह ने प्रदेश के आयुक्त एवं सचिव राजस्व परिषद को प्रकरण में कार्यवाही किए जाने का आदेश दे दिया है।

हालांकि राजस्व परिषद आयुक्त एवं सचिव के द्वारा प्रेषित किए गए कार्यवाही संबंधी पत्र के बावजूद भी एसडीएम मिल्कीपुर अपने चहेते संविदा कर्मी के बचाव में पत्राचार करते नजर आ रहे हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक रानिकपुर गांव निवासी मंगल पुत्र झिंगुरी ने मुख्यमंत्री को दिए गए शिकायती पत्र में आरोप लगाया था कि मिल्कीपुर तहसील में संविदा कर्मी अमित श्रीवास्तव की तैनाती वर्तमान में संग्रह अनुभाग में है।

किंतु उससे आदेशों निर्देशों को धता बता तहसील के अति महत्वपूर्ण पद एसडीएम के स्टेनो का काम लिया जा रहा है जिसके चलते वह तहसील क्षेत्र वासियों को अपने को एसडीएम का करीबी बताता है। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि उक्त कमाऊ पूत संविदा कर्मी की हरकतों के चलते आए दिन तहसील में वाद विवाद की स्थिति पैदा हो जाती है।

लोगो का कहना है कि यदि ऐसे संविदा कर्मी को एसडीएम के अति महत्वपूर्ण गोपनीय पद स्टेनों से नहीं हटाया गया तो तहसील में कभी भी कोई बड़ी अप्रिय घटना भी घट सकती है। बता दे की बीते 28 सितंबर अगस्त को प्रदेश के आयुक्त एवं सचिव राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश अनुभाग 12 लखनऊ द्वारा प्रदेश के समस्त मंडल आयुक्त एवं समस्त जिलाधिकारी को एक पत्र प्रेषित करते हुए तहसील कार्यालय में बाहरी व्यक्तियों निजी कार्मिक प्राइवेट व्यक्तियों से कार्य न कराए जाने के कड़े निर्देश दिए गए थे लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों ने उस आदेश की हवा निकाल दी तथा दर्जनों की संख्या में बाहरी व्यक्ति तहसील के महत्वपूर्ण पटलों पर आज भी जमे हैं, जो क्षेत्रवासी फरियादियों से रौब भी गालिब करते हैं।

लोगो में चर्चा है कि उप जिलाधिकारी ने शिकायतकर्ता की शिकायतों के सापेक्ष कोई भी साक्ष्य न प्राप्त होने की भी बात कहते हुए शिकायत को तथ्य विहीन बता दिया है। दूसरी ओर समूचे तहसील क्षेत्र में उक्त कथित स्टेनो के कारनामों की चर्चा जोरों पर है और वह अपने को एसडीएम का करीबी तथा पावरफुल बताने में भी नहीं हिचक रहा है। उसका कहना है कि ऐसी तमाम शिकायतें होती रहे मेरा कुछ बिगड़ने वाला नहीं है।

अस्थाई संविदा कर्मी कई वर्षों से बना है एसडीएम का स्टेनो

अयोध्या।मिल्कीपुर तहसील में अस्थाई रूप से तैनात एक संविदा कर्मी से एस डी एम स्टेनो पद पर कार्य लिए जाने का मामला प्रदेश के मुख्यमंत्री के दरबार जा पहुंचा है । जहां तहसील क्षेत्र स्थित रानिकपुर गांव निवासी द्वारा की गई शिकायत के क्रम में प्रदेश के संयुक्त सचिव राजस्व भूपेंद्र बहादुर सिंह ने प्रदेश के आयुक्त एवं सचिव राजस्व परिषद को प्रकरण में कार्यवाही किए जाने का आदेश दे दिया है।

हालांकि राजस्व परिषद आयुक्त एवं सचिव के द्वारा प्रेषित किए गए कार्यवाही संबंधी पत्र के बावजूद भी एसडीएम मिल्कीपुर अपने चहेते संविदा कर्मी के बचाव में पत्राचार करते नजर आ रहे हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक रानिकपुर गांव निवासी मंगल पुत्र झिंगुरी ने मुख्यमंत्री को दिए गए शिकायती पत्र में आरोप लगाया था कि मिल्कीपुर तहसील में संविदा कर्मी अमित श्रीवास्तव की तैनाती वर्तमान में संग्रह अनुभाग में है।

किंतु उससे आदेशों निर्देशों को धता बता तहसील के अति महत्वपूर्ण पद एसडीएम के स्टेनो का काम लिया जा रहा है जिसके चलते वह तहसील क्षेत्र वासियों को अपने को एसडीएम का करीबी बताता है। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि उक्त कमाऊ पूत संविदा कर्मी की हरकतों के चलते आए दिन तहसील में वाद विवाद की स्थिति पैदा हो जाती है।

लोगो का कहना है कि यदि ऐसे संविदा कर्मी को एसडीएम के अति महत्वपूर्ण गोपनीय पद स्टेनों से नहीं हटाया गया तो तहसील में कभी भी कोई बड़ी अप्रिय घटना भी घट सकती है। बता दे की बीते 28 सितंबर अगस्त को प्रदेश के आयुक्त एवं सचिव राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश अनुभाग 12 लखनऊ द्वारा प्रदेश के समस्त मंडल आयुक्त एवं समस्त जिलाधिकारी को एक पत्र प्रेषित करते हुए तहसील कार्यालय में बाहरी व्यक्तियों निजी कार्मिक प्राइवेट व्यक्तियों से कार्य न कराए जाने के कड़े निर्देश दिए गए थे लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों ने उस आदेश की हवा निकाल दी तथा दर्जनों की संख्या में बाहरी व्यक्ति तहसील के महत्वपूर्ण पटलों पर आज भी जमे हैं, जो क्षेत्रवासी फरियादियों से रौब भी गालिब करते हैं।

लोगो में चर्चा है कि उप जिलाधिकारी ने शिकायतकर्ता की शिकायतों के सापेक्ष कोई भी साक्ष्य न प्राप्त होने की भी बात कहते हुए शिकायत को तथ्य विहीन बता दिया है। दूसरी ओर समूचे तहसील क्षेत्र में उक्त कथित स्टेनो के कारनामों की चर्चा जोरों पर है और वह अपने को एसडीएम का करीबी तथा पावरफुल बताने में भी नहीं हिचक रहा है। उसका कहना है कि ऐसी तमाम शिकायतें होती रहे मेरा कुछ बिगड़ने वाला नहीं है।

अयोध्या में शारदीय नवरात्रि पर भक्तो की भीड़

अयोध्या ।शारदीय नवरात्रि में राम जन्मभूमि सहित देवी मंदिर में भक्तो की भीड़ उमड़ी । इस अवसर पर भोर से ही देवी मंदिर में मां के दर्शन करने पहुंचे काफी संख्या में भक्त । इस दौरान राम जन्मभूमि मंदिर में भी भक्तो की भीड़ , सुबह 7 बजे से दर्शन पूजन के लिए आए । देश के कई राज्यों से पहुंचे राम भक्त श्रद्धालुओ ने श्रीराम की कुलदेवी बड़ी देवकाली मंदिर में भी दर्शन पूजन किया ।

इस अवसर को देवी गीत से मंदिर गुंजायमान रहा । बताया जाता है कि भगवान राम को जन्म के उपरांत माता कौशल्या ने मां बड़ी देवकाली मंदिर में मां का दर्शन कराया था ।

*अयोध्या में शुरू हो गई फिल्मी कलाकारों की रामलीला ,भाग्यश्री ने ‘वेदमती’ और गिरजा शंकर ने ‘रावण’ की भूमिका में राम भक्तों का मन मोह लिया*

अयोध्या। अयोध्या की रामलीला शनिवार की रात से शुरू हो गई है ।जिसमें दिल्ली और मुंबई के कई बड़े- बड़े आर्टिस्ट कर रहे हैं। अयोध्या की रामलीला को देखने कई गणमान्य व्यक्ति देश-विदेश से पहुंचेंगे और कई साधु संत भगवान राम की जन्म भूमि अयोध्या की रामलीला देखने आ रहे हैं।रामलीला विश्व की सबसे बड़ी रामलीला है पिछले साल अयोध्या की रामलीला को 25 करोड़ से ज्यादा राम भक्तों ने देखी थी, इस साल हमारी कोशिश है कि 50 करोड़ से ज्यादा राम भक्त अयोध्या की रामलीला मैं सभी पत्रकारों को धन्यवाद करता हूं उनकी अयोध्या की रामलीला में अहम भूमिका होती है। हमने अयोध्या की रामलीला की शुरुआत कोरोना कल में करी थी उसे समय कहीं पर भी रामलीला नहीं दिखाई जा रही थी हमने श्री राम की जन्म भूमि अयोध्या पर रामलीला की शुरुआत किया था ।

मुझे बहुत खुशी है कि अयोध्या की रामलीला को जो हम देखते हैं तो ऐसा लगता है जैसे भगवान पृथ्वी पर उतर आए हो । आज अयोध्या की रामलीला विश्व की सबसे बड़ी रामलीला है अभी तक 25 करोड़ से ज्यादा राम भक्त इसको देख चुके हैं। अयोध्या की रामलीला को दुनिया के कोने-कोने में देखा गया है हमारी कोशिश रहती है कि अयोध्या की रामलीला का हर साल नया रूप देखने को मिले। 2020 मे 16 करोड़ से ज्यादा राम भक्तों ने देखा था। 2021 मे 22 करोड़ से ज्यादा राम भक्तों ने देखा था और 2022 में 25 करोड़ से ज्यादा अयोध्या की रामलीला को देखा था। इस साल अयोध्या की रामलीला का चौथा संस्करण है।

हमे हर साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का आशीर्वाद मिलता है अयोध्या की रामलीला कमेटी के अध्यक्ष सुभाष मलिक बॉबी और महासचिव शुभम मलिक ने कहा कि इस बार रामलीला 14 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक होगी। राम कथा पार्क नया घाट में हर साल की भांति साल भी शाम 7:00 बजे से रात 10:00 बजे तक लाइव हमारे यूट्यूब चैनल अयोध्या की रामलीला और दूरदर्शन पर लाइव दिखाई जाएगी और कई सैटेलाइट टीवी चैनल पर भी दिखाई जाएगी । उत्तर प्रदेश सरकार और माननीय उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और संस्कृतिक मंत्री जयवीर सिंह के सहयोग से अयोध्या की रामलीला संपन्न होती है उनका हम तह दिल से धन्यवाद करते हैं। इस मौके पर इस मौके पर अयोध्या की रामलीला के वाईस चेयरमैन करण शर्मा, प्रदीप अग्रवाल, अनुज अग्रवाल, आदित्य अग्रवाल, चेयरमैन राकेश बिंदल,वाईस प्रेजिडेंट संजय अग्रवाल, पीयूष और आयुष भी मौजूद थे।राकेश बिंदल, प्रदीप अग्रवाल, इंद्रजीत, पीयूष और आयुष भी मौजूद थे।

इस साल अयोध्या की रामलीला में टीवी की बड़ी हीरोइन और बड़े कलाकार कम कर रहे हैं। पूनम ढिल्लों, भाग्यश्री, अमिता नागिरया, शीबा, रितु शिवपुरी, ममता सिंह, मांगिशा,पायल गोगा कपूर, प्रतिभा। गजेंद्र चौहान (राजा जनक), रजा मुराद (अहिरावण), राकेश बेदी (विभीषण), गिरिजा शंकर (रावण), अनिल धवन (इंद्रदेव), रवि किशन जी (केवट), वरुण सागर जी (हनुमान जी), सुनील पाल (नारद मुनि), राहुल भूचर (श्री राम जी), शिवा ,आकाशदीप (कुंभकरण), रूबी चौहान (मेघनाथ ), बनवारी लाल झोल (परशुराम), मनोज बक्शी (राजा दशरथ), गुलशन पांडे, अवतार गिल, सागर, चंदन काम कर रहे हैं।अयोध्या की रामलीला की एंट्री फ्री है। इसकी कोई भी एंट्री फीस नहीं है।अयोध्या की रामलीला विश्व की सबसे बड़ी रामलीला राम भक्तों ने बताया है अयोध्या की रामलीला का उद्देश्य यही रहता है कि करोड़ों राम भक्त जो घर में बैठे हैं वह प्रभु राम की रामलीला अपने घरों में बैठकर परिवार और बड़े बुजुर्ग के साथ मिलकर बैठकर देख सके।

इस बार हमारी राम भक्तों से अनुरोध है भगवान राम की जन्म भूमि अयोध्या में ज्यादा से ज्यादा अयोध्या की रामलीला को देखा जाए और विश्व रिकॉर्ड तोड़े इस बार 50 करोड़ से भी ज्यादा देखें। अयोध्या में आज से शुरू हो गई फिल्मी कलाकारों की रामलीला । अयोध्या में फिल्मी सितारों से सजी अयोध्या की रामलीला का शुभारंभ हुआ । इस अवसर पर फिल्म जगत की नामचीन हस्ती भाग्यश्री वेदमाती के रोल में पहुंची मंच पर।गणेश वंदना के साथ फिल्मी सितारों की रामलीला का अयोध्या का हुआ शुभारंभ।अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता अयोध्या के संत महंत मौजूद रहे । महाभारत में धृतराष्ट्र की भूमिका निभाने वाले अभिनेता गिरजा शंकर रावण की भूमिका में आए नजर। 24 अक्टूबर तक भगवान राम के जीवन व्रत पर आधारित लीला पर मंचन करेंगे फिल्म जगत के नाम की हस्तियां। 24 अक्टूबर को भोजपुरी अभिनेता खेसारी लाल यादव रावण का करेंगे वध । इस अवसर पर काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

त्यौहार के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक

अयोध्या- रौनाही थाना परिसर में दुर्गा पूजा मूर्ति विसर्जन व दशहरा को लेकर पीस कमेटी की हुई बैठक।उपजिलाधिकारी सोहावल मनोज श्रीवास्तव, सीओ सदर संदीप सिंह, रौनाही थाना प्रभारी ओम प्रकाश राय, खिरौनी नगर पंचायत के अधिशासी अभियंता सचिन कुमार चौधरी, सहित पी डब्लू डी विभाग के जेई व अन्य विभाग के अधिकारी की मौजूदगी में बैठक संपन्न हुई।

इस अवसर पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मूर्ति विसर्जन के दौरान शराब प्रेमियों को कड़ी हिदायत दी गयी कि नशे में हुल्लड़ बाजी करने वालो पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी और डी जे पर अश्लील गाने व अधिक आवाज में साउंड बजाने पर डीजे जब्त करके एफ आई आर लिखी जाएगी। इस अवसर पर प्रमुख रूप से मंगलसी ग्राम प्रधान रामचेत यादव विकास वर्मा अनिल गुप्ता अर्जुन तिवारी दिनेश यादव आदि समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।