Katihar

Oct 15 2023, 16:11

कटिहार के अल करीम यूनिवर्सिटी में चार दिनों से चल रहा इनकम टैक्स का रेड खत्म, रजिस्ट्रार ने दी यह जानकारी

कटिहार: बिहार कई शहरों के साथ-साथ कटिहार के अल करीम यूनिवर्सिटी में चार दिनों से चले इनकम टैक्स का रेड अब समाप्त हो चुका है। 

इस बीच अल करीम यूनिवर्सिटी के रजिस्टर ने इस पर बयान जारी करते हुए इस बार भी इनकम टैक्स द्वारा कोई महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट बरामद नहीं होने की बात कह रहे हैं। 

हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि इनकम टैक्स की टीम कुछ इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से जुड़े डाटा और कुछ दस्तावेज जरूर साथ ले गए हैं।

कटिहार से श्याम

Katihar

Oct 15 2023, 11:40

महज 24 घंटे के अंदर वृद्ध महिला की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, इस वजह से घटना को दिया गया था अंजाम

कटिहार : पुलिस ने महज 24 घंटे के अंदर वृद्ध महिला की हत्या के मामले को सुलझा लिया है। फलका थाना क्षेत्र के राजधानी गांव से जुड़ा हुआ इस मामले में बूगिया देवी को 12 अक्टूबर के रात दबिया से वार कर हत्या कर दिया गया था। 

प्रारंभिक जाँच में अज्ञात अपराधियों द्वारा किये गए इस हत्या का कारण पुलिस को कुछ समझ में नहीं आया। मगर फिर जब पुलिस ने अपने सोर्सेज के माध्यम से मामले को टटोलना शुरू किया तो जो बातें सामने आई उसमें मामला डायन होने के संदेह पर हत्या को अंजाम देने से जुड़ी मिली। पुलिस इस पर जांच करते हुए एक महिला समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। 

एसपी जितेंद्र कुमार ने पूरे मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि पांचो अपराधी के गिरफ्तारी के साथ-साथ जिस दबिया से वार कर हत्या की गई थी, उसे भी बरामद कर लिया गया है।  

इस मामले में विकसित होते बिहार में अभी सुदूर इलाके में किस तरह से अंधविश्वास अभी है जिस कारण लोग ओझा गुनी के चक्कर में आकर एक दूसरे का जान लेने के लिए भी गुरेज नहीं करते हैं। यह मामला भी काफी चौंकाने वाला है।  

फिलहाल पांचो अपराधी पुलिस के गिरफ्त में है और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई हैं।

कटिहार से श्याम

Katihar

Oct 15 2023, 09:58

एनएच 31 कोसी पुल पर कार व टैंकलाॅरी के बीच हुई टक्कर, बड़ा सड़क हादसा होने से टला

कटिहार कुरसेला थाना क्षेत्र के एनएच 31 कोसी पुल पर कार व टैंकलाॅरी के बीच हुई टक्कर, बड़ा सड़क हादसा होने से टला ।

 जानकारी के अनुसार रविवार की अहले सुबह तकरीबन चार बजे किशनगंज से महेशखुंट जा रहे कार को नवगछिया से कुरसेला की ओर आ रही गैस टैंकलोरी ने ओवरटेक करने के क्रम में टक्कर मार दी ।

 जिससे कार पुल के रेलिंग व टैंकलाॅरी के बीच दब कर फंस गई। हालांकि इस घटना में कार सवार सभी लोग बाल बाल बच गए पर सभी लोग कार में ही फंस गए। हालाकि एनएच पर पेट्रोलिंग कर रही कुरसेला पुलिस को सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची कर कार के डिक्की के गेट को खोल कर कार सवार सभी को बाहर निकाला । 

पुल पर एक्सीडेंट होने के कारण पुल के दोनो ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। कुरसेला पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद वन वे चालू करवाया पर लगभग तीन घंटे तक कोसो पुल के दोनो ओर वाहनों की लंबी कतार लगी रही । 

जिसके बाद एनएचएआई और कुरसेला पुलिस द्वारा किरान की सहायता के टैंकलाॅरी को पुल से हटाकर यातायात को पुनः सुचारू रूप से बहाल किया गया ।

Katihar

Oct 14 2023, 11:19

आयकर विभाग द्वारा छापेमारी के विरोध में आज राजद ने शहीद चौक पर किया जोरदार प्रदर्शन

बिहार के कई शहरों के साथ-साथ कटिहार में राज्यसभा सांसद अहमद अशफाक करीम के अल करीम यूनिवर्सिटी और कटिहार मेडिकल कॉलेज में आयकर विभाग द्वारा पिछले 48 घंटे से भी अधिक समय से छापेमारी के विरोध में आज राजद ने शहीद चौक पर जोरदार प्रदर्शन किया, 

राजद नेता और कार्यकर्ताओं ने कहा कि बार-बार बेवजह अहमद अशफाक करीम को केंद्र सरकार इशारे पर टार्गेट बनाया जा रहा है, इसी को लेकर आज शहीद चौक पर राजद कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन कर विरोध जताया।

Katihar

Oct 13 2023, 18:43

फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन की हुई महत्वपूर्ण बैठक, इस एक सूत्री मांग पर हुई चर्चा

कटिहार - फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। शहर के नगर भवन में आयोजित इस बैठक में फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन से जुड़े लोगों ने अपनी एक सूत्री मांगों को रखते हुए कहा कि अब वे लोग सरकार से प्रति माह 30 हज़ार रुपया वेतनमान की मांग कर रहे हैं। 

संगठन से जुड़े लोगों ने सरकार को चेताते हुए कहा कि 30 अक्टूबर को इसको लेकर राज्य स्तर पर प्रदर्शन और फिर भी बात नहीं बनने पर एक दिसंबर से राष्ट्रीय स्तर पर आंदोलन को किया जाएगा। 

फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के प्रदेश महामंत्री वरुण कुमार सिंह ने कहा कि इस बार अपनी मांगों के समर्थन में जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों ने सरकार से आर पार की लड़ाई की मूड बना लिया है।

कटिहार से श्याम

Katihar

Oct 13 2023, 10:49

कटिहार में वृद्ध महिला की निर्मम हत्या, इलाके मे सनसनी

कटिहार – जिले में एक वृद्ध महिला की निर्मम हत्या किया जाने का मामला सामने आया है। घटना के बाद से इलाके में सनसनी व्याप्त है। 

बताया जा रहा है कि फलका थाना क्षेत्र के भरसिया पंचायत स्थित मोहम्मद नगर राजधानी गांव के 65 वर्षीय वृद्ध महिला बगिया देवी रात में अपने घर पर सोई थी। इसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने कुल्हाड़ी से वार कर बुगिया देवी को हत्या कर दी।  

महादलित टोला से जुड़े इस घटना के बारे में चर्चा यह है कि हाल के दिनों में ही महिला पर डायन होने के आरोप पर कुछ लोगों के साथ बहस हुआ था। हो सकता है इसी कारण हत्या किया गया है हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुआ है। 

स्थानीय लोग सुबह इसकी सूचना फलका पुलिस को दिया है, इसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई हैं।

कटिहार से श्याम

Katihar

Oct 12 2023, 19:18

जो हमसे दोस्ती करेंगे उसे हम सत्ता पर बैठाएगे जो हमसे दुश्मनी करेंगे उनकी कुर्सी खाली करवा देंगे : मुकेश सहनी

कटिहार : वीआईएपी सुप्रीमो मुकेश साहनी ने निषाद आरक्षण यात्रा के तहत आज कटिहार में थे। कटिहार के बस्तौल में जनसभा को संबोधित किया। जिसमे कहा कि जो हमसे दोस्ती करेंगे उसे हम सत्ता पर बैठाएगे जो हमसे दुश्मनी करेंगे उनकी कुर्सी खाली करवा देंगेष 

वहीं उन्होंने बिहार में अपनी जाति के लिए आरक्षण का मांग किया। उन्होंने कहा कि बंगाल के तर्ज पर बिहार,झारखंड और उत्तर प्रदेश में भी निषाद समुदाय को आरक्षण मिले। 

सहनी ने कहा कि इस आरक्षण के मांग को लेकर वह निषाद आरक्षण यात्रा निकाले हुए हैं। जिसके साथ वह कटिहार में पहुंचकर अपने समाज के लोगों को हाथ में गंगाजल देकर शपथ दिलाया की आरक्षण के मांग को लेकर उनके जाति के सभी लोग अपने दल और नेता के साथ बने रहेंगे।

कटिहार से श्याम

Katihar

Oct 12 2023, 13:13

नॉर्थ ईस्ट ट्रेन हादसे पर राजद के प्रधान महासचिव रणविजय साहू ने जताया दुख, इनकम टैक्स की छापेमारी पर केन्द्र सरकार पर लगाया यह आरोप

कटिहार : नॉर्थ ईस्ट ट्रेन हादसे पर राजद के प्रधान महासचिव रणविजय साहू ने दुख प्रकट करते हुए राज्य सरकार द्वारा पीड़ित यात्रियों को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया है। 

उन्होंने कहा कि घटना के बाद से ही राज्य सरकार इस मामले में पूरी तरह एक्टिव है। 

वहीं बिहार के कई शहरों के महत्वपूर्ण संस्थानों में इनकम टैक्स के रेड पर पूछे गए सवाल पर कहा कि केंद्र सरकार के खिलाफ जो भी आवाज बुलंद कर रहे हैं। सरकारी एजेंसी द्वारा उनके आवाज को दबाने की कोशिश किया जा रहा है। 

मगर राजद और बिहार के लोग इससे डरने वाले नहीं है और हर हाल में बिहार सरकार ऐसे शक्तियों के खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे।

कटिहार से श्याम

Katihar

Oct 11 2023, 14:03

बिग ब्रेकिंग : कटिहार मेडिकल कॉलेज में इनकम टैक्स की छापेमारी

कटिहार : अभी-अभी जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की है। 

यह छापेमारी कटिहार मेडिकल कॉलेज में हुई है। जहां इनकम टैक्स विभाग की तीन से अधिक टीम पिछले कई घंटे से अलग अलग जगह जांच कर रही है। 

बता दें राज्य सभा सांसद अहमद अशफाक करीम कटिहार मेडिकल कॉलेज के ट्रस्टी है। 

कटिहार से श्याम

Katihar

Oct 10 2023, 11:54

50 लाख के गांजा के साथ फरार तस्कर रेल पुलिस ने किया गिरफ्तार, इस नायाब तरीके से ट्रेन में बुक कर लाया था गांजा

कटिहार – कटिहार रेल पुलिस ने 50 लाख के गांजा के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है। सबसे बड़ी बात यह है कि गांजा को बड़े नायाब तरीके से स्टील दरवाजे के फ्रेम में छुपा कर ट्रेन में बुकिंग कर लाया जा रहा था। 

गिरफ्तार तस्कर की पहचान मोहम्मद शफीक के रुप में हुई है। जो पहले भी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। रेल पुलिस ने फरार मोहम्मद शरीफ को एक बार फिर गिरफ्तार कर लिया है। 

रेल एसपी ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि अगरतला से मोहम्मद शरीफ के नाम पर बुकिंग करके स्टील दरवाजे के फ्रेम गांजा लाया गया था। इस फ्रेम के भीतर लगभग 50 किलो गांजा जिसका बाजार मूल्य अनुमानित 50 लाख है छुपा कर लाया गया था। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर इसे जप्त किया है। 

वहीं गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद शरीफ ने कहा कि वह अगरतला से स्टील दरवाजे के फ्रेम में गांजा के खेप को सेटिंग करके लाया है। मोहम्मद शरीफ ने कहा कि वह किसी के लिए यह काम करता है और अब तक से तीन से चार बार पुलिस को चकमा देकर गांजा ला चुका है।

कटिहार से श्याम