*24 लाख गायत्री महामंत्र के जप का साधकों ने लिया संकल्प*
अमेठी । शारदीय नवरात्रि के अवसर पर गायत्री शक्तिपीठ अमेठी के पावन प्रांगण में सुबह दैनिक महायज्ञ के पश्चात 9 दिवसीय गायत्री साधना प्रारम्भ हुई। परिव्राजक इंद्रदेव शर्मा ने साधकों को गायत्री मंत्र जप का संकल्प कराते हुए कहा कि गायत्री उपासना के लिए नवरात्रि का अवसर सबसे उपयुक्त है। नवरात्रि शक्ति पर्व है और इस काल की गायत्री साधना अत्यंत फलदायी है। गायत्री साधना से व्यक्तित्व का परिष्कार होता है। श्रद्धा व समर्पण के साथ की गई गायत्री साधना प्रतिभा निखारने के साथ-साथ, संभावनाओं और उज्ज्वल भविष्य के मार्ग भी प्रशस्त करती है। गायत्री शक्तिपीठ के साधना कक्ष में आयोजित साधना संकल्प में मुख्य यजमान के रूप में डॉ० त्रिवेणी सिंह ने सपत्नीक पूजन-अर्चन किया।
जिला समन्वयक डॉ० त्रिवेणी सिंह ने बताया कि परम पूज्य गुरुदेव एवं वन्दनीया माता जी की कृपा से गायत्री शक्तिपीठ अमेठी पर मानव जीवन की उत्कृष्टता हेतु सामूहिक गायत्री महापुरश्चरण साधना की जा रही है। 24 लाख गायत्री महामंत्र जप अनुष्ठान में प्रतिदिन साधकों द्वारा 3 लाख गायत्री मंत्र का जप किया जाएगा।
गायत्री शक्तिपीठ पर 15 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक प्रतिदिन गायत्री साधना, दैनिक यज्ञ, आरती का क्रम चलता रहेगा। 23 अक्टूबर को नवमी के दिन पंचकुंडीय गायत्री महायज्ञ के साथ पूर्णाहुति सम्पन्न होगी।इस अवसर पर कन्याभोज-सहभोज के साथ नवमी पर्व धूम-धाम से मनाई जायेगी ।
Oct 15 2023, 16:03