*मिसरौली रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की मांग,कांग्रेस प्रवक्ता ने रेल मंत्री को लिखा पत्र*
अमेठी। देश और प्रदेश के कई रेलवे स्टेशनों का नाम बदलने के बाद अब अमेठी में भी मिसरौली रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की मांग उठी है।कांग्रेस नेता और प्रदेश प्रवक्ता ने रेल मंत्री को पत्र लिखकर मिसरौली रेलवे का नाम बदलकर माँ कालिकन धाम स्टेशन करने की मांग की है।
दरअसल कांग्रेस नेता प्रांजल तिवारी ने रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को पत्र लिखकर अमेठी के लखनऊ वाराणसी रेल खण्ड पर स्थित मिसरौली रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर माँ कालिकन धाम स्टेशन करने की मांग की है।कांग्रेस नेता का कहना है इस स्टेशन के पास ही अमेठी का प्राचीन पौराणिक प्रसिद्ध सिद्ध पीठ मां कालिकन धाम स्थित है अमेठी जनमानस की दिली इच्छा है की मिसरौली स्टेशन का नाम बदल कर मां कालिकन देवी धाम स्टेशन रखा जाए।
प्रांजल तिवारी ने कहा कि जिस प्रकार कुछ दिन पहले पड़ोसी जिले प्रतापगढ़ के अंतू स्टेशन का नाम मां चंद्रिका देवी धाम रखा गया है ऐसे ही मां कालिकन देवी धाम में विश्वास रखने वाले सभी श्रद्धालुओं की आशा के साथ विनम्र अपील है कि रेल मंत्री के द्वारा एवं अमेठी की सांसद व केंद्रीय मंत्री जी के प्रयास से हजारों हजार की संख्या में विश्वास आस्था रखने वाले लोगों की बात को जरूर गंभीरता से लेते हुए नाम परिवर्तन करने की घोषणा की जाये।हम सभी अमेठी वासी को पूरा भरोसा है की हम लोगो के जनभावना से जुड़े विषय पर जरूर अमेठी सांसद अपना ध्यान आकृष्ट करते हुए अतिशीघ्र घोषणा करवाएगी।
Oct 15 2023, 16:02