लोटा चोरी के आरोप में युवक की पीट पीटकर हत्या का मामला, सपा विधायक ने दी 50 हजार की आर्थिक सहायता
अमेठी- एक सप्ताह पहले हुए लोटा चोरी के आरोप में युवक की पीट पीट कर हत्या के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा का एक प्रतिनिधिमंडल मृतक के घर पहुंचा और परिजनों से मुलाकात कर हर संभव मदद का शासन दिया।इस दौरान स्थानीय विधायक महाराजी प्रजापति ने मृतक के परिजनों को 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी।
दरअसल एक सप्ताह पहले लोटा चोरी के आरोप में 19 वर्षीय राम औतार की गांव के ही दो दबंग सगे भाइयों ने लाठी से पीटकर मौत के घाट उतार दिया।एक दिन पहले जहाँ ओबीसी आर्मी के राष्ट्रीय अद्यक्ष ने परिजनों के साथ मुलाकात कर सांत्वना दी तो आज पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर धर्मेंद्र सोलंकी भुर्जी के नेतृत्व में सपा का एक प्रतिनिधि मंडल मृतक राम औतार के घर पहुँचा और पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली।प्रतिनिधि मंडल अपनी रिपोर्ट एक सप्ताह के भीतर सपा के राष्ट्रीय अद्यक्ष अखिलेश यादव को सौपेंगे।प्रतिनिधि मंडल के साथ स्थानीय विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति की पत्नी महाराजी देवी,सपा जिलाध्यक्ष राम उदित यादव,सपा छात्र सभा के नेता जयसिंह यादव समेत बड़ी संख्या में सपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।वही सपा विधायक महाराजी प्रजापति ने मृतक के परिजनों को 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी।
राष्ट्रीय महासचिव ने कहा
वही सपा युवजन सभा के राष्ट्रीय महासचिव उदय प्रकाश यादव ने कहा कि आज अमेठी के परसौली गांव में मृतक राम औतार के परिजनों से मुलाकात की गई है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे है कि अमृतकाल चल रहा है।क्या यही अमृत काल है कि सिर्फ एक लोटा चोरी के आरोप के एक युवक की बेरहमी से लाठी डंडो से पीटकर हत्या कर दी गई।अमेठी पुलिस ने मृतक की लाश को हिन्दू रीति रिवाज से फूंकने तक नही दिया और उसकी लाश को जेसीबी से गड्ढा खोदकर उसमें डाल दिया गया।जिस हत्या में धारा 302 लगनी चाहिए थी उसमें लीपापोती करते हुए 304 लिखा गया।आज परिवार से बात करने हम लोग इनके घर आये है और अपनी रिपोर्ट अखिलेश यादव को देंगे।
Oct 15 2023, 16:01