*अयोध्या में शुरू हो गई फिल्मी कलाकारों की रामलीला ,भाग्यश्री ने ‘वेदमती’ और गिरजा शंकर ने ‘रावण’ की भूमिका में राम भक्तों का मन मोह लिया*

अयोध्या। अयोध्या की रामलीला शनिवार की रात से शुरू हो गई है ।जिसमें दिल्ली और मुंबई के कई बड़े- बड़े आर्टिस्ट कर रहे हैं। अयोध्या की रामलीला को देखने कई गणमान्य व्यक्ति देश-विदेश से पहुंचेंगे और कई साधु संत भगवान राम की जन्म भूमि अयोध्या की रामलीला देखने आ रहे हैं।रामलीला विश्व की सबसे बड़ी रामलीला है पिछले साल अयोध्या की रामलीला को 25 करोड़ से ज्यादा राम भक्तों ने देखी थी, इस साल हमारी कोशिश है कि 50 करोड़ से ज्यादा राम भक्त अयोध्या की रामलीला मैं सभी पत्रकारों को धन्यवाद करता हूं उनकी अयोध्या की रामलीला में अहम भूमिका होती है। हमने अयोध्या की रामलीला की शुरुआत कोरोना कल में करी थी उसे समय कहीं पर भी रामलीला नहीं दिखाई जा रही थी हमने श्री राम की जन्म भूमि अयोध्या पर रामलीला की शुरुआत किया था ।

मुझे बहुत खुशी है कि अयोध्या की रामलीला को जो हम देखते हैं तो ऐसा लगता है जैसे भगवान पृथ्वी पर उतर आए हो । आज अयोध्या की रामलीला विश्व की सबसे बड़ी रामलीला है अभी तक 25 करोड़ से ज्यादा राम भक्त इसको देख चुके हैं। अयोध्या की रामलीला को दुनिया के कोने-कोने में देखा गया है हमारी कोशिश रहती है कि अयोध्या की रामलीला का हर साल नया रूप देखने को मिले। 2020 मे 16 करोड़ से ज्यादा राम भक्तों ने देखा था। 2021 मे 22 करोड़ से ज्यादा राम भक्तों ने देखा था और 2022 में 25 करोड़ से ज्यादा अयोध्या की रामलीला को देखा था। इस साल अयोध्या की रामलीला का चौथा संस्करण है।

हमे हर साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का आशीर्वाद मिलता है अयोध्या की रामलीला कमेटी के अध्यक्ष सुभाष मलिक बॉबी और महासचिव शुभम मलिक ने कहा कि इस बार रामलीला 14 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक होगी। राम कथा पार्क नया घाट में हर साल की भांति साल भी शाम 7:00 बजे से रात 10:00 बजे तक लाइव हमारे यूट्यूब चैनल अयोध्या की रामलीला और दूरदर्शन पर लाइव दिखाई जाएगी और कई सैटेलाइट टीवी चैनल पर भी दिखाई जाएगी । उत्तर प्रदेश सरकार और माननीय उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और संस्कृतिक मंत्री जयवीर सिंह के सहयोग से अयोध्या की रामलीला संपन्न होती है उनका हम तह दिल से धन्यवाद करते हैं। इस मौके पर इस मौके पर अयोध्या की रामलीला के वाईस चेयरमैन करण शर्मा, प्रदीप अग्रवाल, अनुज अग्रवाल, आदित्य अग्रवाल, चेयरमैन राकेश बिंदल,वाईस प्रेजिडेंट संजय अग्रवाल, पीयूष और आयुष भी मौजूद थे।राकेश बिंदल, प्रदीप अग्रवाल, इंद्रजीत, पीयूष और आयुष भी मौजूद थे।

इस साल अयोध्या की रामलीला में टीवी की बड़ी हीरोइन और बड़े कलाकार कम कर रहे हैं। पूनम ढिल्लों, भाग्यश्री, अमिता नागिरया, शीबा, रितु शिवपुरी, ममता सिंह, मांगिशा,पायल गोगा कपूर, प्रतिभा। गजेंद्र चौहान (राजा जनक), रजा मुराद (अहिरावण), राकेश बेदी (विभीषण), गिरिजा शंकर (रावण), अनिल धवन (इंद्रदेव), रवि किशन जी (केवट), वरुण सागर जी (हनुमान जी), सुनील पाल (नारद मुनि), राहुल भूचर (श्री राम जी), शिवा ,आकाशदीप (कुंभकरण), रूबी चौहान (मेघनाथ ), बनवारी लाल झोल (परशुराम), मनोज बक्शी (राजा दशरथ), गुलशन पांडे, अवतार गिल, सागर, चंदन काम कर रहे हैं।अयोध्या की रामलीला की एंट्री फ्री है। इसकी कोई भी एंट्री फीस नहीं है।अयोध्या की रामलीला विश्व की सबसे बड़ी रामलीला राम भक्तों ने बताया है अयोध्या की रामलीला का उद्देश्य यही रहता है कि करोड़ों राम भक्त जो घर में बैठे हैं वह प्रभु राम की रामलीला अपने घरों में बैठकर परिवार और बड़े बुजुर्ग के साथ मिलकर बैठकर देख सके।

इस बार हमारी राम भक्तों से अनुरोध है भगवान राम की जन्म भूमि अयोध्या में ज्यादा से ज्यादा अयोध्या की रामलीला को देखा जाए और विश्व रिकॉर्ड तोड़े इस बार 50 करोड़ से भी ज्यादा देखें। अयोध्या में आज से शुरू हो गई फिल्मी कलाकारों की रामलीला । अयोध्या में फिल्मी सितारों से सजी अयोध्या की रामलीला का शुभारंभ हुआ । इस अवसर पर फिल्म जगत की नामचीन हस्ती भाग्यश्री वेदमाती के रोल में पहुंची मंच पर।गणेश वंदना के साथ फिल्मी सितारों की रामलीला का अयोध्या का हुआ शुभारंभ।अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता अयोध्या के संत महंत मौजूद रहे । महाभारत में धृतराष्ट्र की भूमिका निभाने वाले अभिनेता गिरजा शंकर रावण की भूमिका में आए नजर। 24 अक्टूबर तक भगवान राम के जीवन व्रत पर आधारित लीला पर मंचन करेंगे फिल्म जगत के नाम की हस्तियां। 24 अक्टूबर को भोजपुरी अभिनेता खेसारी लाल यादव रावण का करेंगे वध । इस अवसर पर काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

त्यौहार के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक

अयोध्या- रौनाही थाना परिसर में दुर्गा पूजा मूर्ति विसर्जन व दशहरा को लेकर पीस कमेटी की हुई बैठक।उपजिलाधिकारी सोहावल मनोज श्रीवास्तव, सीओ सदर संदीप सिंह, रौनाही थाना प्रभारी ओम प्रकाश राय, खिरौनी नगर पंचायत के अधिशासी अभियंता सचिन कुमार चौधरी, सहित पी डब्लू डी विभाग के जेई व अन्य विभाग के अधिकारी की मौजूदगी में बैठक संपन्न हुई।

इस अवसर पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मूर्ति विसर्जन के दौरान शराब प्रेमियों को कड़ी हिदायत दी गयी कि नशे में हुल्लड़ बाजी करने वालो पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी और डी जे पर अश्लील गाने व अधिक आवाज में साउंड बजाने पर डीजे जब्त करके एफ आई आर लिखी जाएगी। इस अवसर पर प्रमुख रूप से मंगलसी ग्राम प्रधान रामचेत यादव विकास वर्मा अनिल गुप्ता अर्जुन तिवारी दिनेश यादव आदि समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

हरे पेड़ काटने के आरोप में पुलिस ने सात को किया

अयोध्या- हरे आम के पेड़ काटने में पटरंगा पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस अवसर पर पुलिस ने बताया कि इस मामले में एक ट्रैक्टर ट्राली व हरे आम के लकड़ी के 12 बोटे बरामद किए गए हैं।

पुलिस ने बताया कि बिना अनुमति के आम के हरे पेड़ काटे गए थे। पुलिस ने बताया कि यह घटना पटरंगा थाने के जखौली गांव में घटी थी जिसकी जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर जाकर बरामदगी किया और सात लोगो को गिरफ्तार किया है।

अयोध्या में राममंदिर में रामलला की मूर्ति निर्माण कार्य लगभग पूर्ण

अयोध्या- राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के बारे में बताया जाता है कि रामलला की दिब्य मूर्ति निर्माण का कार्य भी लगभग पूरा हो गया है। 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के लिए मूर्ति निर्माण का कार्य अंतिम चरण में है। 30 अक्टूबर तक मूर्ति निर्माण का कार्य हो पूरा जाएगा। नवंबर में मूर्ति पर ट्रस्ट अंतिम निर्णय लेगी।

रामलला की मूर्ति के लिए तीन अलग अलग स्थानों पर निर्माण हो रहा। मूर्तिकार विपिन भदौरिया का ने कहा कि रामलला की मूर्ति निर्माण में 90% कार्य पूरा हो चुका है और अक्टूबर के अंतिम तिथि तक ट्रस्ट को रामलला की नई मूर्ति मिल जाएगी। उन्होंने कहा कि लोगों की कल्पना से भी बहुत सुंदर रामलला की मूर्ति तैयार हो रही है। पूरी दुनिया को एक बड़ा सरप्राइज मिलने वाला है।

उन्होंने कहा कि बाल स्वरूप 5 वर्षीय रामलला जिनके हाथ में धनुष बाण।रामलला की मूर्ति में सभी चिन्ह को भी नक्काशी किया गया है।बिना किसी छुट्टी और रुकावट के कार्य हो रहा है।

अयोध्या में नवरात्र के प्रथम दिन से शुरू होगा पूजन

अयोध्या- कल नवरात्रि का प्रथम दिन है। कल रामनगरी अयोध्या के जनपद के 54 पंडालो में बिराजेंगी मां दुर्गा। केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति व रामलीला समिति ने व्यवस्था की है। अयोध्या शहर में 28 दुर्गा प्रतिमा, 9 दुर्गा प्रतिमा अयोध्या धाम में व ग्रामीण क्षेत्र में 17 दुर्गा प्रतिमाओं की कल होगी स्थापना और कल खुल जाएंगे पंडालो के कपाट।

24 अक्टूबर को निकलेगी मां दुर्गा की शोभायात्रा, जीआईसी मैदान से फतेहगंज चौराहा सुभाष नगर चौक होते हुए जाएगी निर्मली कुंड, सरयू के निर्मली कुंड में होगा विसर्जन, फतेहगंज चौराहे पर ही इकट्ठा होगी राम बारात, कसाब बाड़ा रिकाबगंज होते हुए पहुंचेगी चौक, दुर्गा पंडालो में दिखेगी भगवान राम लला के प्राण प्रतिष्ठा की झलक।

अवध विवि के छात्र-छात्राओं ने आजादी के अमृत महोत्सव की थीम को उकेरा

अयोध्या- डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के प्रचेता भवन में हिन्दी भाषा एवं प्रयोजनमूलक विभाग और क्षेत्रीय भाषा केन्द्र व बैंक ऑफ बड़ौदा के संयुक्त संयोजन में चल रही प्रश्नोत्तरी एवं चित्रकला प्रतियोगिता के अंतिम दिन शुक्रवार को देर शाम चित्रकला प्रतियोगिता के परिणाम घोषित किए गए। आजादी का अमृत महोत्सव थीम पर चित्रकला प्रतियोगिता में आवासीय परिसर के विभिन्न विभागों के छात्र-छात्राओं ने अपनी सृजनात्मकता का बढ़चढ कर परिचय दिया। जिसमें बीएएसी के हिमांशु प्रथम, अंजली यादव फाईन आट्र्स द्वितीय, अवधी के रामजीत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं सांत्वना पुरस्कार में प्रथम स्थान बीएससी की वैष्णवी यादव व द्वितीय स्थान हर्षिता सिंह ने प्राप्त किया।

इस प्रतियोगिता में 11 विद्यार्थियों ने शीर्ष स्थान में जगह बनाई जिसमें अंशिका कौशल, श्रेया मिश्रा, प्रज्ञा दूबे, आरती मौर्या, कल्यानी यामिनी, अदिति मिश्रा, अर्पणा पाल, अनन्या यादव, ज्योति, अनूप कुमार रहे। इस प्रतियोगिता की संयोजिका व हिन्दी भाषा एवं प्रयोजनमूलक विभाग की शिक्षिका डॉ सुमन लाल ने बताया कि प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार धनराशि एवं प्रमाण-पत्र दीक्षांत समारोह के दीक्षांत पखवारा के समय वितरित किया जायेगा।

इसमें प्रथम पुरस्कार दो हजार, द्वितीय पुरस्कार पन्द्रह सौ व तृतीय पुरस्कार बारह सौ तथा सांत्वना पुरस्कार प्रथम एवं द्वितीय सात सौ पचास की धनराशि प्रदान की जायेगी। वहीं शीर्ष के 11 विद्यार्थियों को रैंकिंग प्रमाण-पत्र दिया जायेगा। इस प्रतियोगिता की निर्णायक डॉ सुमन लाल व अवधी की शिक्षिका डॉ प्रत्याशा मिश्रा रही। प्रतियोगिता को सकुशल सम्पन्न कराने में अंग्रेजी विभाग की शिक्षिका डॉ निहारिका सिंह, डॉ दिव्या वर्मा सहित अन्य शिक्षकों का विशेष योगदान रहा।

अयोध्या से गुजरने वाली 10 ट्रेनों के रूट में बदलाव

अयोध्या- उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के जौनपुर जंक्शन एवं जौनपुर सिटी रेलवे स्टेशन के मध्य कॉर्ड लाइन का निर्माण होने पर अयोध्या से होकर जाने वाली ट्रेनों को 17 अक्तूबर से 28 अक्तूबर तक रूट में बदलाव किया गया है। रेलवे विभाग की ओर से जारी सूचना के मुताबिक ट्रेन नंबर- 14854, मरुधर एक्सप्रेस वाया लखनऊ - मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन होकर वाराणसी जाएगी। ट्रेन नंबर- 19167, अहमदाबाद - वाराणसी सिटी साबरमती एक्सप्रेस वाया लखनऊ -मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन होकर वाराणसी जंक्शन जाएगी।

ट्रेन नंबर- 18104, अमृतसर - टाटानगर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस वाया लखनऊ -मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन से वाराणसी जंक्शन जाएगी। ट्रेन नंबर- 14018, रक्सौल- आनंद बिहार टर्मिनल सदभावना एक्सप्रेस वाया लखनऊ - मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ होकर वाराणसी जंक्शन जाएगी। ट्रेन नंबर- 13238, कोटा- पटना एक्सप्रेस लखनऊ- मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जक्शन से वाराणसी जंक्शन जाएगी। ट्रेन नंबर- 18103, टाटानगर- अमृतसर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस वाराणसी जंक्शन से मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन होकर लखनऊ जाएगी। ट्रेन नंबर- 19321, इंदौर- पटना एक्सप्रेस वाराणसी जंक्शन से मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ होकर लखनऊ जाएगी।

पूर्व सांसद डॉ निर्मल खत्री समेत कांग्रेस पार्टी ने जताया शोक

अयोध्या- कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता तथा शहर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष घनश्याम साहू के असामयिक निधन पर कांग्रेस जनों ने गहरा दुख व्यक्त किया। इस अवसर पर पूर्व सांसद डॉक्टर निर्मल खत्री ने कहा कि घनश्याम साहू कांग्रेस पार्टी के बहुत ही कर्मठ और वरिष्ठ नेता थे।

डॉ श्री खत्री ने कहा कि परिस्थितियों चाहे कैसी भी रही हो घनश्याम साहू हमेशा कांग्रेस पार्टी के रीति और नीतियों के प्रचार के लिए संलग्न रहे। उनके निधन से कांग्रेस पार्टी को अपूरणीय क्षति हुई है।

इस अवसर पर पूर्व सांसद डॉक्टर निर्मल खत्री के अलावा जिला प्रवक्ता सुनील कृष्ण गौतम, महानगर अध्यक्ष वेद कुमार सिंह कमल, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह, उग्रसेन मिश्रा, विजय पांडे,भीम शुक्ला,अनूप मिश्रा आज उनके लक्ष्मण पुरी कॉलोनी स्थित आवास पहुंचकर गहरा दुख प्रकट करते हुए शोक संतिप्त परिजनों को ढाढस बंधाया।

अयोध्या में विश्वकर्मा महासम्मेलन में पूर्व मंत्री राम आसरे विश्वकर्मा ने की भाजपा की कड़ी आलोचना

अयोध्या- विश्वकर्मा महासम्मेलन में अयोध्या पहुंचे सपा के पूर्व मंत्री राम आसरे विश्वकर्मा ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा विश्वकर्मा समाज के विरुद्ध, बेरोजगारों को न नौकरी दे रही है न ही रोजगार, भगवान विश्वकर्मा की पूजा भी कैंसिल कर दी। उन्होंने कहा कि विश्वकर्मा समाज की पहचान जो सपा की सरकार में नेताजी ने अखिलेश यादव ने बनाया था भाजपा उस पहचान को मिटा रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा का विकास कहीं दिखाई नहीं दे रहा है, इतने सबमिट किया इतने उद्योगपतियों को भी दिखाया लेकिन सब कुछ कागजों में है, भाजपा का विकास कहीं धरातल पर नजर नहीं आ रहा, कहीं उद्योग लगाए हो कोई फैक्ट्री लगे हो किसी बेरोजगार दिया हो तो बताएं, सिर्फ कागजों में ही बीजेपी का विकास दिखाई दे रहा है।

जातीय जनगणना पर राम आसरे विश्वकर्मा ने कहा कि केवल उत्तर प्रदेश में ही नहीं पूरे देश में इंडिया गठबंधन का मुख्य मुद्दा जातीय जनगणना है। उन्होनें कहा कि बिहार की नीतीश सरकार अगर जातिगत जनगणना करवा सकती है, पिछड़ी जातियों की वास्तविक जनसंख्या बता सकती है तो उत्तर प्रदेश की सरकार जातिगत जनगणना क्यों नहीं करवा सकती, भाजपा क्यों नही करवा रही है। उन्होंने कहा कि जातिगत जनगणना, पिछड़ों की वास्तविक जनसंख्या अगर पता चलती है तो उनका अधिकार देने में सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि भाजपा अधिकार देना नहीं चाहती इसलिए जनगणना नहीं करवा रही है। विश्वकर्मा महासम्मेलन में शामिल होने के लिए अयोध्या पहुंचे थे राम आसरे विश्वकर्मा, विश्वकर्मा समाज के छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित।

नव्य अयोध्या के लिए भूमि होगी आवंटित

अयोध्या- अयोध्या आवास विकास विभाग की ग्राउंड टाइम टाउनशिप नव्या अयोध्या में पहला भूखन गुजरात को किया जाएगा आवंटित। इसकी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं।

बताया जाता है कि 40 से अधिक देशों की गेस्ट हाउस और देश की विभिन्न राज्यों की राज्य भवन समेत मठ मंदिर आश्रम होटल का निर्माण होना है नव्य अयोध्या में। गुजरात सरकार ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से नव्य अयोध्या में गुजरात पर्यटन भवन की लिए मांगी थी जमीन।