अवध विवि के छात्र-छात्राओं ने आजादी के अमृत महोत्सव की थीम को उकेरा
अयोध्या- डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के प्रचेता भवन में हिन्दी भाषा एवं प्रयोजनमूलक विभाग और क्षेत्रीय भाषा केन्द्र व बैंक ऑफ बड़ौदा के संयुक्त संयोजन में चल रही प्रश्नोत्तरी एवं चित्रकला प्रतियोगिता के अंतिम दिन शुक्रवार को देर शाम चित्रकला प्रतियोगिता के परिणाम घोषित किए गए। आजादी का अमृत महोत्सव थीम पर चित्रकला प्रतियोगिता में आवासीय परिसर के विभिन्न विभागों के छात्र-छात्राओं ने अपनी सृजनात्मकता का बढ़चढ कर परिचय दिया। जिसमें बीएएसी के हिमांशु प्रथम, अंजली यादव फाईन आट्र्स द्वितीय, अवधी के रामजीत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं सांत्वना पुरस्कार में प्रथम स्थान बीएससी की वैष्णवी यादव व द्वितीय स्थान हर्षिता सिंह ने प्राप्त किया।
इस प्रतियोगिता में 11 विद्यार्थियों ने शीर्ष स्थान में जगह बनाई जिसमें अंशिका कौशल, श्रेया मिश्रा, प्रज्ञा दूबे, आरती मौर्या, कल्यानी यामिनी, अदिति मिश्रा, अर्पणा पाल, अनन्या यादव, ज्योति, अनूप कुमार रहे। इस प्रतियोगिता की संयोजिका व हिन्दी भाषा एवं प्रयोजनमूलक विभाग की शिक्षिका डॉ सुमन लाल ने बताया कि प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार धनराशि एवं प्रमाण-पत्र दीक्षांत समारोह के दीक्षांत पखवारा के समय वितरित किया जायेगा।
इसमें प्रथम पुरस्कार दो हजार, द्वितीय पुरस्कार पन्द्रह सौ व तृतीय पुरस्कार बारह सौ तथा सांत्वना पुरस्कार प्रथम एवं द्वितीय सात सौ पचास की धनराशि प्रदान की जायेगी। वहीं शीर्ष के 11 विद्यार्थियों को रैंकिंग प्रमाण-पत्र दिया जायेगा। इस प्रतियोगिता की निर्णायक डॉ सुमन लाल व अवधी की शिक्षिका डॉ प्रत्याशा मिश्रा रही। प्रतियोगिता को सकुशल सम्पन्न कराने में अंग्रेजी विभाग की शिक्षिका डॉ निहारिका सिंह, डॉ दिव्या वर्मा सहित अन्य शिक्षकों का विशेष योगदान रहा।
Oct 14 2023, 19:26