नव्य अयोध्या के लिए भूमि होगी आवंटित

अयोध्या- अयोध्या आवास विकास विभाग की ग्राउंड टाइम टाउनशिप नव्या अयोध्या में पहला भूखन गुजरात को किया जाएगा आवंटित। इसकी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं।

बताया जाता है कि 40 से अधिक देशों की गेस्ट हाउस और देश की विभिन्न राज्यों की राज्य भवन समेत मठ मंदिर आश्रम होटल का निर्माण होना है नव्य अयोध्या में। गुजरात सरकार ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से नव्य अयोध्या में गुजरात पर्यटन भवन की लिए मांगी थी जमीन।

अयोध्या में बनने वाली मस्जिद का डिजाइन के साथ नाम भी बदला, छह महीने में शुरू होगा काम

अयोध्या- जिले की सोहावल तहसील के धन्नीपुर गांव में उत्तर प्रदेश सुन्नी सेण्ट्रल वक्फ बोर्ड की ओर से मस्जिद का निर्माण शुरू करवाने में कम से कम छह माह और लग जाएंगे। मस्जिद की पुरानी डिजाइन में बदलाव कर दिया गया है। अब नए सिरे से नक्शा पास कराने के लिए आवेदन किया जाएगा। मस्जिद निर्माण शुरू होने में देरी की दूसरी वजह धन की कमी है। मस्जिद ट्रस्ट के अध्यक्ष जुफर अहमद फारुकी ने कहा कि धन के अभाव में मस्जिद निर्माण में देरी हुई है। समाज की मांग पर मस्जिद की डिजाइन व नाम में बदलाव किया गया है। उम्मीद है कि अब मस्जिद के लिए धन की कमी नहीं होगी, लोग खुलकर दान देंगे। छह महीने में काम शुरू होगा।

अयोध्या के राम जन्मभूमि विवाद में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद प्रदेश सरकार ने सोहावल तहसील के धन्नीपुर गांव में मस्जिद निर्माण के लिए पांच एकड़ जमीन आवंटित की है। इंडो-इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन मस्जिद ट्रस्ट ने मस्जिद के नाम के साथ ही इसका डिजाइन भी बदल दिया है। मस्जिद ट्रस्ट के अध्यक्ष जुफर अहमद फारुकी ने बताया कि समाज की मांग पर मस्जिद की डिजाइन व नाम में बदलाव किया गया है। परिवर्तन के बाद अब तय हुआ है कि इसे मुहम्मद साहब के नाम पर बड़ी मस्जिद का रूप दिया जाए। मस्जिद का निर्माण समाज के चंदे से किया जाएगा। जल्द ही नया नक्शा पास कराकर काम तेज करेंगे। अगले कुछ दिनों में मस्जिद की नई डिजाइन फाइनल हो जाएगी।

गाजे बाजे के साथ निकली कलश यात्रा, 25 वर्षों से शक्ति वाहिनी के तत्वाधान में हो रहा आयोजन

अयोध्या- शारदीय नवरात्र की पूर्व संध्या पर शनिवार को शक्तिवाहिनी के संयोजन में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सरयू तट से वरुण आह्वान के साथ भव्य कलश यात्रा गाजे बाजे के साथ निकाली गई। मां के जयकारों के साथ शक्ति वाहिनी की अगुवाई में निकली यात्रा सरयू तट से शुरू होकर नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई छोटी देवकाली मंदिर पहुंची। यात्रा का संयोजन केंद्रीय दुर्गापूजा व रामलीला समन्वय समिति तथा शक्ति वाहिनी के संयुक्त संयोजन से किया गया।

यात्रा नयाघाट, बाबू बाजार, श्रृंगारहाट, हनुमानगगढ़ी होते हुए छोटी देवकाली मंदिर पहुंची। यात्रा का आचार्य पीठ तिवारी मंदिर के सामने महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी ने माता जी आरती किया और बताया कि माता का अनुष्ठान प्रतिपदा को शुभ मुहूर्त में करना चाहिए और विसर्जन दशमी तिथि को ही करना चाहिए यही शास्त्रों का मत है। माता रानी के यात्रा का दर्जनों स्थानों पर स्वागत हुआ और लोगों ने पुष्प वर्षा किया।

केंद्रीय समिति के संयोजक महंत धनुषधारी शुक्ला ने बताया कि पिछले 25 वर्षों से यह यात्रा अनवरत नवरात्रि के पूर्व संध्या पर निकाली जाती है। अध्यक्ष रमापति पांडे ने बताया कलश यात्रा सनातन परंपरा का एक अंग है जिसमें कोई अनुष्ठान प्रारंभ करने से पहले हम किसी पवित्र नदी से जल भरते है। नवरात्रि प्रारंभ के पूर्व मां सरयू के जल का पूजन करके कलश में भरकर अपने अपने घरों मे मां की स्थापना पूजन करेंगी। शक्ति वाहिनी प्रमुख बिंदु सिंह ने बताया कि बड़े ही उत्साह के साथ माताएं बहने माता की कलश यात्रा में शामिल होती हैं और यही कलश स्थापित करके 9 दिन तक पूजा करती है। उन्होंने सभी बहनों का आभार व्यक्त किया।

दुर्गापूजा समिति के प्रवक्ता भानुप्रताप सिंह ने बताया कि रविवार से शारदीय नवरात्र प्रारंभ हो रहा है और इसी के साथ ही मंदिर में कलश स्थापना के साथ मां दुर्गा का पूजन-अर्चन शुरू होगा। अशोक शास्त्री ने वरुण पूजन कराया।

अयोध्या में नारी शक्ति मिशन के चौथे चरण की शुरुआत

अयोध्या- नारी सशक्तिकरण मिशन शक्ति के चौथे चरण के अभियान की हुई शुरुआत, पुलिस लाइन में आईजी प्रवीण कुमार डीएम नीतीश कुमार व एसएसपी राज करण नैयर ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को किया रवाना।

पिंक स्कूटी पर सवार महिला पुलिस कर्मियों ने शहर में निकाली रैली। इस दौरान डायल 112 की भी गाड़ियां मौजूद रही। नवरात्रि पर मां शक्ति की उपासना के दौरान बेटियों को जागरूक करेंगी महिला पुलिसकर्मी।

अयोध्या पुलिस शुरू करेगी अभियान

अयोध्या।नवरात्रि के प्रथम दिन से अयोध्या पुलिस चलाएगी मिशन शक्ति अभियान, मिशन शक्ति का अगले चरण का शुरू होगा नवरात्रि में अभियान, महिला बीट की सिपाही बेटियों की सुरक्षा के लिए चलाएंगी अभियान, अभियान के तहत विभिन्न महिला कानून से भी कराया जाएगा परिचित, डायल  112, 1090 के बारे में भी किया जाएगा।

जागरूक, अभियान के तहत ग्राम पंचायत से लेकर औद्योगिक इकाइयों तक, स्कूल कैंपस से लेकर सरकारी विभागों तक, दुर्गा पंडालों से लेकर रामलीला के मंच तक, हर जगह महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान को लेकर किया जाएगा जागरूक।

अयोध्या के अनिल सिंह उत्तर प्रदेश के पांचवें सबसे अमीर व्यापारी, लक्ष्मण लाधानी छठे नंबर पर

अयोध्या।हुरून इंटरनेशलन द्वारा जारी इंडिया रिच लिस्ट में अनिल कुमार सिंह का नाम देश के स्तर पर 478वें व उत्तर प्रदेश में पांचवें नंबर पर दर्ज है, जिसमें इनकी कंपनी एपको हुरून इंटरनेशनल द्वारा जारी लिस्ट में अयोध्या के तीन व्यापारी।

अयोध्या के अनिल सिंह, उनके भाई विनोद सिंह और लक्ष्मण लाधानी का नाम शामिल । दुनियाभर के औद्योगिक समूहों का लेखा-जोखा रखने वाली कंपनी हुरुन इंटरनेशनल द्वारा जारी इंडिया रिच लिस्ट में इस साल अयोध्या के तीन बड़े कारोबारियों ने जगह बनाई है. जिले के सबसे अमीर कारोबारी अनिल सिंह की संपत्ति 42 सौ करोड़ है, तो वहीं उनके छोटे भाई विनोद सिंह की संपत्ति 12 सौ करोड़ है. वे भी हुरुन की लिस्ट में हैं.।

 अयोध्या जिले के दूसरे बड़े कारोबारियों में जिनका नाम हुरुन की लिस्ट में दर्ज हुआ है, वह लक्ष्मणदास लधानी हैं. वे अयोध्या के दूसरे सबसे बड़े कारोबारी है. अमृत बॉटलर्स के मालिक लक्ष्मणदास लधानी की कुल संपत्ति 4104 करोड़ है।

अयोध्या मुठभेड़ पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग सख्त, नाराजगी जताई

अयोध्या।राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने महिला जीआरपी कर्मी के साथ ट्रेन में घटित घटना के क्रम में 22 सितंबर 2023 को अयोध्या में  अनीश, आजाद खान तथा विशंभर दयाल दुबे के कथित मुठभेड़ मामले में आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर द्वारा भेजी शिकायत पर डीजीपी यूपी, डीएम अयोध्या तथा एसएसपी अयोध्या से जवाब मांगा है. आयोग ने यह भी कहा है कि इन अफसरों ने नियमानुसार इस मुठभेड़ की सूचना आयोग को नहीं भेजी है ।

अमिताभ ठाकुर ने अपनी शिकायत में कहा था कि पुलिस द्वारा किए जा रहे दावों के विपरीत विशंभर नाथ दुबे की बेटी के अनुसार उनके पिता जब सुबह घर पर सो रहे थे तो एक फर्जी नेम प्लेट की स्कॉर्पियो गाड़ी से कुछ लोगों ने आकर सुबह 5:30 बजे उन्हें घर से उठाकर उनका फर्जी मुठभेड़ किया है ।

आयोग ने इन अफसरों से घटना के विस्तृत विवरण सहित इससे जुड़े तमाम अभिलेख मांगे हैं.  साथ ही घटना को फर्जी बताए जाने के संबंध में प्राप्त शिकायतों पर की गई कार्रवाई का विवरण भी मांगा है.

आयोग ने घटना के संबंध में सूचना नहीं दिए जाने के संबंध में स्पष्टीकरण भी मांगा है ।

धन्नीपुर मस्जिद का नाम बदलने की तैयारी

अयोध्या।धन्नीपुर मस्जिद का नाम बदलने की तैयारी। इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन ऑफ इंडिया ट्रस्ट ने मुंबई में हुई बैठक में लिया फैसला।इस्लाम के आखिरी पैगंबर मुहम्मद बिन अब्दुल्ला के नाम से जानी जाएगी मस्जिद, 9 हजार नमाजी एक साथ अता कर सकेंगे नमाज , महिलाओं को भी नमाज अता करने की होगी व्यवस्था , अस्पताल , कम्युनिटी किचन , लाइब्रेरी , रिसर्च सेंटर का भी होगा निर्माण , 1200 करोड़ में बननी है मस्जिद , मस्जिद को चंदा नही मिलने से निर्माण में आ रही थी।

दिक्कत , अयोध्या विकास प्राधिकरण को देना है 1 करोड़ रुपए विकास शुल्क , मस्जिद का नाम बदलने से चंदे की दिक्कत होगी दूर , एससी ने 5 एकड़ भूमि सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड को मुस्लिमो के लिए मस्जिद बनाने के लिए दान में दी थी मस्जिद, अयोध्या के सोहावल क्षेत्र के धन्नी पुर गांव में मिली है मस्जिद की जमीन ,अयोध्या विकास प्राधिकरण में नक्शा है दाखिल।

मृगशिरा नक्षत्रों में होगी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा, 125 कलश से होगा दिव्य स्नान

अयोध्या।अयोध्या में मंदिर का गर्भगृह रामलला के लिए तैयार है। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को मृगशिरा नक्षत्र में होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद मौजूद रहेंगे। हालांकि 5 दिन पहले से आयोजन शुरू हो जाएंगे। इसमें भव्य शोभायात्रा से लेकर वास्तु पूजन, वरुण पूजन, सरयू के पानी से दिव्य स्नान शामिल हैं।17 जनवरी को मूर्ति के साथ अयोध्या धाम में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी।

यह शोभायात्रा रामनगरी के पंचकोस की परिधि में भ्रमण करेगी। 18 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा की विधि प्रारंभ कर दी जाएगी। जिसमें वास्तु पूजन, वरूण पूजन आदि होगा। 19 तारीख को अग्निस्थापना और 20 जनवरी को मंदिर के गर्भगृह को सरयू से लाए गए 81 कलशों के जल से धोने के बाद वास्तु शांति और अन्नाधिवास कर्मकांड किया जाएगा ।

21 जनवरी को रामलला को 125 कलशों से दिव्य स्नान कराया जाएगा। 22 जनवरी को मृगशिरा नक्षत्र में प्राणप्रतिष्ठा होगी। इसमे षोडशोपचार के बाद मूर्ति का अक्षत पूजन होगा। इसके बाद नए मंदिर में विराजमान रामलला की पहली आरती उतारी जाएगी। ट्रस्ट से जुड़े सोर्सेज के मुताबिक, रामलला की प्राण प्रतिष्ठ 22 जनवरी 2024 को होगी।

प्राण प्रतिष्ठा के लिए मृगशिरा नक्षत्र को चुना गया है। समय 11.30 बजे से 12.30 बजे बीच में होगा। हालांकि ये आयोजन 16 जनवरी से शुरू हो जाएंगे। इस दिन मंदिर ट्रस्ट की ओर से नियुक्त यजमान सरयू नदी के तट पर दशविध स्नान, विष्णु पूजन और गोदान कराएंगे।

पीएचडी कोर्स वर्क में प्रवेश हेतु आनलाइन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर

अयोध्या।डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के पीएच०डी० प्रवेश परीक्षा-2022 में अन्तिम रूप से सफल अभ्यर्थियों को पीएच० डी० कोर्सवर्क में प्रवेश हेतु विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित शुल्क 20 अक्टूबर, 2023 तक अनिवार्य रूप से आनलाइन जमा करना होगा। इसके उपरांत अभ्यर्थियों को जमा शुल्क की रसीद की छायाप्रति प्रार्थना-पत्र व आवश्यक प्रपत्रों के साथ संलग्न करते हुए कुलसचिव कार्यालय को उपलब्ध करानी होगी।

अन्यथा की दशा में अभ्यर्थियों का प्रवेश स्वतः निरस्त माना जायेगा।विवि के कुलसचिव डाॅ0 अंजनी कुमार मिश्र ने बताया कि कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल के निर्देश पर पीएच०डी० कोर्सवर्क 2022 में प्रवेश हेतु विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि घोषित कर दी गई हैं।

20 अक्टूबर, 2023 तक अनिवार्य रूप से आनलाइन शुल्क जमा करना होगा। प्रवेश हेतु ऐसे अभ्यर्थी जो स्थायी-अस्थायी रूप से कहीं पर सेवारत हैं, उन्हें संस्था द्वारा निर्गत अनापत्ति प्रमाण-पत्र एवं फोटोयुक्त नोटरी शपथ-पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।

यदि कोई शोधार्थी अपरिहार्य कारणों से उक्त अनापत्ति प्रमाण-पत्र कोर्सवर्क शुल्क के साथ प्रवेश के समय प्रस्तुत नही कर पाते हैं, तो नोटरी शपथ पत्र में यह उल्लिखित करना होगा कि शोधार्थी 15 दिन के अन्दर अनापत्ति प्रमाण-पत्र विश्वविद्यालय में जमा कर देगा।

ऐसे अभ्यर्थी जो कहीं पर कार्यरत नही हैं वे फोटोयुक्त नोटरी शपथ-पत्र पर इस आशय की घोषणा के साथ प्रस्तुत करेंगे कि वे कहीं पर कार्यरत नहीं हैं। कुलसचिव ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा विषयवार पीएच०डी० कोर्सवर्क के लिए निर्धारित केन्द्रों की सूचना पृथक से विश्वविद्यालय की अधिकृत बेवसाइट www.rmlau.ac.in पर प्रदर्शित की जायेगी।

विवि के मीडिया प्रभारी डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि संबंधित सूचना विश्वविद्यालय की अधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड है।