अयोध्या में बनने वाली मस्जिद का डिजाइन के साथ नाम भी बदला, छह महीने में शुरू होगा काम
अयोध्या- जिले की सोहावल तहसील के धन्नीपुर गांव में उत्तर प्रदेश सुन्नी सेण्ट्रल वक्फ बोर्ड की ओर से मस्जिद का निर्माण शुरू करवाने में कम से कम छह माह और लग जाएंगे। मस्जिद की पुरानी डिजाइन में बदलाव कर दिया गया है। अब नए सिरे से नक्शा पास कराने के लिए आवेदन किया जाएगा। मस्जिद निर्माण शुरू होने में देरी की दूसरी वजह धन की कमी है। मस्जिद ट्रस्ट के अध्यक्ष जुफर अहमद फारुकी ने कहा कि धन के अभाव में मस्जिद निर्माण में देरी हुई है। समाज की मांग पर मस्जिद की डिजाइन व नाम में बदलाव किया गया है। उम्मीद है कि अब मस्जिद के लिए धन की कमी नहीं होगी, लोग खुलकर दान देंगे। छह महीने में काम शुरू होगा।
अयोध्या के राम जन्मभूमि विवाद में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद प्रदेश सरकार ने सोहावल तहसील के धन्नीपुर गांव में मस्जिद निर्माण के लिए पांच एकड़ जमीन आवंटित की है। इंडो-इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन मस्जिद ट्रस्ट ने मस्जिद के नाम के साथ ही इसका डिजाइन भी बदल दिया है। मस्जिद ट्रस्ट के अध्यक्ष जुफर अहमद फारुकी ने बताया कि समाज की मांग पर मस्जिद की डिजाइन व नाम में बदलाव किया गया है। परिवर्तन के बाद अब तय हुआ है कि इसे मुहम्मद साहब के नाम पर बड़ी मस्जिद का रूप दिया जाए। मस्जिद का निर्माण समाज के चंदे से किया जाएगा। जल्द ही नया नक्शा पास कराकर काम तेज करेंगे। अगले कुछ दिनों में मस्जिद की नई डिजाइन फाइनल हो जाएगी।
Oct 14 2023, 19:11