जिला अस्पताल में तैनात रेडियोग्राफर की बाइक चोरी, मामला दर्ज

अमेठी- जिला अस्पताल में तैनात कर्मी की बाइक को चोरों ने दिनदहाड़े अस्पताल परिसर से उड़ा दिया। गौरतलब हो कि महेश पुत्र रामेश्वर प्रसाद वासी त्रिलोंचपुर लाला बाजार, थाना मानिक पुर, जिला प्रतापगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र असैदापुर में सी टी स्कैन में बतौर रेडियोग्राफर तैनात हैं। जो अपनी बाइक से रोजाना घर से ड्यूटी करने आते थे। अक्टूबर 11 को समय 2.50 बजे जब वह अपनी ड्यूटी करने के बाद घर को निकले तो बाइक गायब मिली।

बाइक की डिक्की में गाड़ी के कागजात के साथ अन्य जरूरी दस्तावेज भी रखे थे। उन्होंने आसपास बाइक को खोजने का प्रयास किया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। आखिरकार एन सी आर बी के निर्देश पर कोतवाली मुंशीगंज में बाइक चोरी का मुकदमा पंजीकृत हो गया।

*अमेठी के नागरिकों के लिए सम्मान है प्रेम है और युवा शक्ति के लिए आशीर्वाद है: स्मृति ईरानी*

अमेठी। केंद्रीय मंत्री अमेठी सांसद स्मृति ईरानी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज जो हमारे देश के समाज का आदर हो रहा है आज वो हमारे प्रदेश व देश का भविष्य है एक नई ऊर्जा के साथ मुख्यमंत्री के सम्मुख नए सपनों को उड़ान देने के लिए उपस्थित है मोदी का हम सब लोग आभार प्रकट करते हैं कि अपने से उन्होंने अत्यंत व्यस्त समय निकालकर हम सबको संबोधित किया और संदेश दिया और यह इस बात का संकेत है की कि भले ही प्रधानमंत्री इस धरा पर आज से लगभग 4 साल पहले पधारे थे लेकिन आज भी उनके मन में अमेठी और अमेठी के नागरिकों के लिए सम्मान है प्रेम है और युवा शक्ति के लिए आशीर्वाद है ।

मुख्यमंत्री हमारे इस पूरे जनपद लोकसभा क्षेत्र के इतिहास में कभी ऐसा नहीं हुआ कि सामान्य परिवार में जन्मे एक बेटी जो खेल के मैदान में अपना जौहर दिखाती है उसे पुरस्करित किया जाता है आज यह इतिहास में पहली बार हो रहा है, जबसे हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी बने और आप मुख्यमंत्र बने तबसे विकास की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है। स्मृति इरानी ने कांग्रेस पार्टी पर साधा निशाना, स्मृति इरानी ने कहा की एक समय था जब कांग्रेस के लोग चुनें गए और देश पर अपनी सत्ता जमाई ये वो लोक सभा क्षेत्र हैं जिसमें कुछ लोगों ने भाईचारे की साइकिल भी नहीं चलाई और विकास कार्यों को भी बाधित रख्खा लेकिन इस लोक सभा क्षेत्र में हुई समस्या में जब गरीब किसान की जमीन ले ली गई ।

मेडिकल कॉलेज के नाम पर यहां भी जनता से छलावा किया गया और कुछ कार्य नहीं हुआ, स्मृति ईरानी ने कहा कि अमेठी एवं किसानों की ओर से आपका अभिनन्दन व्यक्त करती हूं अमेठी वर्षों तक अंधेरों में लेकिन विकास कार्यों की शुरुआत तब हुई जब मुख्यमंत्री आप प्रदेश में बनें मोदी जी देश में प्रधानमंत्री बने 2 लाख 30 हजार परिवारों को क्षेत्र है जो एक परिवार एक परिवार के नाम से जाना जाता लेकिन क्षेत्र में शौचालय उस बेटी को तब मिला जब प्रदेश में योगी और केन्द्र में मोदी की सरकार थी कांग्रेस ने कहा था की हम मनरेगा के माध्यम से क्रांति लाएंगे लेकिन दिया सिर्फ चिराग तले अंधेरा रहा यहां तीन प्रतिशत लोगों के हाथ को भी काम नहीं मिलता था मुख्यमंत्री योगी जी और मोदी जी के कार्यकाल के दौरान आज विकास कार्य तेजी से हो रहा है स्मृति ईरानी ने कहा कि एक समय था क्षेत्र है ना सांसद दिखता था ना सांसद का कोई फंड दिखता था ।

आज मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रमों से 600 करोड़ से ज्यादा का काम आप सबके सम्मुख प्रस्तुत हुआ है यहां पर जिला पंचायत अध्यक्ष जी के सौजन्य से संसद के सौजन्य से और प्रदेश की सरकार प्रधानमंत्री मोदी जी की खेल जगत में अमेठी का गांव के युवा खिलाड़ियों ने शिक्षक निरीक्षकों के साथ समाज के संस्थानों के साथ हमारा सहयोग किया यह उपलब्धि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हमारा मान बढ़ाएगी कांग्रेस ने जहां पर सरकार की जमीन कब्जाई खानदान में की मेडिकल कॉलेज बनाएंगे और आज अपने लिए गेस्ट हाउस बना दिया और मुख्यमंत्री जी के प्रयास से मेडिकल कॉलेज की व्यवस्था देने के लिए मुख्यमंत्री जी आपका और देश के यशस्वी प्रधानमंत्री का बहुत-बहुत आभार व्यक्त करती हूं मुख्यमंत्री जी बहन के घर आएंगे तो खाली हाथ नहीं जाएंगे एके 203 की राइफल फैक्ट्री के लिए इन्वेस्टर समिति के माध्यम से 7000 करोड़ से ज्यादा की लागत की फैक्ट्री के लिए जाना जाता है।

सांसद गए तो ऐसा गए प्रदेश छोड़कर दक्षिण भारत में गए और आज भी हिम्मत नहीं हो रही है की चुनाल लड़ेंगे तो कैसे लड़ेंगे मुख्यमंत्री जी ने यहां पर उद्घाटन किया है शक्ति और महिला की सुरक्षा मुख्यमंत्री जी की प्राथमिकता रही है और मुख्यमंत्री जी प्राथमिकता को देखते हुए मुख्यमंत्री जी मैं आपसे कहना चाहती हूं कि यहां पर बेटियां बालिका इंटर कॉलेज के लिए तरसती थी पॉलिटेक्निक के लिए तरसती थी आपने उनके वर्षों के संघर्ष को भी समाप्त किया बेटी सम्मान से रहे बेटियों की ओर से मै आपका हृदय की गहराई से आभार व्यक्त करती हूं।

*अमेठी में ग्राम सभाओं की चौपाल बनी दिखावा,ग्राम सभाओं में नही संचालित हो रहा है चौपाल, ग्रामीण दर दर भटकने को मजबूर*

अमेठी। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए अधिकारियों को ग्रामसभा मे चौपाल का आयोजन करने का आदेश तो दिया लेकिन अधिकारी ग्राम सभा मे चौपाल नही कर रहे है।ग्राम सभाओं में चौपाल का आयोजन न होने से ग्रामीणों की समस्यायों का निस्तारण नही हो पा रहा है।

दरअसल ग्रामीणों की समस्याओं को देखते हुए मुख्यमंत्री ने सभी ग्राम सभाओं में ग्राम चौपाल करने का आदेश दिया जिससे कि ग्रामीणों की समस्यायों का जल्द से जल्द निस्तारण हो सके लेकिन अमेठी में अधिकारी मुख्यमंत्री के आदेश की धज्जियां उड़ा रहे है।हालात ये है कि ग्राम सभाओं में आयोजित होने वाले चौपाल सिंर्फ सफेद हाथी साबित हो रहे है।भेटुआ ब्लाक के टिकरी ग्राम सभा में पंचायत भवन में आयोजित होने वाले चौपाल नही संचालित हुआ।चौपाल का कार्यक्रम आयोजित होने के समय मे पंचायत भवन में ताला लटका रहा और ग्रामीण अधिकारियों का इंतजार करते रहे।पंचायत भवन में कोई भी अधिकारी या संबंधित कर्मचारी नही दिखा।

नोडल अधिकारी ने कहा

ज़ब नोडल अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार आईएसबी से बात की गई तो उन्होंने अपना हाथ खड़ा कर दिए और कहने लगे की मै चौपाल मे गया था और बीडीओ साहब ने मुझे काम बताया इसलिए हम चले आये।मामला भेटुआ ब्लॉक के टिकरी ग्राम पंचायत की है।

*तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार युवक को मारी टक्कर ,अस्पताल में इलाज के दौरान मौत*

अमेठी। जिले में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर दिखा है तेज रफ्तार अनियंत्रित की ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हुई युवक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा है।

फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्रवाई शुरू की है।

दरअसल पूरा मामला अमेठी थाना क्षेत्र के प्रतापगढ़ बाईपास का है जहां पर रणवीर इंटर कॉलेज में अध्यापक के पद पर कार्यरत विकास सिंह विद्यालय आ रहे थे । इसी बीच उन्हें तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए आनंद आनंद में स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया ।

विकास सिंह की मौत के बाद उनके मौत की सूचना परिजनों को दी गई जिसके बाद प्रजनन अस्पताल पहुंचकर मामले की सूचना पुलिस को दी फिलहाल पुलिस मौके पर जांच कर रही।

सड़क हादसे को लेकर थाना प्रभारी अरूण द्विवेदी ने कहा कि अमेठी प्रतापगढ़ बाईपास पर यह सड़क हादसा हुआ है घायल को अस्पताल पहुंचाया गया था। जहां चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया है मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है अन्य विधिक करवाई की।

*संन्दिग्ध परिस्थितियों में बुजुर्ग महिला की मौत, जांच में जुटी पुलिस*

अमेठी। जिले के मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक शराब की दुकान के पास एक महिला की संन्दिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई फिलहाल महिला की मौत के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुटी है।

दरअसल पूरा मामला मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र कस्बे में स्थित देसी शराब की दुकान के पास का है जहां पर शराब के नशे में वृद्ध महिला घंटे से बेहोश पड़ी थी। स्थानीय लोगों की भीड़ जमा होने के बाद एंबुलेंस की मदद से महिला को जैसे तैसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया ।

जहां पर चिकित्सकों ने महिला को मृत्यु घोषित कर दिया इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई।

वहीं पूरे मामले पर थाना प्रभारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि महिला की मौत का मामला प्रकाश में सामने आया है।

मौत किन कारणों से हुई इसका पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा। फिलहाल शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है।

*निपुण भारत मिशन से प्राथमिक शिक्षा में हो रहा व्यापक सुधार*

अमेठी। निपुण भारत मिशन के अंतर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय अमहा (गंगौली)परिसर में ग्राम शिक्षा चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल में एआरपी अविनाश शुक्ला ने अभिभावकों से निपुण भारत मिशन, विद्यालयों का कायाकल्प, डीबीटी योजना आदि पर संवाद स्थापित करते हुए उन्हें विद्यालय को सहयोग प्रदान करने हेतु अपील की गयी।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चन्द्रजीत यादव ने निपुण कार्यक्रम के अन्तर्गत संचालित विभिन्न डिजिटल प्लेटफार्म मथा निपुण लक्ष्य एप, दीक्षा एप, रोड एलांग एप आदि का समुदाय द्वारा प्रयोग हेतु प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय में निपुण बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए सम्मानित किया गया।

शासन द्वारा कक्षा वार निर्धारित निपुण लक्ष्यों भाषा में 2 अक्षर वाले शब्दों सरल शब्दों का पढ़ना, कक्षा 2 हेतु 45 शब्द प्रति मिनट के प्रवाह से पढ़ना कक्षा 3 हेतु 60 शब्द प्रति मिनट प्रवाह की दर से पढ़ना आदि संवाद स्थापित किया गया। डीबीटी धनराशि से बच्चों हेतु सामग्री क्रय हेतु प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर ब्लॉक क्वॉलिटी समन्वयक श्रीमती पल्लवी श्रीवास्तव, संतोष मिश्रा, मीरा गुप्ता, राजेश कुमार मिश्र, कृष्ण कुमार यादव, बृजेंद्र श्रीवास्तव संतोष यादव निशा शर्मा, कुसुम सोनी आदि उपस्थित रहे।

*खाद क्रय केंद्रों पर किसानों की भारी भीड़, सुबह से शाम तक घंटों लाइन में लग कर खाद ले रहे है किसान*

अमेठी।केंद्रीय मंत्री और सांसद स्मृति ईरानी की पहल पर अमेठी में खाद की किल्लत को देखते हुए गौरीगंज रेलवे स्टेशन पर खाद रैक तो बनवा दिया लेकिन आज भी किसानों को खाद लेने में घंटो का इंतजार खाद क्रय केंद्रों पर करना पड़ रहा है।

दरअसल अमेठी में खाद की किल्लत को देखते हुए केन्द्रीय मंत्री और सांसद स्मृति ईरानी की पहल पर गौरीगंज रेलवे स्टेशन पर खाद रैक बनवाया गया जिससे कि जिले में खाद उतरने में आसानी हो सके साथ ही किसानों को आसानी से खाद मिल सके लेकिन जिले के अधिकारियों की लापरवाही से आज भी किसानों को खाद लेने के लिए सुबह से शाम तक खाद क्रय केंद्रों पर लाइन लगाना पड़ रहा है।

जिले में यूरिया का मूल्य 266.5 पैसे और डाई का मूल्य 1350 रूपये है।म अमेठी के धम्मोर रोड पर स्थित खाद क्रय केंद्र पर खाद लेने आये किसान त्रिभुवन निवासी त्रिलोकपुर,माता बख्श सिंह निवासी भीमी, विमला देवी निवासी रायपुर फुलवारी ने बताया की खाद उचित मूल्य वा समय से इस केन्द्र पर मिल जा रही है कोई असुविधा नाही हो रही है।वही केंद्र संचालक सुवाषिनी श्रीवास्तव ने बताया की हमारे यहाँ खाद कोई की कमी नही है।

हमारे गोदाम पर लगभग 4000 हजार बोरी खाद की उपलब्ध है।किसानो की सुविधा के लिए हमने पहले से ही खाद मांगवाकर गोदाम मे रखवा दिए है।

जल जीवन मिशन के तहत दो दिवसीय प्रशिक्षण की शुरुवात,ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों को दिया जाएगा प्रशिक्षण

अमेठी। सरकार की जल जीवन मिशन योजना को लेकर भेटुआ विकासखंड में ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों के साथ आज से दो दिवसीय प्रशिक्षण की शुरुवात हो गई।बैठक भेटुआ ब्लॉक के सभागार में जल जीवन मिशन-हर घर जल योजना के तहत पंचायत प्रतिनिधियों के खंड स्तरीय दो दिवसीय प्रशिक्षण की शुरुआत की गई। जिसमें 6 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक लोगो को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

 प्रशिक्षण के प्रतिदिन जेपीएस फाउंडेशन लखनऊ के प्रवीण सिंह, ट्रेनर मानसिंह तथा सहायक प्रशिक्षक सत्येन्द्र त्रिपाठी ने पंचायत प्रतिनिधियों (प्रधान, बीडीसी) को प्रशिक्षण देते हुए उन्हें क्षेत्र के लोगों को जल जीवन मिशन हर घर नल से जल योजना के बारे जागरूक करने का आह्वन किया| जिसमे बताया गया कि जरूरत से ज्यादा पानी बर्बाद न करें, नही तो भविष्य में पानी की बहुत बड़ी समस्या उत्पन्न होगी।

 इसलिए सरकार के निर्देश पर जल जीवन मिशन के तहत समरसेबल, इण्डिया मार्का नल आदि पर रोक लगाई जा रही है तथा इस योजना के तहत हर गांव में जल जीवन मिशन को बढ़ावा दिया जा रहा है ।इस दौरान प्रशिक्षण में उपस्थित पंचायत प्रतिनिधियों को यात्रा भत्ता 45 रुपये,लंच, बैग किट की भी व्यवस्था जेपीएस फाउंडेशन लखनऊ के द्वारा भेंट की गई| जिसमे बड़ी संख्या में लोगो की उपस्थिति रही।

*पंखा लगाते समय करंट की चपेट में आई महिला*

अमेठी जिले में करंट लगने से महिला की मौत का मामला सामने आया है महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है आपको बता दें पंखा लगाने गई महिला की करंट लगने से मौत की पुष्टि हुई है फिलहाल पुलिस ने मृत महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पूरा मामला है अमेठी जिले के जामो थाना क्षेत्र का है जहां जामों थाना क्षेत्र के रेवाड़ापुर गांव में 40 फूलाऊ देवी घर पर सोनें के लिए पंखा लगाने गई थी इसी दौरान पंखे में आ रहे करंट से वह गंभीर रूप से झुलस गई आनन फानन में परिजनों ने उन्हें जाम़ो सीएचसी पहुंचाया जहांऊ चिकित्सकों ने उन्हें मृत्युलोकू घोषित कर महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है ।

बोले एसएचओ वहीं पूरे मामले पर थाना प्रभारी विवेक कुमार सिंह ने कहा कि करंट से महिला की मौत का मामला सामने आया है मौके पर जाकर महिला की सबको पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है।

*आकांक्षात्मक विकासखंड शुकुल बाजार में जिला रोजगार कार्यालय द्वारा रोजगार मेले का किया आयोजन*