मृगशिरा नक्षत्रों में होगी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा, 125 कलश से होगा दिव्य स्नान
अयोध्या।अयोध्या में मंदिर का गर्भगृह रामलला के लिए तैयार है। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को मृगशिरा नक्षत्र में होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद मौजूद रहेंगे। हालांकि 5 दिन पहले से आयोजन शुरू हो जाएंगे। इसमें भव्य शोभायात्रा से लेकर वास्तु पूजन, वरुण पूजन, सरयू के पानी से दिव्य स्नान शामिल हैं।17 जनवरी को मूर्ति के साथ अयोध्या धाम में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी।
यह शोभायात्रा रामनगरी के पंचकोस की परिधि में भ्रमण करेगी। 18 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा की विधि प्रारंभ कर दी जाएगी। जिसमें वास्तु पूजन, वरूण पूजन आदि होगा। 19 तारीख को अग्निस्थापना और 20 जनवरी को मंदिर के गर्भगृह को सरयू से लाए गए 81 कलशों के जल से धोने के बाद वास्तु शांति और अन्नाधिवास कर्मकांड किया जाएगा ।
21 जनवरी को रामलला को 125 कलशों से दिव्य स्नान कराया जाएगा। 22 जनवरी को मृगशिरा नक्षत्र में प्राणप्रतिष्ठा होगी। इसमे षोडशोपचार के बाद मूर्ति का अक्षत पूजन होगा। इसके बाद नए मंदिर में विराजमान रामलला की पहली आरती उतारी जाएगी। ट्रस्ट से जुड़े सोर्सेज के मुताबिक, रामलला की प्राण प्रतिष्ठ 22 जनवरी 2024 को होगी।
प्राण प्रतिष्ठा के लिए मृगशिरा नक्षत्र को चुना गया है। समय 11.30 बजे से 12.30 बजे बीच में होगा। हालांकि ये आयोजन 16 जनवरी से शुरू हो जाएंगे। इस दिन मंदिर ट्रस्ट की ओर से नियुक्त यजमान सरयू नदी के तट पर दशविध स्नान, विष्णु पूजन और गोदान कराएंगे।
Oct 13 2023, 20:29