सेवा दिवस के रूप में मनाया गया बीकापुर के पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार सिंह बब्लू का जन्मदिन

अयोध्या।विधायक के पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार सिंह बब्लू का जन्मदिन सैकड़ो कार्यकर्ताओ ने काफी धूम धाम से मनाया ।

इस अवसर पर भारी संख्या में कार्यकर्ताओं ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर के मरीजों को फल विवरण करके व अपने सभी साथियो साथ केक काटकर खुशिया मनाया और पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार सिंह बब्लू के दीर्घायु की कामना किया ।

अयोध्या की मुख्य विकास अधिकारी अनिता यादव ने ली अंतरिक्ष की जानकारी

अयोध्या।ग्राम पंचायत पलिया लोहानी विकासखंड हैरिंगटनगंज के कंपोजिट विद्यालय में तैयार की गई अंतरिक्ष विज्ञान प्रयोगशाला में आयोजित 2 दिवसीय "ओरिएंटेशन सेशन प्रोग्राम" में मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अनिता यादव द्वारा प्रतिभाग किया गया ।

अंतरिक्ष विज्ञान प्रयोगशाला प्रयोगशाला में विद्यार्थियों के लिए निम्नलिखित गतिविधियां तैयार की गई हैं इसरो रॉकेट एग्जिवेशन, रोबोटिक्स प्रैक्टिकल,टेलिस्कोपिक एग्जिवेशन,थ्री डी प्रिंटर प्रैक्टिकल, टिंकर कैड सॉफ्टवेयर,सेटेलाइट, चंद्रयान 3,पीएस एलवी, जी एस एल वी,और एम के 3 अप सभी तकनीक के बारे में उपस्थित परगत वरसाल, (यंग साइंटिस्ट)द्वारा सभी गतिविधियों की महोदया को जानकारी दी गई ।

पलिया लोहानी स्पेस लैब में एस्ट्रोनॉमी प्रोजेक्ट किट,हेक्साकाप्टर ड्रोन किट,माइक्रोड्रोन *एयरक्राफ्ट किट,सोलर एंड डीप स्काई आब्जर्वेशन टेलीस्कोप, प्रज्ञान स्केल माडल ग्रोवर, सेटेलाइट माडल सहित 42 संयंत्र उपलब्ध कराए गए है ।

मुख्य विकास अधिकारी अनिता यादव द्वारा प्रशिक्षक एवं संबंधित ग्राम प्रधान को उक्त स्पेस लैब में लगे हुए उपकरणों के संबंध में छोटी-छोटी वीडियो-ग्राफ एवं वॉइस नोट तैयार कर बच्चों को प्रशिक्षित करने हेतु निर्देशित किया साथ ही प्रशिक्षित हुए बच्चों से भी बातचीत कर जानकारी प्राप्त की।

उक्त केंद्र के माध्यम से केंद्र सरकार के क्षमता निर्माण कार्यक्रम के अनुरूप विद्यालय का विकास करने का प्रयास ग्राम पंचायत द्वारा प्रधानमंत्री जी के विजन स्पेस एजूकेशन के सपनों को साकार करने के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में स्पेस लैब स्थापित करके बच्चों को अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में नवाचार करने हेतु बढ़ावा देना है ।

जिससे ग्रामीण प्रतिभाएं अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में नवाचार करके अपनी पहचान बना सकें । उक्त कार्यशाला में मुख्य रूप से जिला पंचायत राज अधिकारी, अखिलेश मिश्रा खंड विकास अधिकारी, जिला समन्वयक दीपक सेन एवं अविरल पाठक, अपर बेसिक शिक्षा अधिकारी, संबंधित ग्राम प्रधान श्री अभिषेक सिंह, अशोक तिवारी प्रधान संघ अध्यक्ष, संबंधित ग्राम सचिव, विद्यालय के हेड मास्टर एवं अध्यापक गण, खंड प्रेरक गजेंद्र एवं नितिन सिंह, विद्यालय के बच्चे एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।

अयोध्या धाम चैरिटेबल ट्रस्ट करेगा भव्य आयोजन

अयोध्या।आगामी 4 नवंबर को अयोध्या धाम चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा एक शाम अयोध्या जी के नाम पर 2100 दीप जलाकर तथा डांडिया व गरबा का संस्कृत कार्यक्रम आयोजित करेगा । उपरोक्त कार्यक्रम की जानकारी देते हुए अयोध्या धाम चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय महिंद्रा ने बताया कि आगामी 4 नवंबर 2023 को शहर के नियर नाका बाईपास स्थित के टी पब्लिक स्कूल में शाम 4:00 बजे से शहर के गणमान्य महिला पुरुषों द्वारा 2100 दीप प्रज्वलित करके बृहद डांडिया व गरबा का सांस्कृतिक कार्यक्रम धूमधाम से आयोजित करेगा श्री महिंद्रा ने बताया कि यह कार्यक्रम अयोध्या के दीप उत्सव के शुभ अवसर पर आयोजित किया जा रहा है।

जिससे हमारे देश की संस्कृत का परिचय खास तौर से युवा पीढ़ी तक पहुंचे हम सबको गर्व है कि हम अयोध्या नगरी के अंदर दीपावली के पर्व पर ऐतिहासिक दीप उत्सव भी करते हैं जो देश ही नहीं पूरी दुनिया में देखा जाता है यह अपने शहर का सबसे बड़ा सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा यह निर्णय आभा होटल के सभागार में आयोजन समिति की बैठक में लिया गया बैठक में सर्वसम्मति से कार्यक्रम की सफलता व आयोजन के लिए के लिए एक समिति का भी गठन किया गया ।

आयोजन समिति का मुख्य संरक्षक श्रीमती पूनम सिंह प्रधानाचार्य केटीपब्लिक स्कूल व आयोजन समिति का अध्यक्ष सामाजिक कार्यकर्ता व अयोध्या धाम चैरिटेबल ट्रस्ट के महामंत्री प्रतीक वैश्य भज्जा को बनाया गया है तथा समिति का सचि व एकता टंडन कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती बबीता पूर्ण वह रंग मंच के कलाकार पीके गौर कार्यक्रम प्रभारी मंजूर खान सामाजिक कार्यकर्ता भारती सिंह सचिन सरीन कार्यक्रम व्यवस्थापक राजन कुमार होंगे ।

संचालन समिति सदस्य श्रीमती नीलम श्रीवास्तव रीना द्विवेदी श्रीमती मुस्कान सावलानी श्रीमती सुचिता भल्ला श्रीमती पूनम शर्मा श्रीमती आरती शुक्ला श्रीमती कंचन राठौर श्रीमती गुड़िया मौर्य संजय सरीन विक्रम प्रताप सिंह पवन कुमार जायसवाल को बनाया गया है ।

बैठक में मुख्य रूप से शामिल होने वालों में ट्रस्ट के संरक्षक प्रीतम सिंह ट्रस्ट के उपाध्यक्ष कविंद्र साहनी उपाध्यक्ष अवधेश कुमार शुक्ला ऑडिटर उमेश चंद्र इंजीनियर विनोद कुमार शर्मा सहित बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य महिला पुरुष शामिल थे ।

दीपोत्सव में विश्व कीर्तिमान बनाने के लिए घाटों की मार्किंग का कार्य शुरू

दीपोत्सव में विश्व कीर्तिमान बनाने के लिए घाटों की मार्किंग का कार्य शुरू

अयोध्या।डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा भव्य दीपोत्सव को एतिहासिक बनाने के लिए राम की पैड़ी एवं चैधरी चरण सिंह के 51 घाटों की मार्किंग का कार्य शुरू कर दिया गया। विवि की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल के दिशा-निर्देशन में शुक्रवार को दीपोत्सव नोडल अधिकारी प्रो0 संत शरण मिश्र, उपकुलसचिव दिनेश कुमार मौर्य, पूर्व दीपोत्सव नोडल अधिकारी प्रो0 शैलेन्द्र कुमार वर्मा एवं अन्य शिक्षकों ने भौतिक सर्वेक्षण कर घाटों का नाप जोख शुरू कराया।

इसके अतिरिक्त दोनों स्थलों के पांच भंडार गृृह का भी निरीक्षण किया जिसमें दीपोत्सव से संबंधित सामग्री रखी जायेगी। उसकी साफ-सफाई एवं बिजली व्यवस्था दुरस्त रखने का संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किया।दीपोत्सव नोडल अधिकारी प्रो0 संत शरण मिश्र ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन एवं जिला प्रशासन के समन्वय से विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा 11 नवम्बर को दीपोत्सव भव्य बनाया जायेगा। राम की पैड़ी एवं चैधरी चरण सिंह के 51 घाटों का भौतिक सर्वेक्षण के साथ कर्मियों द्वारा मार्किंग को शुरू करने के लिए नाप जोख का कार्य शुरू कर दिया गया है।

सभी घाटों के मार्किंग का जिम्मा विश्वविद्यालय के सहायक कुलसचिव मो0 सहील को दिया गया है। इनकी देखरेख में विश्वविद्यालय के कर्मी मार्किंग का कार्य एक सप्ताह में पूर्ण कर लिए जायेंगे। नोडल अधिकारी ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन दीपोत्सव की तैयारियों को कुलपति द्वारा गठित 21 समितियों के माध्यम से अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है।

उन्होंने बताया कि दोनों स्थलों के घाटों पर विश्वविद्यालय, सम्बद्ध महाविद्यालयों एवं इण्टर कालेज के 25 हजार वालंटियर्स तैनात किए जायेंगे। इनकी मदद से 21 लाख से अधिक दीए प्रज्ज्वलित कर विश्व कीर्तिमान स्थापित करेंगे।

अयोध्या में हुआ विशेष अनुष्ठान

अयोध्या ।राम मय हुआ भगवान राम की जन्मस्थली रामलला के मंदिर के पुनः प्राप्ति और 500 वर्षों के संघर्ष के दरमियान शहीद राम भक्तों के लिए हुआ धार्मिक अनुष्ठान। 9 दिन धार्मिक अनुष्ठान के पश्चात रामनगरी में किया जा रहा है दीपदान।

सड़कों पर दिखा हुतात्माओं के बलिदान के प्रति श्रद्धा सुमन।मसान लेकर संत समाज और स्थानीय लोगों ने जय श्री राम के नारे के साथ निकाला सरयू के घाट तक जुलूस। राम की पैड़ी पर 500 वर्षों के संघर्ष में शहीद हुए हुतत्माओं की आत्मा की शांति के लिए किया जाएगा दीपदान।

अयोध्या में खाकी वाले गुरुजी के अपना स्कूल में पठन-पाठन सामग्री लेकर पहुँचे जनपद मऊ में नियुक्त दो सिपाही*

अयोध्या जनपद अयोध्या के जयसिंहपुर वार्ड में खुले आसमान के नीचे वंचित वर्ग के बच्चों के लिए समर्पित खाकी वाले गुरुजी के अपना स्कूल में जनपद मऊ में नियुक्त उत्तर प्रदेश पुलिस के कांस्टेबल विन्द्रेश यादव व कॉन्स्टेबल रंजीत यादव तथा समाजसेवी बृजेश गुप्ता ने पहुँचकर सभी बच्चों में शिक्षण सामग्री तथा सूक्ष्म जलपान का वितरण किया।

नवंबर 2021से चल रहे भिक्षावृत्ति से जुड़े बच्चों के अपना स्कूल में पहुँचे दो सिपाही और एक समाजसेवी नवयुवक ने अपना स्कूल के उपस्थित 70 बच्चों में पेंसिल,रबर,कटर,चार कॉपी, स्केल,स्केच कलर,आल इन वन किताब, टूथ ब्रश, टूथ पेस्ट, साबुन नहाने वाला,साबुन कपड़ा धुलने वाला, तेल, तथा बिस्कुट,नमकीन व लड्डू वितरित किया। इस अवसर पर अपना स्कूल के सहयोगी ऋषभ शर्मा , सब इंस्पेक्टर रणजीत यादव, कांस्टेबल विन्द्रेश यादव, कांस्टेबल रंजीत यादव समाजसेवी बृजेश गुप्ता समेत सभी छात्र छात्राएं मौजूद रही।

अयोध्या की मुख्य विकास अधिकारी अनिता यादव की अध्यक्षता में हुई बैठक

अयोध्या।मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अनिता यादव की अध्यक्षता में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वालम्बन हेतु आगामी शारदीय नवरात्र के पर्व पर मिशन शक्ति के विशेष अभियान (फेज-04) की तैयारियों के सम्बंध में अभियान से जुड़े सबुइ विभाग के अधिकारियों के साथ एक आवश्यक बैठक विकास भवन में सम्पन्न हुई।

मुख्य विकास अधिकारी ने शासन द्वारा जारी शासनादेश के अन्तर्गत सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ इस अभियान को सफल बनाने के निर्देश दिये। इसमें उन्होंने शिक्षा, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, ग्राम्य विकास, पंचायती राज, नगर विकास, युवा कल्याण, राजस्व, पुलिस विभाग, महिला कल्याण, संस्कृति एवं सूचना सहित आदि विभागों से सम्बंधित अधिकारियों को अभियान में सौपे गये दायित्वों का निर्वाहन करने के निर्देश दिये।

गौरतलब है कि मिशन शक्ति के विशेष अभियान के अन्तर्गत दिनांक 14 अक्टूबर 2023 को प्रातः 08ः30 बजे से एक से डेढ़ घंटे के लिए जनपद मुख्यालयों में चारपहिया एवं दोपहिया वाहनों से जागरूकता रैली निकाले जाने के निर्देश दिये गये है, इसके क्रम में जनपद में पुलिस लाइन से सभी सम्बंधित विभागों से समन्वय करते हुये 8ः30 बजे से जागरूकता रैली निकाली जायेगी।

बैठक में जिला विकास अधिकारी उपेन्द्र पाल सिंह सहित अन्य सम्बंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

*अयोध्या जिलाधिकारी नितीश कुमार ने दिया जानकारी*

अयोध्या।जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि अयोध्या धाम में श्री राम जन्मभूमि मंदिर के निर्माण के साथ यहां आने वाले श्रद्धालुओं को आवागमन की बेहतर से बेहतर सुविधा उपलब्ध कराए जाने के दृष्टिगत अयोध्या धाम तथा अयोध्या को जोड़ने वाले मार्गों के चैड़ीकरण एवं विस्तारीकरण का कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है।

 अयोध्या धाम तक हवाई यात्रा की सुविधा हेतु अयोध्या धाम में मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट का कार्य तीव्र गति से प्रगति पर है, जिसका संचालन चालू कैलेंडर वर्ष में ही प्रारम्भ कर दिया जायेगा।

 इसी के साथ ही अयोध्या धाम तक उच्च स्तरीय रेल यात्रा की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु रेलवे स्टेशनों का उच्चीकरण कर यात्री सुविधाओं का विकास भी तेजी से किया जा रहा है।

 अयोध्या धाम की प्राचीनतम, पौराणिकता को संरक्षित रखते हुये चरणबद्व तरीके से अयोध्या के विभिन्न ऐतिहासिक एवं पौराणिक मठ-मंदिरों, आश्रमों, भवनों एवं कुंडों आदि को उनकी ऐतिहासिक वास्तुकलाओं को संजोने–संवारने का कार्य चरणवद्ध तरीके से किया जा रहा है।

 इसी क्रम में शासन द्वारा स्वीकृत 84.24 करोड़ की लागत से 84 कोसी, 14 कोसी एवं पंचकोसी परिक्रमा मार्गों के समीप/किनारे स्थित पर्यटन स्थलों यथा पौराणिक कुण्डों, आश्रमों आदि के पर्यटक विकास/निर्माण एवं जीर्णोद्धार का कार्य प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि 14 कोसी मार्ग के किनारे स्थित पर्यटन स्थलों यथा लक्ष्मीसागर कुंड, वैतरणी कुंड, निर्मल कुंड, गिरजा कुंड, विघ्नेश्वर नाथ शिव मंदिर एवं विभीषण कुंड के जीर्णोद्धार एवं पर्यटन सुविधाओं के विकास का कार्य किया जाना है। पंचकोसी परिक्रमा मार्ग के किनारे/समीप स्थित पर्यटन स्थलों यथा सुग्रीव किला, अशर्फी भवन, छोटी देवकाली, नागेश्वर नाथ मंदिर, श्रेश्वर नाथ मंदिर, मुंडा शिवालय, दन्तधावन कुंड, प्रहलाद कुंड, जानकी कुण्ड, मोनी बाबा आश्रम, कौशल्या घाट, विद्या देवी कुंड, सीता कुंड, दशरथ कुंड के जीर्णोद्धार एवं पर्यटन सुविधाओं का विकास कार्य किया जाना है। 

इसी प्रकार जनपद अयोध्या में 84 कोसी परिक्रमा मार्ग पर स्थित पर्यटन स्थलों/कुंडों एवं आश्रमों यथा दुधेश्वर कुण्ड (सीताकुंड),महर्षि वामदेव आश्रम, जन्मेजय कुंड, नरकुंड, महर्षि वेद व्यास गेट गौराघाट, महर्षि वामदेव आश्रम व तालाब, त्रिपुरारी कुंड, दशरथ समाधि स्थल, नंदीग्राम भरतकुंड, श्रवण कुमार आश्रम, आस्तिक आश्रम, ऋषि च्यवन आश्रम, मेधा ऋषि आश्रम, श्री बंधु बाबा आश्रम व महर्षि वामदेव आश्रम व तालाब के जीर्णोद्धार एवं पर्यटन सुविधाओं के विकास कार्य किया जाना है।

जिलाधिकारी ने बताया कि वर्तमान में दंतधावनकुण्ड, सीताकुण्ड, विद्या देवी कुण्ड, गिरिजा कुण्ड, लक्ष्मी सागर कुण्ड, विभीषण कुण्ड, महर्षि वामदेव कुण्ड व आश्रम, जन्मेजय कुण्ड, दशरथ कुण्ड, दुग्धेश्वर कुण्ड (सीताकुण्ड), नन्दीग्राम भरतकुण्ड आदि पौराणिक स्थलों पर कार्य आरंभ भी हो चुका है।

 अयोध्या धाम में स्थित सूर्यकुण्ड, हनुमान कुण्ड, स्वर्णखनि कुण्ड एवं गणेश कुंड में कार्य पूर्ण भी हो चुका है, इन स्थलों पर सभा स्थल, छतरी, टायलेट, म्यूरलवाल, घाट एवं प्लेटफार्म, आटोवाटर फिल्टैªशन, बेंच, डस्टबिन, रैलिंग, साइनिज, लाइटिंग और पेयजल व्यवस्था आदि कार्य किया गया है, इन्ही कुंडों के तर्ज पर अन्य कुंडों को भी संजोने संवारने का कार्य चरण वद्ध रूप में किया जा रहा है।

 जिलाधिकारी ने उक्त कार्यो की कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कार्पोरेशन लिमिटेड के प्रोजेक्ट मैनेजर श्री दिलीप कुमार गोंड को उक्त समस्त कार्यो को शासन द्वारा निर्धारित समयावधि माह दिसम्बर 2023 तक पूर्ण करने के निर्देश दिये।

 उन्होंने निर्देशित किया कि समस्त कार्यो में गुणवत्ता एवं फिनिशिंग पर विशेष ध्यान दिया जाय।

अयोध्या के संतो से जिलाधिकारी नितीश कुमार ने की मुलाकात, संतो से सुझाव मांगते हुए आवश्यक जानकारी साझा किया

अयोध्या

जिलाधिकारी नितीश कुमार ने अंतरराष्ट्रीय राम कथा संग्रहालय में अयोध्या धाम के साधू–संतों के साथ की बैठक। बैठक में जिलाधिकारी नितीश कुमार द्वारा अयोध्या को एक विश्व स्तरीय धार्मिक पर्यटन नगरी के रूप में विकसित किए जाने हेतु अयोध्या धाम में चल रही विभिन्न विकास परियोजनाओं तथा अयोध्या धाम में विभिन्न धार्मिक, पौराणिक एवम् ऐतिहासिक महत्त्व वाले मठ–मंदिरों, आश्रमों, भवनों एवम् कुंडों को उनकी प्राचीनता, पौराणिकता एवम् वास्तुकला को अक्षुण्ण रखते हुए उनके सवारने एवम् संजोने हेतु चरणवद्ध तरीके से किए जा रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी से पूज्य साधु संतों एवं महंतगण को अवगत कराया

। साथ ही साथ उनसे संबंधित पूज्य संतगण के सुझावों पर संवाद स्थापित किया ।

बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि चौदह कोसी परिक्रमा मार्ग, पंचकोसी परिक्रमा मार्ग, रामपथ, भक्तिपथ, जन्मभूमि पथ, धर्मपथ, व अन्य मार्गों के चौड़ीकरण एवं सौंदर्यीकरण तथा विभिन्न विकास परियोजनाओं में अयोध्या के पूज्य साधु–संत एवम् महंतगण तथा अयोध्या वासियों का पूर्ण सहयोग रहा है।

उन्होंने कहा कि उक्त समस्त मार्गों/पथों व विकास परियोजनाओं को पूज्य साधु–संत एवम् महंतगण तथा अयोध्या वासियों के साथ संवाद एवम् समन्वय स्थापित कर उनकी सहमति से कराया जा रहा है और भविष्य में भी जो भी कार्य होंगे उनके साथ संवाद एवम् समन्वय से कराया जाएगा।

इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा अयोध्या धाम में चल रही विभिन्न विकास परियोजनाओं से पूज्य संतगण को अवगत कराया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी नितीश कुमार द्वारा एक– एक करके पूज्य संत की समस्याओं, शंकाओं व सुझावों को गंभीरता के साथ सुनकर उनकी शंकाओं का समाधान किया तथा सभी समस्याओं के निदान हेतु विधि–सम्मत कार्यवाही करने हेतु आश्वस्त किया। इस अवसर पर पूज्य संत गण द्वारा अयोध्या धाम को विश्व स्तरीय धार्मिक नगरी के रूप में विकसित किए जाने हेतु चल रही विभिन्न विकास परियोजनाओं की सराहना भी की गई ।

इस अवसर पर हनुमानगढ़ से महंत माधव दास जी महाराज, महंत बलराम दास जी महाराज महंत संजय दास जी महाराज, बड़ा भक्तमाल से महंत अवधेश दास जी महाराज, दशरथ राजगद्दी से महंत बिंदु गद्दाचार्य जी महाराज, जानकी घाट से जन्मेजय शरण जी महाराज, खाकी अखाड़ा से त्यागी बृजमोहन दास जी महाराज, मणि रामदास छावनी से महंत कमलनयन दास जी महाराज, महंत अंगद दास जी महाराज, रंग महल से महंत राम शरण दास जी महाराज, संत तुलसीदास घाट से महंत जगमोहन दास जी महाराज, नाका हनुमानगढ़ी से श्री महंत रामदास जी महाराज, झुनकी घाट से महंत करुणा निधान शरण दास जी महाराज सहित अन्य पूज्य संत एवम् महंतगण के साथ ही अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महेंद्र कुमार सिंह, रेजिडेंट मजिस्ट्रेट अयोध्या, सीओ अयोध्या सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

श्रीराम मन्दिर निर्माण से क्षेत्र का आर्थिक विकास होगा: प्रो. दलीप कुमार

अयोध्या।डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र एवं ग्रामीण विकास विभाग तथा ललित कला विभाग के संयुक्त तत्वावधान में ह्यह्यआर्थिक विकास में राम मन्दिर के निहतार्थ समंक आधारित एक विश्लेषणह्यह्य विषय पर विशिष्ट व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता वरिष्ठ अर्थशास्त्री प्रो० दलीप कुमार ने छात्र-छात्राओं को बताया कि शोध के आकड़े यह बता रहे है कि श्रीराम मन्दिर के निर्माण से सम्बन्धित क्षेत्र का व्यापक आर्थिक विकास होने जा रहा है।

उन्होंने बताया कि मंन्दिर निर्माण से प्रमुख रूप से लगभग अर्थव्यवस्था के 25 क्षेत्रों पर गुणांक सिद्धांत के तहत विकासात्मक प्रभाव पड़ता है जिसमे प्रमुख रूप से संरचनात्मक विकास, पर्यटन विकास, होटल उद्योग विकास, लघु एवं कुटीर उद्योगो का विकास, पूजन आधारित सामाग्रियों का विकास, बहुआयामी मन्दिर आधारित दैनिक सामाग्रिक उत्पादिता का विकास कुटीर एवं लघु उद्यम का विकास, कृषि आधारित सूक्ष्म एवं मध्यम उद्योगो का विकास सम्मिलित है। इससे अवध क्षेत्र के सभी क्षेत्रों में आय एवं रोजगार का स्तर व्यापक रूप से बढ़ेगा। लोगो का जीवन स्तर बढ़ते हुए आर्थिक विकास को गति मिलेगी। व्यक्तिगत अनुमान है कि श्रीराम मन्दिर निर्माण से अवध क्षेत्र के लोगों में 50 प्रतिशत स्वरोजगार के अवसर बढ़ेंगे जिससे सम्बन्धित लोगो की आय में लगभग 40 से 50 प्रतिशत की वृद्धि सम्भावित होगी ।

कार्यक्रम में कला एवं मानविकी संकायाध्यक्ष प्रो0 आशुतोष सिन्हा ने बताया कि प्रभु श्रीराम के मन्दिर निर्माण से क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था में सांस्कृतिक एवं पौराणिक समृद्धि के साथ बहुउदेशीय विकासवादी प्रवृत्ति को बढ़ावा मिलेगा। प्रो० विनोद कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा होने के फलस्वरूप लोगो में सांस्कृतिक सोच विकसित होगी और प्रति दिन लगभग एक से दो लाख पर्यटको के दर्शन की सम्भावना बढ़ेगी। इससे अर्थव्यवस्था का क्षेत्र बढेंगा और व्यापक विकास सुनिश्चित होगा। कार्यक्रम का संचालन ललित कला विभाग की डॉ० सरिता द्विवेदी द्वारा किया गया। धन्यवाद ज्ञापन अर्थशास्त्र विभाग की डॉ० अलका श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर प्रो० मृदुला मिश्रा, चिकित्साधिकारी, डॉ० सत्येन्द्र सिंह, श्रीमती रीमा सिंह, श्रीमती सरिता सिंह, आशीष प्रजापति, दिलीप पाल, विजय कुमार शुक्ला, हीरा लाल यादव, शिव शंकर यादव सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।