अयोध्या धाम चैरिटेबल ट्रस्ट करेगा भव्य आयोजन
अयोध्या।आगामी 4 नवंबर को अयोध्या धाम चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा एक शाम अयोध्या जी के नाम पर 2100 दीप जलाकर तथा डांडिया व गरबा का संस्कृत कार्यक्रम आयोजित करेगा । उपरोक्त कार्यक्रम की जानकारी देते हुए अयोध्या धाम चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय महिंद्रा ने बताया कि आगामी 4 नवंबर 2023 को शहर के नियर नाका बाईपास स्थित के टी पब्लिक स्कूल में शाम 4:00 बजे से शहर के गणमान्य महिला पुरुषों द्वारा 2100 दीप प्रज्वलित करके बृहद डांडिया व गरबा का सांस्कृतिक कार्यक्रम धूमधाम से आयोजित करेगा श्री महिंद्रा ने बताया कि यह कार्यक्रम अयोध्या के दीप उत्सव के शुभ अवसर पर आयोजित किया जा रहा है।
जिससे हमारे देश की संस्कृत का परिचय खास तौर से युवा पीढ़ी तक पहुंचे हम सबको गर्व है कि हम अयोध्या नगरी के अंदर दीपावली के पर्व पर ऐतिहासिक दीप उत्सव भी करते हैं जो देश ही नहीं पूरी दुनिया में देखा जाता है यह अपने शहर का सबसे बड़ा सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा यह निर्णय आभा होटल के सभागार में आयोजन समिति की बैठक में लिया गया बैठक में सर्वसम्मति से कार्यक्रम की सफलता व आयोजन के लिए के लिए एक समिति का भी गठन किया गया ।
आयोजन समिति का मुख्य संरक्षक श्रीमती पूनम सिंह प्रधानाचार्य केटीपब्लिक स्कूल व आयोजन समिति का अध्यक्ष सामाजिक कार्यकर्ता व अयोध्या धाम चैरिटेबल ट्रस्ट के महामंत्री प्रतीक वैश्य भज्जा को बनाया गया है तथा समिति का सचि व एकता टंडन कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती बबीता पूर्ण वह रंग मंच के कलाकार पीके गौर कार्यक्रम प्रभारी मंजूर खान सामाजिक कार्यकर्ता भारती सिंह सचिन सरीन कार्यक्रम व्यवस्थापक राजन कुमार होंगे ।
संचालन समिति सदस्य श्रीमती नीलम श्रीवास्तव रीना द्विवेदी श्रीमती मुस्कान सावलानी श्रीमती सुचिता भल्ला श्रीमती पूनम शर्मा श्रीमती आरती शुक्ला श्रीमती कंचन राठौर श्रीमती गुड़िया मौर्य संजय सरीन विक्रम प्रताप सिंह पवन कुमार जायसवाल को बनाया गया है ।
बैठक में मुख्य रूप से शामिल होने वालों में ट्रस्ट के संरक्षक प्रीतम सिंह ट्रस्ट के उपाध्यक्ष कविंद्र साहनी उपाध्यक्ष अवधेश कुमार शुक्ला ऑडिटर उमेश चंद्र इंजीनियर विनोद कुमार शर्मा सहित बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य महिला पुरुष शामिल थे ।
Oct 13 2023, 19:26