*अमेठी में ग्राम सभाओं की चौपाल बनी दिखावा,ग्राम सभाओं में नही संचालित हो रहा है चौपाल, ग्रामीण दर दर भटकने को मजबूर*
अमेठी। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए अधिकारियों को ग्रामसभा मे चौपाल का आयोजन करने का आदेश तो दिया लेकिन अधिकारी ग्राम सभा मे चौपाल नही कर रहे है।ग्राम सभाओं में चौपाल का आयोजन न होने से ग्रामीणों की समस्यायों का निस्तारण नही हो पा रहा है।
दरअसल ग्रामीणों की समस्याओं को देखते हुए मुख्यमंत्री ने सभी ग्राम सभाओं में ग्राम चौपाल करने का आदेश दिया जिससे कि ग्रामीणों की समस्यायों का जल्द से जल्द निस्तारण हो सके लेकिन अमेठी में अधिकारी मुख्यमंत्री के आदेश की धज्जियां उड़ा रहे है।हालात ये है कि ग्राम सभाओं में आयोजित होने वाले चौपाल सिंर्फ सफेद हाथी साबित हो रहे है।भेटुआ ब्लाक के टिकरी ग्राम सभा में पंचायत भवन में आयोजित होने वाले चौपाल नही संचालित हुआ।चौपाल का कार्यक्रम आयोजित होने के समय मे पंचायत भवन में ताला लटका रहा और ग्रामीण अधिकारियों का इंतजार करते रहे।पंचायत भवन में कोई भी अधिकारी या संबंधित कर्मचारी नही दिखा।
नोडल अधिकारी ने कहा
ज़ब नोडल अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार आईएसबी से बात की गई तो उन्होंने अपना हाथ खड़ा कर दिए और कहने लगे की मै चौपाल मे गया था और बीडीओ साहब ने मुझे काम बताया इसलिए हम चले आये।मामला भेटुआ ब्लॉक के टिकरी ग्राम पंचायत की है।
Oct 13 2023, 17:44