अयोध्या के संतो से जिलाधिकारी नितीश कुमार ने की मुलाकात, संतो से सुझाव मांगते हुए आवश्यक जानकारी साझा किया

अयोध्या

जिलाधिकारी नितीश कुमार ने अंतरराष्ट्रीय राम कथा संग्रहालय में अयोध्या धाम के साधू–संतों के साथ की बैठक। बैठक में जिलाधिकारी नितीश कुमार द्वारा अयोध्या को एक विश्व स्तरीय धार्मिक पर्यटन नगरी के रूप में विकसित किए जाने हेतु अयोध्या धाम में चल रही विभिन्न विकास परियोजनाओं तथा अयोध्या धाम में विभिन्न धार्मिक, पौराणिक एवम् ऐतिहासिक महत्त्व वाले मठ–मंदिरों, आश्रमों, भवनों एवम् कुंडों को उनकी प्राचीनता, पौराणिकता एवम् वास्तुकला को अक्षुण्ण रखते हुए उनके सवारने एवम् संजोने हेतु चरणवद्ध तरीके से किए जा रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी से पूज्य साधु संतों एवं महंतगण को अवगत कराया

। साथ ही साथ उनसे संबंधित पूज्य संतगण के सुझावों पर संवाद स्थापित किया ।

बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि चौदह कोसी परिक्रमा मार्ग, पंचकोसी परिक्रमा मार्ग, रामपथ, भक्तिपथ, जन्मभूमि पथ, धर्मपथ, व अन्य मार्गों के चौड़ीकरण एवं सौंदर्यीकरण तथा विभिन्न विकास परियोजनाओं में अयोध्या के पूज्य साधु–संत एवम् महंतगण तथा अयोध्या वासियों का पूर्ण सहयोग रहा है।

उन्होंने कहा कि उक्त समस्त मार्गों/पथों व विकास परियोजनाओं को पूज्य साधु–संत एवम् महंतगण तथा अयोध्या वासियों के साथ संवाद एवम् समन्वय स्थापित कर उनकी सहमति से कराया जा रहा है और भविष्य में भी जो भी कार्य होंगे उनके साथ संवाद एवम् समन्वय से कराया जाएगा।

इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा अयोध्या धाम में चल रही विभिन्न विकास परियोजनाओं से पूज्य संतगण को अवगत कराया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी नितीश कुमार द्वारा एक– एक करके पूज्य संत की समस्याओं, शंकाओं व सुझावों को गंभीरता के साथ सुनकर उनकी शंकाओं का समाधान किया तथा सभी समस्याओं के निदान हेतु विधि–सम्मत कार्यवाही करने हेतु आश्वस्त किया। इस अवसर पर पूज्य संत गण द्वारा अयोध्या धाम को विश्व स्तरीय धार्मिक नगरी के रूप में विकसित किए जाने हेतु चल रही विभिन्न विकास परियोजनाओं की सराहना भी की गई ।

इस अवसर पर हनुमानगढ़ से महंत माधव दास जी महाराज, महंत बलराम दास जी महाराज महंत संजय दास जी महाराज, बड़ा भक्तमाल से महंत अवधेश दास जी महाराज, दशरथ राजगद्दी से महंत बिंदु गद्दाचार्य जी महाराज, जानकी घाट से जन्मेजय शरण जी महाराज, खाकी अखाड़ा से त्यागी बृजमोहन दास जी महाराज, मणि रामदास छावनी से महंत कमलनयन दास जी महाराज, महंत अंगद दास जी महाराज, रंग महल से महंत राम शरण दास जी महाराज, संत तुलसीदास घाट से महंत जगमोहन दास जी महाराज, नाका हनुमानगढ़ी से श्री महंत रामदास जी महाराज, झुनकी घाट से महंत करुणा निधान शरण दास जी महाराज सहित अन्य पूज्य संत एवम् महंतगण के साथ ही अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महेंद्र कुमार सिंह, रेजिडेंट मजिस्ट्रेट अयोध्या, सीओ अयोध्या सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

श्रीराम मन्दिर निर्माण से क्षेत्र का आर्थिक विकास होगा: प्रो. दलीप कुमार

अयोध्या।डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र एवं ग्रामीण विकास विभाग तथा ललित कला विभाग के संयुक्त तत्वावधान में ह्यह्यआर्थिक विकास में राम मन्दिर के निहतार्थ समंक आधारित एक विश्लेषणह्यह्य विषय पर विशिष्ट व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता वरिष्ठ अर्थशास्त्री प्रो० दलीप कुमार ने छात्र-छात्राओं को बताया कि शोध के आकड़े यह बता रहे है कि श्रीराम मन्दिर के निर्माण से सम्बन्धित क्षेत्र का व्यापक आर्थिक विकास होने जा रहा है।

उन्होंने बताया कि मंन्दिर निर्माण से प्रमुख रूप से लगभग अर्थव्यवस्था के 25 क्षेत्रों पर गुणांक सिद्धांत के तहत विकासात्मक प्रभाव पड़ता है जिसमे प्रमुख रूप से संरचनात्मक विकास, पर्यटन विकास, होटल उद्योग विकास, लघु एवं कुटीर उद्योगो का विकास, पूजन आधारित सामाग्रियों का विकास, बहुआयामी मन्दिर आधारित दैनिक सामाग्रिक उत्पादिता का विकास कुटीर एवं लघु उद्यम का विकास, कृषि आधारित सूक्ष्म एवं मध्यम उद्योगो का विकास सम्मिलित है। इससे अवध क्षेत्र के सभी क्षेत्रों में आय एवं रोजगार का स्तर व्यापक रूप से बढ़ेगा। लोगो का जीवन स्तर बढ़ते हुए आर्थिक विकास को गति मिलेगी। व्यक्तिगत अनुमान है कि श्रीराम मन्दिर निर्माण से अवध क्षेत्र के लोगों में 50 प्रतिशत स्वरोजगार के अवसर बढ़ेंगे जिससे सम्बन्धित लोगो की आय में लगभग 40 से 50 प्रतिशत की वृद्धि सम्भावित होगी ।

कार्यक्रम में कला एवं मानविकी संकायाध्यक्ष प्रो0 आशुतोष सिन्हा ने बताया कि प्रभु श्रीराम के मन्दिर निर्माण से क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था में सांस्कृतिक एवं पौराणिक समृद्धि के साथ बहुउदेशीय विकासवादी प्रवृत्ति को बढ़ावा मिलेगा। प्रो० विनोद कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा होने के फलस्वरूप लोगो में सांस्कृतिक सोच विकसित होगी और प्रति दिन लगभग एक से दो लाख पर्यटको के दर्शन की सम्भावना बढ़ेगी। इससे अर्थव्यवस्था का क्षेत्र बढेंगा और व्यापक विकास सुनिश्चित होगा। कार्यक्रम का संचालन ललित कला विभाग की डॉ० सरिता द्विवेदी द्वारा किया गया। धन्यवाद ज्ञापन अर्थशास्त्र विभाग की डॉ० अलका श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर प्रो० मृदुला मिश्रा, चिकित्साधिकारी, डॉ० सत्येन्द्र सिंह, श्रीमती रीमा सिंह, श्रीमती सरिता सिंह, आशीष प्रजापति, दिलीप पाल, विजय कुमार शुक्ला, हीरा लाल यादव, शिव शंकर यादव सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

*प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में गौरव व अभीष्ट रहे प्रथम*

अयोध्या।डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के प्रचेता भवन में हिन्दी भाषा एवं प्रयोजन मूलक विभाग तथा क्षेत्रीय भाषा केन्द्र तथा बैंक ऑफ बड़ौदा के संयुक्त तत्वावधान में चल रही प्रश्नोत्तरी एवं चित्रकला प्रतियोगिता में गुरूवार को प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के अंतिम परिणाम घोषित किए गए।

इस प्रतियोगिता में एमए हिन्दी के गौरव सिंह एव अभीष्ट दीक्षित बीए ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान एमएड की श्वेता ओझा व राजवर्धन सिंह बीए ने तृतीय स्थान पर रहे।

प्रतियोगिता में प्रथम सांत्वना पुरस्कार एमए हिन्दी के अमित शुक्ला तथ द्वितीय सांत्वना स्थान अभिषेक कुमार मिला । वहीं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के उक्त के अलावा 11 शीर्ष स्थान प्राप्त किए प्रतिभागियों के परिणाम घोषित किए गए जिनमें गौरव त्रिपाठी, शरद कुमार गुप्ता, मधुरिमा सिंह, आकाश मिश्र, सरिता, अर्पणा पाल, गार्गी बंधुजा, साक्षी, दयानंद मिश्र, साहिल अली, शिवांश पाण्डेय रहे।

प्रतियोगिता की संयोजक एवं हिन्दी भाषा एवं प्रयोजन मूलक विभाग की डॉ0 सुमनलाल ने बताया कि प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के अंतिम परिणाम घोषित कर दिए गए है। शुक्रवार को चित्रकला प्रतियोगिता के परिणाम घोषित होंगे।

इन प्रतिभागियों को पुरस्कार धनराशि एव सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किएं जायेंगे। इस प्रतियोगिता में डॉ0 प्रत्याशा मिश्रा, डाॅ0 स्वाति सिंह, डॉ विनीता पटेल, डॉ0 दिव्या वर्मा, डाॅ निहारिका सिंह का विशेष सहयोग रहा।

*महिलाओ और बालिकाओं के लिए विशेष अभियान 14 से शुरू*

अयोध्या ।शासन के निर्देश पर महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन हेतु विशेष अभियान 14 अक्टूबर 2023 को प्रारम्भ किया जायेगा। इस विषय में प्रमुख सचिव उ0प्र0 द्वारा शासनादेश जारी कर दिया गया है।

इस अभियान को सफल बनाने हेतु जिलाधिकारी श्री नितीश कुमार द्वारा विशेष रूप से शासनादेश के अनुसार मिशन शक्ति अभियान, निराश्रित विधवा पेंशन योजना, जननी सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना आदि अन्य भारत सरकार एवं राज्य सरकार की महिला सशक्तीकरण रोजगार या सुरक्षा से सम्बंधित मिशन/योजनायें है।

उक्त योजनाओं का शिक्षा, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, ग्राम्य विकास, पंचायती राज, नगर विकास, युवा कल्याण, राजस्व, पुलिस विभाग, महिला कल्याण, संस्कृति एवं सूचना सहित आदि विभागों को अभियान को सफल बनाने के निर्देश दिये है।

*अयोध्या कलेक्ट्रेट के पास बन रहे निर्माणाधीन मल्टी लेवल पार्किंग का कमिश्नर गौरव दयाल ने किया निरीक्षण*

अयोध्या।मंडलायुक्त गौरव दयाल द्वारा कलेक्ट्रेट के पास निर्माणाधीन मल्टी लेवल पार्किंग का निरीक्षण किया गया,निरीक्षण के दौरान कार्यदायी संस्था सी0 एंड डी0 एस0 के प्रोजेक्ट मैनेजर श्री देवव्रत पवार द्वारा अवगत कराया गया कि एक माह के भीतर समस्त निर्माण कार्यो को पूर्ण कर लिया जाएगा।

इसके बनने से लगभग 282 कार की पार्किंग की व्यवस्था के अलावा पार्किंग के अंदर 300 से अधिक व पार्किंग परिसर में लगभग 1000 मोटर साइकिलों के पार्किंग के व्यापक व्यवस्था होगी। मंडलायुक्त ने पार्किंग परिसर में लग रहे टाइल्स को बेहतर ढंग से लगाने ,समस्त कार्यो को पूर्ण गुणवत्ता के साथ ही बैठने के बेंचेज को भी डिज़ाइन के अनुसार लगाने के निर्देश दिए।

उन्होंने ने कहा कि यह पार्किंग स्थल बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान पर है इसमें सरकारी विभागों के साथ साथ अधिवक्तागणों, विशिष्ट व्यक्तियों के पार्किंग की व्यवस्था होगी जो आम लोगों के लिए भी सुविधादायक होगी। इसको बेहतर ढंग से बनाने हेतु सम्बंधित अभियन्ता एवं कार्यदायी संस्था को निर्देश दिया।

मौके पर कार्यदायी संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर देवव्रत पवार सहित अन्य सम्बन्धित उपस्थित रहे।

*हिन्दू राष्ट्र भारत को समर्पित गीत "हिंदू हो तो हर हाथ में मौली होनी चाहिए" रिलीज होते ही यूट्यूब पर हुआ वायरल*

अयोध्या।राम की नगरी अयोध्या में हिन्दू राष्ट्र भारत को समर्पित गीत "हिंदू हो तो हर हाथ में मौली होनी चाहिए" के जोरदार हिट होने के उपलक्ष्य में गाने के सिंगर रमन दीवान , जॉनी सूफी को हिंदू सनातन को जगाने के लिए अयोध्या में हुए स्वामी विवेकानंद एजूकेशन ग्रुप के एक सम्मान समारोह कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय सरस्वती ज्योतिष केंद्र के अध्यक्ष ज्योतिषाचार्य पंडित ज्ञान प्रकाश मिश्रा और जिला पंचायत सदस्य समाजसेवी प्रदीप यादव के द्वारा अयोध्या रत्न सम्मान 2023 से सम्मानित किया गया l इनके साथ गाने में सहयोगी दिल्ली के समाज सेवी विजय सेठी और सौरभ शर्मा को भी अयोध्या रत्न 2023 से सम्मानित किया गया l

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संस्था के अध्यक्ष डॉ राहुल यादव ने बताया कि रमन दीवान जी ने जो अपने संगीत के माध्यम से हिन्दू समाज को जोड़ने के लिए एक मुहिम चलाई है "हिंदू हो तो हर हाथ में मौली होनी चाहिए" बहुत ही सराहनीय है और इस तरह का प्रचार और प्रसार करने से लोगो में एकता और अपने धर्म के प्रति गर्भ महसूस होगा l

इसके साथ ही सिंगर रमन दीवान के द्वारा अयोध्या जनपद के समाज सेवी पत्रकार साथियों और जनपद में समाज के हिट में कार्य करने वाले लोगो को भी अयोध्या रत्न एवं पत्रकार बंधुओं को मोस्ट प्रॉमिसिंग जर्नलिस्ट अवार्ड 2023 रमन दीवान जी के द्वारा सम्मानित किया गया।

सम्मान पाने वालो में अयोध्या जनपद के आज तक न्यूज के संवाददाता बनवीर सिंह , कुटुंब जागरण के संपादक अश्वनी पांडे, न्यूज़ 18 इंडिया के संवाददाता केबी शुक्ला, सुरेश पाठक, राजेंद्र दुबे,कौशल चंद्र मिश्रा दैनिक भास्कर, समीर शाही, नितिन श्रीवास्तव अमर उजाला, आशुतोष श्रीवास्तव, सुबोध श्रीवास्तव, प्रमोद पांडे, सुमित यादव छायाकार जी न्यूज़, नरेंद्र मिश्रा, पवन पांडे, नवनीत कौशल, आकाश सोनी रिपब्लिक भारत, राम मूर्ति यादव हिंदुस्तान अखबार, शरद यादव शांति मोर्चा, संजय यादव, प्रशांत पांडे,राजेंद्र दूबे,साधवानी,राघवेंद्र शुक्ला,अनिल निषाद,राजीव सिब्बल,अभिषेक पांडे सहित समाज सेवा के रूप में एस आई सुपरकाप अपना स्कूल के संस्थापक रंजीत यादव, देवेंद्र गुप्ता, केशव बिगुलर , राम मूरत शर्मा, डॉक्टर एस के मिश्रा, महेश यादव,सुरेंद्र चौहान, विजय सेठी, डॉ0 उपेंद्र मणि त्रिपाठी, संगीत के छेत्र से अनुपम पांडे, राजेश यादव, रजनीश गुप्ता, कीर्ति मिश्रा, संदीप आचार्य, अतुल सिंह, गौरव तिवारी , बृजमोहन तिवारी, दिनेश भट्ट, आदि महानुभावों का संस्था की तरफ से अंग वस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह फूलमालाओं से स्वागत किया गया गाना हिट होने के उपलक्ष में हुए इस सम्मान समारोह में स्वामी विवेकानंद एजूकेशन एवम वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ राहुल यादव गीतांजलि स्टूडियो के मालिक एवम म्यूजिक डायरेक्टर और लेखक अनुपम पांडे, अवधी खाटी सिंगर राजेश यादव एवम कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रहे पंडित ज्ञान प्रकाश मिश्रा एवं मुख्य अतिथि रमन सेठी, जॉनी सूफी और अन्य महानुभवों के हाथों पूजा- अर्चना के बाद भव्य स्तर से कार्यक्रम की शुरुआत हुई l

इस गाने के जादुई शब्दों को लिखा है l रवि चोपड़ा साहब ने । जिसको वीडियो डिजाइन किया है जस्सी भाई ने l वीडियो डायरेक्टर है विक्की घई , कोरियोग्राफर भारत किशोर जी और इसे संगीत से सजाया है बॉलीवुड के मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर विनय विनायक जी ने। इस गाने को गाया है प्रसिद्ध बॉलिवुड गायक रमन दीवान जी ने ।"

हिंदू हो तो हर हाथ में मौली होनी चाहिए" के वीडियो में भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने के लिए ""पहले हिंदू के धर्म को अपने रहन सहन और संस्कार में उतरने की बात पर जोर दिया गया है ।

यह वीडियो देखने से लगता है कि इस गाने में भारत देश को हिन्दू राष्ट्र घोषित करने का आगाज किया जा रहा है। इस देश भक्ति गीत को बहुत ही सुरीली आवाज में गाया गया है। यह गीत सनातन धर्म के दर्शकों को काफी पसन्द आ रहा है।

खासकर ऐसे वक्त में जब देश में सनातन धर्म को आगे बढ़ाने के लिए तमाम महंत संत आगे आए हैं तो इस वक्त पर ऐसे महत्वपूर्ण गाने से समाज में भी एक बेहतर बदलाव की बयार चलेगी ऐसी उम्मीद है ।

इस गाने को अयोध्या के संतों ने काफी सराहा है और उम्मीद जताई है कि ये गाना सनातन को मजबूत करेगा और सनातन को आगे बढ़ाने में मददगार होगा । हिंदू राष्ट्र आज की जरूरत और महत्व है जिसे लेकर संत समाज अक्सर अपनी आवाज उठाते है, अब उसी आवाज को इस गाने के जरिए और मजबूती दी गई है।

ये गाना सनातन धर्म, भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने और देश के हर इंसान के भीतर देशभक्ति जगाने के लिए काफी अहम गाना साबित होगा। रमन दीवान यूट्यूब चैनल "हिंदू हो तो हर हाथ में मौली होनी चाहिए" गाने के जरिए एक खूबसूरत अभियान की शुरुआत कर दी है ,अब आप सब लोगों को इसे आगे बढ़ाना होगा।

इसके लिए इस गाने को प्यार दीजिए।और आप सभी अपनी मोबाइल से ज्यादा से ज्यादा रील बनाए जिससे हमारी ये मुहिम देश के हर हिंदू के हाथ के पहुंच जाए ऐसा रमन दीवान के द्वारा लोगो से आग्रह किया।

*डाॅ0 लोहिया शांतिवादी और अहिंसा प्रेमीः कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल*

अयोध्या।डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल ने डाॅ0 राममनोहर लोहिया की पुण्य तिथि पर परिसर स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यापर्णकर श्रद्धासुमन अर्पित किया। कुलपति प्रो0 गोयल ने कहा कि डॉ0 लोहिया एक प्रखर व्यक्तिव, ओजस्वी नेता, समाजवादी चिंतक एवं गांधीवादी विचारधारा के प्रबल समर्थक रहे।

वे एक विराट राजनीतिज्ञ और अर्थशास्त्री भी रहे है। उनकी स्पष्ट सोच ही भारतीय प्राचीन दर्शन के सत्यम शिवम सुंदरम और आधुनिक विश्व के समाजवाद की स्वाधीनता और अहिंसा को दुनिया के समक्ष रखा जिससे ही दोनों ही दर्शन एक दूसरे का स्थान ले सकें।

कुलपति ने कहा कि डाॅ0 लोहिया के समाजवादी उद्देश्यों को भारतीय संदर्भ में व्याख्या की गई है। उनका कहना था कि राजनीति के बिना धर्म और धर्म के बिना राजनीति संभव नहीं है। वे शांतिवादी और अहिंसा प्रेमी होते हुए भी प्रबल क्रांतिकारी के रूप में जाने गए । कला एवं मानविकी संकायाध्यक्ष प्रो0 आशुतोष सिन्हा ने कहा कि डाॅ0 लोहिया के समाजवाद के विचार आज भी प्रासंगिक है।

एक स्वतत्रता संग्राम सेनानी होने के साथ देश युवाओं के प्रेरणा श्रोत रहे है। इससे पहले डाॅ0 लोहिया की पुण्य तिथि पर कुलसचिव डाॅ0 अंजनी कुमार मिश्र, परीक्षा नियंत्रक उमानाथ, प्रो0 मृदुला मिश्रा, प्रो0 विनोद श्रीवास्तव, डाॅ0 प्रिया कुमारी, डाॅ0 डीएन वर्मा, डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी, डाॅ0 त्रिलोकी यादव, अभियन्ता आरके सिंह सहित बड़ी संख्या में शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने डाॅ0 लोहिया जी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए ।

वही दूसरी ओर अर्थशास्त्र एवं ग्रामीण विकास विभाग में कला एवं मानविकी संकायाध्यक्ष प्रो0 आशुतोष सिन्हा की अध्यक्षता में डाॅ0 राममनोहर लोहिया का सामाजिक आर्थिक दर्शन विषय पर संगोष्ठी आयोजित की गई। जिसमें विभाग के प्रो0 विनोद श्रीवास्तव, प्रो0 मृदुला मिश्रा, डाॅ0 प्रिया कुमारी सहित अन्य शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं ने लोहिया के जीवन दर्शन पर परिचर्चा की।

*अयोध्या में दुर्गा पूजा समारोह की तैयारी अंतिम चरण में*

अयोध्या।अयोध्या जनपद में दुर्गा पूजा की तैयारियां अंतिम चरण में है । अयोध्या शहर में बनाए जा रहे भव्य दुर्गा प्रतिमा पंडाल, फतेहगंज के राम जानकी मंदिर में होंगे मां वैष्णो के दर्शन, इसी मंदिर में होगा शिवखोड़ी का दर्शन, चरण पादुका के भी होंगे दर्शन, हाथी मत्था के भी होंगे दर्शन, जो लोग नहीं जा पाए मां वैष्णो देवी या शिव खोड़ी वो राम जानकी मंदिर में करें दर्शन, नवरात्रि के दौरान होंगे दर्शन, केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति ने भी तैयारी की है ।

बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ की बैठक, अनवरत बिजली देने की मांग, पुलिस प्रशासन ने भी किया सुरक्षा के व्यापक इंतजाम का दावा, सभी थानों में हो रही पीस कमेटी की बैठक, पंडालों के पास तैनात होगी पुलिस टीम, 15 अक्टूबर से शुरू हो रहा है नवरात्रि।

*अयोध्या में सिख समाज के लोगो नें पुण्य तिथि पर किया श्रद्धा सुमन अर्पित*

अयोध्या ।अयोध्या ऐतिहासिक गुरुद्वारा ब्रह्मकुंड में प्रथम गुरु नवम, दसम गुरु की पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर सन्तों महन्थों ने लंगर चखा। इस प्राचीन ऐतिहासिक स्थान के प्रमुख सेवादारों की पुण्य तिथि मनाई गई जिसमे प्रथम सेवादार श्रीमहंत बाबा गुलाबी सिंह द्वितीय सेवादार श्रीमहन्थ बाबा शत्रुजीत सिंह तृतीय बाबा सरब्राहकार बाबा जसवंत सिंह चौथे सेवादार श्रीमहंत नारायण सिंह व पांचवे सेवादार सरब्राहकार बाबा नरायन सिंह की पुण्यतिथि वर्तमान श्रीमहंत बलजीत सिंह ने विधि विधान से सन्तों महन्तो को लंगर प्रसाद वितरित कर दक्षिणा देकर स्वागत सम्मान किया ।

इस अवसर पर मुख्य ग्रन्थी ज्ञानी गुरजीत सिंह खालसा सरदार चरनजीत सिंह ने आये हुए आगंतुकों लंगर चखाया । इस अवसर पर तपस्वी छावनी के जगद्गुरु परमहंस आचार्य नाका हनुमान गढ़ी महन्थ राम दास आचार्य सत्येंद्र दास बेदान्ति प्रेस क्लब अयोध्या के अध्यक्ष महेन्द्र त्रिपाठी उपजा के जिला महामंत्री डी के तिवारी पत्रकार रघुबर शरण नितिन मिश्र नरायन मिश्र सहित काफी संख्या में सन्त महन्थ उपस्थित रहे ।

*अयोध्या कमिश्नर गौरव दयाल नें बैठक में दिए कड़े निर्देश*

अयोध्या ।मण्डलायुक्त गौरव दयाल की अध्यक्षता में अयोध्या में निर्माणाधीन विभिन्न पथों यथा जन्मभूमि पथ, रामपथ,भक्ति पथ,धर्मपथ, चौदहकोसी परिक्रमा मार्ग और पंचकोसी परिक्रमा मार्ग के प्रगति की समीक्षा बैठक आयुक्त कार्यालय सभागार में आयोजित की गयी।

सर्वप्रथम मण्डलायुक्त ने निर्माणाधीन रामपथ के प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि रामपथ निर्माण में सड़क निर्माण के साथ इसके सौंदरीकरण के कार्यों को भी साथ-साथ किया जाना है इसलिए सभी संबंधित विभाग आपसी समन्वय के साथ तीव्र गति से कार्य करें।

उन्होंने कहा कि जिस प्रकार सड़क निर्माण का कार्य तीव्र गति से किया गया है उसी प्रकार फुटपाथ निर्माण का कार्य भी तेजी से किया जाय तथा 20अक्टूबर तक पी0सी0सी0 का कार्य कैसे पूर्ण करेंगे इसकी कार्ययोजना तत्काल प्रस्ततु करें।

उन्होंने कहा कि जिन जिन स्थलों पर साइनेज बोर्ड(संकेतको) को लगाया जाना है उन स्थलों का चयन जल्द से जल्द कर अयोध्या विकास प्राधिकरण से संकेतकों की डिज़ाइन स्वीकृत कराते हुए उन्हें लगाया जाय इसके साथ ही पथ में लगने वाली स्ट्रीट लाइट की उपलब्धता पूर्व से ही सुनिश्चित की जाय।

मंडलायुक्त ने पथ के किनारे एकरूपकता/आकर्षकता के उद्देश्य से पथ को 12 चैनेजो में विभाजित कर कराए जा रहे फसाड डिजाइनिंग के कार्यो का प्रत्येक चैनेजवार सम्बन्धित ठेकेदारो से प्रगति जानी तथा कार्य को तीव्र गति से पूर्ण गुणवत्ता के साथ करने तथा अयोध्या विकास प्राधिकरण के अधिकारियो को गुणवत्ता व प्रत्येक दिवस की प्रगति की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए।

इसके अतिरिक्त निर्माणाधीन विभिन्न पथों के प्रगति की समीक्षा करते हुए मंडलायुक्त ने कहा कि सभी निर्माण एजेंसियां निर्माण कार्यो के दौरान पेड़ो को बचाने का हरसंभव प्रयास करें। बैठक में उपस्थित जिलाधिकारी नितीश कुमार ने कहा कि पथ के किनारे संकेतक व अन्य पैनल आदि लगाए जाय वो अंत छोर पर पथ के समांतर ही लगाए जाय ।

बैठक में डी0एफ0ओ0 सितांसु पांडेय,अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) महेन्द्र कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी (नगर) सलिल कुमार पटेल,सचिव अयोध्या विकास प्राधिकरण सतेन्द्र कुमार सिंह,मुख्य अभियन्ता पीडब्लूडी सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण एवम अन्य उपस्थित रहे ।

बैठक के उपरांत मंडलायुक्त ने जिलाधिकारी के साथ रामपथ एवम भक्तिपथ का नयाघाट से लेकर श्री हनुमानगढ़ी तक कराए जा रहे विभिन्न कार्यो का भौतिक निरीक्षण किया तथा सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी नगर सलिल कुमार पटेल,सचिव अयोध्या विकास प्राधिकरण सत्येंद्र सिंह व सम्बन्धित पथों के अधिशाषी अभियंतागण उपस्थित रहे।