जो हमसे दोस्ती करेंगे उसे हम सत्ता पर बैठाएगे जो हमसे दुश्मनी करेंगे उनकी कुर्सी खाली करवा देंगे : मुकेश सहनी

कटिहार : वीआईएपी सुप्रीमो मुकेश साहनी ने निषाद आरक्षण यात्रा के तहत आज कटिहार में थे। कटिहार के बस्तौल में जनसभा को संबोधित किया। जिसमे कहा कि जो हमसे दोस्ती करेंगे उसे हम सत्ता पर बैठाएगे जो हमसे दुश्मनी करेंगे उनकी कुर्सी खाली करवा देंगेष 

वहीं उन्होंने बिहार में अपनी जाति के लिए आरक्षण का मांग किया। उन्होंने कहा कि बंगाल के तर्ज पर बिहार,झारखंड और उत्तर प्रदेश में भी निषाद समुदाय को आरक्षण मिले। 

सहनी ने कहा कि इस आरक्षण के मांग को लेकर वह निषाद आरक्षण यात्रा निकाले हुए हैं। जिसके साथ वह कटिहार में पहुंचकर अपने समाज के लोगों को हाथ में गंगाजल देकर शपथ दिलाया की आरक्षण के मांग को लेकर उनके जाति के सभी लोग अपने दल और नेता के साथ बने रहेंगे।

कटिहार से श्याम

नॉर्थ ईस्ट ट्रेन हादसे पर राजद के प्रधान महासचिव रणविजय साहू ने जताया दुख, इनकम टैक्स की छापेमारी पर केन्द्र सरकार पर लगाया यह आरोप

कटिहार : नॉर्थ ईस्ट ट्रेन हादसे पर राजद के प्रधान महासचिव रणविजय साहू ने दुख प्रकट करते हुए राज्य सरकार द्वारा पीड़ित यात्रियों को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया है। 

उन्होंने कहा कि घटना के बाद से ही राज्य सरकार इस मामले में पूरी तरह एक्टिव है। 

वहीं बिहार के कई शहरों के महत्वपूर्ण संस्थानों में इनकम टैक्स के रेड पर पूछे गए सवाल पर कहा कि केंद्र सरकार के खिलाफ जो भी आवाज बुलंद कर रहे हैं। सरकारी एजेंसी द्वारा उनके आवाज को दबाने की कोशिश किया जा रहा है। 

मगर राजद और बिहार के लोग इससे डरने वाले नहीं है और हर हाल में बिहार सरकार ऐसे शक्तियों के खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे।

कटिहार से श्याम

बिग ब्रेकिंग : कटिहार मेडिकल कॉलेज में इनकम टैक्स की छापेमारी

कटिहार : अभी-अभी जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की है। 

यह छापेमारी कटिहार मेडिकल कॉलेज में हुई है। जहां इनकम टैक्स विभाग की तीन से अधिक टीम पिछले कई घंटे से अलग अलग जगह जांच कर रही है। 

बता दें राज्य सभा सांसद अहमद अशफाक करीम कटिहार मेडिकल कॉलेज के ट्रस्टी है। 

कटिहार से श्याम

50 लाख के गांजा के साथ फरार तस्कर रेल पुलिस ने किया गिरफ्तार, इस नायाब तरीके से ट्रेन में बुक कर लाया था गांजा

कटिहार – कटिहार रेल पुलिस ने 50 लाख के गांजा के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है। सबसे बड़ी बात यह है कि गांजा को बड़े नायाब तरीके से स्टील दरवाजे के फ्रेम में छुपा कर ट्रेन में बुकिंग कर लाया जा रहा था। 

गिरफ्तार तस्कर की पहचान मोहम्मद शफीक के रुप में हुई है। जो पहले भी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। रेल पुलिस ने फरार मोहम्मद शरीफ को एक बार फिर गिरफ्तार कर लिया है। 

रेल एसपी ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि अगरतला से मोहम्मद शरीफ के नाम पर बुकिंग करके स्टील दरवाजे के फ्रेम गांजा लाया गया था। इस फ्रेम के भीतर लगभग 50 किलो गांजा जिसका बाजार मूल्य अनुमानित 50 लाख है छुपा कर लाया गया था। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर इसे जप्त किया है। 

वहीं गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद शरीफ ने कहा कि वह अगरतला से स्टील दरवाजे के फ्रेम में गांजा के खेप को सेटिंग करके लाया है। मोहम्मद शरीफ ने कहा कि वह किसी के लिए यह काम करता है और अब तक से तीन से चार बार पुलिस को चकमा देकर गांजा ला चुका है।

कटिहार से श्याम

कटिहार में बेखौफ हुए चोर, मजिस्ट्रेट दंपति के घर में दिनदहाड़े भीषण चोरी की घटना को दिया अंजाम

कटिहार : जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां मजिस्ट्रेट दंपति के घर में दिनदहाड़े भीषण चोरी की घटना हुई है।

सहायक थाना क्षेत्र के फुटानी चौक के पास हुए इस चोरी के बारे में बताया जा रहा है कि क्वार्टर के बाहरी परिसर के दीवार के पास एक पेड़ से चोर संभवत क्वार्टर में प्रवेश कर कीमती सामान लेकर फरार हो गये।

फुटानी चौक स्थित यह क्वार्टर मजिस्ट्रेट सिविल कोर्ट के निशा कुमारी के नाम पर है। जबकि उनके पति राहुल कुमार भी कटिहार सिविल कोर्ट में ही मजिस्ट्रेट है। 

घटना की सूचना पर एसपी ने पहुंचकर खुद से पूरे मामले पर जांच किया और जल्द इस मामले का उद्वेदन का दावा कर रहे हैं।

कटिहार से श्याम

25 हजार का इनामी मोस्ट वांटेड मोहम्मद हाशिम गिरफ्तार, पुलिस ने मुंबई से दबोचा

कटिहार : जिले की पुलिस की बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस पच्चीस हज़ार के इनामी मोस्ट वांटेड मोहम्मद हाशिम को गिरफ्तार किया है।

इस बात की जानकारी देते हुए एसपी कटिहार ने बताया कि कुख्यात मोहम्मद हाशिम पुलिस ने मुंबई से गिरफ्तार है। यह बारसोई अनुमंडल के साथ-साथ आसपास के जिला में भी मोहम्मद हाशिम ने कई बड़े कांड को अंजाम देने के बाद से ही फरार था। 

 एसपी जितेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने 25 हज़ार के इनामी अपराधी को मुंबई से बलरामपुर थाना पुलिस के साथ-साथ बारसोई अनुमंडल पुलिस और कटिहार पुलिस के स्पेशल टीम ने गिरफ्तार करने में अहम भूमिका निभाई है। 

कटिहार से श्याम

कटिहार में लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान का मनाया गया पुण्यतिथि

कटिहार में लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान का मनाया गया पुण्यतिथि, शहर के हृदयगंज स्थित पार्टी कार्यालय में लोजपा

(रामविलास) के कार्यकर्ताओं ने उनके पुण्यतिथि के अवसर पर उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि दिया। कटिहार जिला लोजपा(रामबिलास)के जिला अध्यक्ष संगीता देवी ने कहा कि रामविलास जी के निधन के बाद उनके

बेटा चिराग पासवान ने जिस तरह से पार्टी को संभाला है, वह भी काबिले तारीफ है, आने वाले दिनों में वे लोग चिराग पासवान को मुख्यमंत्री बनने के लिए जमीनी स्तर पर काम कर रहे हैं।

हथियार के साथ तीन गिरफ्तार, हवाई फायरिंग की सूचना पर पहुंची थी पुलिस

कटिहार – जिले की नगर थाना पुलिस ने एक ऑटोमेटिक पिस्टल, दो मैगजीन, चार ज़िंदा गोली के साथ तीन गिरफ्तार किया है। 

बताया जा रहा है कि पुलिस को सूचना मिली कि नगर थाना क्षेत्र के हरिगंज सिटी हॉस्पिटल के पास वसुंधरा विहार परिसर में आपसी विवाद गोली बारी हुई है। उक्त सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस तीनों को गिरफ्तार किया है। 

घटना के बारे में सदर डीएसपी ने बताया कि आपसी विवाद के दौरान इन लोगों के द्वारा हवाई फायरिंग किया गया है। इस पर नगर थाना पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए चंदन कुमार, सोनू कुमार और अभिषेक कुमार को गिरफ्तार किया है। 

तीनों नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं तीनों के पास से एक ऑटोमेटिक पिस्टल के अलावा चार जिंदा गोली और दो मैगजीन भी बरामद हुआ है। पुलिस ने फायर किया हुआ दो खोखा भी बरामद कर कर लिया है।

कटिहार से श्याम

कटिहार में कांग्रेस कार्य समिति के महत्वपूर्ण बैठक हुई संपन्न

कटिहार में कांग्रेस कार्य समिति के महत्वपूर्ण बैठक संपन्न, जिला अध्यक्ष सुनील यादव के नेतृत्व में हुए इस बैठक में पूर्व सांसद सह कांग्रेस के

राष्ट्रीय महासचिव तारिक अनवर विशेष रूप से उपस्थित है, बैठक में नवनिर्वाचित कार्य समिति से जुड़े लोगों को अभिनंदन के साथ-साथ उन्हें उनकी जिम्मेदारी अवगत करवाया गया, 2024 लोकसभा चुनाव को

लेकर कटिहार में कांग्रेस कार्य समिति के यह महत्वपूर्ण बैठक माना जा रहा है, पूर्व सांसद तारिक अनवर ने कहा कि प्रखंड से लेकर पंचायत तक कांग्रेस को मजबूत करने के साथ साथ 2024 में इंडिया गठबंधन को

मजबूत करना ही कांग्रेस का लक्ष्य है, 2024 के चुनाव में उम्मीदवार के सवाल पर उन्होंने कहा कि अब तक इस विषय को लेकर कोऑर्डिनेशन कमिटी की बैठक नहीं हुआ है, बैठक के बाद ही यह सभी विषय साफ हो पाएगा।

डियूटी के बाद बैरक में छाता के नीचे समय बिताने के लिए मजबूर है कटिहार यातायात पुलिस

कटिहार : बारिश की टपकती बूंद के बीच कटिहार यातायात पुलिस के बैरक में छाता के नीचे मजबूरी में समय बिताने के लिए मजबूर है। 

ट्रैफिक पुलिस के जवान, ड्यूटी से ब्रेक मिलने के बाद जब कटिहार ट्रैफिक पुलिस के जवानों को सुस्ताने का लिए जरा सा वक्त मिलता है तो उन्हें जिस बैरक में रहना पड़ता है। 

उस बैरक को अगर किसी हॉरर फिल्म के लोकेशन के रूप में इस्तेमाल किया जाए तो शायद यह एक सही डेस्टिनेशन हो सकता है। 

मगर अफसोस की बात इतनी बड़ी आबादी वाले कटिहार के यातायात थाना आज भी अंग्रेजों के जमाने के इस लाल किला बिल्डिंग से ही संचालित होता है।

कटिहार से श्याम