*अयोध्या में सिख समाज के लोगो नें पुण्य तिथि पर किया श्रद्धा सुमन अर्पित*

अयोध्या ।अयोध्या ऐतिहासिक गुरुद्वारा ब्रह्मकुंड में प्रथम गुरु नवम, दसम गुरु की पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर सन्तों महन्थों ने लंगर चखा। इस प्राचीन ऐतिहासिक स्थान के प्रमुख सेवादारों की पुण्य तिथि मनाई गई जिसमे प्रथम सेवादार श्रीमहंत बाबा गुलाबी सिंह द्वितीय सेवादार श्रीमहन्थ बाबा शत्रुजीत सिंह तृतीय बाबा सरब्राहकार बाबा जसवंत सिंह चौथे सेवादार श्रीमहंत नारायण सिंह व पांचवे सेवादार सरब्राहकार बाबा नरायन सिंह की पुण्यतिथि वर्तमान श्रीमहंत बलजीत सिंह ने विधि विधान से सन्तों महन्तो को लंगर प्रसाद वितरित कर दक्षिणा देकर स्वागत सम्मान किया ।

इस अवसर पर मुख्य ग्रन्थी ज्ञानी गुरजीत सिंह खालसा सरदार चरनजीत सिंह ने आये हुए आगंतुकों लंगर चखाया । इस अवसर पर तपस्वी छावनी के जगद्गुरु परमहंस आचार्य नाका हनुमान गढ़ी महन्थ राम दास आचार्य सत्येंद्र दास बेदान्ति प्रेस क्लब अयोध्या के अध्यक्ष महेन्द्र त्रिपाठी उपजा के जिला महामंत्री डी के तिवारी पत्रकार रघुबर शरण नितिन मिश्र नरायन मिश्र सहित काफी संख्या में सन्त महन्थ उपस्थित रहे ।

*अयोध्या कमिश्नर गौरव दयाल नें बैठक में दिए कड़े निर्देश*

अयोध्या ।मण्डलायुक्त गौरव दयाल की अध्यक्षता में अयोध्या में निर्माणाधीन विभिन्न पथों यथा जन्मभूमि पथ, रामपथ,भक्ति पथ,धर्मपथ, चौदहकोसी परिक्रमा मार्ग और पंचकोसी परिक्रमा मार्ग के प्रगति की समीक्षा बैठक आयुक्त कार्यालय सभागार में आयोजित की गयी।

सर्वप्रथम मण्डलायुक्त ने निर्माणाधीन रामपथ के प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि रामपथ निर्माण में सड़क निर्माण के साथ इसके सौंदरीकरण के कार्यों को भी साथ-साथ किया जाना है इसलिए सभी संबंधित विभाग आपसी समन्वय के साथ तीव्र गति से कार्य करें।

उन्होंने कहा कि जिस प्रकार सड़क निर्माण का कार्य तीव्र गति से किया गया है उसी प्रकार फुटपाथ निर्माण का कार्य भी तेजी से किया जाय तथा 20अक्टूबर तक पी0सी0सी0 का कार्य कैसे पूर्ण करेंगे इसकी कार्ययोजना तत्काल प्रस्ततु करें।

उन्होंने कहा कि जिन जिन स्थलों पर साइनेज बोर्ड(संकेतको) को लगाया जाना है उन स्थलों का चयन जल्द से जल्द कर अयोध्या विकास प्राधिकरण से संकेतकों की डिज़ाइन स्वीकृत कराते हुए उन्हें लगाया जाय इसके साथ ही पथ में लगने वाली स्ट्रीट लाइट की उपलब्धता पूर्व से ही सुनिश्चित की जाय।

मंडलायुक्त ने पथ के किनारे एकरूपकता/आकर्षकता के उद्देश्य से पथ को 12 चैनेजो में विभाजित कर कराए जा रहे फसाड डिजाइनिंग के कार्यो का प्रत्येक चैनेजवार सम्बन्धित ठेकेदारो से प्रगति जानी तथा कार्य को तीव्र गति से पूर्ण गुणवत्ता के साथ करने तथा अयोध्या विकास प्राधिकरण के अधिकारियो को गुणवत्ता व प्रत्येक दिवस की प्रगति की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए।

इसके अतिरिक्त निर्माणाधीन विभिन्न पथों के प्रगति की समीक्षा करते हुए मंडलायुक्त ने कहा कि सभी निर्माण एजेंसियां निर्माण कार्यो के दौरान पेड़ो को बचाने का हरसंभव प्रयास करें। बैठक में उपस्थित जिलाधिकारी नितीश कुमार ने कहा कि पथ के किनारे संकेतक व अन्य पैनल आदि लगाए जाय वो अंत छोर पर पथ के समांतर ही लगाए जाय ।

बैठक में डी0एफ0ओ0 सितांसु पांडेय,अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) महेन्द्र कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी (नगर) सलिल कुमार पटेल,सचिव अयोध्या विकास प्राधिकरण सतेन्द्र कुमार सिंह,मुख्य अभियन्ता पीडब्लूडी सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण एवम अन्य उपस्थित रहे ।

बैठक के उपरांत मंडलायुक्त ने जिलाधिकारी के साथ रामपथ एवम भक्तिपथ का नयाघाट से लेकर श्री हनुमानगढ़ी तक कराए जा रहे विभिन्न कार्यो का भौतिक निरीक्षण किया तथा सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी नगर सलिल कुमार पटेल,सचिव अयोध्या विकास प्राधिकरण सत्येंद्र सिंह व सम्बन्धित पथों के अधिशाषी अभियंतागण उपस्थित रहे।

*अयोध्या महापौर गिरीश पति त्रिपाठी नें सौंपा अमृत कलश*

अयोध्या।मेरी माटी मेरा देश के तहत इकट्ठे किए गए अमृत कलश । अयोध्या नगर निगम के विभिन्न वार्डों से एकत्र कर अमृत कलश सौंपा गया सांसद लल्लू सिंह को । अयोध्या महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी ने सौंपा अमृत कलश । नगर निगम के तिलक हाल में आयोजन हुआ ।

अयोध्या से लखनऊ और लखनऊ से दिल्ली जाएगा अमृत कलश । कर्तव्य पथ पर बनने वाले सैनिक स्मारक में प्रयोग किए जाएंगे देश की मिट्टी । इस अवसर पर अमृत कलश में मिट्टी के साथ-साथ रखे गए हैं अक्षत।

*देश के हर कोने में, हर दरवाजे पर डाक विभाग की पहुँच हैं*

एच के यादव

अयोध्या।राष्ट्रीय डाक सप्ताह के चौथे दिन मेल व पार्सल दिवस के अवसर पर पर मण्डलीय कार्यालय में मण्डल के प्रवर अधीक्षक डाकघर एच के यादव की अध्यक्षता में रजिस्ट्री, स्पीड पोस्ट व पार्सल के बल्क बुकिंग ग्राहकों के साथ सेवा में शिकायत व सुझाव के लिए बैठक की गई । बैठक के दौरान प्रवर अधीक्षक श्री यादव ने कहा कि सभी डाकघरों में ग्राहकों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराना एक मात्र लक्ष्य है इसके लिए उन्होंने अपने मातहतों को निर्देश भी दिया है ।

साथ ही श्री यादव ने मेल दिवस के अवसर पर डाकिया के लिए कहा कि देश के हर कोने में, हर दरवाजे पर डाक विभाग की पहुँच है वह लोगों के सुख-दुःख में बराबर रूप से जुड़ा हुआ है। डाक सेवाएं नवीनतम टेक्नोलोजी अपनाते हुए नित्य नए आयाम रच रही हैं। इन सबसे जनसामान्य को जोड़ना हमारी प्राथमिकता में शामिल है।

डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि प्रशासनिक अधिकारी डॉ राजेश सिंह ने विश्वविद्यालय द्वारा स्पीड पोस्ट कराई जा रही डिग्रियों को ट्रैक करने के लिए सुझाव दिया जिसे तत्काल सेवा के बारे में अवगत कराया गया । वहीं दूसरी ओर अयोध्या प्रधान डाकघर में डाकिया को सीनियर पोस्टमास्टर राजेन्द्र सिंह द्वारा कुर्सी पर मुख्य अतिथि के तौर पर बैठाकर गुलाब के फूल भेंट कर उन्हें सम्मानित करते हुए कहा कि डाकिया डाक की मूल इकाई है जो ग्राहकों एवं डाकघरों के बीच सामंजस्य स्थापित करने में महत्त्वपूर्ण योगदान देता है ।

डाकिया पत्रों के माध्यम से चेहरे का पर मुस्कान भी लाता है तो दुःख का संदेश भी देता है । साथ ही पोस्टमैन की भूमिका पर प्रकाश भी डाला गया। बैठक में डॉ राममनोहर लोहिया विश्वविद्यालय, टी बी अस्पताल, पंजाब नेशनल बैंक, इनकम टैक्स, जी एस टी, भारतीय स्टेट बैंक विभाग तथा भारतीय जीवन बीमा निगम के प्रतिनिधि उपस्थित रहे ।

*अयोध्या के मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अनिता यादव ने किया निरीक्षण*

अयोध्या।अयोध्या की मुख्य विकास अधिकारी अनिता यादव ने आज दिनांक 12 अक्टूबर 2023 को प्रातः 11:30 बजे जिला महिला चिकित्सालय अयोध्या का औचक निरीक्षण किया । इस अवसर पर निरीक्षण के समय मुख्य चिकित्सा अधीक्षक उपस्थित थे।

निरीक्षण के समय पर्ची काउंटर पर 145 महिलाओं द्वारा चिकित्सीय परामर्श हेतु पंजीकरण कराया गया था। डॉ0 कुमार विक्रम तथा डॉ प्रियंका द्वारा मरीजों को देखा जा रहा था। कक्ष सं0-1 में ए0सी0की कूलिंग मरीजों हेतु अनुकूल रखने तथा डॉक्टरों को बाहर से दवाईयां न लिखने हेतु सख्त निर्देश दिए गए ।

स्तनपान कक्ष में कुर्सी नहीं रखी थी। काउंसलर्स को स्वयं अप्रोच करते हुए उनकी काउंसलिंग करने तथा मोटिवेट करने हेतु निर्देशित किया गया। औषधि कक्ष में दवाइयों की उपलब्धता का निरीक्षण किया गया तथा स्टॉक में अंकित करने तथा उसका डिस्प्ले करने के निर्देश दिए गए। नर्सिंग अधिक्षक कक्ष बंद पाया गया।

इमरजेंसी कक्ष में पानी गिरा हुआ था तथा खराब ऑटोक्लेव मरीजों के साथ रखा हुआ था, जिसे हटवाने के निर्देश दिए गए। भूतल पर शौचालय की साफ सफाई ठीक नही पाई गई बेसिन में पाइप नहीं लगी थी, जिससे गंदगी व्याप्त हो रही। निरीक्षण के समय प्रथम तल पर प्रसव सल्य चिकित्सा कक्ष में डॉ ममता चौधरी उपस्थित थी।

शौचालय की साफ सफाई नहीं पाई गई व निस्प्रयोज्य पाया गया। प्रसव कक्ष में चादर गंदी पाई गई। ए एन0सी0 वार्ड में भी शौचालय खराब पाया गया व कमोट में पानी बह रहा था तथा एक्जास्ट बंद/खराब पाया गया तथा मरीजों द्वारा नाश्ता न उपलब्ध होने हेतु अवगत कराया गया। सी0एम0एस0 को साफ सफाई व उक्त के संदर्भ में आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

*डा० राम मनोहर लोहिया कि पुण्यतिथि पर समाजवादी पार्टी नें माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया*

अयोध्या ।डा० राममनोहर लोहिया जी कि पुण्यतिथि के अवसर पर समाजवादी पार्टी ज़िला व महानगर ने ज़िला अध्यक्ष पारसनाथ यादव ,महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव व महासचिव हामिद जाफर मीसम ने कमेटी के लोगों के साथ सुबह चौक में लोहिया जी की मूर्ती पर माल्यार्पण किया उसके बाद डा राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में शिक्षक सभा के महासचिव घनश्याम यादव व कमेटी के साथ लोहिया जी की मूर्ती पर माल्यार्पण किया, समाजवादी पार्टी कार्यालय पर ज़िला व महानगर के सयुक्त गोष्ठी कार्यक्रम हुआ।

जिसकी अध्यक्षता ज़िला अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने किया । संचालन हामिद जाफर मीसम ने किया इस मौके पर पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने कहा कि भारत में समाजवादी विचारधारा को एक आन्दोलन का स्वरूप प्रदान करने तथा उसे प्रभावी रीति से प्रचारित करने वाले चितकों में डॉ राममनोहर लोहिया का नाम प्रमुख रूप से लिया जाता है ।

ज़िला अध्यक्ष पारस नाथ यादव ने कहा कि लोहिया जी गांधीवादी चिन्तक राजनीतिक इतिहासकार अर्थशास्त्री दार्शनिक तथा विख्यात लेखक थे । उन्होंने कहा कि आज युवा वर्ग को उनके विचारों पर चलने की ज़रूरत है, महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने कहा कि लोहिया जी क्रान्तिकारी थे लेकिन उनके विचारों में असाधारण रचनात्मकता थी। वे एक विख्यात एवं सक्रिय राजनीतज्ञ थे , किन्तु उनकी शैली एवं कार्यो में सिद्धान्तों के प्रति असाधारण लगाव था।

उन्होने समाजवाद के महान उददेश्यों की भारतीय संदर्भो में व्याख्या की तथा उसे व्यावहारिक बनाया। महानगर प्रवक्ता राकेश यादव एडवोकेट ने बताया इस मौके पर पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे,जिला अध्यक्ष पारस नाथ यादव, महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव, जिला उपाध्यक्ष राजेश वर्मा, महानगर उपाध्यक्ष राकेश पांडे, अयोध्या विधानसभा अध्यक्ष रक्षा राम यादव, मो हलीम पप्पू,आरोनी पासवान, रमाकांत यादव, ऋतुराज सिंह, पार्षद विशाल पाल टिंकू, अंसार अहमद बब्बन, जगन्नाथ यादव, शंभू नाथ सिंह दीपू, असलम खान, मिर्जा सादिक हुसैन, इसहाक, कौशल यादव, मो सुहैल, शैलेंद्र श्रीवास्तव, डा घनश्याम यादव,सूर्यभान यादव, जे पी यादव,रोहित यादव भल्लू, राम अजोर यादव, अजय रावत, कृष्ण गोपाल यादव,वीरेंद्र गौतम, पवन विश्वकर्मा, रंजीत विश्वकर्मा, इश्तियाक खान, अजय रावत, प्रदीप यादव,इत्यादि लोग मौजूद थे ।

*मिश्रित शिक्षा प्रणाली से गुणात्मक सुधार संभव- कुलपति*

कुमारगंज अयोध्या ।आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के पशु चिकित्सा ऑडिटोरियम में ब्लेंडेड लर्निंग (मिश्रित शिक्षा प्रणाली) प्लेटफार्म विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला आयोजित किया गया। यह कार्यशाला भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान दिल्ली एवं आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया।

कार्यशाला का उद्घाटन कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने जल भरो कार्यक्रम के साथ किया । कार्यक्रम को बतौर मुख्यअतिथि संबोधित करते हुए कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने कहा कि मिश्रित प्रणाली शिक्षा एक औपचारिक शिक्षा कार्यक्रम है जिसमें विद्यार्थी पाठ्यक्रम का एक भाग कक्षा में और दूसरा भाग डिजिटल एवं ऑनलाइन संसाधनों के माध्यम से पूरा करता है।

कुलपति ने कहा कि इस शिक्षा में समय, जगह, विधि तथा गति का नियंत्रण छात्रों के चयन पर निर्भर करता है। कुलपति ने कहा कि मिश्रित शिक्षा प्रणाली से छात्र-छात्राओं में गुणात्मक सुधार की संभावना अधिक रहती है। मुख्य वक्ता के रूप में वरिष्ठ वैज्ञानिक डा. आर.सी गोयल ने विस्तार से बताया कि इस शिक्षा को छह प्रकार में बांटा गया है, जिसमें रुबरु संचालन, नियमित आवर्तन फ्लेक्स, प्रयोगशाला, स्वतः ब्लेंड और ऑनलाइन संचालन का समावेश है।

इस शिक्षा के माध्यम से अध्यापक और छात्रों के बीच संचार और भी बेहतर होता है। इस शिक्षा में अध्यापक अपना उपदेश डिजिटल उपकरणों से करते हैं साथ ही विद्यार्थी अपना पूरा अध्ययन इंटरनेट तथा डिजिटल संस्थान का प्रयोग करके पूरा करता है। यह कार्यक्रम नाहेप के वित्तीय सहयोग से आयोजित की गई।

कार्यक्रम का संयोजन पशु पोषण विभाग के विभाध्याक्ष डा. वी.के सिंह एवं डा. आशीष सिंह ने किया। अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन डा. सत्यव्रत सिंह ने किया। इस मौके पर विवि के समस्त अधिष्ठाता, निदेशक शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

*अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने वालों से चंपत राय ने की अपील*

अयोध्या।श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की तरफ से चंपत राय ने अपील किया है कि अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन 22 जनवरी को संवैधानिक प्रोटोकॉल वाले लोग न आए अयोध्या। उन्होंने कहा कि प्रदेशो के मुख्यमंत्री और राज्यपाल उस दिन आए अयोध्या जिस दिन उनके प्रदेश के लोग अयोध्या आए । देशभर में लोगों तक पूजित अक्षत पहुंचने के लिए बनाई है 45 प्रांत इकाई ।

पांच नवंबर को सभी इकाइयों के लोग पूजित अक्षत लेने पहुंचेंगे अयोध्या । एक जनवरी से 15 जनवरी तक पूजित अक्षत और स्थानीय भाषा का पत्रक मंदिर और घर-घर पहुंचाएंगे कार्यकर्ता । उन्होंने कहा कि भारत को हमने सुनिश्चित तिथियां में विभाजित कर दिया है । इस अवसर पर चंपत राय ने बताया कि 26 जनवरी से 22 फरवरी तक अपने लिए निर्धारित तारीख पर आए अयोध्या राम भक्त जिससे कि किसी को कोई दिक्कत न हो सके ।

*आज शाम चार बजे जिलाधिकारी अंतरराष्ट्रीय राम कथा संग्रहालय में अयोध्या धाम के पूज्य साधू–संतों के साथ करेंगे महत्वपूर्ण बैठक*

अयोध्या।अयोध्या में आज शाम को करीब चार बजे जिलाधिकारी नितीश कुमार चौदह कोसी परिक्रमा मार्ग एवं पंचकोसी परिक्रमा मार्ग व अन्य मार्गों के चौड़ीकरण एवं सौंदर्यीकरण हेतु किए जा रहे भूमि अर्जन से संबंधित पूज्य साधु संतगण /महंतगण की समस्याओं के समाधान एवम् सुझावों पर संवाद स्थापित करेंगे ।

उक्त भूमि अर्जन से संबंधित पूज्य संतगण एवं अन्य महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों के पूज्य महंतगण को आज दिनांक 12 अक्टूबर को अपराह्न 4 बजे अंतरराष्ट्रीय राम कथा संग्रहालय में आमंत्रित किया गया है ।

इस अवसर पर जिलाधिकारी नितीश कुमार द्वारा अयोध्या को एक विश्व स्तरीय धार्मिक पर्यटन नगरी के रूप में विकसित किए जाने हेतु अयोध्या धाम में चल रही विभिन्न विकास परियोजनाओं से पूज्य साधु संतों एवं महंतगण को अवगत कराया जायेगा । इस दौरान जिलाधिकारी नितीश कुमार उनसे संबंधित सुझावों पर भी चर्चा करेंगे ।

*पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार सिंह बब्लू के पिता स्व. बाबू इच्छाराम सिंह की स्मृति में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ भव्य समापन*

अयोध्या।कोटसराय स्थित उर्मिला कालेज के विशाल खेल प्रांगण में बीकापुर के पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार सिंह बब्लू के पिता स्व. बाबू इच्छाराम सिंह जी की स्मृति में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य समापन हो गया । इस अवसर पर क्रिकेट प्रतियोगिता में विजेता उपविजेता मैन आफ द सीरीज समेत अन्य काफी संख्या में खिलाड़ियों और टीम को सम्मानित किया गया ।

कार्यक्रम के आयोजक पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार सिंह बब्लू और उनके पुत्र सूर्या सिंह द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अयोध्या महापौर गिरीश पति त्रिपाठी विशिष्ठ, अतिथि के रूप में अयोध्या के प्रथम महापौर रहे ऋषिकेश उपाध्याय , अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता , गोसाईगंज विधायक अभय सिंह ,रूदौली ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सर्वजीत सिंह , भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव सिंह , पूरा बाजार ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि शिवेन्द्र सिंह , राष्ट्रीय लोक दल प्रदेश महासचिव विश्वेशनाथ मिश्र सुडू , दुर्गेश सिंह, शुभम ओझा ,धर्मेंद्र सिंह काजू समेत हजारों की संख्या में लोगो की मौजूदगी रही ।

कार्यक्रम के आयोजक बीकापुर के पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार सिंह बब्लू और उनके पुत्र सूर्या सिंह ने मुख्य अतिथि विशिष्ठ अतिथि समेत अन्य सभी आगंतुको का भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर विजेता टीम को एक लाख रुपए नकद और ट्राफी , उपविजेता मैन को 51 हजार और ट्राफी , मैन आफ द सीरीज रहे विशाल को दस हजार रुपए ,तीसरे स्थान पर रही टीम को 21 हजार रुपए और चौथे स्थान पर रही टीम को 11 हजार रुपए देकर सम्मानित किया गया ।