*देश के हर कोने में, हर दरवाजे पर डाक विभाग की पहुँच हैं*
एच के यादव
अयोध्या।राष्ट्रीय डाक सप्ताह के चौथे दिन मेल व पार्सल दिवस के अवसर पर पर मण्डलीय कार्यालय में मण्डल के प्रवर अधीक्षक डाकघर एच के यादव की अध्यक्षता में रजिस्ट्री, स्पीड पोस्ट व पार्सल के बल्क बुकिंग ग्राहकों के साथ सेवा में शिकायत व सुझाव के लिए बैठक की गई । बैठक के दौरान प्रवर अधीक्षक श्री यादव ने कहा कि सभी डाकघरों में ग्राहकों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराना एक मात्र लक्ष्य है इसके लिए उन्होंने अपने मातहतों को निर्देश भी दिया है ।
साथ ही श्री यादव ने मेल दिवस के अवसर पर डाकिया के लिए कहा कि देश के हर कोने में, हर दरवाजे पर डाक विभाग की पहुँच है वह लोगों के सुख-दुःख में बराबर रूप से जुड़ा हुआ है। डाक सेवाएं नवीनतम टेक्नोलोजी अपनाते हुए नित्य नए आयाम रच रही हैं। इन सबसे जनसामान्य को जोड़ना हमारी प्राथमिकता में शामिल है।
डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि प्रशासनिक अधिकारी डॉ राजेश सिंह ने विश्वविद्यालय द्वारा स्पीड पोस्ट कराई जा रही डिग्रियों को ट्रैक करने के लिए सुझाव दिया जिसे तत्काल सेवा के बारे में अवगत कराया गया । वहीं दूसरी ओर अयोध्या प्रधान डाकघर में डाकिया को सीनियर पोस्टमास्टर राजेन्द्र सिंह द्वारा कुर्सी पर मुख्य अतिथि के तौर पर बैठाकर गुलाब के फूल भेंट कर उन्हें सम्मानित करते हुए कहा कि डाकिया डाक की मूल इकाई है जो ग्राहकों एवं डाकघरों के बीच सामंजस्य स्थापित करने में महत्त्वपूर्ण योगदान देता है ।
डाकिया पत्रों के माध्यम से चेहरे का पर मुस्कान भी लाता है तो दुःख का संदेश भी देता है । साथ ही पोस्टमैन की भूमिका पर प्रकाश भी डाला गया। बैठक में डॉ राममनोहर लोहिया विश्वविद्यालय, टी बी अस्पताल, पंजाब नेशनल बैंक, इनकम टैक्स, जी एस टी, भारतीय स्टेट बैंक विभाग तथा भारतीय जीवन बीमा निगम के प्रतिनिधि उपस्थित रहे ।
Oct 12 2023, 17:42