*अयोध्या के मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अनिता यादव ने किया निरीक्षण*
अयोध्या।अयोध्या की मुख्य विकास अधिकारी अनिता यादव ने आज दिनांक 12 अक्टूबर 2023 को प्रातः 11:30 बजे जिला महिला चिकित्सालय अयोध्या का औचक निरीक्षण किया । इस अवसर पर निरीक्षण के समय मुख्य चिकित्सा अधीक्षक उपस्थित थे।
निरीक्षण के समय पर्ची काउंटर पर 145 महिलाओं द्वारा चिकित्सीय परामर्श हेतु पंजीकरण कराया गया था। डॉ0 कुमार विक्रम तथा डॉ प्रियंका द्वारा मरीजों को देखा जा रहा था। कक्ष सं0-1 में ए0सी0की कूलिंग मरीजों हेतु अनुकूल रखने तथा डॉक्टरों को बाहर से दवाईयां न लिखने हेतु सख्त निर्देश दिए गए ।
स्तनपान कक्ष में कुर्सी नहीं रखी थी। काउंसलर्स को स्वयं अप्रोच करते हुए उनकी काउंसलिंग करने तथा मोटिवेट करने हेतु निर्देशित किया गया। औषधि कक्ष में दवाइयों की उपलब्धता का निरीक्षण किया गया तथा स्टॉक में अंकित करने तथा उसका डिस्प्ले करने के निर्देश दिए गए। नर्सिंग अधिक्षक कक्ष बंद पाया गया।
इमरजेंसी कक्ष में पानी गिरा हुआ था तथा खराब ऑटोक्लेव मरीजों के साथ रखा हुआ था, जिसे हटवाने के निर्देश दिए गए। भूतल पर शौचालय की साफ सफाई ठीक नही पाई गई बेसिन में पाइप नहीं लगी थी, जिससे गंदगी व्याप्त हो रही। निरीक्षण के समय प्रथम तल पर प्रसव सल्य चिकित्सा कक्ष में डॉ ममता चौधरी उपस्थित थी।
शौचालय की साफ सफाई नहीं पाई गई व निस्प्रयोज्य पाया गया। प्रसव कक्ष में चादर गंदी पाई गई। ए एन0सी0 वार्ड में भी शौचालय खराब पाया गया व कमोट में पानी बह रहा था तथा एक्जास्ट बंद/खराब पाया गया तथा मरीजों द्वारा नाश्ता न उपलब्ध होने हेतु अवगत कराया गया। सी0एम0एस0 को साफ सफाई व उक्त के संदर्भ में आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
Oct 12 2023, 17:41