*काशीराम के परिनिर्वाण दिवस पर आयोजित हुआ कार्यक्रम*
अमेठी।केंद्रीय कांग्रेस कार्यालय गौरीगंज में आज जिला उपाध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह की नेतृत्व में भारतीय राजनीतिक एवं सामाजिक न्याय के पुरोधा समाज सुधारक काशीराम का परिनिर्वाण दिवस उनके चित्र पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पण के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर विस्तृत चर्चा की गई।
श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में बैजनाथ तिवारी, रामबरन कश्यप, सुनील सिंह, नरसिंह बहादुर सिंह, रजवाड़ी प्रसाद पासी, अरुण मिश्र, कुलवंत सिंह, अवनीश मिश्रा सेनानी, राजू ओझा, मनोज कश्यप, राम प्रसाद गुप्ता, अखिलेश शुक्ला, संजय यादव ओमप्रकाश द्विवेदी मोo ताहिर फारूकी, जगन्नाथ यादव, करणवीर सिंह इत्यादि रहे।
कांग्रेसियों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
जिला कांग्रेस कमेटी अमेठी के तत्वावधान में जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंघल के निर्देश पर उपाध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह की अगुवाई में एक ज्ञापन कलेक्ट्रेट में दिया गया।राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन में वर्तमान सरकार द्वारा एक पक्षपात पूर्ण रवैया के अंतर्गत 5 अक्टूबर 2015 को एक प्रकरण में हुए मुकदमे में उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय को छोड़कर बाकी 81 लोगों के मुकदमे वापस ले लिए गए।
ज्ञापन में कहा गया है कि 5 अक्टूबर 2015 को गणेश प्रतिमा विसर्जन की मांग कर रहे स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद पर हुए बर्बरता पूर्ण लाठीचार्ज के विरोध में 5 अक्टूबर 2015 को निकाली गई अन्याय प्रतिकार यात्रा में नामजद 82 लोगों में से उत्तर प्रदेश शासन द्वारा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय को छोड़कर शेष 81 लोगों के खिलाफ दर्द मुकदमों को वापस ले लिया गया।
जिसका संदर्भ लेते हुए अपर सत्र न्यायाधीश वाराणसी एमपी एमएलए कोर्ट ने उन 81 लोगों को बरी कर दिया। इससे स्पष्ट है कि सनातन का नाम लेने वाली प्रदेश की भाजपा सरकार न सनातन के प्रति समदृष्टि रखती है और न ही कानून के समक्ष क्षमता पर आधारित विधि के शासन में ही उसका विश्वास है।
उसके लिए सनातन शब्द किसी आस्था एवं विश्वास का प्रतीक नहीं बल्कि राजनीतिक प्रतिशोध का एक हथियार मात्र है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पूर्वाग्रह में लिए गए इस निर्णय की घोर निंदा की जाती है। ज्ञापन में आगे राज्यपाल महोदय से अनुरोध किया गया है कि उपरोक्त प्रकरण में विधि सम्मत न्याय दिलाए जाने का कष्ट करें।
ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से शत्रुघ्न सिंह, रजवाड़ी प्रसाद पासी, रामबरन कश्यप, मो0 ताहिर फारूकी, अखिलेश शुक्ला, रामप्रसाद गुप्ता, राजू ओझा, मनोज कश्यप, बैजनाथ तिवारी, आशा पांडे, संजय यादव, इरशाद अहमद सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Oct 12 2023, 12:27