*निपुण भारत मिशन से प्राथमिक शिक्षा में हो रहा व्यापक सुधार*
अमेठी। निपुण भारत मिशन के अंतर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय अमहा (गंगौली)परिसर में ग्राम शिक्षा चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल में एआरपी अविनाश शुक्ला ने अभिभावकों से निपुण भारत मिशन, विद्यालयों का कायाकल्प, डीबीटी योजना आदि पर संवाद स्थापित करते हुए उन्हें विद्यालय को सहयोग प्रदान करने हेतु अपील की गयी।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चन्द्रजीत यादव ने निपुण कार्यक्रम के अन्तर्गत संचालित विभिन्न डिजिटल प्लेटफार्म मथा निपुण लक्ष्य एप, दीक्षा एप, रोड एलांग एप आदि का समुदाय द्वारा प्रयोग हेतु प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय में निपुण बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए सम्मानित किया गया।
शासन द्वारा कक्षा वार निर्धारित निपुण लक्ष्यों भाषा में 2 अक्षर वाले शब्दों सरल शब्दों का पढ़ना, कक्षा 2 हेतु 45 शब्द प्रति मिनट के प्रवाह से पढ़ना कक्षा 3 हेतु 60 शब्द प्रति मिनट प्रवाह की दर से पढ़ना आदि संवाद स्थापित किया गया। डीबीटी धनराशि से बच्चों हेतु सामग्री क्रय हेतु प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर ब्लॉक क्वॉलिटी समन्वयक श्रीमती पल्लवी श्रीवास्तव, संतोष मिश्रा, मीरा गुप्ता, राजेश कुमार मिश्र, कृष्ण कुमार यादव, बृजेंद्र श्रीवास्तव संतोष यादव निशा शर्मा, कुसुम सोनी आदि उपस्थित रहे।
Oct 12 2023, 12:26