सांसद लल्लू सिंह ने किया शुभारंभ
अयोध्या।डाभासेमर स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में आयोजित सांस्कृतिक मेघा प्रतियोगिता में देश भक्ति गीतों पर छात्र-छात्राओं की प्रस्तुति ने परिवेश में देशभक्ति के रंग भर दिए। श्रोताओं ने भारत माता की जय के उद्घोष के साथ बच्चों का उत्साह वर्धन किया ।
इस अवसर पर काव्य पाठ व भाषण प्रतियोगिता में प्रतियोगी छात्र-छात्राओं ने अपनी वाणी की प्रतिभा दिखाई। बाल संसद गठन प्रस्तुति से नेतृत्व क्षमता का प्रर्दशन किया। आयोजित प्रतियोगिता में विजयी छात्र-छात्राओं को अयोजन समिति व सांसद लल्लू सिंह द्वारा पुरस्कृत किया गया।
प्रतियोगिता का समापन 13 अक्टूबर को नगर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय अंगूरी बाग में किया जाएगा । इस दौरान सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य है। उनकी प्रतिभा सबसे सामने आए उन्हें अच्छा मंच मिल सके इसी के दृष्टिगत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दिशा निर्देशन में सांसद मेघा प्रतियोगिता का आयोजन जनपद स्तर पर किया जा रहा है।
प्रतियोगिता से ही छात्रों में बेहतर करने का भाव जाग्रत होता है। जिससे उनका सर्वांगीण विकास सम्भव है । पेंटिग प्रतियोगिता में सुमिरन प्रथम प्रति द्वितीय व आंसी तृतीय स्थान पर रहीं। निबंध लेखन में दिव्या सिंह प्रथम,खुशी द्वितीय व अंशिका तृतीय स्थान भाषण प्रतियोगिता में अंशू मिश्र प्रथम शिवम् पाण्डेय द्वितीय, प्रज्ञा पाण्डेय तृतीय स्थान पर रहीं। कविता पाठ में शिखा प्रथम, स्वाती द्वितीय व अंशिका तृतीय स्थान पर रहीं। बाल संसद गठन अभिनय में कम्पोजिट विद्यालय कैलपारा प्रथम प्रा.वि. विठ्ठलपुर द्वितीय व पूर्व माध्यमिक विद्यालय शिवाला मऊ तीसरे स्थान पर रहा ।
इस दौरान ओम प्रकाश सिंह, अमर नाथ वर्मा, कमलेश सिंह, इन्द्रभान सिंह, संतोष सोनी, लोकेश द्विवेदी, अनिक पाण्डेय,नागेश प्रताप सिंह, अंकुर सिंह, लाल शुक्ला,निजामुद्दीन, राम सेवक चौधरी सहित आयोजन समिति के सदस्य व शिक्षा विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
Oct 12 2023, 10:10