*पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार सिंह बब्लू के पिता स्व. बाबू इच्छाराम सिंह की स्मृति में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ भव्य समापन*

अयोध्या।कोटसराय स्थित उर्मिला कालेज के विशाल खेल प्रांगण में बीकापुर के पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार सिंह बब्लू के पिता स्व. बाबू इच्छाराम सिंह जी की स्मृति में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य समापन हो गया । इस अवसर पर क्रिकेट प्रतियोगिता में विजेता उपविजेता मैन आफ द सीरीज समेत अन्य काफी संख्या में खिलाड़ियों और टीम को सम्मानित किया गया ।

कार्यक्रम के आयोजक पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार सिंह बब्लू और उनके पुत्र सूर्या सिंह द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अयोध्या महापौर गिरीश पति त्रिपाठी विशिष्ठ, अतिथि के रूप में अयोध्या के प्रथम महापौर रहे ऋषिकेश उपाध्याय , अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता , गोसाईगंज विधायक अभय सिंह ,रूदौली ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सर्वजीत सिंह , भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव सिंह , पूरा बाजार ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि शिवेन्द्र सिंह , राष्ट्रीय लोक दल प्रदेश महासचिव विश्वेशनाथ मिश्र सुडू , दुर्गेश सिंह, शुभम ओझा ,धर्मेंद्र सिंह काजू समेत हजारों की संख्या में लोगो की मौजूदगी रही ।

कार्यक्रम के आयोजक बीकापुर के पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार सिंह बब्लू और उनके पुत्र सूर्या सिंह ने मुख्य अतिथि विशिष्ठ अतिथि समेत अन्य सभी आगंतुको का भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर विजेता टीम को एक लाख रुपए नकद और ट्राफी , उपविजेता मैन को 51 हजार और ट्राफी , मैन आफ द सीरीज रहे विशाल को दस हजार रुपए ,तीसरे स्थान पर रही टीम को 21 हजार रुपए और चौथे स्थान पर रही टीम को 11 हजार रुपए देकर सम्मानित किया गया ।

सांसद लल्लू सिंह ने किया शुभारंभ

अयोध्या।डाभासेमर स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में आयोजित सांस्कृतिक मेघा प्रतियोगिता में देश भक्ति गीतों पर छात्र-छात्राओं की प्रस्तुति ने परिवेश में देशभक्ति के रंग भर दिए। श्रोताओं ने भारत माता की जय के उद्घोष के साथ बच्चों का उत्साह वर्धन किया ।

इस अवसर पर काव्य पाठ व भाषण प्रतियोगिता में प्रतियोगी छात्र-छात्राओं ने अपनी वाणी की प्रतिभा दिखाई। बाल संसद गठन प्रस्तुति से नेतृत्व क्षमता का प्रर्दशन किया। आयोजित प्रतियोगिता में विजयी छात्र-छात्राओं को अयोजन समिति व सांसद लल्लू सिंह द्वारा पुरस्कृत किया गया।

प्रतियोगिता का समापन 13 अक्टूबर को नगर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय अंगूरी बाग में किया जाएगा । इस दौरान सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य है। उनकी प्रतिभा सबसे सामने आए उन्हें अच्छा मंच मिल सके इसी के दृष्टिगत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दिशा निर्देशन में सांसद मेघा प्रतियोगिता का आयोजन जनपद स्तर पर किया जा रहा है।

प्रतियोगिता से ही छात्रों में बेहतर करने का भाव जाग्रत होता है। जिससे उनका सर्वांगीण विकास सम्भव है । पेंटिग प्रतियोगिता में सुमिरन प्रथम प्रति द्वितीय व आंसी तृतीय स्थान पर रहीं। निबंध लेखन में दिव्या सिंह प्रथम,खुशी द्वितीय व अंशिका तृतीय स्थान भाषण प्रतियोगिता में अंशू मिश्र प्रथम शिवम् पाण्डेय द्वितीय, प्रज्ञा पाण्डेय तृतीय स्थान पर रहीं। कविता पाठ में शिखा प्रथम, स्वाती द्वितीय व अंशिका तृतीय स्थान पर रहीं। बाल संसद गठन अभिनय में कम्पोजिट विद्यालय कैलपारा प्रथम प्रा.वि. विठ्ठलपुर द्वितीय व पूर्व माध्यमिक विद्यालय शिवाला मऊ तीसरे स्थान पर रहा ।

इस दौरान ओम प्रकाश सिंह, अमर नाथ वर्मा, कमलेश सिंह, इन्द्रभान सिंह, संतोष सोनी, लोकेश द्विवेदी, अनिक पाण्डेय,नागेश प्रताप सिंह, अंकुर सिंह, लाल शुक्ला,निजामुद्दीन, राम सेवक चौधरी सहित आयोजन समिति के सदस्य व शिक्षा विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

जिलाधिकारी नितीश कुमार ने डा भीमराव अम्बेडकर अंतराष्ट्रीय क्रीड़ा संकुल में आयोजित प्रतियोगिता का किया शुभारंभ

अयोध्या । जिलाधिकारी नितीश कुमार ने डा0 भीमराव अम्बेडकर अंतर्राष्ट्रीय क्रीडा संकुल डाभासेमर में दो दिवसीय राज्य स्तरीय महिला एथलेटिक्स एवं बैडमिंटन प्रतियोगिता वर्ष 2023-24 का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि राज्य सरकार खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए व्यापक स्तर पर कार्य कर रही है। सरकार उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य के लिए नौकरी भी प्रदान कर रही है। प्रदेश में खिलाड़ियों को खेलने के लिए समुचित वातावरण उपलब्ध कराया जा रहा है।

खिलाड़ी इसका लाभ उठायें और देश, प्रदेश का नाम अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करें। उन्होंने खिलाड़ियों को प्रेरित करते हुये कहा कि समस्त खिलाड़ी अपने खेल में व्यापक सुधार करें और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर उत्कृष्ट प्रदर्शन करें। उन्होंने प्रतिभागी खिलाड़ियों को बधाई देते हुये कहा कि खेल भावना के साथ खेलें तथा अपने अधिकतम क्षमता का प्रदर्शन करें।

सकारात्मक खेल भावना से एक दूसरे खिलाड़ी से भी सीखे, हारने वाला खिलाड़ी निराश न होकर अपनी कमियों को जाने तथा जीतने वाले खिलाड़ी से सीख लें कि उसने क्या बेहतर किया और जीत प्राप्त की। खिलाड़ी निरन्तर मेहनत एवं अभ्यास से अपने खेल में सुधार लायें। इससे पूर्व जिलाधिकारी ने प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया तथा प्रदेश के समस्त मण्डलों  से आए प्रतिभागी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने हेतु प्रेरित किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने प्रतिभागी बच्चों के साथ बैटमिंटन भी खेला।

इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रदेश के समस्त 18 मण्डलों से खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया है। एथलेटिक्स हेतु प्रत्येक मण्डल से 15-15 खिलाड़ी तथा बैडमिंटन से 6-6 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया है।एथलेटिक्स में 13 इवेंट व दो रिले इवेंट (4×100 व 4×400) होंगे तथा बैडमिंटन में महिला सिंगल्स एवं डबल्स प्रतियोगितायें होंगी। समस्त इवेंट्स एवं प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जायेगा ।

इस अवसर पर क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी, सचिव जिला स्विमिंग एसोसिएशन, उप क्रीड़ा अधिकारीगण एवं विभिन्न खेल विधाओं के प्रशिक्षक एवं निर्णायक उपस्थित रहे।

न्यूनतम समर्थन मूल्य पर श्रीअन्न खरीदेगी सरकार- डा. देवेश चतुर्वेदी

कुमारगंज अयोध्या। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में चलने वाले दो दिवसीय राज्यस्तरीय किसान मेला एवं कृषि प्रदर्शनी का बुधवार को समापन हो गया। किसान मेले के समापन अवसर पर मुख्यअतिथि के रूप में पहुंचे अपर मुख्य सचिव, कृषि डा. देवेश चतुर्वेदी को बुके एवं स्मृति चिह्न भेंटकर कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने उनका स्वागत किया। इस दौरान अपर मुख्य सचिव ने सभी स्टालों का भ्रमण किया और प्रशन्नता व्यक्त की। इस मौके पर कृषि विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी सहित 30 कर्मचारी उत्कृष्ठ कार्य के लिए सम्मानित किए गए।

किसान मेले को बतौर मुख्यअतिथि संबोधित करते हुए अपर मुख्य सचिव, कृषि डा. देवेश चतुर्वेदी ले कहा कि कृषि शिक्षा से जुड़कर हम सभी एम एस स्वामीनाथन की तरह बन सकते हैं। उन्होंने कहा कि श्रीअन्न के जो भी उत्पाद होंगे उसे सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदेगी और बाजारों में सस्ते दर पर भेजने का कार्य करेगी। श्रीअन्त में ब्लडप्रेशर, शुगर और इम्युनिटी सिस्टम तेजी के साथ बढ़ता है। किसानों को बड़े पैमाने पर श्रीअन्त की खेती करनी चाहिए और इससे उनकी आय भी दोगुनी होगी। सरकारी नौकरी के अलावा व्यापार स्थापित करने पर जोर दिया।

उन्होंने कहा कि बहुत से किसानों को मैंने अपनी आंखों से करोडपति बनते देखा है जो आज दूसरों को रोजगार दे रहे हैं। अपर मुख्य सचिव ने कहा कि आज का समय प्राकृतिक व ऑर्गेनिक खेती का है। बहजारों में दवा से मिलने वाले उत्पाद, जल प्रदूषण एवं वायु प्रदूषण से कैंसर का खतरा तेजी से फैल रहा है। प्राकृतिक व ऑर्गेनिक खेती से तैयार किए गए उत्पाद ही लोग खरीदेंगे और पश्चिम से इसकी शुरुआत हो चुकी है। मेले की अध्यक्षता कर रहे कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डा. विजेंद्र सिंह ने कहा कि किसानों के लिए 17 हजार किचेन गार्डेन सीड पैकेट बने है और इसे एक लाख तैयार किया जायेगा।

विवि द्वारा संचालित केवीके को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान मिल चुका है और वर्तमान समय में विवि 60 एकड़ एरिया में श्रीअन्न की खेती कर रहा है और बीज भी तैयार करेगा। एनआईआरएफ रैकिंग में विवि 80 से 35वें रैंक पर पहुंच गया है जो विवि परिवार के लिए गर्व की बात है। पठन-पाठन में बाधा आने पर विभिन्न पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति की गई। उपकार के महानिदेशक डा संजय सिंह ने कहा कि उन्नत खेती के लिए किसानों को जागरूक होना जरूरी है।

किसान नई-नई तकनीकियों को अपनाकर अपनी आय को दोगनी कर सकते हैं। सरकार की योजना ओं का लाभ उठाएं। किसानों को सरकार की ओर से कई फसलों पर सब्सिडी दे रही है जिसका सभी को लाभ लेना चाहिए । किसान मेले में 14 हजार 736 किसानो ने उत्पादों का अवलोकन किया। 40 प्रगतिशील किसानों को उन्नत खेती के लिए सम्मानित कर उन्हें गेहूं के सीड भी दिए गए।

किसान मेले का आयोजन अपर निदेशक प्रसार प्रो. आर. आर सिंह के नेतृत्व में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डा. सीताराम मिश्रा ने किया। किसान मेले के | आयोजन को सफल बनाने में गठित कमेटी के सभी सदस्यों का योगदान सराहनीय रहा।

नृत्य-संगीत की प्रस्तुति से मेले में लगा चार चांद

किसान मेले के समापन की पूर्व संध्या पर छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए जो मेले को और खूबसूरत बना दिया।

देशभक्ति गीतों व किसानी गानों का लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया। मेरे घर राम आए हैं.. बजा दो ढोल हमारे अतिथि आए हैं......जाने से उसके जाए बहार.... . आदि गानों ने सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। श्रीलंका के छात्र माजरु ने साउथ इंडिया गीत की प्रस्तुति दी। इस मौके पर विद्यार्थियों ने गिटार प्लेयर्स, सौरभ शुक्ला, सिंगर, आर्यन गुप्ता, ग्रुप डांस आदि कार्यक्रम प्रस्तु किए। सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन डा. वी.के पाल ने किया।

अयोध्या जिलाधिकारी नितीश कुमार ने दिया निर्देश

अयोध्या। जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि जनपद का नया जिला गजेटियर तैयार किया जाना है । जिसके लिए उन्होंने समस्त सम्बंधित को निर्देशित किया है कि जिला गजेटियर से सम्बंधित अध्यायों/बिन्दुओं पर संबंधित अधिकारियों से संक्षिप्त एवं प्रमाणित सूचनायें हार्ड एवं साफ्ट कापी तीन दिवस में जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी अयोध्या को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें । जिससे संकलित सूचना तैयार कर ससमय शासन को प्रेषित की जा सकें।

एक घंटे स्कूल में बंद रहीं दो छात्राएं,एक गेट फांदकर निकली, दूसरी को रस्सी के सहारे निकाला

सोहावल अयोध्या। इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय साल्हेपुर निमैचा में मंगलवार को प्रधानाध्यापिका और शिक्षकों की लापरवाही से दो छात्राएं अवकाश के बाद एक बजे तक स्कूल में ही बंद रही,एक छात्रा किसी तरह गेट फाद कर बाहर निकली और दूसरी के परिवारीजनों को जानकारी दी। उसे रस्सी के सहारे बाहर निकाला ।

कक्षा पांच की छात्रा अर्पिता व कक्षा तीन की छात्रा शांति ने बताया कि छुट्टी के बाद अध्यापक गेट पर ताला बंद कर चले गए। वह अंदर ही रह गईं। अर्पिता किसी तरह गेट पर चढ़कर बाहर निकल आई, लेकिन सात वर्ष की शांति बाहर नहीं निकल सकी। वह अंदर रोती रही। उसके पिता अनंतराम व अन्य परिवारीजन विद्यालय पहुंचे तो उसे बाहर निकाला। दोनों ने बताया कि वह शौचालय गई थीं। इसी बीच स्कूल का गेट बंद कर सब चले गए।

बीईओ सोहावल शैलेंद्र कुमार ने कहा कि मामला गंभीर है, शिकायत मिली तो जांचकर कार्रवाई की जाएगी।

*दुर्घटना में मौत की जांच शुरू*

अयोध्या। राम पथ निर्माण में लगी हाइड्रा मशीन की चपेट में आये घायल बुजुर्ग गिरिजा प्रसाद पाण्डेय की मौत हो गई । पुलिस ने बताया कि दर्शन नगर ट्रामा सेंटर में मौत हुई ।

बताया जाता है कि आज सुबह 5 बजे मॉर्निक वाक पे निकले 70 वर्षीय बुजुर्ग हुए थे घायल। राम पथ निर्माण में लगी हाइड्रा के चपेट में आये थे बुजुर्ग, हाइड्रा चालक मौके से हुआ फरार । यह घटना श्रीराम अस्पताल सामने हुई थी । परिजनों का रो रो कर बुरा हाल,पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमार्टम के लिए।

*अयोध्या में हुआ अनुष्ठान*

अयोध्या। इजराइल के समर्थन में तपस्वी छावनी के जगतगुरु परमहंस आचार्य ने किया अश्वमेध महायज्ञ।विश्व से आतंकवाद को नष्ट करने के लिए किया अश्वमेध महायज्ञ। परमहंस आचार्य ने कहा कि आतंकवाद वैश्विक खतरा।पूरे दुनिया से समाप्त होना चाहिए आतंकवाद।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को दिया धन्यवाद।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने इजराइल का जो खुलकर समर्थन किया। भारतीय संस्कृति के अनुरूप बहुत अच्छा कदम।

*खिरौनी नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी ने की कार्यवाही*

अयोध्या। खिरौनी नगर पंचायत के संविदा कर्मचारी टैक्स कलेक्टर विशाल सिंह अमित सिंह सरवेयर कृष्ण सिंह सहित 18 कर्मचारियों को नगर पंचायत के कार्य से किया गया कार्य मुक्त। अधिशासी अधिकारी सचिन कुमार ने किया कार्य मुक्त।

कार्य संतोषजनक न पाए जाने पर वह शिकायतों के चलते किए गए सभी कार्य मुक्त। कार्यमुक्त का पत्र जारी होते ही कार्य मुक्त हुए कर्मचारियों में मचा हड़कम्प।मौजूदा स्थिति में नगर पंचायत की राजनीति गरमाई।

*अवध विवि में टूरिज्म स्टूडेंट कॉन्क्लेव का हुआ समापन*

अयोध्या।डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के व्यवसाय प्रबंध एवं उद्यमिता विभाग एवं डिटोर संस्था के संयुक्त संयोजन में दो दिवसीय टूरिज्म स्टूडेंट कॉन्क्लेव का समापन हुआ। बुधवार को स्वामी विवेकानंद सभागार में पर्यटन एवं कॅरियर से संबंधित विषयों पर छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न संस्थाओं से आये विशेषज्ञों से सीधे संवाद किया एवं परिचर्चा की।

कॉन्क्लेव के सत्र में कॉरपोरेट ट्रेनर अमन कौशिक ने छात्रों को रोजगार प्राप्त करने का आईडिया दिया। उन्होंने ने बताया कि ज्यादा से ज्यादा ऑनलाइन रिसर्च करें। पर्यटन उधोग क्या है इसके बारे में जाने। उन्होंने कहा कि सभी को टेक्नोलॉजी से अपडेट होना होगा।

पर्यटन उधोग बहुत तेजी से विकास हो रहा। इससे रोजगार के अवसर भी उतनी तेजी बढेंगे। पैनल डिस्कशन में बीएचयू के डॉ0 अनिल सिंह ने छात्र-छात्राओं से कहा कि हम सभी एकेडमिशियन का मूल उदेश्य होना चाहिए कि छात्रों को अपने कल्चर से परिचित कराये। अपने देश की भेषभूषा धारण करने के लिये प्रेरित करें। इससे पर्यटन को बढ़ावा दिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि पर्यटन का सिलेबस बनाते समय इंडस्ट्री के लोगों को भी शामिल करें।

कॉन्क्लेव के सत्र में आंध्र प्रदेश की कैपेसिटी बिल्डिंग डायरेक्टर डॉ0 लाजवंती नायडू ने भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय द्वारा कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम के बारे बताया और कहा कि कैसे शैक्षिक संस्थान इस प्रोग्राम का उपयोग अपने छात्रों के लिये कर सकते हैं।

इस कॉन्क्लेव को प्रो0 सिटिकान्त मिश्रा, प्रो0 आई सी गुप्ता, डॉ0 रोहित बोलिकर, डॉ0 प्रवीण राणा, डॉ0 अनिल कुमार सिंह, डॉ0 लाजवंती नाइड्यू, डॉ0 सुप्रिया सीकरी, पर्यटन उद्योग से रवीश खुल्लर, बिंदेश्वरी प्रसाद, समीर माथुर, अमन कौशिक, सौमिया और देवांश चैरसिया ने भी संबोधित किया। कॉन्क्लेव में व्यवसाय प्रबंध एवं उद्यमिता विभाग विभागाध्यक्ष प्रो0 हिमांशु शेखर सिंह ने देश के कोनों से आये हुए छात्रों एवं फैकल्टी मेंबर्स एवं पर्यटन उधोग के मेम्बेर्स का स्वागत किया।

कॉन्क्लेव में डिटॉर संस्था के संस्थापक विकास टेम्ब्रे ने विश्वविद्यालय परिवार के प्रति आभार व्यक्त किया। कहा कि दो दिवसीय कार्यक्रम निश्चित ही विद्यार्थियों के लिए पथ प्रदर्शक का काम करेगा।

इस अवसर पर प्रो0 शैलेन्द्र वर्मा, डॉ0 राना रोहित सिंह, डॉ0 अंशुमान पाठक, डॉ0 राकेश कुमार, डॉ0 आशुतोष पाण्डेय, डॉ0 राम जी सिंह, डॉ0 अनुराग तिवारी, डॉ0 निमिष मिश्रा, डॉ0 प्रियंका सिंह, डॉ0 अनिता मिश्रा, डॉ0 प्रवीण राय, डॉ0 कापिल देव, डॉ0 नवनीत श्रीवास्तव, डॉ0 जूलियस कुमार, योगेश दीक्षित, डॉ0 श्रीष अस्थाना सहित देश के 12 पर्यटन संस्थाओं के छात्र छात्राएं मौजूद रहे।