जिलाधिकारी नितीश कुमार ने डा भीमराव अम्बेडकर अंतराष्ट्रीय क्रीड़ा संकुल में आयोजित प्रतियोगिता का किया शुभारंभ
अयोध्या । जिलाधिकारी नितीश कुमार ने डा0 भीमराव अम्बेडकर अंतर्राष्ट्रीय क्रीडा संकुल डाभासेमर में दो दिवसीय राज्य स्तरीय महिला एथलेटिक्स एवं बैडमिंटन प्रतियोगिता वर्ष 2023-24 का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि राज्य सरकार खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए व्यापक स्तर पर कार्य कर रही है। सरकार उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य के लिए नौकरी भी प्रदान कर रही है। प्रदेश में खिलाड़ियों को खेलने के लिए समुचित वातावरण उपलब्ध कराया जा रहा है।
खिलाड़ी इसका लाभ उठायें और देश, प्रदेश का नाम अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करें। उन्होंने खिलाड़ियों को प्रेरित करते हुये कहा कि समस्त खिलाड़ी अपने खेल में व्यापक सुधार करें और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर उत्कृष्ट प्रदर्शन करें। उन्होंने प्रतिभागी खिलाड़ियों को बधाई देते हुये कहा कि खेल भावना के साथ खेलें तथा अपने अधिकतम क्षमता का प्रदर्शन करें।
सकारात्मक खेल भावना से एक दूसरे खिलाड़ी से भी सीखे, हारने वाला खिलाड़ी निराश न होकर अपनी कमियों को जाने तथा जीतने वाले खिलाड़ी से सीख लें कि उसने क्या बेहतर किया और जीत प्राप्त की। खिलाड़ी निरन्तर मेहनत एवं अभ्यास से अपने खेल में सुधार लायें। इससे पूर्व जिलाधिकारी ने प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया तथा प्रदेश के समस्त मण्डलों से आए प्रतिभागी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने हेतु प्रेरित किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने प्रतिभागी बच्चों के साथ बैटमिंटन भी खेला।
इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रदेश के समस्त 18 मण्डलों से खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया है। एथलेटिक्स हेतु प्रत्येक मण्डल से 15-15 खिलाड़ी तथा बैडमिंटन से 6-6 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया है।एथलेटिक्स में 13 इवेंट व दो रिले इवेंट (4×100 व 4×400) होंगे तथा बैडमिंटन में महिला सिंगल्स एवं डबल्स प्रतियोगितायें होंगी। समस्त इवेंट्स एवं प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जायेगा ।
इस अवसर पर क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी, सचिव जिला स्विमिंग एसोसिएशन, उप क्रीड़ा अधिकारीगण एवं विभिन्न खेल विधाओं के प्रशिक्षक एवं निर्णायक उपस्थित रहे।
Oct 11 2023, 20:16