*खाद क्रय केंद्रों पर किसानों की भारी भीड़, सुबह से शाम तक घंटों लाइन में लग कर खाद ले रहे है किसान*
अमेठी।केंद्रीय मंत्री और सांसद स्मृति ईरानी की पहल पर अमेठी में खाद की किल्लत को देखते हुए गौरीगंज रेलवे स्टेशन पर खाद रैक तो बनवा दिया लेकिन आज भी किसानों को खाद लेने में घंटो का इंतजार खाद क्रय केंद्रों पर करना पड़ रहा है।
दरअसल अमेठी में खाद की किल्लत को देखते हुए केन्द्रीय मंत्री और सांसद स्मृति ईरानी की पहल पर गौरीगंज रेलवे स्टेशन पर खाद रैक बनवाया गया जिससे कि जिले में खाद उतरने में आसानी हो सके साथ ही किसानों को आसानी से खाद मिल सके लेकिन जिले के अधिकारियों की लापरवाही से आज भी किसानों को खाद लेने के लिए सुबह से शाम तक खाद क्रय केंद्रों पर लाइन लगाना पड़ रहा है।
जिले में यूरिया का मूल्य 266.5 पैसे और डाई का मूल्य 1350 रूपये है।म अमेठी के धम्मोर रोड पर स्थित खाद क्रय केंद्र पर खाद लेने आये किसान त्रिभुवन निवासी त्रिलोकपुर,माता बख्श सिंह निवासी भीमी, विमला देवी निवासी रायपुर फुलवारी ने बताया की खाद उचित मूल्य वा समय से इस केन्द्र पर मिल जा रही है कोई असुविधा नाही हो रही है।वही केंद्र संचालक सुवाषिनी श्रीवास्तव ने बताया की हमारे यहाँ खाद कोई की कमी नही है।
हमारे गोदाम पर लगभग 4000 हजार बोरी खाद की उपलब्ध है।किसानो की सुविधा के लिए हमने पहले से ही खाद मांगवाकर गोदाम मे रखवा दिए है।
Oct 11 2023, 16:09