जल जीवन मिशन के तहत दो दिवसीय प्रशिक्षण की शुरुवात,ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों को दिया जाएगा प्रशिक्षण
अमेठी। सरकार की जल जीवन मिशन योजना को लेकर भेटुआ विकासखंड में ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों के साथ आज से दो दिवसीय प्रशिक्षण की शुरुवात हो गई।बैठक भेटुआ ब्लॉक के सभागार में जल जीवन मिशन-हर घर जल योजना के तहत पंचायत प्रतिनिधियों के खंड स्तरीय दो दिवसीय प्रशिक्षण की शुरुआत की गई। जिसमें 6 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक लोगो को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
प्रशिक्षण के प्रतिदिन जेपीएस फाउंडेशन लखनऊ के प्रवीण सिंह, ट्रेनर मानसिंह तथा सहायक प्रशिक्षक सत्येन्द्र त्रिपाठी ने पंचायत प्रतिनिधियों (प्रधान, बीडीसी) को प्रशिक्षण देते हुए उन्हें क्षेत्र के लोगों को जल जीवन मिशन हर घर नल से जल योजना के बारे जागरूक करने का आह्वन किया| जिसमे बताया गया कि जरूरत से ज्यादा पानी बर्बाद न करें, नही तो भविष्य में पानी की बहुत बड़ी समस्या उत्पन्न होगी।
इसलिए सरकार के निर्देश पर जल जीवन मिशन के तहत समरसेबल, इण्डिया मार्का नल आदि पर रोक लगाई जा रही है तथा इस योजना के तहत हर गांव में जल जीवन मिशन को बढ़ावा दिया जा रहा है ।इस दौरान प्रशिक्षण में उपस्थित पंचायत प्रतिनिधियों को यात्रा भत्ता 45 रुपये,लंच, बैग किट की भी व्यवस्था जेपीएस फाउंडेशन लखनऊ के द्वारा भेंट की गई| जिसमे बड़ी संख्या में लोगो की उपस्थिति रही।
Oct 11 2023, 14:55