*हरियाणा प्रदेश के अनुसूचित आयोग के चेयर पर्सन रविंद्र बलियाला अयोध्या आए*

अयोध्या।हरियाणा अनुसूचित आयोग के चेयरपर्सन रविंद्र बलियाला परिवार के साथ अयोध्या आए । उन्होंने राम लला हनुमानगढ़ी में दर्शन पूजन किया और राम मंदिर निर्माण का अवलोकन किया । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अयोध्या आकर हमें अच्छा लगा, राम लला का दर्शन पूजन किया, हनुमान जी का दर्शन किया, सरयू घाट पर भी गए, राम मंदिर निर्माण भी देखा, अयोध्या में वृहद स्तर पर विकास कार्य चल रहे हैं ।

भगवान राम लला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में प्रधानमंत्री मोदी जी के शामिल होने पर उन्होंने कहा कि मोदी जी विश्व स्तर के नेता है और भारत को विश्व स्तर पर ले जा रहे हैं और भारत का बहुत विकास हो रहा है ।

उन्होंने कहा कि मोदी जी अयोध्या आएंगे तो अयोध्या और उत्तर प्रदेश का विकास तो पहले से ही हो रहा है और भी विकास कार्य में चार चांद लग जाएंगे क्योंकि मोदी जी विश्व स्तर के नेता हैं उनके आने से निश्चित तौर पर विकास कार्यों को और गति मिलेगी । लोकसभा चुनाव पर अनुसूचित जाति आयोग के चेयरपर्सन ने कहा कि फुल मेजॉरिटी से फिर भाजपा की सरकार बनेगी और मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे ।

उन्होंने कहा कि देश में विपक्ष है ही नहीं, इंडिया के नाम से जो इकट्ठे हो रहे हैं उनका आपस में ही कोई कांसेप्ट क्लियर नहीं है और मोदी जी एकतरफा चुनाव जीतेंगे।

*अयोध्या में समाजवादी पार्टी के संस्थापक और पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव की पुण्य तिथि पर हुआ आयोजन*

अयोध्या।समाजवादी पार्टी के संस्थापक व पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मुलायम सिंह की पुण्यतिथि आज जिले में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मनाई । इस मौके पर पार्टी कार्यालय पर आयोजित एक सभा में पार्टी कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री पूर्व रक्षा मंत्री नेताजी स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे । सपा जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने इस मौके पर कहा कि स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव ने अपने मुख्यमंत्री के कार्यकाल में प्रदेश को जिन ऊंचाइयों पर पहुंचाया वैसा आजादी के बाद आज तक किसी और दल के किसी नेता ने नहीं किया ।

उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह यादव एक ऐसे नेता थे जिनसे समाज का हर वर्ग प्रेरणा लेता था । पूर्व मंत्री श्री तेजनारायण पांडे पवन ने पूर्व रक्षा मंत्री पूर्व मुख्यमंत्री नेताजी को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि ऐसा नेता कई सदियों में एक बार जन्म लेता है जो समाज के उत्थान के लिए लगातार प्रयासरत रहे।

समाजवादी पार्टी के प्रदेश महासचिव पूर्व विधायक जयशंकर पांडे ने इस मौके पर कहा कि स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव ने उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने के लिए अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया । उनका कार्यकाल सदैव याद किया जाएगा ।

महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने नेताजी को श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें अब तक का सबसे बेहतरीन राजनेता बताया पूर्व एमएलसी लीलावती कुशवाहा ने कहा कि नेताजी ने हमेशा महिलाओं का सम्मान किया है उन्होंने ही पंचायती राज व्यवस्था में महिलाओं को आरक्षण दिया।

कार्यक्रम का संचालन सपा जिला महासचिव बख्तियार खान ने किया उन्होंने स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनकी प्रेरणा से ही समाज में एक जुटता बनी हुई है ।

पार्टी प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया कि स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि पर आज जिले में तमाम स्थानों पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।

इस मौके पर तमाम आयोजनों के माध्यम से कार्यकर्ताओं ने अपने नेता को याद किया । हामिद जाफर मीशम, मो हलीम पप्पू, अमृत राजपाल, राहुल सिंह, बलराम मौर्य, छेदी सिंह, मिर्ज़ा सादिक हुसैन, छोटे लाल यादव, इंद्रपाल यादव, ओ पी पासवान, राजेश पटेल, एजाज अहमद, ललित यादव, राम जी पाल, मो अली, रिजवान रसूल, राम बहादुर यादव, दीपू सिंह, राशिद जमील, श्री चंद्र यादव, रक्षा राम यादव, सिराज अहमद, शिव बरन यादव, अंसार अहमद, सरोज यादव, अपर्णा जायसवाल, संजना यादव, वेद प्रकाश यादव, मो सलीम खान, शावेज जाफ़री, योगेंद्र प्रताप यादव, विजय कुमार यादव, दान बहादुर सिंह, डॉ अनुराग यादव, रोहित यादव, नन्द कुमार गुप्ता, शाहबाज लकी, तरजीत गौड़, औरंगजेब, राकेश पांडेय, विशाल पाल, जगतनारायण यादव, कमलेश सोलंकी, नौशाद राइन, हर्षित पाठक, रोली यादव, जगन्नाथ यादव, संजय यादव, दाता दीन यादव, त्रिभुन प्रजापति, स्नेह लता निषाद, स्वामी नाथ वर्मा, गौरव पांडेय, मो इमरान, तौसीफ खान, अबसार अहमद, विंध्याचल सिंह, महेश शर्मा, शेर बहादुर शेर, राजू वर्मा, अखिलेश पांडेय, राकेश चौरसिया, प्रदीप कुमार फौजी, सुजीत कुमार, अवधेश सिंह, राम रतन कोरी, सुनील कोरी, राम नेवल पाल शिवकुमार यादव फौजी राकेश चौरसिया सुरजीत यादव अक्षय यादव मोहम्मद अली अमृत राजपाल डॉ घनश्याम यादव इंद्रपाल यादव धर्मेंद्र कुमार यादव अवधेश सिंह सफीक जिलानी संतराम यादव प्रमोद यादव देवतादीन यादव रितेश तिवारी मो तारिक शाहजहां अजीज अनस खान शिवकुमार यादव बिशाल यादव सुरजीत यादव अक्षय यादव मोहम्मद अली किशन यादव अर्जुन यादव आदि ।

*कृषि विश्विद्यालय कुमारगंज में दो दिवसीय किसान मेला का भव्य आयोजन शुरू*

कुमारगंज अयोध्या।केंद्र सरकार बकरी पालन, सूअर पालन तथा अन्य व्यापार के लिए किसानों को 50 प्रतिशत तक सब्सिडी दे रही है जिससे कि पशुपालकों को आर्थिक परेशानी न झेलनी पड़े। केंद्र सरकार किसानों की मदद के लिए हर स्तर पर साथ खड़ी है।

अयोध्या के प्रगतिशील किसानों ने कई क्षेत्रों में बड़े-बड़े मुकाम हासिल किए हैं जो गर्व की बात है। युवा अब सरकारी नौकरी को दिमाग से निकालकर व्यापार की तरफ कदम बढ़ा रहे हैं। युवाओं को सरकारी नौकरी तक ही सीमित नहीं रहना होगा बल्कि दूसरों को रोजगार देने के लिए कार्य करना होगा।

यह बातें पशुपालन, डेयरी एवं मत्स्य केंद्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान ने किसान मेले बतौर मुख्य अतिथि कही। वे कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित दो दिवसीय राज्यस्तरीय विराट किसान मेला एवं कृषि प्रदर्शनी में किसानों को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने प्राकृतिक खेती पर जोर देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय बड़े पैमाने पर प्राकृतिक एवं जैविक खेती पर कार्य कर रहा है जो सराहनीय है। मंत्री ने कहा कि आने वाला समय प्राकृतिक खेती और मोटे अनाज का है।

किसानों को व्यापक स्तर पर मोटे अनाज की खेती करने की जरूरत है। पत्रकारों के सवाल पर मंत्री ने कहा कहा कि विवि के केंद्र सरकार का दर्जा दिलाने के लिए प्रयास किया जाएगा और केंद्र स्तर पर जो भी सुविधाएं होंगी विश्वविद्यालय को मुहैया करवाई जाएगी।

मंत्री बालियान विवि में हो रही मिश्री की खेती की जमकर सराहना की साथ ही कहा कि आईबीएफ सेंटर पर हरियाणा-पंजाब की तर्ज पर गायें देखने को मिलेगी और इसके लिए केंद्र सरकार विवि के साथ खड़ा है ।

विशिष्ठ अतिथि के तौर पर मौजूद उपकार के महानिदेशक डा. संजय सिंह ने कहा कि विवि में विकसित की गई धान की प्रजाति सरयू-52 विश्व स्तर पर प्रचलित है और गुणवत्ता के कारण इसे विदेशों तक निर्यात किया जाता है। विवि ने सब्जी व फल के क्षेत्र कई बड़े मुकाम को हासिल किया है जो गर्व की बात है।

डा. संजय ने किसानों से अपील किया वे अपने खेतों में कोदो और सावा की खेती करें इस पर सरकार की ओर से उचित मूल्य भी निर्धारित है। उन्होंने कहा कि किसान मेले का मुख्य उद्देश्य जागरुकता है।

किसानों को सरकार की सभी योनजाओं का लाभ उठाना चाहिए । रुदौली विधायक रामचंद्र यादव ने कहा कि सरकार की योजनाओं से किसानों को मजबूती मिल रही है। शिक्षा व शोध के क्षेत्र में सरकार ने बड़े स्तर पर कार्य किए हैं और इसमें अयोध्या जिला सबसे आगे है।

विधायक ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकारे किसानों के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने लिए साथ खड़ी है। इस मौके पर कुलपति ने कहा कि विवि विश्व के पटल पर तेजी के साथ अपनी पहचान बनाने की ओर अबसर है। विवि ने राष्ट्रीय स्तर पर कई सम्मान हासिल किया जो पूरे विवि के लिए गर्व की बाल है।

इस मौके पर कुलपति ने विवि की कई उपलब्धियों से सभी को अवगत कराया। इस मौके पर 25 प्रगतिशील किसानों व शिक्षक डा. सुप्रिया, डा. विभा यादव व डा. विजय लक्ष्मी राय को तो मंत्री ने सम्मानित किया।

किसानों की ओर से सब्जी प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यअतिथि ने फीता काटकर एवं जल भरो कार्यक्रम के साथ की। कार्यक्रम से पूर्व मात्र ने बकरा बाड़ा एवं योग व ध्यान केंद्र का लोकार्पण किया।

किसान मेले में कुल 55 स्टाल लगाए गए थे। किसान मेला अपर निदेशक प्रसार डा. आर.आर सिंह के संयोजन में हुआ तथा संचालन डा. सीताराम मिश्रा ने किया।

*रुदौली थाना पुलिस ने किया लूट की घटना का खुलासा*

अयोध्या।रुदौली क्षेत्राधिकारी सत्येंद्र भूषण तिवारी के नेतृत्व में हुआ लूट का खुलासा। कलेक्शन एजेंट से 1 लाख 75 हजार रुपए लूट का खुलासा हुआ है । ऑपरेशन दृष्टि के तहत स्थापित सीसीटीवी कैमरे से हुआ लूट का खुलासा।

सीसीटीवी कैमरे में कैद फुटेज से पुलिस ने लुटेरों को ढूंढ निकाला और तीन लुटेरो को गिरफ्तार किया गया है । पुलिस ने बताया कि इस घटना में एक 1 लाख 75 हजार रुपए बरामद हुआ है और लूट में प्रयुक्त मोटरसाइकिल अवैध असलहा भी पुलिस ने बरामद किया है ।

पुलिस ने बताया कि बीते शुक्रवार कोतवाली रुदौली क्षेत्र के रौजागांव आलियाबाद मार्ग पर हुई थी लूट की घटना ।

*राष्ट्रीय लोक दल प्रदेश महासचिव विश्वेशनाथ मिश्र का हुआ भव्य स्वागत*

अयोध्या।राष्ट्रीय लोकदल इंडिया गठबंधन का अटूट हिस्सा है उत्तर प्रदेश में गठबंधन के तहत 12 लोकसभा क्षेत्र में चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा है । उक्त बातें आज सर्किट हाउस फैजाबाद अयोध्या में नगर कमेटी राष्ट्रीय लोकदल द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में नवनियुक्त प्रदेश महासचिव राष्ट्रीय लोकदल विश्वेष नाथ मिश्रा सुडडू मिश्रा ने व्यक्त किया ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के नगर अध्यक्ष अरविंद सिंह महंथ और संचालन पार्टी के वरिष्ठ नेता वीरेंद्र कुमार मिश्रा गुड्डू ने किया। स्वागत से अभिभूत सुडडू मिश्रा ने कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए बताया कि अब प्रत्येक माह के प्रथम रविवार को सर्किट हाउस अयोध्या में पार्टी की मासिक बैठक मेरे नेतृत्व में होगी।

जिससे राष्ट्रीय लोकदल का विस्तार करने में और साथियों की समस्याओं के निदान करने में मदद मिलेगी कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए सुड्डू मिश्रा ने बताया कि आज पार्टी के दस विधायक हैं स्वयं राष्ट्रीय अध्यक्ष जी राज्यसभा सांसद हैं जिले अस्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक किसी का कोई वाजिब काम नहीं रुकेगा।

आज रालोद प्रदेश में एक शक्ति बनकर उभर रहा है जयंत जी ने जो विश्वास हम पर बनाया है उसे पूरे प्रदेश में और खास करके पूर्वांचल में पार्टी के संगठन के विस्तार में अपनी पूरी ताकत लगा दूंगा ।

स्वागत समारोह में अयोध्या नगर निगम के पार्षद पार्टी के वरिष्ठ नेता सूर्यकुमार तिवारी सूर्या महिला जिला अध्यक्ष शांति देवी युवा पदाधिकारी अमित पांडे जिला उपाध्यक्ष राजेश तिवारी वरिष्ठ नेता दीनानाथ तिवारी कुलभूषण मिश्रा अमर जीत पांडे वरिष्ट्रलोक नेता करुणाकर दुबे जी पार्षद का चुनाव लड़ चुके रालोद नेता ध्रुव यादव अखिलेश मिश्रा नब्बन प्रधान अनिल पांडे मसौधा सहित दर्जनों पदाधिकारी और भारी संख्या में कार्यकर्ताओं की मौजूदगी रही ।

*अयोध्या में राम मंदिर ट्रस्ट ने जारी की निर्माण की ताजा तस्वीर*

अयोध्या । राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने जारी की राम मंदिर की बेहद खूबसूरत तस्वीर।

राम जन्मभूमि मंदिर का भव्य सिंहद्वार, तथा नृत्य मंडप और फर्श पर नक्काशी का कार्य मोह रहा भक्तों का मन, राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर राम मंदिर के सिंह द्वारा नृत्य मंडप और फर्श पर नक्काशी करते हुए तस्वीरें की साझा की।

राम मंदिर के इंतजार में पलकें बिछाए देश- दुनिया में फैले असंख्य राम- भक्तों को समय-समय पर राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट अपने सोशल मीडिया है अकाउंट से मंदिर निर्माण के प्रगति की तस्वीरें साझा कर करता रहता है रूबरू।

*पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की पुण्य तिथि में शामिल होने के लिए अयोध्या के काफी लोग रवाना*

अयोध्या।स्व मुलायम सिंह यादव की प्रथम पुण्यतिथि पर अयोध्या से सरयू जल लेकर समाजवादी पार्टी के पार्षदों का दल हुआ सफई के लिए रवाना । इस अवसर पर सरयू तट पर वैदिक ब्राह्मण के द्वारा मंत्रोचार और पूजन के बाद कलश में जल लेकर समाजवादी पार्टी के नेता हुए रवाना । सफाई में समाजवादी पार्टी के प्रमुख रहे पूर्व मुख्यमंत्री स्व मुलायम सिंह यादव की समाधि पर करेंगे।

जलाभिषेक,जलाभिषेक कर करेंगे श्रद्धांजलि अर्पित । पूर्व राज्यमंत्री तेज नारायण पांडे ने सरयू घाट पर पार्षदों को सैफई के लिए किया रवाना।

*मिस्टर फ्रेशर जयंत व मिस फ्रेशर हर्षिता रही*

अयोध्या।डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र एवं ग्रामीण विकास विभाग में एम०ए० अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं ने प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। इसमें मिस्टर फ्रेशर जयंत व मिस फ्रेशर हर्षिता चुनी गई।

प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं की मनोहारी प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया। जिसमें उनके द्वारा एकल सांग, ग्रुप सांग, नृत्य, कैटवाॅक एवं अन्य प्रस्तुति दी गई । कार्यक्रम का शुभारंभ कला एवं मानविकी संकायाध्यक्ष प्रो0 आशुतोष सिन्हा द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रवज्जलन के साथ किया गया।

उन्होंने अध्यक्षीय उद्बोधन में छात्रों से कहा कि अनुशासित जीवन अपनाये। निश्चित ही सफलता मिलेगी। कार्यक्रम में प्रो0 मृदुला मिश्रा ने कहा कि नई उचाईयों पर पहुचने के लिए कठिन परिश्रम करना होगा।

विभाग के प्रो0 विनोद कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जीवन में मात्र उपाधि प्राप्त कर लेना ही उद्देश्य नहीं होना चाहिए। बल्कि समाज के विकास एवं उत्थान के लिए प्रयासरत रहना होगा।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से डॉ० प्रिया कुमारी, डॉ० अल्का श्रीवास्तव, डॉ० सरिता सिंह, आशीष प्रजापति, दिलीप पाल, अनिल कुमार, हीरा लाल, शिवशंकर एवं बडी संख्या में छात्र-छात्रायें मौजूद रही।

*अवध विवि में मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर व्याख्यान का आयोजन*

अयोध्या।डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के व्यावहारिक मनोविज्ञान पाठ्यक्रम द्वारा विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर आधुनिक समाज में बच्चों का माता-पिता के साथ संबंधः समस्याएँ एवं समाधान विषय पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता मानसिक एवं मस्तिष्क रोग विशेषज्ञ डाॅ कुँवर वैभव ने कहा कि आधुनिक समाज में बच्चों और माता-पिता के बीच दूरी बढ़ती जा रही है जो चिंता का विषय है। वर्तमान में मोबाइल ने परिवार में रहते हुए भी लोगों से दूर कर दिया है।

माता पिता अपने अपने क्षेत्रों में इतने व्यस्त हो गए है कि अपने बच्चों के लिए समय नहीं निकाल पा रहे है। अभिभावकों को विशेष तौर पर इस पर ध्यान केंद्रित करना होगा। उन्होंने बताया कि बच्चों को माता पिता का साथ न मिलने से उनमें आक्रामकता, गैर सामाजिक शीलगुण तथा नशीले पदार्थों की ओर झुकाव बढ़़ रहा है।

उन्होंने सुझाव देते हुए कि हमें अपने जीवन का पुनर्मूल्यांकन करने की आवश्यकता है। परिवार के सभी सदस्यों द्वारा एक साथ बिताए पल विकास के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं।कार्यक्रम में केएनआई के डाॅ0 बजरंगी यादव ने कहा कि आज अभिभावकों को बच्चों का पालन पोषण करना जटिल बन गया है।

इसके कारणों को पहचानना होगा। कार्यक्रम के दौरान प्रमुख समस्याएं कठोरता एवं आक्रामक व्यवहार, भावनात्मक संबंध, बच्चों का व्यस्ततम कार्यक्रम, माता-पिता की अत्यधिक व्यस्तता, अनुवांशिक अंतर, आधुनिक समय में माता-पिता की तनावग्रस्तता सहित कई समस्याओं पर विचार किया गया और समस्याओं के समाधान का प्रयास किया गया।

कार्यक्रम में विभाग के समन्वयक प्रो0 अनूप कुमार द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रौढ सतत शिक्षा विभाग डाॅ0 सुरेन्द्र मिश्र द्वारा की गई।

कार्यक्रम का संचालन गरिमा मिश्रा द्वारा किया गया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ0 प्रतिभा त्रिपाठी ने किया। इस अवसर पर डॉ0 सरिता पाठक, डॉ0 प्रतिभा, श्रीमती विनीता पटेल, शालिनी पाण्डेय, रत्नेश यादव सहित छात्र छात्राएँ मौजूद रही।

*अयोध्या जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक*

अयोध्या।जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में जिलाधिकारी के आवासीय सभागार में जनपद स्तरीय क्रियान्वयन समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना पर ड्ाप मोर क्राप-माइक्रोइरीगेशन योजना तथा प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना (PMFME) के कार्यक्रमों के प्रगति की समीक्षा की।

बैठक में एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना (बागवानी मिशन) के अन्तर्गत विगत वर्षो में बागवानी क्षेत्र जिसमें फल, सब्जियां, प्रकन्द एवं कंदीय फसलें, मसाले, पुष्प के सर्वांगीण विकास को बढ़ावा देने के लिए क्रियान्वित योजना की जानकारी जिला उद्यान अधिकारी ने देते हुये बताया कि इसके अन्तर्गत कृषकों का पंजीकरण आनलाइन रजिस्टेªशन बागवानी पारदर्शी किसान सेवा योजना dbt.uphorticulture.in पर पहले आओ पहले पाओ के तहत अनुदान डीबीटी के द्वारा भुगतान किया जा रहा है।

इस अवसर पर जिला उद्यान अधिकारी द्वारा उक्त परियोजनाओं की वर्ष 2023-24 की वार्षिक कार्ययोजना प्रस्तुत की गयी। जिलाधिकारी ने दृष्टिगत फूलों की खेती को बढ़ावा देने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जनपद का जलवायु फूलों की खेती के लिए उपयुक्त है।

जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि वर्ष 2023-24 हेतु ड्रिप एवं स्प्रिंकलर सिंचाई में 1211 हे0 का लक्ष्य प्राप्त हुआ है, जिसमें ड्रिप सिंचाई में 561 हे0, मिनी स्प्रिंकलर 80 हे0, माइक्रो स्पिंकलर 30 हे0, प्रोर्टेबल स्पिंकलर 400 हे0 तथा रेनगन स्पिंकलर हेतु 140 हे0 का लक्ष्य सम्मिलित है। जिलाधिकारी सरकार द्वारा कृषकों हेतु संचालित समस्त योजनाओं का पारदर्शी ढंग से संचालन सुनिश्चित करने तथा व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिये, जिससे अधिक से अधिक कृषक योजना से लाभान्वित हो सकें।

उक्त योजनाओं की अधिक जानकारी हेतु कृषक जिला उद्यान अधिकारी कार्यालय से सम्पर्क कर सकते है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अनिता यादव, जिला उद्यान अधिकारी सहित समस्त खण्ड विकास अधिकारी व अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारी एवं प्रगतिशील कृषक उपस्थित रहे।