*आकांक्षात्मक विकासखंड शुकुल बाजार में जिला रोजगार कार्यालय द्वारा रोजगार मेले का किया आयोजन*

*13 अक्टूबर को मुख्यमंत्री का अमेठी दौरा प्रस्तावित*

अमेठी।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की 13 अक्टूबर को अमेठी के संभावित दौरे को लेकर कमिश्नर और आईजी आज अमेठी पहुंचे जहां उन्होंने जिले के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर तैयारी का जायजा लिया।अमेठी में चल रहे सांसद खेल प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सांसद स्मृति ईरानी के अलावा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी समेत कई बड़े भाजपा नेताओ के अमेठी आने की संभावना है।

दरअसल जिले में केंद्रीय मंत्री और सांसद स्मृति ईरानी के पहल पर खेलेगा युवा जीतेगी अमेठी के तहत सांसद खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन पिछले कई दिनो से चल।रहा है।12 अक्टूबर को प्रतियोगिता का समापन होगा और 13 अक्टूबर को विजयी खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किया जाएगा।

इसी पुरस्कार वितरण समारोह कार्यक्रम में शामिल होने सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अमेठी आएंगे।मुख्यमंत्री के साथ सांसद स्मृति ईरानी,प्रदेश भाजपा अद्यक्ष भूपेंद्र चौधरी,अमेठी के प्रभारी मंत्री गिरीश चंद्र यादव समेत कई भाजपा नेता कार्यक्रम में शामिल होंगे।

कार्यक्रम का आयोजन गौरीगंज के कौहार खेल मैदान पर होगा।मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर अयोध्या मंडल के आई और कमिश्नर आज अमेठी पहुँचे जहाँ उन्होंने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर तैयारियों का जायजा लिया।

*मृत जानवर ना फेंकना बुजुर्ग को पड़ा महंगा*

अमेठी जिले में दबंग युवक की दबंगई सामने आई है जहां युवक के घर पर मृत पशु ना फेकने से नाराज युवक ने बुजुर्ग की पिटाई कर दी। युवक की पिटाई से बुजुर्ग का हाथ और पैर टूट गया है।फिलहाल अमेठी सीएचसी में बुजुर्ग का इलाज चल रहा है।बुजुर्ग के बेटे ने आरोपी युवक के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

दरसल पूरा मामला अमेठी कोतवाली क्षेत्र के कोरारी गिरधर शाह गांव का है जहां के रहने वाले आशीष सिंह के घर पर एक जानवर मृत हो गया था।मृत जानवर के शव को फेंकने के लिए गांव के ही अक्षैवर को जब आशीष सिंह बुलाने गए तो उन्होंने कुछ देर बाद आने की बात कही इसी बात पर नाराज आशीष सिंह ने बुजुर्ग अक्षयवर पर हवा भरने वाली पंप से हमला कर बुजुर्ग की बुरी तरीके से पिटाई कर दी।

इससे भी दबंग युवक का मन नहीं भरा तो घर ले जाकर भी मृत जानवर के शव को फेंकवाने के बाद कमरे में बंद कर बुजुर्ग की युवक ने पिटाई की।जैसे तैसे जान बचाकर बुजुर्ग ने घर पहुंच कर पूरे मामले की आपबीती परिजनों को बताई जिसके बाद आनन फानन में परिजनों ने बुजुर्ग को अस्पताल में भर्ती कराया जहां बुजुर्ग के पैर और हाथ में फैक्चर होने के बाद चिकित्सकों ने उसका उपचार शुरू किया है।

एसएचओ ने कहा

वहीं पूरे मामले पर अमेठी एसएचओ अरुण द्विवेदी ने कहा कि पीड़ित पक्ष की तरफ से शिकायत दी गई है।पूरे मामले की जांच की जा रही है।जांच के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

*काशीराम के परिनिर्वाण दिवस पर आयोजित हुआ कार्यक्रम*

अमेठी।केंद्रीय कांग्रेस कार्यालय गौरीगंज में आज जिला उपाध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह की नेतृत्व में भारतीय राजनीतिक एवं सामाजिक न्याय के पुरोधा समाज सुधारक काशीराम का परिनिर्वाण दिवस उनके चित्र पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पण के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर विस्तृत चर्चा की गई।

श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में बैजनाथ तिवारी, रामबरन कश्यप, सुनील सिंह, नरसिंह बहादुर सिंह, रजवाड़ी प्रसाद पासी, अरुण मिश्र, कुलवंत सिंह, अवनीश मिश्रा सेनानी, राजू ओझा, मनोज कश्यप, राम प्रसाद गुप्ता, अखिलेश शुक्ला, संजय यादव ओमप्रकाश द्विवेदी मोo ताहिर फारूकी, जगन्नाथ यादव, करणवीर सिंह इत्यादि रहे।

कांग्रेसियों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

जिला कांग्रेस कमेटी अमेठी के तत्वावधान में जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंघल के निर्देश पर उपाध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह की अगुवाई में एक ज्ञापन कलेक्ट्रेट में दिया गया।राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन में वर्तमान सरकार द्वारा एक पक्षपात पूर्ण रवैया के अंतर्गत 5 अक्टूबर 2015 को एक प्रकरण में हुए मुकदमे में उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय को छोड़कर बाकी 81 लोगों के मुकदमे वापस ले लिए गए।

ज्ञापन में कहा गया है कि 5 अक्टूबर 2015 को गणेश प्रतिमा विसर्जन की मांग कर रहे स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद पर हुए बर्बरता पूर्ण लाठीचार्ज के विरोध में 5 अक्टूबर 2015 को निकाली गई अन्याय प्रतिकार यात्रा में नामजद 82 लोगों में से उत्तर प्रदेश शासन द्वारा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय को छोड़कर शेष 81 लोगों के खिलाफ दर्द मुकदमों को वापस ले लिया गया।

जिसका संदर्भ लेते हुए अपर सत्र न्यायाधीश वाराणसी एमपी एमएलए कोर्ट ने उन 81 लोगों को बरी कर दिया। इससे स्पष्ट है कि सनातन का नाम लेने वाली प्रदेश की भाजपा सरकार न सनातन के प्रति समदृष्टि रखती है और न ही कानून के समक्ष क्षमता पर आधारित विधि के शासन में ही उसका विश्वास है।

उसके लिए सनातन शब्द किसी आस्था एवं विश्वास का प्रतीक नहीं बल्कि राजनीतिक प्रतिशोध का एक हथियार मात्र है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पूर्वाग्रह में लिए गए इस निर्णय की घोर निंदा की जाती है। ज्ञापन में आगे राज्यपाल महोदय से अनुरोध किया गया है कि उपरोक्त प्रकरण में विधि सम्मत न्याय दिलाए जाने का कष्ट करें।

ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से शत्रुघ्न सिंह, रजवाड़ी प्रसाद पासी, रामबरन कश्यप, मो0 ताहिर फारूकी, अखिलेश शुक्ला, रामप्रसाद गुप्ता, राजू ओझा, मनोज कश्यप, बैजनाथ तिवारी, आशा पांडे, संजय यादव, इरशाद अहमद सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

*भगवान भरोसे अमेठी सीएचसी फार्मासिस्ट लिखते है दवाई*

अमेठी।स्वास्थ्य राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह के जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह भगवान भरोसे है।जिला अस्पताल समेत सभी अस्पतालों की हालत पूरी तरह से बदहाल है।अमेठी सीएचसी में डॉक्टर की जगह फार्मासिस्ट मरीजों को दवाएं लिख रहे है तो स्वीपर और वार्ड ब्वाय मरीजो को इंजेक्शन लगा रहे है।अस्पतालों की हकीकत जानते हुए भी सीएमओ पूरी तरह से अंजान बने हुए है।

दअरसल प्रदेश सरकार और स्वास्थ्य मंत्री सूबे के अस्पतालों में समुचित व्यवस्था का दावा करते है लेकिन अमेठी का स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह से भगवान भरोसे है।स्वास्थ्य राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह के जिले में कभी जिला अस्पताल में मरीजो का फर्श पर इलाज होता है तो कभी डॉक्टर कमीशन के चक्कर मे बाहर की दवाएं लिखते है।

ताजा मामला अमेठी सीएचसी से जुड़ा है जहाँ नियमो को ताक पर रखकर फार्मासिस्ट रोज सैकड़ो मरीजो को दवा लिख रहे है।इन फार्मासिस्ट की शिकायत कई बार उच्च स्तर पर भी की गई लेकिन कभी कोई कार्यवाही नही हुई।इतना ही नही अस्प्ताल में मौजूद वार्ड ब्वाय और स्वीपर मरीजो को इंजेक्शन लगा रहे है।

कई बार इन अस्पताल कर्मचारियों के वीडियो भी सोशल मीडिया पर भी वायरल हो चुके है बावजूद इसके स्वास्थ्य अधिकारी कार्यवाही के बजाय किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहे है।

सीएमओ ने कहा

वही जब इस मामले को लेकर सीएमओ अंशुमान सिंह से बात की गई तो उन्होंने पल्ला झाड़ते हुए कहा कि हम इसको दिखवाएंगे।

जन आंदोलन के क्रम में कैंडल मार्च निकाला गया

अमेठी। बेटी दिव्या शुक्ला जिसकी मृत्यु संजय गांधी अस्पताल की लापरवाही के कारण हो गई थी।आज पुनः बहन की आत्मा की शांति और उसके अनाथ हुए मासूम बच्चे को न्याय के लिए जन आंदोलन के क्रम में कैंडल मार्च निकाला गया।

कैंडल मार्च सूरज नगर चौराहा,सरुवांवा,ब्लॉक भेटुआ में क्षेत्रीय ग्रामीणों द्वारा निकाला गया।जिसमें ग्राम मरेड़िका,सेमरा,पांडेय का पुरवा आदि के संभ्रांतगण अश्वनी शुक्ल,बाबूलाल तिवारी,मुन्नू पांडेय,शिवपाल,राजेश यादव,राहुल आदि उपस्थित रहे।पर्चे बाँटकर और कैंडल मार्च द्वारा यह जन आंदोलन पीड़ित परिवार की माँगे एक करोड़ की आर्थिक सहायता, दोषियों को सज़ा, परिवार को नौकरी और दस माह के मासूम बच्चे के समुचित भरण पोषण की व्यवस्था तक जारी रहेगा।

अधिकार बचाओ रैली को लेकर उप्राशि संघ ने किया बैठक

गौरीगंज/अमेठी।रविवार को जनपद मुख्यालय के माडल स्कूल पचेहरी में उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ की बैठक संगठन के पदाधिकारियों के नेतृत्व में हुई। बैठक में आगामी 18 अक्टूबर को ईको गार्डेन लखनऊ में अधिकार बचाओ रैली में प्रतिभाग करने के लिए रणनीति तैयार की गई है।

संगठन की मांग है कि रणनीति के तहत सरकार स्थायीकरण व नियमितीकरण की मांग करते हुए समान कार्य समान वेतन देने की बात कही। बैठक में शिक्षक संघ के लोगों भारी संख्या में लखनऊ जाने के लिए अपील किया। इस अवसर पर ब्लाक अध्यक्ष मुस्ताक अहमद, रामसजीवन मौर्य, दिनेश यादव, रामशंकर, सत्येन्द्र सिंह, मीना कुमारी, प्रतिभा सिंह, शिवकुमार, संतोष सहित तमाम शिक्षक मौजूद रहे।

यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष चुनाव के लिए जोर लगा रहे उम्मीदवार

अमेठी। यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष चुनाव के लिए जिले से चार लोगों ने आवेदन किया है। इनमें से एक उम्मीदवार का पता नहीं चल पा रहा है जबकि तीन उम्मीदवारों के बीच कड़ी टक्कर की बात सामने आ रही है।

उम्मीदवार अपने-अपने पक्ष में सदस्य बनाने और वोटिंग के लिए लगातार कमर कसे हुए हैं,2024 लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस संगठन सृजन कार्यक्रम में लगी है। इसी के तहत यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष व अन्य पदों के लिए चुनाव कराया जा रहा है। जिलाध्यक्ष पद के लिए अमेठी से चार उम्मीदवार सामने आए हैं।

पहली बार है जब यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष का चुनाव पूरी तरह से ऑनलाइन हो रहा है। आईवायसी एप के माध्यम से सदस्य बनाए जा रहे हैं। वही सदस्य इसी एप के माध्यम से चुनाव भी करेंगे। यह चुनाव 10 अक्टूबर से 8 नवंबर तक चलेगा। जिलाध्यक्ष पद के लिए निवर्तमान जिलाध्यक्ष शुभम सिंह के साथ ही भेटुआ ब्लॉक प्रमुख आकर्ष शुक्ला भी मैदान में है। आकर्ष शुक्ला के आवेदन करने के बाद मुकाबला रोचक हो गया है। वही जय बहादुर यादव ने भी नामांकन किया है और जोर-जोर से प्रचार प्रसार में लगे हुए हैं। शुभम सिंह नाम के एक अन्य व्यक्ति ने भी आवेदन किया है। हालांकि उनके विषय में कोई विशेष जानकारी नहीं मिल पा रही है।

*बच्चों को विज्ञान और प्रौद्योगिकी के बारे में किया जागरूक*

अमेठी। विज्ञान वह व्यवस्थित ज्ञान व विद्या है जो विचार अवलोकन अध्ययन और प्रयोग से मिलती है, जो किसी अध्ययन के विषय की प्रकृति या सिद्धांत को जानने के लिए किए जाते हैं। ज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा आयोजित विज्ञान और प्रौद्योगिकी की जागरूकता कार्यक्रम करने का कार्य संस्था अधत फाउंडेशन को प्राप्त हुआ।

बच्चों ने विज्ञान और प्रौद्योगिकी के बारे में जानकारी प्राप्त की और संस्था के द्वारा आयोजित गतिविधियों विज्ञान स्वचालित मॉडल, तर्क वितर्क, निबंध लेखन चार्ट पेपर गतिविधि आदि में प्रतियोगिता कार्यक्रम में बच्चों बच्चों ने प्रतिभाग किया और सफल हुए प्रतिभागियों को संस्था के द्वारा प्रमाण पत्र व पुरस्कार वितरित किए गए। कार्यक्रम वीरांगना अवंती बाई लोधी इंटर कॉलेज ओदारी बहादुरपुर में हुआ। कार्यक्रम में लगभग 250 विद्यार्थी, प्रधानाचार्य, अध्यापक, संस्था के पदाधिकारी व टीम मौजूद रहे।

*गायत्री परिवार का नशामुक्त अभियान करौंदी में*

अमेठी | 8 अक्टूबर 2023 युगतीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गायत्री परिवार अमेठी द्वारा रविवार को करौंदी ग्रामसभा में नशामुक्त भारत अभियान चलाया गया। गायत्री परिवार के कार्यकर्ताओं ने पूरे गांव का भ्रमण कर नशामुक्त अमेठी के संकल्प के साथ डोर-टू-डोर जनसम्पर्क कर न सिर्फ नशे से होने वाले आर्थिक, शारीरिक, मानसिक, पारिवारिक और सामाजिक नुकसान के बारे में लोगों से चर्चा की बल्कि अपनी झोली फैलाकर उनसे उनकी बीड़ी, सिगरेट, तम्बाकू, गांजा, चिलम, गुटखा, शराब दान स्वरूप मांग ली और उन्हें गायत्री मंत्रोच्चार के साथ नशा न करने का संकल्प दिलाया।

इस अभियान में करौंदी के लगभग 1 दर्जन से अधिक लोगों ने बीड़ी, सिगरेट, तम्बाकू, शराब छोड़ने का संकल्प लिया।

ज़िला युवा समन्वयक डॉ० दीपक सिंह ने बताया कि गायत्री परिवार अमेठी का नशामुक्त अभियान गांव-गांव पहुंच रहा है, घर-घर जाकर जनसम्पर्क किया जा रहा है व लोगों को नशे की बुराई छोड़ने का संकल्प दिलाया जा रहा है।

डॉ० सिंह ने कहा कि मानव जीवन की सार्थकता तभी है जब हम व्यसन से दूर रहते हुए श्रेष्ठ मार्ग पर चलते हुए अपने सौभाग्य को जगायें।

आज के इस अभियान में बच्चों और महिलाओं की उत्साहजनक भागीदारी रही। गाँव की महिलाओं ने इस अभियान पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए हाथों में नशामुक्त अभियान की तख़्तियाँ लेकर अपना भरपूर समर्थन देने की बात कही।

नशामुक्ति जन जागरण यात्रा में कार्यकर्ताओं के हाथों में नशा छोड़ने की प्रेरणा देने वाली तख्तियां थीं जिन पर लिखा था 'नशा छोड़ो - परिवार जोड़ो', 'नशा नाश की जड़ है भाई, इनसे दूर रहो मेरे भाई' 'गुटका बीड़ी शराब तम्बाकू, स्वास्थ्य संपदा के ये डाकू' 'पिटती पत्नी बिकते जेवर, छोड़ शराबी अपने तेवर' 'बीड़ी पीकर खांस रहा है, मौत के आगे नाच रहा है', टीबी कैंसर मौत की सीढ़ी बंद करो ये गुटखा बीड़ी ।

गांव के संभ्रांत जनों ने भी इस अभियान की प्रशंसा की।

सुभाष चंद्र द्विवेदी ने कहा कि नशा एक फैशन का रूप लेता जा रहा और इससे सबसे ज्यादा प्रभावित गरीब घरों के लोग हो रहे हैं। ऐसे लोगों के घरों तक पहुंचकर उन्हें नशा छोड़कर श्रेष्ठ जीवन जीने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। लाल अशोक सिंह ने खा कि व्यसन मुक्ति एवं कुरीति उन्मूलन गायत्री परिवार का एक प्रमुख अभियान है।

गायत्री परिवार के कार्यकर्ता गांवों में पहुंचकर भिक्षा के रूप में झोली फैलाकर उनसे उनका व्यसन दान में मांग रहे हैं। शिक्षक विवेक मिश्रा ने कहा कि करौंदी को नशामुक्त बनाने की प्रेरणा गायत्री परिवार के अभियान से मिली हैं और गाँव के जागरूक लोग इस अभियान को निरन्तर गति देते रहेंगे।

करौंदी ग्रामसभा के वरिष्ठ पत्रकार अशोक श्रीवास्तव ने गायत्री परिवार के अभियान को आज की आवश्यकता बताते हुए कहा कि बहुत सारे ऊर्जावान साथी आज नशे की लत में पड़कर अपनी जिंदगी बर्बाद कर रहे हैं, गायत्री परिवार ऐसे भटके लोगों को सही दिशा देने का श्रेष्ठ प्रयास ज़मीनी स्तर पर कर रहा है।

प्रधान प्रतिनिधि हरिशंकर यादव ने गायत्री परिवार के नशामुक्त अभियान की सराहना करते हुए कहा कि निश्चित रूप से आज के कार्यक्रम से ग्रामवासियों में ऊर्जा का संचार हुआ हुआ है, कई लोगों ने आज नशा छोड़ा है और आज मिली प्रेरणा से गाँव को नशामुक्त बनाने की दिशा में निरंतर प्रयास किया जायेगा।

नशामुक्त अभियान में गायत्री परिवार के प्रतिनिधि जिला युवा समन्वयक डॉ० दीपक सिंह, वरिष्ठ कार्यकर्ता सुभाष चंद्र द्विवेदी, लाल अशोक सिंह, प्रशिक्षित स्नातक बेसिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष महेंद्र मिश्रा, डॉ० सुधीर अग्रहरि, शिवेंद्र विक्रम सिंह,

अमित सिंह, घनश्याम वर्मा सहित करौंदी ग्रामसभा के पूर्व उप जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उमाशंकर मिश्र, प्रधान प्रतिनिधि हरिशंकर यादव, विवेक मिश्र,अनूप श्रीवास्तव, बृषकेतु श्रीवास्तव, अशोक श्रीवास्तव, सुशील चंद्र श्रीवास्तव, विनोद कुमार मिश्र, सवीन श्रीवास्तव, संतोष श्रीवास्तव, शिवशंकर यादव, स्वामी नाथ यादव, राजेश धुरिया, अशोक तिवारी, प्रकाश कोरी, बल्देव कोरी, अरुण श्रीवास्तव, सचिन श्रीवास्तव, धर्मकेतु श्रीवास्तव, आलोक श्रीवास्तव, कालिका प्रसाद श्रीवास्तव, शिव शंकर यादव, राजन यादव, पिंटू यादव, स्वामी यादव,अशोक कुमार तिवारी, सुधीर श्रीवास्तव, बलवीर श्रीवास्तव, हरि ओम श्रीवास्तव, रीतेश आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।